शिक्षा

Sarkari Naukri in Railway : 4 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन...

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग स्पोर्ट्स कोटा पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। लिंक 5 सितंबर 2022 को एक्टिव होगा। आवश्यक पात्रता मानदंड रखने वाले उम्मीदवार 04 अक्टूबर 2022 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

कुश्ती, पावरलिफ्टिंग, निशानेबाजी, कबड्डी, जिम्नास्टिक, क्रिकेट, बॉल बैडमिंटन और हॉकी के लिए खाली पद उपलब्ध हैं। उम्मीदवार जो किसी भी विषय में ग्रेजुएट हैं या 12 वीं पास दोनों रेलवे भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ऐसे उम्मीदवारों के पास उक्त क्षेत्र में खेल उपलब्धियां होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 25 साल है। 

उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट : डब्ल्यूआर वेबसाइट- https://www.rrcwr.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के समय उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड होना चाहिए। उम्मीदवारों को 12 डिजिट का आधार नंबर भरना होगा। जिन उम्मीदवारों के पास आधार संख्या नहीं है और जिन्होंने आधार के लिए नामांकन किया है, लेकिन आधार कार्ड नहीं बना है, वे आधार नामांकन पर्ची पर दी गई आधार नामांकन आईडी दर्ज कर सकते हैं। 

आवेदन फीस की बात करें तो एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक / महिला, अल्पसंख्यक और आर्थिक पिछड़ा वर्ग  के कैंडिडेट्स को 250 रुपये की आवेदन फीस देनी है। वहीं अन्य किसी भी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। 

रेलवे में भर्ती खेल उपलब्धियों, शैक्षिक योग्यता के टेस्ट और मूल्यांकन पर आधारित होगी. ट्रायल में फिट पाए जाने वाले उम्मीदवारों पर ही अगले राउंट के लिए विचार किया जाएगा। पात्र उम्मीदवारों को ट्रायल से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://www.rrc-wr.com/rrwc/Files/195.pdf है। 

 

 

और भी

युवाओं को रोजगार से जोडऩे की पहल, रोजगारउन्मुखी कौशल प्रशिक्षण पश्चात मिलेगी नौकरी


नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कांकेर (वीएनएस)। जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए जिला प्रशासन की ओर से अभिनव पहल की जा रही है। बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह बहुत बड़ा जरिया बन सकता है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में कांकेर जिले में निवासरत न्यूनतम कक्षा 8वीं उत्तीर्ण व 18 वर्ष से अधिक आयु के बेरोजगार युवाओं को नि:शुल्क रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाकर विभिन्न कंपनियों में नौकरी उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है तथा युवाओं का चयन कर कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण भी प्रारंभ किया जा चुका है।

जिले के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाकर विभिन्न फर्मों में नौकरी प्रदान की जायेगी। इच्छुक युवाओं के चयन के लिए जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों में 05 से 30 अगस्त तक चरणबद्ध तरीके से काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया। चयनित युवाओं को उनकी रूचि के अनुसार ट्रेड में कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है तथा उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने जिला मुख्यालय से बाहर भेजा जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए युवाओं के चयन के लिए अंतागढ़ व पखांजूर में 5 अगस्त को आयोजित काउंसलिंग शिविर में 139 युवाओं का चयन किया गया। इसी प्रकार 8 अगस्त को भानुप्रतापपुर व दुर्गूकोंदल में आयोजित काउंसलिंग शिविर में 184 युवाओं का चयन तथा 10 अगस्त को चारामा व नरहरपुर में आयोजित काउंसलिंग में 277 युवा और 17 अगस्त को जिला मुख्यालय कांकेर में आयोजित काउंसलिंग शिविर में 146 युवाओं का चयन कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के लिए किया गया है, जिन्हे विभिन्न ट्रेड जैसे- ऑटोमेटिव रिपेयर (टू-व्हीलर व फोर व्हीलर), हॉस्पिटैलिटी, वेल्डिंग ड्राईवॉल, फॉलसिलिंग, इलेक्ट्रीकल, प्लंबिंग, हेल्थ केयर, ब्यूटी इत्यादि ट्रेड में प्रषिक्षण प्रदान जायेगा।


सिक्यूरिटी गार्ड में भी प्रषिक्षण उपरांत नौकरी उपलब्ध कराने के लिए न्यूनतम कक्षा 10वीं उत्र्तीण 113 बेरोजगार युवाओं का चयन किया गया है, इसके लिए भी सभी विकासखंड मुख्यालय में काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। विकासखंड मुख्यालय नरहरपुर में 23 अगस्त को आयोजित काउंसलिंग में 28 युवाओं का चयन किया गया। जनपद पंचायत चारामा में 24 अगस्त को आयोजित काउंसलिंग में 18 युवा, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में 25 अगस्त को आयोजित काउंसलिंग में 13 युवा, जनपद पंचायत अंतागढ़ में 26 अगस्त को आयोजित काउंसलिंग में 13 युवा और जनपद पंचायत पंचायत दुर्गूकोंदल में 27 अगस्त को आयोजित काउंसलिंग में 12 युवा तथा जनपद पंचायत पखांजूर में 29 अगस्त को आयोजित काउंसलिग में 06 युवा और जनपद पंचायत कांकेर में 30 अगस्त को आयोजित काउंसलिंग में 23 युवाओं का चयन सिक्यूरिटी गार्ड प्रषिक्षण के लिए किया गया है, जिन्हे यथाषीघ्र प्रषिक्षण के लिए भेजा जावेगा। इसके अलावा सेंट्रल इस्टीट्यूट ऑफ  पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी रायपुर में मषीन ऑपरेटर असिस्टेन्ट (इंजेक्षन मोल्डिंग) में नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए 93 युवाओं का चयन किया गया। 


इलेक्ट्रीकल एण्ड होम अप्लायंस, रेफ्रिजेरेटर एण्ड एसी रिपेयर, सेंट्रल एयर कंडीषिनिंग रिपेयर, सेलिंग स्कील्स, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन में प्रशिक्षण के लिए 129 युवाओं का चयन किया गया है। इसके लिए भी सभी विकासखंड मुख्यालयों में काउंसलिंग शिविर आयोजित की गई थी। चारामा व नरहरपुर में 24 अगस्त को आयोजित काउंसलिंग में 54 युवा तथा भानुप्रतापपुर व अंतागढ़ में 25 अगस्त को आयोजित काउंसलिंग षिविर में 58 युवा और दुर्गूकांदल व पखांजूर में 27 अगस्त को आयोजित काउंसलिंग शिविर में 17 युवाओं का चयन किया गया। चयनित सभी युवओं को आईसीआईसीआई जैसे उत्कृष्ट कौशल उन्नयन प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्रदान किया जाकर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। चयनित युवाओं को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है, प्रथम चरण में जिले के 93 युवाओं को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर के प्राचार्य सुनील नेताम से मिली जानकारी के अनुसार हास्पिटैलिटी में 34 युवा, इलेक्ट्रीकल में 29, फॉलसिलिंग में 11, सेक्युरिटी गार्ड में 13, वेल्डिंग में 04 और प्लबिंग में 02 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, तत्पश्चात उन्हें निजी फर्मों में नौकरी भी उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त बैच के प्रशिक्षण पश्चात अन्य चयनित युवाओं को भी प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा।
 
और भी

जिले के सेजेस स्कूलो मे ’चेस इन स्कूल’ कार्यक्रम का मिल रहा बेहतर प्रतिसाद

 कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले के सभी विकासखंडों कवर्धा, बोडला, सहसपुर लोहारा व पण्डरिया के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मे विशेष सत्र का आयोजन कर “चेस इन स्कूल“ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। बौद्धिक एवं मनोरंजक खेल चेस मे विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक भी विशेष रूचि लेकर खेल की बारिकियों को सिख व सीखा रहे हैं। सेजेस स्कूल्स का चेस की नर्सरी के रूप मे तैयार हो रहा है। निकट भविष्य मे स्कूलों की अंतर विद्यालयीन प्रतियोगिताओं पृथक आयु वर्ग के बालक और बालिका वर्ग में शतरंज मैच आयोजित होंगे जिसमे नवोदित प्रतिभा अपना दम-खम दिखाएंगे।

चेस इन स्कूल के साथ ही जिले के सेजेस स्कूल मे अभियान के तौर पर विद्यालयीन पुस्तकालय का प्रतिदिवस नियमित कालखंण्ड निर्धारित कर विद्यार्थियों को पुस्तकालय के समुचित उपयोग के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करने का बखूबी किया जा रहा है। आने वाले समय मे जिले के समस्त सेकेण्डरी व हायर सेकेण्डरी विद्यालयों मे लाईब्रेरी का समुचित अनुप्रयोग व “चेस इन स्कूल“ कार्यक्रम संचालित किया जाना प्रस्तावित है ।

और भी

कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने किया सेवफल जैम बनाने का प्रदर्शन

 बेमेतरा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कुमारी देवी चौबे शासकीय कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र साजा में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओें द्वारा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे) कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत मौहाभाठा के किसानों एवं महिलाओं (स्व-सहायता समूह के सदस्यों) को सेवफल से ‘‘जैम‘‘ बनाना सिखाया। जिसमें गांव के समृद्ध किसान रोहित सोनकर, टुकेश्वर साहू एवं अन्य ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि सेवफल से जैम तैयार करना, खाद्य प्रसंस्करण की एक विधि है। सामान्यतः सेवफल लगफल 3-5 दिनों में खराब हो जाते है। यदि सेवफल से जैम तैयार कर लिया जाए, तो लंबे समय तक (3-5 महीने) उसका सेवन किया जा सकता है। साथ ही खाद्य-प्रसंस्करण के द्वारा उत्पादों के मूल्य में भी वृद्धि होती है। जैम जैयार करने के लिए 1 किलो सेवफल, तीन चौथाई भाग शक्कर (750 ग्राम), 2-3 ग्राम सिट्रिक एसिड एवं खाद्य रंग की आवश्यकता होती है। जैम बनाने के लिए सर्वप्रथम ताजे एवं अच्छे फलों का चयन आवश्यक है। फलों को अच्छी तरह धोने के पश्चात् उसके ऊपर का छिलका एवं बीज हटा दिए जाते है। फलों को छोटे टुकड़ों में कॉटकर तब तक पकाया जाता है, कि मसलने पर उसका पेस्ट बन जाए। इसके बाद फलों की मात्रा के तीन चौथाई भाग के बराबर शक्कर को धीरे-धीरे मिलाया जाता है। इस दौरान लगातार चम्मच घुमाते रहना आवश्यक है। पेस्ट को तब तक पकाया जाता है जब तक वह गाढ़ा न हो जाए। इसके पश्चात्् लगभग 2-3 ग्राम/किलोग्राम फलों के हिसाब से सिट्रिक एसिड डाला जाता है एवं अंत में रंग प्रदान करने के लिए खाद्य रंग मिलाया जाता है। इस प्रकार जैम तैयार होता है। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं रावे प्रभारी के दिशा निर्देश में किया गया। ज्ञात हो कि मोहगांव स्थित कृषि महाविद्यालय के छात्र विगत दो माह से कृषि कार्य अनुभव के तहत किसानों को खेती में नवाचार एवं आधुनिक खेती के गुर सिखा रहे है। साथ ही साथ पाठ्यक्रम के दौरान ली गई शिक्षा को किसानो के अनुभव से साझा करते हुए किसानों द्वारा अपनाई जा रही पारंपरिक विधियों को भी सीख रहे है। कार्यक्रम में छात्र प्रतिनिधि परवीन निशा एवं श्वेता वर्मा के द्वारा किसानों को तरल यूरिया एवं तरल डी.ए.पी. के उपयोग की जानकरी भी दी गई। इसी तारतम्य में कृषि महाविद्यालय के छात्र राम साहू, श्याम कुमार, नेमशरण साहू एवं अन्य छात्र-छात्राओं परस्पर रावे गतिविधियों का संचालन कर रहे है।

और भी

पूरक परीक्षा जल्द करवाने की मांग को लेकर कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

 अंबिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में एवं छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर मांग किया की विश्वविद्यालय के द्वारा सभी कक्षाओं के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के परिणाम घोषित कर चुके हैं और बहुत सारे छात्र सप्लीमेंट्री आए हुए हैं जिन की परीक्षाएं जल्द से जल्द लिया जाए। इससे छात्रों को प्रवेश लेने में या कहीं नौकरी के आवेदन डालने में दिक्कत नहीं होगी। वहीं कुछ छात्र ऐसे हैं जिनका परिणाम घोषित किया गया जिनके परिणाम एक्सेंट हर अंक नहीं चढ़े हैं ऐसे छात्रों की परिणाम को जल्दी से जल्दी सुधार आ जाए।

ज्ञापन सौंपने वाले में रचित मिश्रा रणवीर सिंह प्रतीक गुप्ता आनंद पटेल अभिनव चतुर्वेदी रवि गुप्ता सुमित्रा, किरण यादव, श्रेया, कुमकुम आदि शामिल थे।

और भी

प्री इंजीनियरिंग व प्री मेडिकल की प्रवेश परीक्षा तैयारी, आवेदन 5 सितम्बर तक

 गरियाबंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की ओर से जिले के अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण 100 अभ्यर्थियों जिसमें 64 अनुसूचित जनजाति व 36 अनुसूचित जाति को जो ड्राप लेकर वर्ष 2022-23 में प्री इंजीनियरिंग व प्री मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, उनसे 5 सितम्बर शाम 4 बजे तक आवेदन आमंत्रित है। आवेदन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कक्ष क्रमांक 56 में जमा किया जा सकता है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन में देख सकते हैं।

और भी

सीडीएस और एनडीए की परीक्षा 4 को

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित कम्बाईण्ड डिफेन्स सर्विस (ll) और (l) 2022 की परीक्षा 4 सितम्बर को तीन पालियों में आयोजित की जाएगी।  प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एवं तृतीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित (05) परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जाएगी।

इसी तरह नेशनल डिफेन्स एकाडमी एण्ड नेवल एकाडमी परीक्षा (ll) 2022 परीक्षा 4 सितम्बर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक निर्धारित (12) परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जाएगी। उक्त परीक्षा के संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर रायपुर रूचि शर्मा को सहायक को-ऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर नियुक्त किया गया।

 

 

परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड-19 के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशो का पालन करना अनिवार्य होगा।

और भी

लोइंग-महापल्ली में मुख्यमंत्री ने दी आईटीआई तथा मिनी स्टेडियम की सौगात

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को भेंट-मुलाकात के दौरान रायगढ़ जिले के ग्राम लोइंग में लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री का सर्व समाज की ओर से बांस से निर्मित पारंपरिक टोपी पहनाकर उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया। उन्होंने महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना और मंदिर की परिक्रमा कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर ग्राम लोइंग में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से चर्चा की और बैठक व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति, स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री बघेल ने ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए लोइंग-महापल्ली में आई टी आई एवं मिनी स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति दी। इसके अलावा निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए पंडरीपानी में 132 के. व्ही. सब स्टेशन, आवागमन की सुविधा के लिए कोइलंगा नाला में पुलिया निर्माण और सिंचाई व्यवस्था के लिए बेलरिया में स्टॉप डैम निर्माण की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को नवाखाई पर्व की बधाई दी। उन्होंने भंेट-मुलाकात के दौरान दोपहर का भोजन लोइंग निवासी बहादुर सिदार के घर ग्रहण किया। उन्होंने भोजन में षडरस सब्जी की विशेष प्रशंसा की। भोजन में लेखा खटाई, मखना भाजी विशेष रूप से परोसा गया। मुख्यमंत्री ने कुष्टु: गुरु समूह लोईंग कीर्तन मंडली की पदाधिकारियों की मांग पर वाईफाई-ब्लूटूथ वाला माइक और बॉक्स उपहार स्वरूप प्रदान किया।

मुख्यमंत्री बघेल ने ग्रामीणों से चर्चा कर योजनाओं का फीडबैक लेते हुए कहा कि मैं यहां मंत्री, विधायक और अधिकारियों के साथ शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन देखने आया हूं। उन्होंने ग्रामीणों से पीडीएस व्यवस्था, स्कूल संचालन, आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन आदि के बारे में चर्चा की।

मुख्यमंत्री से भेंट-मुलाकात के दौरान रायगढ़ की श्रीमती सायराबानो और श्रीमती अमृत बाई ने पीडीएस व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए बताया कि उन्हें राशन दुकान से पात्रता अनुसार चावल, शक्कर समय पर मिलता है। राशन लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। मुलाकात के दौरान कृषक शिवराज पटेल ने किसान हितैषी योजनाओं के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत उन्हें दूसरी किश्त के रूप में 20 हजार रुपए की राशि मिल गई है। वे गोधन न्याय योजना के तहत गांव के गौठान में गोबर भी बेचते हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त लाभ मिलता है। इसी प्रकार विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि उद्यानिकी विभाग के सहयोग से वे चार एकड़ में एपल बेर, केला, आम और पाम की खेती कर रहे हैं। घर में 10-12 गाय हैं, वे गोबर भी बेचते हैं। इसके अलावा वे छह एकड़ में धान की खेती भी करते हैं।

मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए श्रीमती जाह्नवी प्रधान ने बताया कि उनके समूह द्वारा  गौठान में वर्मी कंपोस्ट बनाया जाता है और मुर्गीपालन भी कर रहे हैं। शासकीय योजना के तहत स्व-रोजगार के लिए गौठान समिति को दो आटा चक्की भी मिला है। उन्होंने राज्य की महिलाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। कोटाभर्री निवासी गुरुदेव प्रधान ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इस योजना से वे मधुमेह का निःशुल्क इलाज करवा रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्कल समाज की महिलाओं के आग्रह पर उनके साथ सेल्फी ली और उन्हें नुआखाई पर्व की बधाई भी दी।

भेंट-मुलाकात के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक प्रकाश नायक, त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

और भी

आईसीएटी ने उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी के साथ किया एमओयू

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और संबंधित उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में उद्योग की आवश्यकता के अनुसार अल्पकालिक और मध्यावधि पाठ्यक्रमों और अनुसंधान का संचालन करने के लिए उद्योग-शैक्षणिक साझेदारी को संवर्धित करने के लिए नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी (एनसीडब्ल्यू) गुरुग्राम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू पर आईसीएटी की कार्यवाहक निदेशक श्रीमती पामेला टिक्कू और एनसीयू की कुलपति प्रो. नूपुर प्रकाश ने दोनों संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर श्रीमती पामेला टिक्कू ने अपने संबोधन में कहा कि हम सहयोग के माध्यम से इलेक्ट्रोनिक मोबिलिटी के उभरते क्षेत्र के लिए आवश्यक कौशलों के विकास के लिए दीर्घकालिक संबंधों की आशा कर रहे हैं और आईसीएटी के संसाधनों के कौशल में सुधार की भी अपेक्षा कर रहे हैं। प्रो. नूपुर प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा, ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कॉन्टेंट विकसित करने की एनसीयू की उत्कृष्ट दक्षता के साथ आईसीएटी की विशेषज्ञता के योग की परिणति इच्छुक उम्मीदवारों के लिए लचीले पाठ्यक्रम पैकेज के रूप में होगी, इस प्रकार वे भारत में ऑटोमोटिव क्षेत्र के विविध क्षेत्रों के लिए तैयार होने में समर्थ हो सकेंगे।

इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) भारी उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत एनएटीआरआईपी (एनएबी) इम्पलीटेशन सोसाइटी (एनएआईटीएस) के प्रभाग के रूप में 1996 से मानेसर में स्थित है।

 

 

और भी

कलेक्टर ने कॉलेज में अध्ययनरत दृष्टिबाधित छात्रों को स्मार्टफोन किया प्रदाय

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विसाल सील पिता बलराम सील ग्राम रविन्द्रनगर पंचायत सुखीपुर, राय सिंह, पिता  शिवधारी सिंह, ग्राम-कोट, जनपद पंचायत-रामानुजनगर व परमेश्वर सूर्यवंशी पिता  दिलीप सूर्यवंशी, ग्राम-टमकी, जनपद पंचायत ओडग़ी की ओर से स्मार्टफोन के लिए समाज कल्याण विभाग जिला सूरजपुर में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। 

विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विसाल सील पिता बलराम सील, राय सिंह, पिता शिवधारी सिंह व परमेश्वर सूर्यवंशी पिता दिलीप सूर्यवंशी को स्मार्टफोन कलेक्टर इफ्फत आरा ने प्रदाय किया। स्मार्टफोन प्राप्ति पर दृष्टिबाधित छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर व समाज कल्याण विभाग को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया है। ज्ञात हो कि दृष्टिबाधित छात्र कॉलेज की पढ़ाई कर रहे हैं। कलेक्टर ने छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य व अच्छी पढ़ाई की शुभकामनाएं दीं।

 
और भी

अंचल सहित शहरों में हुआ राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ खेलों का आयोजन

 कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं राजीव युवा मितान क्लब कांकेर के तत्वाधान में मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कांकेर जिला मुख्यालय के नरहरदेव स्कूल के खेल मैदान में किया गया। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप मनाया जाता है, इसी तारतम्य में राजीव युवा क्लब एवं खेल युवा कल्याण विभाग के द्वारा फुटबॉल, बैडमिंटन सहित विभिन्न खेल कराया गया तथा राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में पारंपरिक खेल बोरा दौड़, कुर्सी दौड़, खो-खो, कबड्डी, गेड़ी दौड़, वॉलीवाल आदि खेलों का आयोजन खेल दिवस के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत राज्यकीय गीत अरपा पैरी के धार... से किया गया।

जिला खेल अधिकारी संजय जैन ने चर्चा में बताया की फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कांकेर का रहा, जिन्होंने नरहरपुर की टीम को 03-0 से शिकस्त देकर जीत दर्ज करायी, वहीं बैडमिंटन में प्रथम स्थान अंकित खटवानी एवं गोविंद वर्मा की जोड़ी रही वंही दूसरे स्थान पर नरेश सहारे एवं कृष्णा हालदार की जोड़ी रही सभी विजेताओ को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हेतु नारायण पटेल, नवीस जैन, यशरफ पोटाई, छत्रेश जैन, अभिषेक कुंजाम आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनीष सिन्हा, नीरज वट्टी, राहुल नाग, प्रभा जैन, देवी सिंह, रिशु गजबल्ला, आनंद यादव, कुशालानंद गजबल्ला सहित विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं कार्यकर्ता मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

और भी

चिकित्सा महाविद्यालय के स्वशासी समिति की बैठक में शामिल हुए मंत्री सिंहदेव

 वित्तीय वर्ष 2021-22 की प्राप्तियों-व्यय तथा 2022-23 के प्रस्तावित बजट पर हुई मदवार चर्चा

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के स्वशासी समिति की सामान्य परिषद की बैठक का आयोजन रविवार को  महाविद्यालय के एनाटाॅमी हाल में किया गया। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में स्वशासी समिति की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल प्रबंधन के सुचारू रूप से संचालन हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 की प्राप्तियों एवं व्यय तथा 2022-23 के प्रस्तावित बजट पर मदवार चर्चा की। सामान्य परिषद की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल प्रबंधन के अति आवश्यक बजट प्रस्तावों एवं प्रावधानों का अनुमोदन भी किया।

 
बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अस्पताल में आने वाले मरीजों के बेहतर उपचार के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मरीजों के समय पर जांच एवं उपचार के लिए आवश्यक दवाओं एवं रीएजेंट को सीजीएमएससी से एनओसी प्राप्त करने के उपरांत स्वशासी बजट से नियमानुसार क्रय करने के निर्देश दिये। उन्होंने मरीजों के हित में अति आवश्यक वस्तुओं एवं सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए स्वशासी बजट के बेहतर ढंग से व्यय करने की बात कही। स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सालय में लाइफ सपोर्ट सिस्टम एवं सर्व सुविधा युक्त एक नग नवीन एम्बुलेंस खरीदने की अनुमति प्रदान की।



बैठक में स्किल लैब हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा मेंटेनेंस एवं अन्य शिक्षण संबंधी सामग्रियों तथा उपकरण व मॉडल हेतु बजट प्रावधान, फायर फाइटिंग सिस्टम लगवाने के संबंध में, गर्ल्स हाॅस्टल हेतु वैकल्पिक व्यवस्था, मेडिकल कॉलेज के यूजी, पीजी विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था, बी. ए. एस. एल. पी. पाठ्यक्रम के वर्ष 2022-23 के प्रस्तावित बजट, शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय रायपुर के वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रस्तावित बजट, महाविद्यालय के यू. जी., पी. जी., एम. एस. सी. बायोटेक्नोलॉजी, फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में बाह्य शिक्षकों के मानदेय निर्धारण हेतु बजट का अनुमोदन किया गया।


 
विधायक कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल होने के नाते चिकित्सालय की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता हरसंभव बनाये रखने के लिए आवश्यक सुझाव दिये। चिकित्सालय में समय के साथ मरीजों एवं बिस्तरों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए विधायक द्वय ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से जांच की जाने वाली मशीनों की संख्या में वृद्धि किये जाने हेतु आग्रह किया।


 
बैठक में सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ. सी. आर. प्रसन्ना, रायपुर संभागायुक्त यशवंत कुमार, कलेक्टर रायपुर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डाॅ. विष्णु दत्त, अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय डाॅ. तृप्ति नागरिया, संयुक्त सचिव वित्त अतीश पांडे, अधीक्षक अम्बेडकर अस्पताल डाॅ. एस. बी. एस. नेताम, चिकित्सा महाविद्यालय के वरिष्ठ चिकित्सक एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विनित जैन, सर्जरी विभागाध्यक्ष डाॅ. मंजू सिंह, ईएनटी विभागाध्यक्ष डाॅ. हंसा बंजारा, विभागाध्यक्ष बायोकेमिस्ट्री डाॅ. पी. के. खोडियार, शासकीय फिजियोथेरेपी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. रोहित राजपूत, चिकित्सा महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र एवं बालाजी हॉस्पिटल के संचालक डाॅ. देवेन्द्र नायक, डीकेएस अस्पताल के उप अधीक्षक डाॅ. हेमंत शर्मा, संयुक्त संचालक वित्त श्रीमती सुषमा ठाकुर, प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रंजना ध्रुव समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

और भी

विद्यालय शिक्षा का मंदिर, इसे स्वच्छ रखे : कलेक्टर

 कलेक्टर ने किया स्वामी आत्मानंद स्कूल जांजगीर का निरीक्षण

जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर सिन्हा ने आज जांजगीर में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में गंदगी और शौचालयों से आ रही बदबू पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा का वह मंदिर है, जहां ज्ञान प्राप्त होता है। विद्यालय चाहे कोई भी हो, हमेशा स्वच्छ और साफ-सुथरा होना चाहिए। इससे अध्ययन और अध्यापन का बेहतर माहौल बनता है। उन्होंने विद्यालय को और बेहतर बनाने तथा अध्यापन में किसी तरह की लापरवाही नहीं करने तथा यहां व्याप्त समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने विद्यालय परिसर पर बारिश का पानी जाम रहने से हो रही गंदगी को दूर करने के निर्देश नगर पालिका सीएमओ का दिए। यहां कम्प्यूटर कक्ष में विद्युतीकरण नहीं होने से विद्यार्थियों की कक्षा नहीं लगने पर उन्होंने सीएमओ को विद्युतीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने लाइब्रेरी में सीपेज की समस्या को दूर करने वाटरप्रुफ  पेंट करने तथा शौचालय की नियमित सफाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विद्यालय के प्राचार्यों को निर्देशित किया कि वे यहां होने वाले सभी कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करें और संबंधित ठेकेदारों को भी निर्देशित करें कि स्कूल में गुणवत्ता मूलक कार्य किया जाएं। उन्होंने लैब, लाइब्रेरी तथा क्लास रूम का अवलोकन किया और संबंधित शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आप स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक है। समय पर आने के साथ अच्छे से अध्यापन कराए और यहां चल रहे कार्यों में किसी तरह की लापरवाही नहीं होने दें। 

 

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि यह विद्यालय राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। यह आने वाले कल का ऐसा भविष्य भी है, जो आसपास के गरीब और जरूरतमंद बच्चों को एक नई दिशा देते हुए उनके कैरियर को संवारने के साथ राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनायेगा, इसलिए विद्यालय में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, प्राचार्य डॉ सुहासिनी शर्मा और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व पार्षद भी उपस्थित थे।

और भी

प्री इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग के लिए आवेदन अब 5 सितम्बर तक

 जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के 12 उत्तीर्ण 100 अभ्यर्थी (64 अनुसूचित जनजाति और 36 अनुसूचित जाति वर्ग के) जो ड्रॉप लेकर इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से अब आवेदन 5 सितंबर को शाम 4:00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में निर्धारित तिथि में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी और आवेदन पत्र का प्रारूप नियम तथा शर्तें विभागीय वेबसाइट व कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास पुराना कलेक्टोरेट जांजगीर चांपा से संपर्क किया जा सकता है।

 

 

और भी

अब 31 अगस्त तक 9वीं से 12वीं तक प्रवेश

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा छात्रहित में मण्डल की मान्यता प्राप्त शालाओं में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 तक कर दिया है। नियमानुसार प्रवेश के लिए संबंधित शालाओं के प्राचार्यों को अधिकृत किया गया है।  

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा पूर्व में मान्यता प्राप्त शालाओं में कक्षा 9वीं से 12वीं तक कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 तक निर्धारित की गई थी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव की अनुमति से 16 अगस्त 2022 तक प्रवेश दिया जाना था। जिसे छात्रहित को ध्यान में रखते हुए बढ़ाकर अब 31 अगस्त 2022 कर दिया गया है। 

और भी

हाईस्कूल बागतराई में विभिन्न कार्यक्रम हुए

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आजादी का अमृत महोत्सव हर घर घर घर तिरंगा अभियान के तहत 20 अगस्त से 30 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम विद्यालयों में कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागतराई में प्रतिदिन कार्यक्रम कराया जा रहा है। प्रथम दिवस जागरूकता अभियान, स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी, द्वितीय दिवस देशभक्ति गीत, चित्रकला प्रतियगिता, तृतीय दिवस खेल (रस्साकसी, कुर्सी दौड़, मटकी फोड़) प्रतियोगिता चौथे दिन गांधी जी की जीवन कथा को प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चो को दिखाया गया। शनिवार को नृत्य, भाषण प्रतियोगिता व संविधान की जानकारी भी बच्चो को दी गई। इस कार्यक्रम में प्राचार्य सीमा दास, केशु राम बघेल, एन के कहार, ऋतु बाला मेश्राम, योगेश जटवर, बी एल आरणा, विजय साहू , डेमिन कंवर, अमर ज्योति सिन्हा, शांता राम पटेल, खूब लाल साहू, उमेश देशमुख, रेवेंद्र गोस्वामी, बेद राम ठाकुर उपस्थित थे।

और भी

अमृत महोत्सव-मेघा स्कूल में रेडक्रास ने बच्चों के साथ निकाली तिरंगा रैली

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में शिक्षकों ने बच्चों के साथ निकाली तिरंगा रैली, मानव शृंखला बनाई। इस अवसर पर रैली ग्राम के चौक चौराहों से होते हुए स्कूल प्रांगण में वापस आया स रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित तिरंगा रैली में शान देश की आन देश की मेरे भारत की आवाज तीन रंगों में रंगा तिरंगा मेरी यही पहचान, जब जब झोंका हवा का आता है मेरा तिरंगा लहराता है। नारे व जयकारे लगाकर लोगों का उत्साह वर्धन किया। 

इस अवसर पर प्राचार्य एसके साहू, रेड क्रॉस काउंसलर अवध राम साहू, व्यायाम शिक्षक दिलीप साहू, संकुल समन्वयक एचडी साहू, रेडक्रॉस वॉलिंटियर शाहिद खान, शैलेंद्र कुमार, ऋषभ सोनी, टोमन, लव कुमार, लाल, युगल किशोर, रामकरण, रोहित, मधुबाला, राकेशवरीसाहू, सुमन, कुंदन केसरी, रुकमणी शिक्षक दिलीप कुमार, रामानंद डहरिया भावना चावड़ा, किरण साहू, उषा निर्मलकर, प्रीतम साहू अमित कुमार व समस्त छात्र छात्राओं एवं ग्रामीण जनों का भरपूर सहयोग रहा।

 
और भी

आईआईएफटी जरूरतमंद और प्रतिभाशाली छात्रों के लिए छात्रवृत्ति शुरू करे: गोयल

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) से जरूरतमंद और प्रतिभाशाली छात्रों को संस्थान में पढ़ाई में मदद करने के लिए छात्रवृत्ति शुरू करने के लिए कहा है। गोयल ने मंगलवार शाम यहां आईआईएफटी के 55वें दीक्षांत समारोह में कहा कि यह छात्रवृत्ति सुनिश्चित करेगी कि कोई भी प्रतिभाशाली और योग्य छात्र शुल्क या यहां रहने के खर्च के कारण संस्थान में पढ़ने से निराश ना हो।

उन्होंने कहा कि यह कदम देश के सभी हिस्सों से छात्रों को लाकर परिसर में अधिक विविधता लाने में मदद करेगा। गोयले ने आईआईएफटी बोर्ड से सभी परिसरों को अधिक जीवंत और अद्यतन बनाने के लिए छात्र परिषदों को अधिक धनराशि देने पर विचार करने का भी आग्रह किया।

और भी