शिक्षा

बोर्ड परीक्षा में छात्रावास के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) जिले के आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में निवासरत कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। जिले में कुल 55 प्री मैट्रिक छात्रावासों से 533 विद्यार्थी 10वीं एवं 14 पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों से 197 विद्यार्थी 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। कक्षा 10 वीं में 94 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमे 41 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया है। इसी प्रकार कक्षा 12 वीं में 93 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए जिसमे 25 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी प्राप्त किये।

छात्रावासी विद्यार्थियों में कक्षा 10 वीं में मान सिंह प्री मैट्रिक बालक छात्रावास पंछीडाँड़ विकासखण्ड प्रतापपुर ने 90.16 प्रतिशत प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है तथा कक्षा 12वीं में पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास बिश्रामपुर की नातिशा सिंदरी ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विभाग का नाम रोशन किया है। सभी छात्रावासों में सहायक आयुक्त के. विश्वनाथ रेड्डी के निर्देशन में बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग के साथ साप्ताहिक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन अधीक्षकों की निगरानी के नियमित रूप से किया जाता था। जिसका लाभ विद्याथियों के परीक्षा परिणाम में मिला है। कलेक्टर संजय कुमार अग्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कोसम ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

 

 

और भी

पी.ई.टी., पी.पी.एच.टी. की प्रवेश परीक्षा 25 जून को

ऑनलाईन आवेदन 17 मई से

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में राज्य के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पी.ई.टी. और पी.पी.एच.टी. में प्रवेश परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया है।पी.ई.टी. और पी.पी.एच.टी. में प्रवेश हेतु परीक्षा 25 जून को होगी।ऑनलाईन आवेदन 17 मई से 8 जून तक लिए जाएंगे। त्रुटि सुधार की तिथि 9 जून से 11 जून तक निर्धारित की गई है। प्रवेश पत्र 19 जून को जारी किए जाएंगे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार इन दोनों प्रवेश परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

 

 

और भी

संस्कार स्कूल का शानदार रिजल्ट, 10वीं में सभी छात्र पास, 12वीं में 95 प्रतिशत

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण) जिले की शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में शानदार सफलता अर्जित की है। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि कक्षा 10वीं में कोई भी छात्र असफल नहीं हुआ। जबकि कक्षा 12वीं में 95 प्रतिशत परीक्षा परिणाम आया है। 12वीं कक्षा में संस्था के छात्र अक्षत शर्मा ने 94.4 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि हितेन्द्र देवांगन, गरीमा शर्मा, प्रांजलि बेहरा व अनूप चौधरी ने साईंस में उच्च स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कामर्स विषय में वर्णिका जायसवाल ने 93.4 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इसके अलावा रानी पटेल, निधी शर्मा, हनी अग्रवाल एवं यास्मीन पटेल ने 12वीं कामर्स में उच्च स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कक्षा 10वीं में उच्च स्थान पर सुबोध नायक, तीर्थराज सिंह, खिलेश्वर देवांगन, पल्लवी चौधरी, समीर तिर्की, वागिशा स्वर्णकार, हर्षवर्धन पटेल, सुमीत गिडवानी, भूपेन्द्र साहू व आकाश साहू ने प्रथम से लेकर 10वें पोजिशन तक स्थान बनाया है। संस्था की प्राचार्या रश्मि शर्मा और एक्टिंग डायरेक्टर चंद्रप्रकाश देवांगन ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

और भी

CG Result : टॉप 48 में से 10 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल के

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को सीएम भूपेश बघेल ने बढ़ाए दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया, कक्षा 10वीं में टॉप 10 में 48 छात्रों में से 10 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं, रैंक 1 और रैंक 2 पर आने वाले छात्र भी स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं। साथ ही कक्षा बारहवीं में टॉप 10 में 30 छात्रों में से 5 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं।

 

और भी

हाईस्कूल में 75 प्रतिशत और हायर सेकेंडरी में 79.96 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए

 माशिमं ने जारी किए परिणाम, मुख्यमंत्री-शिक्षा मंत्री ने उत्तीर्ण छात्रों को दी बधाई

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित किए गए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस परीक्षा में जो विद्यार्थी सफल नहीं हो पाए हैं, वे निराश न हों यह देखें कि कहां कमी रह गई है, लगन और मेहनत से पढ़ाई कर फिर से प्रयास करें, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट के टॉप टेन में आने वाले विद्यार्थियों को इस वर्ष भी हेलीकॉप्टर राइड कराई जाएगी।


मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर भी प्रसन्नता जताई। कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के मेरिट लिस्ट के टॉप टेन स्थान में स्वामी आत्मानंद स्कूल के 5 विद्यार्थी शामिल हैं, इसी प्रकार 10वीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट के टॉप टेन स्थान पर स्वामी आत्मानंद स्कूल के 10 विद्यार्थी शामिल हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित करते हुए सफल छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी और जो विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं, वे हौसला बनाए रखें और मेहनत के साथ पढ़ाई करें। इस अवसर पर संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अध्यक्ष डॉ. आलोक शुक्ला, सचिव प्रोफेसर व्ही.के.गोयल सहित मण्डल के सदस्यगण, अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।  

कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के टॉप टेन में कुल 48 विद्यार्थी और 12वीं बोर्ड परीक्षा के मेरिट लिस्ट के टॉप टेन में 30 विद्यार्थी हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी मीडियम स्कूल जशपुर के राहुल यादव ने 98.83 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जशपुर के सिकंदर यादव ने 98.67 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। 10वीं की मेरिट लिस्ट में ट्राईबल क्षेत्र के 19 विद्यार्थियों में जशपुर के 12, कांकेर के 4, सरगुजा के 2, सूरजपुर के एक विद्यार्थी शामिल है। मेरिट लिस्ट में 28 छात्राएं, 20 छात्र शामिल हैं, इनमें शासकीय स्कूल के 23 और निजी स्कूल के 25 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया है।

12वीं की बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट में अभिनव व्ही.एम. हायर सेकेण्डरी स्कूल पुसौर रायगढ़ की विधि भोसले ने 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल सक्ती जांजगीर-चांपा के विवेक अग्रवाल ने 97.40 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। 12 की मेरिट लिस्ट में 18 छात्राओं और 12 छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है। टाईबल क्षेत्र के 2 विद्यार्थियों में एक कांकेर और एक जशपुर का विद्यार्थी शामिल हैं। मेरिट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों में 11 शासकीय तथा 19 निजी विद्यालयों के छात्र शामिल हैं।

शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वीं-12वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा के परिणाम गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर आए हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष 75.05 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो कि गत वर्ष की तुलना में 0.82 प्रतिशत ज्यादा है। इसी तरह 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष 79.96 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो कि गत वर्ष की तुलना में 0.66 प्रतिशत ज्यादा हैं। हाई स्कूल में 70.26 प्रतिशत बालक एवं 79.16 प्रतिशत बालिका उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि हायर सेकेण्डरी में 75.36 प्रतिशत बालक एवं 83.64 प्रतिशत बालिका उत्तीर्ण हुई हैं।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 3,37,559 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,30,681 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,52,891 बालक तथा 1,77,790 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,30,055 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,47,721 है अर्थात् कुल 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.16 तथा बालकों का प्रतिशत 70.26 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1.19,901 (36.32 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) है। 03 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 17,923 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 626 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं, जिनमें 16 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये हैं तथा 281 परीक्षार्थी का पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 324 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है। इसके अतिरिक्त 05 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे।

वर्ष 2022 हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 3,63,301 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे, जिनमें से 1,71,539 बालक तथा 191,762 बालिकायें सम्मिलित हुई थीं सम्मिलित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 74.23 था इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,43,919 बालक तथा 179,706 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,23,266 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,58,500 है अर्थात् कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.84 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 87,140 (26.96 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,45,965 (45.15 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 25.377 (7.85 प्रतिशत) है 18 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 22.751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है।

कुल 359 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये, जिसमें 30 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण, 279 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 43 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है। इसके अतिरिक्त 07 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे।

वर्ष 2022 हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 2,87,673 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे, जिनमें से 129,213 बालक तथा 1,58,460 बालिकायें सम्मिलित हुई थीं। सम्मिलित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 79.30 था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 2,418 एवं हायर सेकण्डरी में 2,308 परीक्षा केन्द्र तथा 29 समन्वय केन्द्र बनाये गये थे।

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शैक्षणेत्तर गतिविधियों में हाईस्कूल परीक्षा में 1,286 एवं हायर सेकण्डरी में 1,913 कुल 3,199 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किये गये हैं। वर्ष 2022 में हाईस्कूल परीक्षा में 1571 तथा हायर सेकण्डरी परीक्षा में 1643 कुल 3,214 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किया गया था। मण्डल द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार प्रावीण्य सूची में शैक्षणेत्तर गतिविधियों के अंक नहीं जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है अतः इस वर्ष बोनस अंक को छोड़कर अस्थाई प्रावीण्य सूची तैयार की गई है। परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट https://www.results.cg.nic.in  तथा वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in  पर उपलब्ध है।

 

 

और भी

12वीं में रायगढ़ की विधि ने किया टॉप, मिले सबसे ज्यादा अंक

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण) पुसौर स्थित अभिनव विद्या मंदिर की छात्रा विधि भोसले ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। मेरिट लिस्ट में विधि ने 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विधि की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता और जिले वासी हर्षित हैं।


विधि भोसले को बधाई देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा रायगढ़ की बेटी ने अपनी इस उपलब्धि से रायगढ़ का मान पूरे प्रदेश में बढ़ाया है। पुसौर क्षेत्र सदैव रायगढ़ जिले के नाम रोशन करता रहा और यह रिकॉर्ड बेटी विधि ने भी जारी रखा। इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए जिला भाजपा की ओर से बधाई देते हुए माता पिता शिक्षको के प्रति भी आभार जताया जिनकी मार्गदर्शन व प्रेरणा से विधि ने इस मुकाम तक पहुंचने में सफलता पाई है।

 

 

और भी

10-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी होगा, यहां करें चेक...

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) प्रदेश में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने परीक्षा परिणाम तारीख की घोषणा कर दी है।

माशिमं ने बताया कि 10 मई को दोपहर 12 बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह की ओर से रिजल्ट जारी किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट माशिमं की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

 
और भी

बेहतर शिक्षा देकर बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए करें तैयार : कलेक्टर

(छत्तीसगढ़ दर्पण) स्वामी आत्मानन्द विद्यालयों के शिक्षकों की बैठक में दिए निर्देश

कोरिया (वीएनएस)। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने  सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के स्वामी आत्मानन्द विद्यालयों के शिक्षकों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर लंगेह ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना हमारा उद्देश्य है। स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय  शासन की महत्वपूर्ण योजना है, सभी शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य हेतु तैयार करें।

उन्होंने विद्यालयवार चर्चा करते हुए प्राचार्यों तथा शिक्षकों से संवाद कर बच्चों की उपस्थिति, परीक्षा परिणाम, गतिविधियों में भागिता के सम्बंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक नियमित रुप से विद्यालय आएं, अकारण बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गत वर्ष के परीक्षा परिणाम का अवलोकन करते हुए कहा कि आगामी सत्र में बेहतर परिणाम हेतु अभी से तैयारियां शुरू करें, किसी  विषय मे कमजोर बच्चों का चिन्हांकन कर  सम्बन्धित विषय के शिक्षक अतिरिक्त कक्षा लेकर उन्हें शिक्षित करें। बच्चों की रुचि के अनुसार रोचनात्मक कक्षा का आयोजन कर नई-नई तकनीकों के माध्यम से उन्हें सिखाएं। उन्होंने बच्चों के शैक्षणिक के साथ-साथ मानसिक, शारिरिक, नैतिक विकास पर भी ध्यान देने की बात कही।

कलेक्टर ने बैठक में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा, इस हेतु अभिभावकों से संपर्क कर कारण पता कर उन्हें विद्यालय भेजने प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्राचार्य यह ध्यान रखें कि नियमित रुप से विद्यालय में अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित हो। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों की मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा रहें हैं, इनके द्वारा नियमित रूप विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल जायसवाल, सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, स्वामी आत्मानन्द विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

और भी

हिंदी विश्‍वविद्यालय में सर्जनशीलता संवर्धन शिविर 15 से

 बच्‍चों को दिया जाएगा क्‍ले आर्ट, पेंटिंग, नृत्‍य, आत्‍मरक्षा का प्रशिक्षण

वर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण) महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में 15 से 30 मई के दौरान सर्जनशीलता संवर्धन शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पांच से बारह वर्ष तक की आयु के बच्‍चों को क्‍ले आर्ट, पेंटिंग, नृत्‍य और आत्‍मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन गतिविधियों के अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज पर नाटक भी तैयार किया जाएगा। शिविर में सहभागिता करने नलाइन पंजीकरण https://tinyurl.com/3cmwnmsu  इस लिंक के माध्‍यम से 5 से 10 मई तक किया जा सकेगा। विश्‍वविद्यालय के अभिनवगुप्‍त संकुल सभागार, प्रदर्शनकारी कला विभाग में शिविर की गतिविधियां सायं 5 से रात्रि 8 बजे के दौरान संचालित की जाएगी। शिविर में पहले आओ पहले पाओ के अंतर्गत केवल 50 बच्‍चों को प्रवेश दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9403719542 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

 

 

और भी

स्वामी आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन शुरू,आवेदन 5 मई तक

नारायणपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोडीतरई, छोटेडोंगर, बखरूपारा तथा जिले में सत्र 2023-24 में प्रारंभ किये जाने वाले स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिन्दी माध्यम विद्यालय बेनूर एवं ओरछा के विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र छात्राओं का एडमिशन लिया जाना है। 

इसके लिए सेजेस पोर्टल का 10 अपै्रल से प्रारंभ किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी स्वामी आत्मानंद विद्यालय के पोर्टल  https://cgschool.in/saems/ मे जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई तक तथा अधिक आवेदन की स्थिति मे 5 मई से 10 मई तक निर्धारित किया गया है। 

आवेदक ऑनलाईन तथा ऑफलाईन दोनो माध्यम से एडमिशन हेतु पंजीयन करवा सकते है। एडमिशन से संबंधित विस्तृत जानकारी स्वामी आत्मानंद उत्कृश्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोड़ीतराई के संस्था प्रमुख कल्याण कुमार मिस्त्री (प्राचार्य, 7723848645), स्वामी आत्मानंद उत्कृश्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बखरूपारा के संस्था प्रमुख एस.पी.रामटेके (प्राचार्य, 9424287191), स्वामी आत्मानंद उत्कृश्ट अंग्रेजी, हिन्दी माध्यम विद्यालय छोटेडोंगर के संस्था प्रमुख लवन कुमार बंजारा (प्राचार्य, 9406151055), स्वामी आत्मानंद उत्कृश्ट अंग्रेजी, हिन्दी माध्यम विद्यालय बेनूर के संस्था प्रमुख दीनदयाल शोरी (प्राचार्य, 7999644121) और स्वामी आत्मानंद उत्कृश्ट अंग्रेजी, हिन्दी माध्यम विद्यालय ओरछा के संस्था प्रमुख सामसाय नाग (प्राचार्य, 9406256691) से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।

 

 

और भी

आगामी शिक्षा सत्र से नये रंग-रोगन व कलेवर में दिखें सभी आश्रम व छात्रावास : कलेक्टर

 छात्रावासी बच्चों के नीट-जेईई की तैयारी के लिए शुरू होंगी ऑनलाईन क्लासेस

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण) कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने आगामी शिक्षण सत्र से नये कलेवर एवं रंग-रोगन के साथ जिले के सभी छात्रावासों की शुरूआत करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक-अधीक्षिकाओं से कहा कि छात्रावासों की स्थिति अच्छी हो छात्र-छात्राओं को अच्छा वातावरण मिले, गुणवत्ता युक्त भोजन मिले यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि छात्रावास का हर बच्चा आपके संरक्षण में है, आप उनके अभिभावक है। आप छात्रावास के बच्चों को अपना बच्चा मानिए।

कलेक्टर सिन्हा ने छात्रावास में किए जा रहे मरम्मत के कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में कहीं भी कमी पायी जाती है तो संबंधित के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह सुनिश्चित करें कि आगामी डेढ़ माह के भीतर सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाए। आश्रम व छात्रावास में शौचालय हवादार हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने दूरस्थ अंचल के छात्रावासों पर विशेष रूप से फोकस करने के निर्देश दिए।

साथ ही वहां बिजली की समुचित आपूर्ति के लिए सोलर का काम कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन छात्रावास में बहुत कम बच्चे हैं, उनके युक्ति युक्तकरण करने हेतु प्रक्रियानुसार कार्यवाही करें।

 

 

और भी

NCERT ने चार्ल्स डार्विन की एवोल्यूशन थ्योरी हटाई

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)  एनसीईआरटी ने कक्षा 10 की पाठ्यपुस्तक व विज्ञान के सिलेबस से चार्ल्स डार्विन की 'एवोल्यूशन थ्योरी' का अध्याय हटाने का फैसला किया है। देशभर के 18 सौ से अधिक वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों ने इस पर अपना विरोध जताया है। इस थ्योरी में छात्रों को पढ़ाया जाता था कि कैसे मनुष्य वानरों की कुछ प्रजातियों से विकसित हुए हैं।

चार्ल्स डार्विन समर्थकों का कहना है कि डार्विन द्वारा दिए गए इस सिद्धांत का आधार तर्कसंगत सोच है। पुस्तकों से इस सिद्धांत को हटा देने पर भारतीय छात्र विज्ञान की इस मौलिक खोज से वंचित रह रह जाएंगे। गौरतलब है कि चार्ल्स डार्विन मानव विकास के क्षेत्र में काम करने वाले दुनिया के सबसे प्रसिद्ध वैज्ञानिकों में से एक हैं।

हालांकि एनसीईआरटी की पुस्तकों से उनकी 'एवोल्यूशन थ्योरी' पूरी तरह वाईफाई तौर पर हटाने का निर्णय लिया जा चुका है। बड़ी संख्या में देशभर के शिक्षाविदों एवं वैज्ञानिकों ने इसका विरोध किया है। पूरे भारत से 1,800 से भी अधिक वैज्ञानिकों, शिक्षकों और विज्ञान से जुड़े लोगों ने पाठ्य पुस्तकों से डार्विन के सिद्धांतों को हटाने की निंदा करते हुए एनसीईआरटी को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। पत्र में डार्विन की थ्योरी को फिर से पाठ्य पुस्तकों में शामिल करने की मांग रखी गई है।

ब्रेकथ्रू साइंस सोसाइटी के अंतर्गत देशभर के 18 सौ से अधिक वैज्ञानिकों व शिक्षकों ने कक्षा 9 और 10 की पाठ्यपुस्तकों से डार्विन के विकास के सिद्धांत को हटाने के लिए एनसीईआरटी की निंदा की है और एक खुले पत्र पर हस्ताक्षर करके उसे ही एनसीईआरटी को भेजा है।

 

 

और भी

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, मैट्रिक में प्रियांशी तो इंटर में शुभ बने टॉपर

लखनऊ (छत्तीसगढ़ दर्पण) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल (10वीं)  और 12वीं इंटरमीडियट (12वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया है। 10वीं की परीक्षा में कुल 89.78 प्रत‍िशत छात्र और छात्राएं पास हुए हैं।  परीक्षा में लड़कों का पास प्रत‍िशत 86.64 % और  93.34% लड़कियां पास हुई हैं।  सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी य हाईस्कूल 10वीं में टॉपर बनीं है। 

प्रियांशी ने 10वीं की परीक्षा में 600 में से 590 अंक लाकर प्रदेश में नंबर वन बनी है।  वहीं, 12 वीं की परीक्षा में कुल बच्चों का पास प्रत‍िशत 75.52 है, 12वीं बोर्ड एग्जाम में शुभ छप्रा ने टॉप किया है।  शुभ छप्रा ने 500 में से 489 नंबर हासिल किए हैं।  बता दें कि इस साल 29 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी। 

 

 

और भी

छत्तीसगढ़ में स्कूलों का समय बदला, सभी डीईओ को आदेश जारी

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ी रही है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय/अशासकीय स्कूलों, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में परिर्वतन कर दिया गया है। इसका डीपीआई ने सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश के मुताबिक, एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शालाएं/हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएं सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होगी।

वहीं ऐसी शालाए जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती है, वहां प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाएं 7 बजे से 11  बजे तक और हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएं 11  बजे से 3 बजे तक चलेगी। 

यह आदेश 20 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक प्रभावशील रहेगा।

और भी

कक्षा 6वीं की प्रवेश चयन परीक्षा 29 को

सुकमा (छत्तीसगढ़ दर्पण) जवाहर नवोदय विद्यालय कुम्हाररास सुकमा-2 में कक्षा 6वीं के लिए प्रवेश चयन परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल 2023 को 9 परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित होगी।

जिनमें सुकमा विकासखण्ड के 3 और छिन्दगढ़ विकासखण्ड के 6 परीक्षा केन्द्र शामिल है।

विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय कुम्हाररास सुकमा, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुकमा, कोण्टा, छिन्दगढ़ से भी प्राप्त कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9401151935, 9977120278, 8103771549 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

 

और भी

पीएससी, व्यापम की नि:शुल्क कोचिंग के लिए हुआ मॉकटेस्ट

मॉडल आंसर हुआ जारी, 23 अप्रैल को भी होगा मॉक टेस्ट

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण) कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा जिले के मेधावी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए नटवर स्कूल, रायगढ़ में नि:शुल्क कोचिंग के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया।जिसमें सीजी पीएससी एवं व्यापम परीक्षा के सिलेबस से प्रश्न पूछे गये थे। माक टेस्ट का मॉडल आंसर जिले की वेबसाईट www.raigarh.gov.in में अपलोड की गई है। इस संबंध में किसी भी परीक्षार्थी द्वारा दावा-आपत्ति जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, कलेक्टर कार्यालय परिसर, रायगढ़ में आज कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किया जा सकता है।अगले सप्ताह रविवार दिनांक 23 अप्रैल 2023 को भी मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। ज्ञात हो कि कल हुए मॉक टेस्ट में कुल 170 विद्यार्थी शामिल हुए। 100 नंबर का पेपर था, जिसमें कुल 50 प्रश्न पूछे गये थे। टेस्ट एक घंटे तक चला।मॉक टेस्ट में प्राप्त उच्चतम प्राप्ताकों के आधार पर 100 प्रतियोगी बच्चों का चयन कर उन्हें नि:शुल्क कोचिंग दिया जाएगा। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अक्षा गुप्ता, डीएमसी  नरेन्द्र चौधरी, एपीसी  भुनेश्वर पटेल एवं  भूपेन्द्र पटेल, संस्था प्राचार्य रूबी वर्गीस एवं स्टॉफ उपस्थित रहे।

 

 

और भी

अंगना म शिक्षा 3.0 : प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को किया जाएगा पढ़ई तिहार का आयोजन

 सभी बसाहटों में एक्टिव मदर कम्युनिटी का होगा गठन

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) छत्तीसगढ़ में माताओं को जोड़कर बच्चों को घर पर पढ़ाई सीखने में सहयोग देने के लिए ‘अंगना म शिक्षा‘ कार्यक्रम को काफी अच्छी सफलता मिली है। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच आवार्ड से भी नवाजा गया है। राज्य में अभी तक पिछले दो वर्षों में इस कार्यक्रम से तीन लाख से अधिक माताएं सक्रिय रूप से जुड़ चुकी हैं और बच्चों की शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। आगामी शिक्षा सत्र से अधिक से अधिक स्कूलों में बच्चे सुघ्घर पढ़वैय्या कार्यक्रम में निर्धारित अपेक्षित स्तर तक पहुंच सके, इसके लिए ‘अंगना म शिक्षा’- 3.0 का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य में 14 नवम्बर 2022 को बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए सुघ्घर पढ़वैय्या कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की थी।


स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य और समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयकों को निर्देशित किया है कि जिले के सभी अधिकारी, सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारी, संकुल समन्वयक और जिले के सभी स्व-प्रेरित महिला शिक्षिकाओं को सक्रिय रूप से शामिल करते हुए इन कार्यक्रमों को भव्य रूप से आयोजित करें। इन कार्यक्रमों में बच्चों की उपलब्धि में सुधार के लिए माताओं का योगदान लिया जाना सुनिश्चित किया जाए।

‘एक्टिव मदर कम्युनिटी’ का गठन किया जाएगा
राज्य की सभी बसाहटों में माताओं को इस कार्यक्रम से जुड़ते हुए ‘एक्टिव मदर कम्युनिटी’ का गठन किया जाएगा। इस कार्य को निकट के स्कूलों की महिला शिक्षिकाओं की देख-रेख में सभी स्थानीय महिलाएं जिनके बच्चे प्राथमिक स्कूलों में पढ़ते हों, अपने अनिवार्यतः शामिल किया जाएगा। इसमें सहयोग के लिए पूर्व में चयनित स्मार्ट माताओं और बड़ी कक्षा में अध्ययन करने बच्चों को अपनी टीम में शामिल किया जाएगा। ‘एक्टिव मदर कम्युनिटी’ में प्राथमिक कक्षाओं में  अध्ययन कर रहें बच्चों की माताओं के साथ-साथ शाला प्रबंधन समिति में शामिल माताएं, शिक्षा में रूचि लेने वाली महिलाएं, स्व-सहायता समूह में शामिल महिलाओं को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। आउट ऑफ स्कूल, ड्राप आउट बच्चों को जोड़कर उनसे इस कार्यक्रम में सहयोग लिया जाएगा।

‘एक्टिव मदर कम्युनिटी’ के माध्यम से टीम की बैठक लेकर सहमति बनाकर जो कार्य किए जाएंगे। उनमें टीम में शामिल सभी महिलाओं को शामिल कर उन्हें बच्चों के पढ़ाई के लिए सक्रिय रखने। ग्रीष्म कालीन अवकाश में बच्चों को घर पर सीखने-सिखाने के लिए सहमति से योजना बनाई जाएगी। गांव के बड़े बच्चों, युवाओं, सेवानिवृत्त व्यक्तियों को भी बच्चों की पढ़ाई में योगदान देने और माताओं के नियमित क्षमता विकास कर उन्हें अपने बच्चों को घर पर सिखाने के लिए सक्षम बनाया जाएगा। गांव में स्थानीय स्तर पर ‘अंगना म शिक्षा’ मेलों का आयोजन कर ‘पढ़ई तिहार’ का आयोजन करने के लिए सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने की कार्यवाही की जाएगी।

प्रतिवर्ष किया जाएगा पढ़ई तिहार का आयोजन
माताओं को बच्चों की शिक्षा से जोड़ने को एक नियमित प्रक्रिया के रूप में लाने के लिए इस वर्ष से प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को ‘अंगना म शिक्षा’ मेला अर्थात पढ़ई तिहार का आयोजन किया जाएगा। प्रतिवर्ष इसी तिथि में यह त्यौहार आयोजित कर स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के पहले माताएं एवं बच्चे ग्रीष्मकालीन अवकाश में सीखना-सिखाना जारी रख सकें, इसके लिए इस तिथि का चयन किया गया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के एक सप्ताह पहले से ही स्कूल में शिक्षकों से बच्चों को कैसे और क्या-क्या सिखाना है, आदि तय कर, पढ़ाने का तरीका समझ कर, स्कूल के माध्यम से आवश्यक पठन सामग्री, पुस्तकालय से पुस्तकों की व्यवस्था से लेकर अन्य उपयोगी शिक्षण सामग्री स्कूल से लेकर सीखने-सिखाने का कार्य जारी रखा जाएगा। पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी 9 काउन्टर बनाकर बच्चों का आंकलन किया जाएगा। मेले में ही माताओं को अपने बच्चों को सीखने-सिखाने के तरीकांे पर समझाइश के साथ उन्हें आवश्यक सामग्री भी सुलभ करवाई जाएगी। इस मेले में शामिल होने वाले लक्ष्य समूह में कुछ बदलाव करते हुए बालवाड़ी से लेेकर कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले एवं कक्षा तीन तक दर्ज बच्चों को मेले में आमंत्रित किया जाएगा। इन बच्चों के नाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों से प्राप्त कर उनकी शत्प्रतिशत उपस्थिति उनके माताओं के साथ तय की जाएगी।
 
माताओं को स्कूल बंद होने से पहले स्कूल में सीखने के लिए उपलब्ध विभिन्न संसाधन, मुस्कान पुस्तकालय की पुस्तकें, ‘अंगना म शिक्षा’ से संबधित मुद्रित सामग्री, स्लेट पेंसिल, सर्पोट कार्ड जिसमें बच्चों की प्रगति की प्रविष्टि करते हुए माताएं अपने हस्ताक्षर से बच्चों की रिपोर्ट स्कूल के प्रधानाध्यापक को स्कूल खुलने पर सुपुर्द करेंगे। इसे स्मार्ट माताओं के माध्यम से वितरित किया जाएगा। माताएं आपस में मिलकर समुदाय से भी उपयुक्त योग्य व्यक्ति का चयन कर उन्हें मौसम को ध्यान में रखकर उचित समय एवं सुरक्षित स्थान में सीखने की आवश्यक व्यवस्था करेगी।

और भी

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 17 अप्रैल

सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण) भारत सरकार के अधीन संचालित केंद्रीय विद्यालय छत्तीसगढ़ के कई जिलों और शहरों में संचालित है। सत्र 2023-2024 में केंद्रीय विद्यालय के कक्षा पहली में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 17 अप्रैल को शाम 7 बजे तक जमा कर सकते है। कक्षा पहली के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च की स्थिति में 6 से 8 वर्ष तक की आयु होनी चाहिए।


केंद्रीय विद्यालय में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in में किया जा सकता है। लॉटरी सिस्टम से प्रथम चयन सूची 20 अप्रैल जारी की जाएगी। 21अप्रैल से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी। सीट रिक्त होने पर द्वितीय सूची 28 अप्रैल को जारी की जाएगी। इसके बाद भी सीट रिक्त होने पर तृतीय सूची 4 मई 2023 को जारी की जाएगी।

 

 

और भी