क्राइम पेट्रोल

बड़े ज्वेलर्स वालों के यहां ठगी करने वाले चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा

नकली सोने का जेवरदेरक असली सोने का ज्वेलर्स लेकर करते थे ठगी का कार्य

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दुर्ग,रायपुर और बिलासपुर के बड़े बडे नामी गिरामी ज्वेलर्सवालों के यहां ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार लोगों को दुर्ग पुलिस ने फरार होने के पहले ही लॉज से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जिसमें दे महिला एवं दो पुरूष शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए कीमती के सोने के जेवरात और कागजात जप्त किया है।

ये गिरोह के लोग जिले के सहेली ज्वेलर्स, महावीर ज्वेलर्स सहित कई नामी ज्वेलर्स को ठग चुके हैं। इन्होंने रायपुर में दो और बिलासपुर में 4 ज्वेलर्स को भी इसी तरह लाखों का चूना लगाया है। मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग के ब्राम्हणपारा निवासी जानेमाने ज्वेलर्स मोहित जैन 33 वर्ष ने 17 जून को दुर्ग थाने में इसकी शिकायत दर्ज कारई थी। उन्होंने बताया कि उनके ज्वेलर्स दुकान में एक सुनिता देवी नाम की महिला आई थी। उसने सोने का टाप्स खरीदने की बात कही। महिला को एक सोने का टाप्स पसंद आया। इसके बाद उसने पुराने सोने के जेवर देकर दिया और उसकी जगह सोने का नया टॉप्स ले लिया। जब महिला जेवर और बिल लेकर चली गई तो उसके बाद उन्होंने उसके पुराने जेवर को चेक कराया तो वह नकली निकला।
 
ऐसी ही एक घटना को अंजाम एक महिला ने 16 जून को महावीर ज्वेलर्स में भी दिया था। उसने पुराने जेवर की जगह दुकान से नया जेवर लिया और चली गई। सोनार ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान की और उसने इसकी शिकायत थाने में की थी। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद पुलिस ने बंटी बबली की धर पकड़ करने के लिए जिले के सभी लॉजों को चेक किया। पतासाजी के दौरान स्टेशन रोडए दुर्ग स्थित लाखे लाज में सुनिता नामक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति संजय कुमार और उसका दोस्त पिंटू और उसकी पत्नी रेशमी सभी लोग मिलकर इस तरह की घटना को अंजाम देते ते।
 
वारदात को अंजाम देने एक शहर में दो दिन रुककर देते थे ये आरोपी
महिला ने बताया कि वो सभी लोग एक साथ एक शहर में जाते थे। वहां दो दिन से ज्यादा वहीं नहीं रुकते थे। वहां सोनारों के दुकान में जाकर घटना को अंजाम देकर अलग.अलग होकर दूसरे शहर निकल जाते थे। महिला दुर्ग शहर छोड़कर जाने वाली ही थी कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला की शिनाख्त पर पुलिस ने संजय कुमार पिंटू और रेशमी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी की गयी सोने का लाकेट और टाप्स जब्त किया गया

रायपुर और बिलासपुर में भी की ठगी
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रायपुर में 2 ज्वेलर्स और बिलासपुर में 4 ज्वेलर्स के यहां जाकर उन्हें इसी तरह नकली सोने का जेवर जेवर देकर असली की खरीदी की। उन्होंने इस तरह उनसे करीब 1 लाख 68 हजार 500 रुपए की ठगी की है।

 

और भी

40 लाख की धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सेक्टर चार निवासी जयप्रकाश चौहान से इस्टेन्ट पाकेट मनी नामक एप और गोल्ड में निवेश के नाम पर 40 लाख रूपये धोखाधड़ी करने वाले पांच आरोपियों में से शनिवार को 4आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तर कर लिया है, एक आरोपी फरार है उसे भी शीघ्र पकड़ लिया जायेगा। उक्त बातें आत जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने इस धोखाधड़ी के मामले का पत्रकारों के सामने खुलासा करने के दौरान कही।

एसपी डॉ. पल्लव ने बताया कि विगत 14 अप्रैल को जय प्रकाश चौहान पिता स्व.रमाकांत चौहान निवासी मकान नम्बर 01/21, सड़क एवेन्यु बी, सेक्टर 01 भिलाई जिला दुर्ग ने थाना भिलाई भट्टी में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि शेखर पसीने, पंकज वर्मा, मुस्कान गुप्ता, अदनान शेख व शारिक खान ने मुझको आई. पी.एम (इस्टेन्ट पाकेट मनी) नाम के एप के माध्यम से छात्रों को लोन उपलब्ध कराने के लिए पैसा निवेश करने के नाम पर तथा बैंकों में गिरवी रखे गोल्ड को बैंकों से सस्ते दामों में खरीदकर बाहर मार्केट में अच्छे दामों में बेचकर लाभ अजित कर सकते है। इन लोगों ने मुझे इस प्रकार से झांसा देकर अलग-अलग समय में मेरे विभिन्न खातों में रकम जमा कराकर व नगदी रकम 21.12.2019 से 20.06.2021 के मध्य 40, 58,000/-रू. लेकर धोखाधड़ी की है। जयप्रकाश चौहान की रिपोर्ट पर थाना भिलाई भट्टी में अपराध क्रमांक 44/2022, धारा 420, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। धोखाधड़ी की उपरोक्त घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव द्वारा धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए ठगी की रकम को तत्काल होल्ड कराने एवं आरोपियों की शीघ् गिरफ्तारी करने के संबंध में निदेश प्राप्त हुए थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय धुव रा.पु.से., नगर पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध नसर सिद्धिकी के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा तथा थाना प्रभारी भिलाई भट्टी निरीक्षक के.के.कुशवाहा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। इस टीम ने जयप्रकाश के साथ धोखाधड़ी करने वाले कुल 5 आरोपियों मे से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया एवं एक आरोपी फरार है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
और भी

टारगेट किलिंग : आतंकियों ने सब इंस्पेक्टर को मारी गोली…

श्रीनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में पुलिस सब इंस्पेक्टर की आतंकियों ने गोलियों मारकर हत्या कर दी। उनका शव गोलियों से छलनी मिला है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। सब-इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर पर हमला शुक्रवार देर शाम को पंपोर इलाके के संबूरा में हुआ। फारूक आह मीर का शव उनके घर के पास धान के खेतों में मिला।

खेतों में काम करने के दौरान आतंकियों ने किया हमला
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह कल शाम को अपने धान के खेतों में काम करने के लिए घर से निकले थे। इसी बीच आतंकियों ने उन्हें गोली मारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मीर सीटीसी लेथपोरा में आईआरपी 23वीं बटालियन में तैनात थे। कुछ दिन पहले आतंकियों ने राजस्थान निवासी बैंक अधिकारी की दफ्तर में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
 
हिंदू शिक्षक रजनी बाला भी आतंकियों के गोली का निशाना बनी
इससे पहले हिंदू शिक्षक रजनी बाला भी आतंकियों के गोली का निशाना बनी थी। सांबा की मूल निवासी महिला शिक्षक रजनी बाला की घात लगाए आतंकियों ने स्कूल के भीतर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इस महीने आतंकियों ने कश्मीरी पंडित समेत दो हिंदू कर्मचारियों की हत्या कर दी।

मई में दहशतगर्दों ने सात लोगों की लक्षित हत्याएं की हैं। घटना के बाद कश्मीर से लेकर जम्मू तक जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन हुए हैं। आतंकियों ने 12 मई को बडगाम जिले के चाडूरा तहसील कार्यालय में घुसकर कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की हत्या कर दी थी। इस महीने हुई सात लक्षित हत्याओं में तीन पुलिसकर्मियों और चार नागरिकों की जान ले ली गई।

हाल में हुई टारगेट किलिंग
2 जून: कुलगाम जिले में एक बैंक प्रबंधक की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
31 मई: कुलगाम के गोपालपोरा में हिंदू महिला शिक्षक रजनी बाला की हत्या
25 मई: बडगाम में घर पर टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या। उसका 10 वर्षीय भतीजा हाथ में गोली लगने से घायल।
24 मई: श्रीनगर में पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की हत्या। उसकी 7 साल की बेटी घायल
17 मई: बारामुला में शराब दुकान पर ग्रेनेड हमला, राजोरी के सेल्सैन रंजीत सिंह की मौत, तीन अन्य घायल
13 मई: पुलवामा के गडूरा गांव में निहत्थे पुलिसकर्मी रियाज अहमद की हत्या
12 मई: बडगाम में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की चाडूरा तहसील कार्यालय में घुसकर हत्या हत्या कर दी।
7 मई : श्रीनगर में डॉ अली जान रोड पर आइवा ब्रिज के पास आतंकवादी हमले में पुलिस कांस्टेबल गुलाम हसन डार की मौत
और भी

राइफल और कारतूस के साथ 4 शिकारी गिरफ्तार…

बलौदाबाजार (वीएनएस)। वन क्षेत्र में जानवरों का शिकार करने के लिए घूम रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लवन रेंज के पीपरछेड़ी के पास जंगल में आरोपियों को पकड़ा गया है। सभी आरोपी रायपुर जिले के रहने वाले है। आरोपियों में वन विभाग का बीट गार्ड, माईनिंग विभाग में सुपरवाइजर और PWD में ठेकेदार का काम करने वाला भी शामिल है।

आरोपियों के कब्जे से एक .22 (22 बोर) राइफल, 24 नग जिंदा कारतूस, चाकू टंगिया बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट एवं वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।
 
आरोपियों के नाम
शाहिद नकवी पिता एस-एम नकवी निवासी बैरन बाजार रायपुर, जो कि माइनिंग विभाग में सुपरवाइजर के पद पर है।
मोहम्मद वसीम खान पिता आसिफ वसीम उम्र 33 साल साकिन व्यापार विहार डोंड धरसींवा, रायपुर में फारेस्ट गार्ड का काम करता है।
नवाज खान उर्फ अब्दुल हामिद खान पिता अब्दुल कादिर उम्र 51 साल निवासी ग्राम जेबा अभनपुर।
आनंद श्रीवास्तव पिता सत्यनारायण श्रीवास्तव उम्र 51 साल निवासी पेंशन बाड़ा, PWD विभाग में ठेकेदार का काम करता है।
और भी

अग्निपथ विवाद : पुलिस ने 4 जिलों में दर्ज की 6 एफआईआर, अब तक 260 गिरफ्तार

लखनऊ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में बवाल हो रहा है। यूपी में भी कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन चल रहे हैं। पुलिस ने चार जिलों में छह एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस ने अब तक 260 लोग गिरफ्तार कर लिए हैं।

आपको बता दें कि सेना में भर्ती के लिए केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई नई योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर शुरू हुए विरोध ने अब उग्र रूप से लिया है। शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में युवकों ने भारी तोड़-फोड़ किया है। कई स्थानों पर युवकों ने रेलवे और रोडवेज बसों में आगजनी करने के साथ ही सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। कई स्थानों पर रेलवे स्टेशनो में घुसकर तोड़फोड़ किए जाने की भी सूचना है। वहीं, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे समेत कई स्थानों पर जाम लगाने व वाहनों पर पथराव किए जाने की भी खबर है।
 
उप्रदव और आगजनी पर उतारू भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस को भी कई स्थानों पर लाठी चार्ज करने के साथ ही आसू गैस को गोले छोड़ने पड़े हैं। यमुना एक्सप्रेसवे और टप्पल-जट्टारी क्षेत्र में हाइवे जाम करके पथराव किया गया और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी जट्टारी को फूंक दिया। चौकी में खड़े कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जट्टारी पुलिस चौकी के बाहर खड़ी दरोगा की कार में आग लगा दी गई।

चेयरमैन की गाड़ी भी फूंक दी गई। यमुना एक्सप्रेसवे पर पुलिस-प्रशासन के वाहनों सहित दर्जनों यूपी व हरियाणा रोडवेज बसों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई। बवाल में सीओ खैर सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। तनावपूर्ण हालात की सूचना पाकर टप्पल पहुंचे आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण की गाड़ी पर भी पथराव हुआ। इससे गाड़ी का शीशा टूट गया।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अग्निपथ योजना को लेकर कुछ ज़िलों में बवाल हुआ है। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांति व्यवस्था बनाने में जुटी है। उन्होंने बताया कि बलिया में एक स्थान पर ट्रेन की खाड़ी बोगी में आग लगाई गई है। उन्होंने कहा कि सीओ ख़ैर (अलीगढ़) के गम्भीर रूप से घायल होने की बात गलत है।

वह अपनी ड्यूटी पर हैं और स्वस्थ हैं। मेरी उनसे स्वयं वार्ता हुई है। हल्की चोट आई थी पर वे एक बहादुर पुलिसकर्मी की तरह अपने कार्य में जुटे हैं। एडीजी ने बताया कि पुलिस को यह भी इनपुट मिले हैं कि छात्रों को भड़काया जा रहा है और कुछ अराजक तत्व भी छात्रों के बीच घुस गए हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को समझाया जा रहा है और इस काम में जन प्रतिनिधियों और ग्राम प्राधानो को भी लगाया गया है।
और भी

सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों की किया ढेर, जारी है मुठभेड़…

जम्मू (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कश्मीर संभाग के अनंतनाग जिला के कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग जारी है। सुरक्षाबलों ने दो के करीब आतंकियों को घेर लिया है।

कुलगाम के मिशिपोरा इलाके में जारी तलाशी अभियान के उपरांत आज एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। इसमें अभी तक सुरक्षाबलों को एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली है। कश्मीर जोन पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सूचित किया है कि कुलगाम में अभी तक एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। जल्द ही अन्य आतंकियों को भी उनके अंजाम तक पहुंचा दिया जाएग

जारी मुठभेड़ के एक घंटे के उपरांत कश्मीर जोन पुलिस ने फिर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बताया कि अभी तक दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। फिलहाल मुठभेड़ अभी भी जारी है।

जानकारी के अनुसार, अनंतनाग जिला के कोकरनाग इलाके के हंगलगुंड इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के उपरांत सेना और सीआरपीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षालों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने सबसे पहले मोर्चा संभाला और फिर आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। आतंकियों ने इसे अनसुना कर फायरिंग जारी रखी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ फायरिंग जारी रखी है। आतंकियों की संख्या दो के करीब बताई जा रही है। फिलहाल सुरक्षाबला, आतंकियों के सफाए में पूरी तरह से जुटे हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि कुलगाम के मिशिपोरा इलाके में गत मंगलवार से आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी था। आज दोपहर को अचानक सुरक्षाबलों का आतंकियों से एक बार फिर आमना-सामना हो गया। नतीजतन, सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। दोनों ओर से अभी भी फायरिंग जारी है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, अभी भी मुठभेड़ स्थल पर दो आतंकियों की मौजूदगी बताई जा रही है। जल्द ही इनका खात्मा कर दिया जाएगा।
और भी

घर के कामों को लेकर दो सगी नाबालिग बहनों के बीच झगड़ा, दोनों ने खाया जहर, एक की मौत

भोपाल (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी भोपाल में दो सगी नाबालिग बहनों ने घर में काम के झगड़े को लेकर जहर खा लिया। जिसमें बड़ी बहन की इलाज के दौरान मौत हो गई। छोटी बहन का इलाज अस्पताल में वेंटिलेटर पर जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक निशातपुरा थाने के जनता नगर कॉलोनी में रहने वाले हसमुख वर्मा प्राइवेट जॉब करते हैं। उन्होंने बताया कि 17 साल की सबसे बड़ी बेटी शीतल वर्मा इस साल फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रही है और 15 साल की छोटी बेटी शिवानी स्कूल में पढ़ाई कर रही है। हसमुख के चाचा गुजर जाने के कारण वे मंगलवार को सुबह उनके अंतिम संस्कार में सीहोर गए हुए थे। दोपहर में उनकी पत्नी ने फोन लगाकर बताएं कि शीतल ने जहर खा लिया। कुछ देर बाद एक और फोन आया कि 15 साल की छोटी बेटी शिवानी ने भी जेहर खा लिया है। जिसके बाद वे सीहोर से भोपाल पहुंचे। अस्पताल गए तो पता चला कि बड़ी बेटी शीतल की मौत हो गई।

पिता ने कहा- मेरी तो अब दुनिया खत्म 
हसमुख ने बताया कि दोनों बहनों के बीच अक्सर घर के काम को लेकर मामूली झगड़ा होता रहता था। दोनों एक दूसरे से काम करने के लिए कहती थी। कभी लगा ही नहीं कि उनके बीच झगड़ा इतना बढ़ जाएगा कि दोनों जहर खा लेंगी। पिता हसमुख ने रोते हुए कहा कि मेरी तो अब दुनिया खत्म हो गई है। वहीं इस पूरे मामले में एडिशनल सीपी का कहना है कि अभी जांच कर रहे हैं इससे पहले भी कभी उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया था या नहीं अभी किसी भी तरह की जानकारी नहीं आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ की जाएगी। अभी मामला गंभीर होने के कारण किसी भी तरह की पूछताछ नहीं की गई है और ना ही बयान लिया गया है। पूरे मामले में जांच की जा रही है जैसे साक्ष आएंगे उस अनुरूप वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

छोटी बेटी वेंटीलेटर पर लड़ रही है जिंदगी की जंग 
बताया जा रहा है कि झगड़े में सबसे पहले बड़ी बेटी ने जहर खाया। उसके बाद डर की वजह से छोटी बेटी शिवानी ने भी जहर खा लिया। उसकी हालत अभी गंभीर है, लेकिन वे पहले से बेहतर है। उसे ऑक्सीजन लगाई गई है। अभी कुछ बोल नहीं पा रही है। उससे बात करने पर ही पता चल पाएगा कि उनके बीच क्या हुआ था।

अगर परिवार में कोई जहर खा ले, तो करें ये उपाय
 एक्सपर्ट का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति गलती से जहर खा लेता है, तो उसकी जान बचाई जा सकती है। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसने किस तरह का जहर खाया है, कितना खाया और कितनी देर पहले खाया है? कुछ जहर कम विषैले होते हैं और कुछ बहुत ज्यादा विषय होते हैं। कैप्सूल, टेबलेट, नींद की गोलियां आदि जहर जो सीधे पेट में जाते हैं उनका सर थोड़ी देर में होता है लेकिन चूहे मारने की दवा, फिनायल, कपूर की गोलियां जैसी चीजें बहुत खतरनाक होती हैं, जो तुरंत असर दिखाना शुरू कर देती हैं। घरेलू उपाय अगर कोई जहर खा लेता है, तो ध्यान रखें कि जितनी जल्दी हो सके उसे डॉक्टर के पास ले जाएं लेकिन अगर इसमें समय लग रहा है, तो आपको बहुत कम समय में यह उपाय भी ट्राई करनी चाहिए। मरीज को तुरंत उल्टी कराएं, हो सके तो उसे बाद में दूध पिला सकते हैं। इसके अलावा एक गिलास पानी में एक मुट्ठी नमक डालें और उसे अच्छी तरह हिलाकर उस व्यक्ति को पिला दें।

घरेलू उपाय 
अगर कोई जहर खा लेता है, तो ध्यान रखें कि जितनी जल्दी हो सके उसे डॉक्टर के पास ले जाएं लेकिन अगर इसमें समय लग रहा है, तो आपको बहुत कम समय में यह उपाय भी ट्राई करनी चाहिए। मरीज को तुरंत उल्टी कराएं, हो सके तो उसे बाद में दूध पिला सकते हैं। इसके अलावा एक गिलास पानी में एक मुट्ठी नमक डालें और उसे अच्छी तरह हिलाकर उस व्यक्ति को पिला दें।

डिप्रेशन को पहचाने 
मनोचिकित्सक डॉक्टर दीपक सांखला का कहना है कि अगर घर में बच्चों के बीच झगड़ा अत्यधिक होता है तो मां-बाप को तुरंत उस पर ध्यान देना चाहिए और उनकी काउंसलिंग भी कराना चाहिए। उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखनी चाहिए। अगर आपका बच्चा ज्यादा सोचने वाला है, तो उसकी सोच पर भी कई बार ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि उदास रहना, व्यवहार में बदलाव आना, छोटी-छोटी बातों पर चिल्लाना ये सब डिप्रेशन की पहचान होती है। इसके बाद ही व्यक्ति आत्महत्या करने की कोशिश करता है। इसके अलावा और कोई कारण भी हो सकते हैं।
 

 

और भी

अवैध शराब के साथ 3 कोचिये गिरफ्तार…

पलारी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। 15 जून को पलारी में शराब परिवहन करते हुए अलग अलग मामले में 3 कोचियो को गिरफ्तार किया गया है।


पहले आरोपी से 4400रू कीमत मूल्य का 40 पाव मसाला शराब एवं परिहवन में प्रयुक्त मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG 04 LH 3328 किमती 20000 को जप्त किया गया है। थाना पलारी को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति साई मंदिर की ओर दो व्यक्ति मोटर सायकल में शराब रख कर ले जा रहे है की मुखबीर सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए सांई मंदिर पलारी के पास घेराबंदी कर हुमनलाल मनहरे पिता रामा मनहरे उम्र 25 वर्ष निवासी पंचरी थाना खरोरा जिला रायपुर एवं सिद्धार्थ बंजारे पिता जुगरू राम बंजारे उम्र 22 वर्ष सा0 घिरघोल थाना पलारी को शराब परिवहन करते पकड़े गये ।

आरोपी के विरुद्ध थाना पलारी में अपराध क्र. 310/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। वही दूसरे मामले में ग्राम सण्डी में प्रितम बंजारे नाम का व्यक्ति को अपने दुकान के सामने अवैध रूप से 44पाव देशी मसाला शराब बिक्री करते सूचना पर थाना पलारी पुलिस के द्वारा ग्राम सण्डी जाकर प्रितम बंजारे को उसके दुकान के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना पलारी में अपराध क्र. 309/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया।
और भी

कचना वीआईपी इस्टेट में युवक की हत्या…

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी रायपुर के कचना वीआईपी इस्टेट में युवक की हत्या की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्‍यारों ने युवक की बेरहमी से सिर पर पत्थर से वार हत्या की है। अज्ञात युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। रायपुर पुलिस के आला अफसर और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी हुई है। यह पूरा मामला खमाहरडीह थाना इलाके का है।

पिछले 5 दिनों में हत्या की यह चौथी वारदात है। इससे पहले रायपुर के संतोषी नगर इलाके में अमान खान, सिविल लाइन इलाके में रामचंदानी नाम के प्रॉपर्टी डीलर की आपसी विवाद में हत्या हुई। गुढ़ियारी इलाके में एक युवक की गर्लफ्रेंड की वजह से हुए विवाद में हत्या हो चुकी है।
और भी

विवाद के बाद आरक्षक की गर्भवती पत्नी ने लगाई फांसी…

 कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस आरक्षक की गर्भवती पत्नी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, कवर्धा में गोपनीय विभाग तैनात आरक्षक प्रवीण मिश्रा अपनी पत्नी खुशबू मिश्रा और तीन वर्षीय बच्ची के साथ किराए के मकान में रहते हैं। बीती रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।

और भी

लड़का-लड़की को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने के मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

केशकाल (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रेम प्रसंग के चलते एक लड़का और एक लड़की को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन लोगों को गांव में घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

प्रेमियों को फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रेमी की पत्नी, सरपंच, पंच समेत 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। उड़न्दाबेड़ा थाना क्षेत्र के इस मामले में पुलिस सक्रिय हो गई है।
और भी

युवक की कैंची मारकर हत्या, दो हिरासत में एक फरार

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी में शुक्रवार देर रात युवक की हत्या हो गई। मृतक इलाके का गुंडा बदमाश था, जिसकी नशे में हुई बहस के चलते कैची मार कर तीन युवकों ने हत्या कर दी। पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया है। वही एक अन्य फरार है।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्रांतर्गत गोर्वधन चौक में जय बिहारी नाम के युवक की हत्या आधी रात को हुई है। जय बिहारी इलाके का गुंडा बदमाश था। उसकी दरमियानी रात नशे में राधेश्याम श्रीवास्तव उर्फ बाबा,राहुल यादव व दीपू नेताम से बहस हो गई। जिस पर तीनों ने कैची से जय बिहारी पर हमला कर दिया। कैची के वार से जय बिहारी की मौत हो गई। पुलिस ने राहुल यादव व दीपू नेताम को हिरासत में ले लिया है। वहीँ राधेश्याम उर्फ बाबा फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
और भी

रेलवे कर्मी की आत्महत्या के मामले में पत्नी समेत 3 गिरफ्तार

डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। डोंगरगढ़ पुलिस ने रेलवे कर्मचारी की मौत की गुत्थी सुलझा दी है। 6 मार्च को रेल्वे ट्रैक पर रेल्वे कर्मी तीरथ यादव का शव मिला था। पुलिस की जांच में पता चला कि मृत तीरथ की पत्नी का अवैध संबंध चल रहा था। जिसके चलते तीरथ मानसिक तौर से परेशान था।

पुलिस ने बताया की तीरथ की पत्नी अपने प्रेमी को पति के सामने घर बुलाया करती थी और तीरथ की बूआ भी उनका साथ दिया करती थी। तीरथ ये सब से इतना परेशान हो गया कि उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। तीरथ इस प्रताड़ना और पत्नी के अवैध संबंध को पन्नो में लिखता था। जिसके चलते पूरे मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी उसका आशिक और बुआ को गिरफ्तार कर लिया है।
और भी

देर रात युवक की चाक़ू मरकर हत्या…

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी में बीती रात हुए चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई। घटना गुरूवार देर रात संतोषी नगर इलाके की है। मृतक युवक की पहचान अवीवा ग्रीन सिटी डुंडा के मोहम्मद अमान खान (20 वर्ष) के रूप में हुई है।

 
टिकरापारा पुलिस को देर रात खबर मिली और आरोपी की तलाश शुरू की गई। फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आई है। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के संतोषी नगर गुड्डा होटल के पास की बताई जा रही है। फिलहाल हत्या के पीछे की कहानी और आरोपियों के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।
और भी

बीमा के नाम पर किसान से 49 लाख की ठगी, 4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बीमा पालिसी के नाम पर रायपुर के एक किसान से 49 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने चार ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मामले का राजफाश पुलिस बुधवार को करेगी। ठगों के पास एटीएम, पासबुक, लेपटॉप और मोबाइल फोन मिला है। किसान को बोनस का लोभ देकर उनसे कई किश्तों में पैसे लिए गए थे। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था, इसके बाद टीम ने दिल्ली में रेड कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।

यह है पूरा मामला:
पीड़ित किसान मनमोहन वर्मा

के पास बीते वर्ष-2011 में अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने स्वयं को मैक्स लाइफ और आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट बताया। उसने फोन पर उन्हें झांसे में लिया और कहा कि पांच लाख के इंश्योरेंस में दो वर्ष के भीतर 10 लाख रुपये का बोनस देने का झांसा दिया। साथ ही हर तीन-चार महीने के भीतर कमीशन सीधे बैंक अकाउंट में आने की बातें कहीं। इनकी बातों में आकर मनमोहन ने पांच लाख की आनलाइन बीमा ले लिया। उनके बताए गए अकाउंट में उसने बैंक जाकर पैसे डाल दिए।

कुछ दिनों के भीतर फिर दूसरे नंबर से उन्हें फोन आया। इस बार कहा गया कि पांच लाख रुपये का बीमा और लेना पड़ेगा तभी बोनस मिल पाएगा। बीमा न लेने की स्थिति में पहले लिया गया बीमा का पांच लाख रुपये भी लेप्स हो जाएगा। उनके कहने में आकर मनमोहन ने फिर से पांच लाख का बीमा ले लिया। ठगों ने ऐसा कुल चार भागों में कर मनमोहन से अपने अकाउंट में 49 लाख रुपये डलवा लिए। अप्रैल 2022 तक जब उन्हें एक बार भी बोनस नहीं मिला तब उन्हें ठगी की आशंका हुई। इसके बाद थाने जाकर पुलिस को पूरी जानकारी दी।

और भी

भिलाई भट्टी पुलिस ने मोटर सायकल चोरों को किया गिरफ्तार

 

दो आरोपियों से चोरी के 6 मोटरसायकल और स्कूटी जब्त

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भटठी पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर उनके पास से चोरी के 6 नग मोटरसायकल एवं स्कूटी जब्त किया है। ये आरोपी भिलाई इस्पात संयंत्र के मेनगेट के पार्किंग एवं भिलाई दुर्ग से वाहन चोरी करते थे। शहर में लगातार बढ रही वाहनों की चोरी को देखते हुए इस पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक नसर सिद्दिकी के निर्देशानुसार लगातार क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा था। खबर मिली कि कोई व्यक्ति मो.सा. ब्रिकी करने की फिराक में ग्राहक को खोज रहा है, सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम कमलकांत प्रसाद पिता स्व. भागवत प्रसाद उम्र 31 वर्ष पता क्वाटर नं. 04ई अटल आवास उमदा पुरानी भिलाई का रहने बताया गया जिसके द्वारा अपने साथी पवन कुमार नाग सुधांशु नाग उम्र 35 वर्ष पता वसुंधरा नगर भिलाई 03 के साथ मिलकर भिलाई स्टील प्लांट मेनगेट, भिलाई एवं दुर्ग के आसपास क्षेत्रों से मो.सा. वाहन एवं स्कूटी को चोरी करना बताया एवं वाहन मो.सा. पैशन प्रो क्रंमाक सीजी 07 एयू 3197 को अपने रिश्ते के भाई राकेश धृतलहरे को 15,000/- रूपये में बेचना एवं वाहन पैशन प्रो को दुर्ग से चोरी कर दीपांक राज लब्हात्रे निवासी देवरीखुर्द तोरवा को 15,000/- रूपये में बेचना बताया गया। वाहन को खरीदने वाले आरोपीगणों का पता तलाश कर उक्त वाहन को जप्त कर किया गया। मो. सा. पैशन प्रो क्रंमाक सीजी 07 एयू 3197 थाना निलाई भट्टी के अपराध क्रमांक 13/2022 धारा 379 भादवि से संबंधित होने एवं वाहन होण्डा साईन क्रंमाक सीजी 07 ए.डब्लू 1420 थाना भिलाई भट्टी के अपराध क्रमांक 142/2021 धारा 379 भादवि से अपराध में सुनार किया गया। आरोपी कमलकांत प्रसाद एवं पवन नाग के द्वारा चोरी किये गये वाहन का नंबर प्लेट बदलकर अपने निवास घर में छिपाकर रखने बताने पर आरोपी कमलकांत के निवास अटल आवास उमदा से मो.सा. पैशन प्रो एवं एक्टीवा तथा पवन नाग के घर से स्कूटी प्लेजर एवं मो. सा. पैशन प्रो को जप्त किया गया।

आरोपगणों के विरूद्ध धारा 41(1+4) दप्रसं/379 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया। प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा, सउनि नागेन्द्र बंछौर, सउनि प्रवीण सिंह, आरक्षक 526 राजेन्द्र बंसोड, आरक्षक 275 हिरेश साहू, आरक्षक 691 शैलेष यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।

और भी

बिहार के समस्‍तीपुर में फंदे से लटकते मिले परिवार के पांच सदस्‍य

 

समस्‍तीपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बिहार के समस्‍तीपुर में स्‍पब्‍ध करने वाली बड़ी घटना हुई है। विद्यापतिनगर थाना के मऊ गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों के फंदे से लटकते शव मिले हैं। घटना शनिवार की देर रात्रि की बताई जा रही है। सुबह होने पर जब इसकी जानकारी मिली तो लोगों की भीड़ जमा हाे गई। जितनी मुंह, उतनी बातें। यह सामूहिक आत्‍महत्‍या है या हत्‍या के बाद आत्‍महत्‍या, या फिर सामूहिक हत्‍या, इसपर से पर्दा तो जांच के बाद ही हटेगा; लेकिन फिलहाल इसके पीछे आर्थिक तंगी व कर्ज को कारण सामूहिक आत्‍महत्‍या माना जा रहा है। परिवार में अब केवल दो शादीशुदा बेटियां ही बची हैं।

बताया जाता है कि मऊ गांव के वार्ड निवासी मनोज झा आटो चलाकर व खैनी बेचकर अपने परिवार का गुजर बसर करते थे। पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करने के क्रम में उन्होंने कई समूहों से ऋण भी लिया था। समय-सीमा के अंदर इसकी अदायगी करने में वे सक्षम नहीं हो पा रहे थे। इस कारण बार-बार उन्हें तकादा भी झेलना पड़ रहा था। साथ ही डांट भी खानी पड़ रही थी।

मृतकों में वार्ड 11 निवासी रविकांत झा के पुत्र मनोज झा (45), मनोज झा की मां सीता देवी (65), मनोज झा के पुत्र सत्यम कुमार (10), शिवम कुमार (07) एवं मनोज की पत्नी सुंदरमणि देवी (38) शामिल हैं। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर पूरी तरह घेराबंदी कर दी है। एफएसल टीम को यहां बुलाया गया है। दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

और भी

विवाद के चलते बेटे ने माँ को उतारा मौत के घाट, भाई-बहन पर भी किया हमला…

जगदलपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बस्तर जिले में देर रात उपजे पारिवारिक विवाद में बेटे ने अपनी माँ की हत्या कर दी। आरोपी बेटे के हमले में छोटे दो भाई-बहन घायल हो गए। माँ की हत्या करने के बाद आरोपी बेटे ने खुद भी जहर खा कर जान दे दी। वही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कोडे़नार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, तोकापाल ब्लॉक के आरापुर के रहने वाले सुरेंद्र कच्छ का अपनी मां राधिका कच्छ और छोटे भाई-बहन कृष्णा और सरिता कच्छ के साथ किसी बात को लेकर शनिवार की रात विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ा की सुरेंद्र ने धारदार हथियार से अपनी मां के ऊपर हमला किया। जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई। मां को मारने के बाद दोनों छोटे भाई-बहन पर भी धारदार हथियार से वार कर अधमरा कर दिया। दोनों बेहोश हो गए थे।

घटना के बाद आरोपी ने भी जहर खा कर जान दे दी। जब घायलों को होश आया तो रात में ही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे जवानों ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है।

और भी