क्राइम पेट्रोल

इंग्लैड-पाकिस्तान मैच पर दांव लगा रहे 5 सट्टेबाज गिरफ्तार

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंग्लैड पाकिस्तान क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से ऑनलाइन सट्टा में लाखों के हिसाब के साथ नकद 6 हजार 700 रुपए जब्त किया गया है। यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने की है।


इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा ऑनलाइन सट्टा लेने सटोरियों के संभावना को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया था। मुखबिर से मिले पुख्ता सूचना पर पुलिस की टीम शहर के संजय मार्केट, चांदमारी और महामाया मंदिर उर्दना के पास ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा ले रहे आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ा। कार्रवाई के दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा 5 आरोपियों को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लेते पकड़ा है। उनके पास से लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब पर्ची एवं नगद रकम 6 हजार 700 रुपए जब्त किया गया। इसके अलावा मोबाइल भी जब्त की गई है। पुलिस ने इस मामले में संजय मार्केट से आरोपी विनोद सारथी पिता मनोज सारथी 36 साल निवासी जोगीडीपा व दिलीप चौहान पिता केदारनाथ चौहान 38 साल निवासी कयाघाट जूटमिल को पकड़ा है। वहीं चांदमारी से पिंटू हलवाई पिता स्व. कान्हा हलवाई 40 साल निवासी चांदमारी कोतवाली व महामाया मंदिर उर्दना के पास से इमरान अंसारी पिता स्व. बसीर अंसारी 23 साल उर्दना बस्ती कोतवाली व संजय पासवान पिता सुरेश पासवान 22 साल उर्दना बस्ती कोतवाली को गिरफ्तार किया है।

 
 



कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष नागर, प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक विनोद शर्मा, उत्तम सारथी, महिला आरक्षक प्रमिला महंत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

 

 
और भी

डोंगरगढ़ में मिला 3 दिन से लापता आरक्षक...

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पिछले 3 दिनों से लापत सीपीएस कार्यलय में तैनात आरक्षक का पता लग गया है। पुलिस की मेहनत के बाद लापता आरक्षक डोंगगढ़ में मिल गया है। यह पूरा मामला भिलाई पावर हाउस का है, जहां सीपीएस कार्यलय में आरक्षक के रुप में काम करने वाला सतीश साहू पीछले तीन दिन से लापता था। आरक्षक के ऐसे गायब हो जाने के बाद कार्यलय में हड़कंप मचा हुआ था। सीएसपी आरक्षक 20 सितंबर रात से लापता था।

गुमशुदा हुए आरक्षक की जांच पड़ताल में पुलिस ने दिन रात एक कर दिए थे। भिलाई नगर थाने में दर्ज इस मामले यह बात सामने आई है कि आरक्षक अपना मोबाइल और वाहन ऑफिस में रख कर निकला था। जिसकी वजह से ना तो कॉल किया जा सकता था ना ही कहीं ट्रैक। जिसकी वजह से पुलिस को खोजने में 3 दिन का वक्त लग गया। अब सवाल यह उठता है कि आरक्षक साहू बिना किसी को बताए गायब क्यों और कैसे हो गया? इसका जवाब तो स्वयं आरक्षक ही दे सकता है। फिलहाल आरक्षक को लाने पुलिस की टीम भिलाई नगर से डोंगरगढ़ के लिए रवाना हो गई है।

और भी

आबकारी विभाग ने की कार्यवाही, 29.34 बल्क लीटर देशी विदेशी मदिरा जप्त

 गरियाबंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास व प्रबंध संचालक मान ए पी त्रिपाठी के आदेशानुसार व कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा के सफल मार्गदर्शन में आबकारी वृत राजिम के अंतर्गत ग्राम भेंडरी निवासी ब्रम्हा साहनी के कब्जे से 35 पाव देशी मदिरा प्लेन व 6 पाव गोवा स्पेशल व्हिस्की व ग्राम भेंडरी निवासी रेखा साहनी के कब्जे से 114 पाव देशी मदिरा प्लेन व 8 पाव देशी मदिरा मसाला कुल 29.34 बल्क लीटर देशी विदेशी मदिरा बरामद कर धारा 34(1) क व 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर धारा 59 (ए) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध की प्रकृति अजमानतीय होने के कारण आरोपी ब्रम्हा साहनी व रेखा साहनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायिक अभिरक्षा में 4 अक्टूबर तक जेल भेजा गया है। 

इस मौके पर आबकारी उपनिरीक्षक टेक बहादुर कुर्रे, दरस राम सोनी के टीम में आबकारी आरक्षक पीताम्बर चौधरी सैनिक पद्मन साहू मिथिलेश कुमार सिन्हा महिला सैनिक हेगबाई साहू, कामिनी सोनी, वाहन चालक शैलेंद्र कुमार कश्यप, कुलेश्वर निषाद व गोवर्धन सिन्हा मौजूद थे।

 
और भी

जिलें में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई जारी,40 लीटर महुआ शराब जप्त

 बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा 23 सितम्बर को गश्त के दौरान कसडोल क्षेत्र के ग्राम भैंसा मुड़ा सबरिया डेरा में 20 लीटर क्षमता वाली 2 प्लास्टिक जारीकेन में भरी 40 बल्क लीटर महुआ मदिरा जप्त की गई, तालाब में डूबी विभिन्न बोरियों में भरी लगभग 1000 कि.ग्रा. महुआ लाहन कीमती 50 हजार रूपये, बरामद जिसे मौके पर नष्ट किया गया।

अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 34(1)(क)(च) का प्रकरण आबकारी वृŸा कसडोल में कायम कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय पाण्डेय,आबकारी उपनिरीक्षक, गोविंद कुमार ध्रुव, सुकांत पाण्डेय, आबकारी मुख्य आरक्षक गोपाल साहू, भुवनेश्वर सिन्हा, नगर सैनिक तामेश्वर ध्रुव, गौकरण मानिकपुरी, जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आगे भी अवैध मदिरा परिवहन, धारण, चौर्यनयन के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

और भी

2 नक्सली सहयोगी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

 बीजापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने नक्सलियों के दो कथित सहयोगियों को विस्फोटक ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार के यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को विस्फोटक ले जाने के आरोप में नक्सलियों के दो सहयोगियों-हेमला संतोष (23) और बाबूराव कारम (31) को गिरफ्तार किया।


अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को बुधवार को आवापल्ली क्षेत्र में विस्फोटक का अवैध परिवहन किए जाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद एक दल ने वाहनों की तलाशी शुरू की। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने तालपेरू पेट्रोल पंप के करीब एक मोटर साइकिल को रोका तो उस पर सवार लोगों ने भागने की कोशिश की।

अधिकारियों के अनुसार, पुलिस दल ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया और उनके थैले की तलाशी ली, जिसमें से लाल रंग का पांच मीटर लंबा कार्डेक्स तार, जिलेटीन की पांच छड़ें और डेटोनटर बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कहा कि अज्ञात नकस्ली ने उन्हें विस्फोटक सामग्री दी थी और वे पेगड़ापल्ली गांव के पास सक्रिय नक्सलियों को यह सामग्री पहुंचाने जा रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

 

 

और भी

पुलिस ने स्क्रैप से भरा ट्रक किया जब्त

 आरंग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुलिस ने लोहे के स्क्रैप से भरे ट्रक को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिस पर थाना प्रभारी आरंग निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के हमराह में उनि सालिकराम साहू, आरक्षक व्यासनारायण घृतलहरे, गिरधर प्रजापति, सैनिक दुर्गेश चन्द्राकर ने चेकिंग पाइंट पर टाटा ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलक्यू 1852 से लोहे की सेट्रींग, दरवाजा एंगल, चैनल व वाहन के पुर्जे जब्त किए गए।


ट्रक चालक से पुछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम धरमराज नाग पिता टिकेश्वर नाग उम्र 32 वर्ष सा० जूनानी थाना राजा खरियार जिला नुआपाड़ा उड़िसा का रहने वाला बताया। साथ ही ट्रक में लोहे का सेट्रींग, लोहे का एगल, चैनल साकअप, बेरिंग होना व परिवहन करने के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका।

 

 

और भी

तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ किलो गांजा जब्त...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रायपुर की गोलबाजार थाना पुलिस ने गांजा तस्करी करते तस्कर मोह. ईम्मू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ है।


जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत पुराना चीर घर लोहार गली के पास एक व्यक्ति अपने पास थैले में गांजा रखा हुआ है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद ईम्मू निवासी संतोषी नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी मोहम्मद ईम्मू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे 1 किलो 600 ग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 14,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 234/22 धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी :
मोह. ईम्मू पिता मोह. समसुद्दीन उम्र 25 वर्ष साकिन संतोषी नगर मस्जिद के पास थाना टिकरापारा रायपुर।

 

 

और भी

ग्वालियर: 'मैंने उसे खत्म कर दिया है', सुसाइड नोट लिखकर समलैंगिक संबंध से परेशान युवक ने की खुदकुशी

 

ग्वालियर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ग्वालियर में समलैंगिक संबंधों के चलते जान देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्वालियर में 20 साल के एक युवक ने समलैंगिक संबंधों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक ने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया है कि उसके 15 साल के एक नाबालिग लड़के से समलैंगिक संबंध थे और वह नाबालिग लड़का उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था इस वजह से पहले उसने नाबालिक लड़के की जान ली और इसके बाद खुदकुशी कर ली।

हजीरा इलाके का है पूरा मामला
दरअसल हजीरा इलाके में रहने वाले 20 साल के एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। सुसाइड नोट में उसने अपने मरने का कारण भी बताया है। सुसाइड नोट में लिखी बात जानकार हर कोई हैरान है।

सुसाइड नोट में लिखा है आत्महत्या का कारण
फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाले युवक ने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया है कि उसके समलैंगिक संबंध एक 15 साल के लड़के के साथ थे। इस बात को लेकर वह लड़का लगातार युवक को ब्लैकमेल कर रहा था। बार-बार ब्लैकमेल किए जाने की वजह से युवक काफी परेशान हो गया था। नाबालिग लड़के द्वारा युवक से पैसे भी लिए जा रहे थे।

सुसाइड नोट में लिखी बदला लेने की बात
युवक ने सुसाइड नोट में बदला लेने की बात भी लिखी है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह अपना बदला लेकर अपनी जान दे रहा है। युवक द्वारा यह लाइन लिखे जाने की वजह से आशंका जताई जा रही है कि कहीं खुदकुशी करने वाले युवक ने मरने से पहले 15 साल के नाबालिग लड़के की हत्या तो नहीं कर दी है।

15 साल का नाबालिक लड़का भी है लापता
खुदकुशी करने वाले युवक ने अपने सुसाइड नोट में जिस 15 साल के लड़के का जिक्र किया है वह लड़का भी अपने घर से लापता है। लापता हुए लड़के के परिजनों ने इस बात की शिकायत हजीरा थाने में भी की है। पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए लापता हुए लड़के की तलाश शुरू कर दी है।
 
और भी

महिलाओं की शिकायत पर कार्रवाई :10 दिनों में 140 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त

 बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिलें के कई ग्रामो के महिलाओं द्वारा अवैध शराब बिक्री का गंभीर शिकायत मिली थी। जिस पर कलेक्टर रजत बंसल ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। कार्रवाई के तहत विगत 10 दिनों के भीतर कुल 140.38 लीटर अवैध शराब जप्त कर कार्रवाई की गई।


कार्रवाई के तहत ग्राम-बनगबौद, अर्जुनी, बांसुरकुली, भटगांव, बाजार पारा कसडोल, मुढ़ीपार, डमरू में 07 प्रकरण कायम कर आरोपियों के विरूद्ध कुल 51.6 बल्क लीटर महुआ शराब एवं 19.26 बल्क लीटर देशी मसाला तथा अन्य प्रान्त की 45 ब.ली. मध्यप्रदेश निर्मित गोवा शराब जप्त कर निर्धारित कानूनों के धारा 34(1) (क),34(2),59(क) के तहत प्रकरण कायम कर जेल भेज दिया गया। इसी तरह ग्राम छांछी,डमरू, तेन्दुमुड़ी, वार्ड न.7, बिलाईगढ़, मोहतरा, वार्ड 12 बिलाईगढ़, टेढ़ी भद्रा में 8 प्रकरण कायम कर आरोपियो के विरूद्ध कुल 20 बल्क लीटर महुआ शराब एवं 2.16 बल्क लीटर  देशी मसाला तथा अन्य प्रान्त की 2.16 ब. ली. मध्यप्रदेश निर्मित गोवा शराब जप्त कर 34(1) (क),(ख) के तहत प्रकरण कायम किया गया। पलारी एवं कसडोल में 2 प्रकरण कायम कर आरोपियों के विरूद्ध कुल 0.20 ली. देशी मदिरा जप्त कर 36(सी) के तहत प्रकरण कायम किया गया। इस प्रकार कुल 17 प्रकरण कायम किये गये, जिसमें अन्य राज्य की मदिरा के 03 प्रकरण,कुल जप्ती मदिरा 71.6 ब.ली. महुआ शराब एवं 21.62 ब.ली. देशी तथा 47.16 मध्यप्रदेश निर्मित गोवा शामिल है

 

 

और भी

ऑनलाइन सट्टा संचालकों पर बड़ी कार्रवाई, अलग-अलग स्थानों से 23 सटोरिये सहित 2 अपचारी गिरफ्तार...

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक एवं रेडी अन्ना बुक के सटोरियों पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत कुछ स्थानो पर महादेवा ऑनलाइन बुक एपलिकेशन एवं रेड्डी ऑनलाइन बुक के माध्यम से वेबसाईट का तैयार कर ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक उदयन बेहार एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर की संयुक्त 03 विशेष टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित इंद्रप्रस्थ वाॅटर पार्क के सामने, डी.डी.नगर सेक्टर 04 तथा थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत चंगोराभाठा स्थित कर्मा चैक पाास स्थित एक मकान में जाकर टीम द्वारा एक साथ दबिश देकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान महादेव ऑनलाइन बुक एपलिकेशन एवं रेड्डी ऑनलाइन बुक वेबसाईट का आईडी तैयार कर लैपटाॅप एवं मोबाईल फोन में सेटअप तैयार कर सट्टा संचालित करते 23 सटोरियों सहित 2 विधि के साथ संघर्षरत बालक को रंगे हाथ पकड़ा गया।

पूछताछ में सटोरियों ने अपना नाम पियुष हिरानी, रोहन माण्डले, निखिल सिंह, अंकित कुमार सिंह, विकास कुमार, शेखर नायक, विजय चैहान, कन्हैया वर्मा, चंद्रशेखर अहिरवार, अभिषेक गजभिये, मनोज शुक्ला, कुशाल, प्रज्जवल हिरानी, हरि कुमार, सुरेन्द्र कुमार सिंह, विक्रम सिंह, हरि उपाध्याय, अर्पित वर्मा, जय सिंह पटेल, सौरभ पटेल, रूद्र कुमार सोनी, राजेश कुमार पटेल तथा प्रसंग गौर होना बताने के साथ ही सटोरियों द्वारा सेटअप तैयार कर महादेव ऑनलाइन बुक एपलिकेशन एवं रेड्डी ऑनलाइन बुक वेबसाईट का आईडी तैयार ऑनलाइन लाईव लूडो, फुटबाॅल, कसिनो गेम में सट्टा का संचालन करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम द्वारा सटोरियों सहित 2 विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया गया।

सटोरियों द्वारा महादेवा ऑनलाइन बुक एपलिकेशन एवं रेड्डी ऑनलाइन बुक वेबसाईट में आई.डी. तैयार कर सट्टा संचालन करने में अंतर्राष्ट्रिय गिरोह की भी संलिप्तता होना बताया गया है। सटोरियों के कब्जे से 07 नग लैपटाॅप, 26 नग मोबाईल फोन,13 नग सट्टा से संबंधित हिसाब बुक, 11 नग चेकबुक, 03 नग पासबुक, 01 नग एटीएम लेदर केस, 01 नग कैलकुलेटर, नगदी रकम 73,510/- रूपये जुमला कीमती लगभग 10,80,510/- रूपय जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 465/22, 466/22 एवं 467/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट क्रमशः का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा ऑनलाइन एपलिकेशन के माध्यम से सट्टा संचालन में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी (थाना डी.डी. नगर अपराध क्रमांक 465/22)
01. पीयूष हिरानी पिता स्व. रवि हिरानी उम्र 26 साल निवासी सिंधी कालोनी बेमेतरा।
02. रोहन कुमार पिता स्व. प्रेमदास उम्र 24 साल निवासी गौतम नगर भिलाई।
03. निखिल सिंह पिता श्री रविंदर सिंह उम्र 25 साल निवासी जुनवानी स्मृति नगर।
04. अंकित सिंग पिता स्व. विजय सिंग उम्र 19 साल निवासी थाना नवी नगर जिला ओरंगाबाद।
05. विकास कुमार पिता शशिधर सिंग उम्र 23 साल निवासी बख्तियारपुर जिला पटना।
06. शेखर नायक पिता गरीब नायक उम्र 26 साल निवासी गौतम नगर सुपेला भिलाई।
07. विजय चैहन पिता निलकु चोहान उम्र 27 साल निवासी गोकुल नगर कुरूद थाना जामुल दुर्ग।
08. कन्हैया लाल वर्मा पिता कीर्तन लाल वर्मा उम्र 24 साल निवासी शंकर पारा सुपेला दुर्ग।
09. चंद्रशेखर अहिवार पिता किशोरी लाल अहिवार उम्र 30 साल निवासी शंकर पारा सुपेला।
10. अभिषेक गजभिये पिता अवध गजभिये उम्र 23 साल निवासी संकर पारा थाना सुपूला दुर्ग।
11. मनोज शुक्ला पिता लक्षमण शुक्ला उम्र 40 साल निवासी समृद्धि विहार थाना बेमेतरा।

गिरफ्तार आरोपी (थाना डी.डी. नगर अपराध क्रमांक 466/22)
01. तुषार दर्डा पिता हरीश दर्डा उम्र 20 साल निवासी सिंधी काॅलोनी मुंगेली।
02. प्रज्जवल हिरानी उर्फ बाॅबी पिता सुनील हिरानी उम्र 25 साल निवासी सिंधी काॅलोनी बेमेतरा।

गिरफ्तार आरोपी (थाना डी.डी. नगर अपराध क्रमांक 467/22)

01. हरिश कुमार पिता कैलाश कुमार निवासी शेहडकला हरियाणा।
02. सुरेन्द्र कुमार सिंह पिता छठ लाल सिंह निवासी पुष्पारी सिंधी मध्यप्रदेश।
03. विक्रम सिंह पिता दिलीप सिंह निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान।
04. हरि उपाध्याय पिता महेन्द्र उपाध्याय निवासी सुपेला दुर्ग।
05. अर्पित वर्मा पिता केदार प्रसाद वर्मा निवासी रीवा मध्यप्रदेश।
06. जय सिंह पटेल पिता अवध लाल पटेल निवासी पुष्पारी सिंधी मध्यप्रदेश।
07. सौरभ पटेल पिता विजय बहादुर पटेल निवासी मध्यप्रदेश।
08. रूद्र कुमार सोनी पिता फिरतुराम सोनी कोतवाली दुर्ग।
09. राजेश कुमार पटेल पिता बुध सेन पटेल निवासी मध्यप्रदेश।
10. प्रसंग गौर पिता पंकज शर्मा निवासी भिलाई दुर्ग।
11. विधि के साथ संघर्षरत 02 अपचारी बालक।

और भी

जेल में लेडी डॉन ने महिला प्रहरी को पीटा, करवाना पड़ गया प्लास्टर

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुरानी बदमाश मोनिका सचदेव इन दिनों जेल में हैं, मगर उसने वहां भी कांड कर दिया। मोनिका ने महिला प्रहरी को इस कदर पीटा है कि उसके हाथ में प्लास्टर करना पड़ गया। मोनिका ने इस दौरान महिला प्रहरी को खूब डराया धमकाया है। इस मामले में शनिवार को रायपुर की पुलिस माेनिका के खिलाफ एक और केस दर्ज किया है। मोनिका के खिलाफ पहले ही कोतवाली, सिविल लाइंस जैसे थानों में कई केस दर्ज हैं।


माेनिका जेल के अंदर भी अपनी डॉन गिरी दिखा रही है। कभी दूसरी कैदियों को धमकाती है तो कभी जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों से उलझ जाती है। इसी चक्कर ने अब इसने महिला जेल प्रहरी को पीटा है। दरअसल महिला जेल प्रहरी माधुरी वर्मा ने मोनिका को अनुशासन में रहने को कहा। जेल के भीतर के कायदों को अपनाने को कहा, ये बात मोनिका को रास न आई, उसने पहले तो माधुरी के साथ बहस शुरू की और मौका पाकर उस पर हमला कर दिया।

प्लास्टर बंधा हाथ लिए घूम रही जेल प्रहरी माधुरी
सूत्रों के मुताबिक दूसरी कैदियों के सामने ही मोनिका ने माधुरी को पटका और लातों से पीटती रही। बीच-बचाव करने आए जेल के दूसरे कर्मचारियों ने मुश्किल से माधुरी को वहां से निकाला। माधुरी ने जांच करवाई तो डॉक्टर ने हाथ में प्लास्टर करने को कहा। अब गर्दन से प्लास्टर बंधा हाथ लटकाए माधुरी गंज थाने पहुंची और पुलिस को सारी बात बताकर मोनिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

पिछले महीने ही हुई है गिरफ्तार
मोनिका सचदेव कोतवाली इलाके की निगरानीशुदा बदमाश है। आए दिन जेल जाना, पुलिस की हिरासत में रहना इस महिला के लिए आम बात है। ये कई तरह के अवैध धंधों, गांजे की तस्करी, लोगों को धमकाना, मार-पीट जैसे मामलों में आरोपी रही है। बीते 2 अगस्त को सिविल लाइंस थाने की पुलिस इसे गिरफ्तार किया। गांजे की तस्करी के एक मामले में पुलिस ने कुछ दिन पहले 9 बदमाशों को पकड़ा था। उनसे मोनिका भी जुड़ी हुई थी।

इस केस में पुलिस को गिरफ्तार हुए लोगों के कब्जे से कुल 24.916 किलोग्राम 2.50 लाख रुपए का गांजा, 7400 नाइट्रोसन-10 नशीली टेबलेट जिनकी कीमत 44,030 है, 24000 अल्फाजोलम नशीली टेबलेट जिसकी कीमत 5,40,224 है, 2750 पेंटाजोसिन नशीली इंजेक्शन जिसकी कीमत 66,660, 220 ग्राम चरस जिसकी कीमत 2 लाख है मिले थे। इसी केस में मोनिका पिछले महीने गिरफ्तार हुई और अब जेल की प्रहरी को पीटने का कांड कर दिया।

जब कांच के टुकड़े चबा गई थी लेडी डॉन
5 साल पहले पुलिस ने एक मामले में मोनिक काे गिरफ्तार किया था। तब मोनिका बैरनबाजार ओसीएम चौक में रहती थी। मोनिका के साथ उसके साथी मोहम्मद अशरफ और मोहम्मद मुशतईन को गिरफ्तार किया गया था। आरोप था कि उन्होंने मोनिका के कहने पर कालीबाड़ी के अरविंद गुप्ता नाम के आदमी से 50 हजार मांगे और मारपीट की। जब इस केस में मोनिका को पकड़ने पुलिस उसके घर गई थी तब मोनिका सचदेव ने गिरफ्तारी के बाद जमकर हंगामा किया।

वह किसी भी सूरत में पुलिस के साथ जाने को तैयार नहीं हो रही थी। महिला पुलिस कर्मियों की मदद से उसे किसी तरह घसीटकर गाड़ी में बिठाया गया। उसने चूड़ियां फोड़ीं और उसके टुकड़े चबा लिए। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। कोर्ट परिसर में भी वह अपनी गिरफ्तारी का विरोध करती रही। बड़ी मुश्किल से इलाज के बाद उसे जेल भेजा जा सका था।

 

 

और भी

3 साल की बकाया फीस मांगने पर हेड मास्टर का फोड़ा सर...

 दौसा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजस्थान के दौसा में फीस मांगने पर युवकों ने महिला हेड मास्टर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में महिला हेड मास्टर का सिर फट गया। अब हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार हेडमास्टर दीपिका मानपुर गांव में आदर्श निर्भय गुरु पब्लिक स्कूल संचालित करती हैं। स्कूल में धूलकोट गांव की ढाणी निवासी शिवलाल और राजेश सैनी के परिवार के चार बच्चे पढ़ते हैं। हेडमास्टर के पति का कहना है कि पिछले तीन साल से बच्चों की करीब 50 हजार रुपए से ज्यादा की फीस बकाया है। हेडमास्टर ने राजेश सैनी पर फीस के लिए दवाब बनाया, जिसके बाद उसने आठ हजार रुपए जमा करवाए और बाकी पैसे जमा करवाने से मना कर दिया। उसने हेडमास्टस से बच्चों को टीसी देने की बात कही।

स्कूल प्रशासन ने बाकी फीस जमा करवाने के लिए कहा, जिसके बाद विवाद हो गया। उस समय जैसे-तैसे मामला शांत हो गया लेकिन शनिवार को पांच युवक लाठी-डंडे लेकर स्कूल में घुस गए। वे हेडमास्टर पर टीसी देने का दबाव बनाने लगे। उन्होंने स्कूल के स्टाफ से गाली गलौज की।

युवकों ने दीपिका मीणा को पकड़ लिया और उनके सिर पर वार कर दिया। जिससे वे मैदान में गिर पड़ी। उसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। वहीं वहां मौजूद शिक्षक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। हेड मास्टर को प्राथमिक इलाज के बाद दौसा रेफर कर दिया गया। उनके सिर में छह टांके आए हैं।

और भी

पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने धवस्त किया आतंकी ठिकाना, हथियरों का जखीरा बरामद...

 रामबन (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जम्मू में गूल की पहाड़ियों से हथियार और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। यह सफलता सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान में मिली।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विकार अहमद ने रविवार शाम को गूल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर उपमंडल गूल और रामबन में लंबे समय से संयुक्त तलाशी अभियान चल रहा है।

सेना की 23 राष्ट्रीय राइफल्स, गूल पुलिस और एसओजी रामबन द्वारा संगलदान और गूल के जंगलों और ऊंचे इलाकों में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इस प्रक्रिया के दौरान रविवार की सुबह एक ठिकाने का पता चला। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।  

डीएसपी विकार अहमद ने बताया कि आतंकी ठिकाने से एक रिवॉल्वर एक चीनी पिस्तौल मैगजीन के साथ, एक चाकू, चार एके 47 मैगजीन, 198 7.62x39 राउंड, 9 एमएम पिस्टल के 69 कारतूस, एक दूरबीन, एक कैमरा, एक वायरलेस सेट, थ्री नॉट थ्री, 36 कारतूस की दो मैगजीन, एक कम्पेस्टर, एक ग्रेनेड, एक लांचर, एक यूबीजीएल पेंडुलम, एक खाली कारतूस (यूबीजीएल) बरामद किया गया।

उन्होंने कहा कि ठिकाने को नष्ट कर दिया गया है और आगे की जांच के लिए पुलिस स्टेशन गूल में धारा 120-बी,121 आईपीसी 7/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान मेजर सार्थक निगम (23 आरआर), सेना और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

और भी

दतिया में चौक नाली दुरुस्त कर रहा था पिता, बेटे ने ले ली जान

 

दतिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दतिया में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता के सिर में लाठी मारकर उनकी जान ले ली। पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि वह घर की चौक नाली को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहा था। यह बात बेटे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने पिता की जान लेली।

छिकाऊ गांव में हुआ घटनाक्रम
छिकाऊ गांव में रहने वाले रतन कुशवाहा कुशवाहा के लिए उनका बेटा ही उनका काल साबित हुआ। रतन कुशवाहा के तीन बेटे एक ही स्थान पर घर बनाकर रह रहे हैं लेकिन तीनों बेटों के घरों के बीच दीवार खड़ी हुई है। रतन कुशवाहा का अपने मझले बेटे से विवाद हो गया। जिसके बाद यह घटनाक्रम हुआ।

चौक नाली दुरुस्त कर रहे थे रतन सिंह कुशवाह
तीनों बेटों के घर से जो नाली निकलती है वह चौक हो गई थी। रतन कुशवाहा ने इसी नाली को दुरुस्त करने का प्रयास किया। रतन एक पाइप ले आए और नाली में पाइप डालने लगे। यह देखकर उनके बीच वाला बेटा अजय कुशवाह वहां पर आ गया और पिता के साथ विवाद करने लगा। नाली में पाइप लगाए जाने को लेकर अजय ने विवाद करना शुरू किया था।

बात बढ़ने पर प्रताप के सिर में मार दी लाठी
रतन और उसके बेटे अजय के बीच विवाद होने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि बेटे अजय ने अपना आपा खो दिया और बेटा घर के अंदर से लाठी निकाल लाया। अजय ने तैश में आकर पिता रतन के सिर पर लाठी दे मारी जिससे रतन लहूलुहान हो गया।

उपचार के दौरान रतन ने तोड़ दिया दम
लहूलुहान हालत में रतन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान रतन की मौत हो गई। इस मामले में धीरपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं आया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के प्रयास शुरु कर दिए हैं।
और भी

SI भर्ती घोटाला : 33 ठिकानों पर सीबीआई के छापे, सीआरपीएफ अधिकारियों के परिसर में भी दबिश...

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सीबीआई जम्मू-कश्मीर के एसआई भर्ती घोटाले के सिलसिले में जम्मू, श्रीनगर, हरियाणा के जिलों, गांधीनगर, गाजियाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली सहित 33 स्थानों पर तलाशी ले रही है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, डीएसपी, और सीआरपीएफ के अधिकारियों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। बता दें कि 27 मार्च 2022 को हुई एसआई भर्ती परीक्षा में धांधली हुई थी।


अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर के परिसर पर भी सीबीआई ने छापा मारा है। इसके अलावा जेकेएसएसबी के परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है।

इन जगहों पर मारा छापा
सूत्रों के मुताबिक, जम्मू, श्रीनगर, हरियाणा के करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी के अलावा गांधीनगर, गाजियाबाद, बेंगलुरु, यूपी और दिल्ली समेत 33 ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया गया है।

33 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
अधिकारियों ने बताया कि भर्ती घोटाले के मामले में सीबीआई द्वारा की गई तलाशी का यह दूसरा दौर है। सीबीआई ने मामले में केस दर्ज करने के बाद 5 अगस्त को कहा था, 'प्रशासन के अनुरोध पर जम्मू-कश्मीर पुलिस में एसआई के पदों के लिए 27 मार्च 2022 को लिखित परीक्षा में अनियमितताओं के आरोप में 33 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परीक्षा का आयोजन जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) की ओर से किया गया था।'

सीबीआई ने आगे कहा, 'ऐसा आरोप था कि आरोपी ने जेकेएसएसबी, बेंगलुरु स्थित निजी कंपनी, लाभार्थी उम्मीदवारों और अन्य के साथ मिलकर घोटाले की साजिश रची और लिखित परीक्षा के दौरान भारी अनियमितताएं की। ये भी आरोप है कि जम्मू, राजौरी और सांबा जिलों के चयनित उम्मीदवारों का असामान्य रूप से उच्च प्रतिशत था।' जांच एजेंसी ने कहा था कि जेकेएसएसबी ने कथित तौर पर बेंगलुरु की एक निजी कंपनी को प्रश्न पत्र की आउटसोर्सिंग में नियमों का उल्लंघन किया था।

4 जून को घोषित हुए थे नतीजे
बता दें की परीक्षा के नतीजे इस साल 4 जून को घोषित किए गए थे। नतीजों के एलान के बाद परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप सामने आए थे। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया था।

 

 

और भी

रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 1 मेटाडोर और 2 ट्रैक्टर जब्त

 बीजापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार जिले में गौण खनिज के अवैध खनन और परिवहन पर निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में तहसीलदार बीजापुर डीआर ध्रुव एवं उसकी टीम ने आज पोंजेर नाला से अवैध रेत परिवहन करने वालो के ऊपर कार्रवाई करते हुए एक मेटाडोर और 2 ट्रैक्टर सहित 10 घनमीटर अवैध रेत जब्त कर थाना बीजापुर आवश्यक कार्रवाई हेतु पहुंचाया। उक्त अवैध तस्करी पर नियमानुसार गौण खनिज अधिनियम के कार्रवाई की जाएगी तहसीलदार के साथ राजस्व निरीक्षक शंकर लाल कतलाम पटवारी बीरा राजाबाबू और मिच्चा पेरैय्या शामिल थे।


इसी तरह 4 दिन पूर्व 14 सितंबर को एसडीएम उसूर मनोज बंजारे के नेतृत्व में तहसीलदार उसूर अश्वनी कुमार गावड़े द्वारा आवापल्ली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मुरकीनार मे भी अवैध रेत परिवहन करते हुए 2 टाटा वाहन 709 को जब्ती कर मौके पर पंचनामा शपथपूर्वक कथन जब्तीनामा सुपुर्दनामा तैयार किया गया था।

 

 

और भी

लखीमपुर केस: पड़ोसी छोटू ने लड़कियों से करवाई थी सोहेल-जुनैद की दोस्ती, रेप के बाद सबूत मिटाने के लिए हत्या

 

लखीमपुर खीरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव में बुधवार को दो दलित लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले। घटना के तुरंत बाद ही परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की, जिस पर पुलिस ने उसी एंगल से जांच भी शुरू की। इस घटना में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही हत्या की वजह भी पुलिस ने पता लगा ली। शवों के पोस्टमार्टम के लिए 3 डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है।

एसपी लखीमपुर खीरी संजीव सुमन के मुताबिक अलग-अलग तरह से अपराध में शामिल कुल 6 आरोपी अब तक गिरफ्तार किए गए हैं, जिनकी पहचान छोटू, जुनैद, सोहेल, हाफिजुल, करीमुद्दीन और आरिफ के रूप में हुई। आरोपी जुनैद को एक मुठभेड़ में पकड़ा गया, जिस वजह से उसके पैर में गोली लगी। जांच में पता चला कि आरोपी मृतक लड़कियों के जानने वाले थे। सोहेल और जुनैद लड़कियों को फुसलाकर खेतों में ले गए और वहां पर उनका बलात्कार किया। लड़कियां उनसे शादी के लिए कह रही थीं, ऐसे में सोहेल, हाफिजुल और जुनैद ने गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। फिर उन्होंने करीमुद्दीन और आरिफ को बुलाया। साथ ही सबूत मिटाने के लिए लड़कियों को फांसी पर लटका दिया।

एसपी के मुताबिक छोटू के अलावा सभी लड़के लखीमपुर खीरी के लालपुर गांव के रहने वाले थे। छोटू जो लड़कियों का पड़ोसी था, उसने दोनों लड़कियों को आरोपी लड़कों से मिलवाया था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं जबरन अपहरण की बात को पुलिस ने खारिज कर दिया है। चश्मदीदों से पूछताछ पर पता चला कि लड़कियां खुद बाइक पर बैठकर आरोपियों के साथ गई थीं। उनका अपहरण नहीं हुआ था। एसपी संजीव सुमन ने कहा कि मामला महिलाओं और समाज के एक कमजोर वर्ग के खिलाफ है। हमने गति और संवेदनशीलता के साथ काम किया। आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302, 376 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लखीमपुर खीरी: पेड़ से लटका मिला दो बहनों का शव, बाइक सवार बदमाशों ने किया था अपहरणलखीमपुर खीरी: पेड़ से लटका मिला दो बहनों का शव, बाइक सवार बदमाशों ने किया था अपहरण

डिप्टी सीएम ने कही ये बात
वहीं मामले में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखीमपुर की घटना बहुत ही दुखद है। सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया। सरकार सीधे नजर बनाए हुए थी। लखीमपुर की घटना का पर्दाफाश हो गया है। आरोपियों ने पहले बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया, फिर हत्या कर लटका दिया। इस मामले में सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी कि इन अभियुक्तों की आने वाली पीढ़ियों के रूह कांपेंगे। सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। हर स्थिति में उन्हें न्याय मिलेगा। मामले को हम फास्टट्रैक कोर्ट में ले जाएगें और शीघ्र से शीघ्र सजा दिलाई जाएगी।
और भी

6 साल की मासूम को कुरकुरे और बिस्किट का लालच देकर जंगल में ले गए दो नाबालिग लड़के, किया गैंगरेप

 

बैतूल (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मध्यप्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला बैतूल से सामने आया। यहां पर 6 साल की मासूम बच्ची को दो नाबालिग लड़के कुरकुरे और बिस्किट का लालच देकर जंगल ले गए और मासूम के साथ सामूहिक दुराचार किया। दोनों नाबालिग लड़के बच्ची के गांव के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली टीआई ने अपाला सिंह ने दी जानकारी
बता दे बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले गांव में 6 साल की मासूम बच्ची हैंड पंप पर पानी भर रही थी, तभी गांव के दो लड़के उसके पास आए। जिनकी उम्र 15 से 16 साल के बीच है। दोनों नाबालिगों ने बच्ची से कुरकुरे और बिस्किट खाने का बोला और कहा कि बिस्किट कुरकुरे दिलाने के बाद उसे दादी के पास खेत में छोड़ देंगे। इसके बाद दोनों नाबालिग बच्ची को जंगल ले गए और उन्होंने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

घटना के बाद दोनों नाबालिक बच्ची को लेकर गांव वापस आ रहे थे, तभी बच्ची की दादी ने देखा तो दोनों आरोपी मासूम बच्ची को छोड़कर भाग गए। बच्ची की हालत खराब होते देखकर दादी समझ गई और तुरंत उसे अपने घर ले गई। इसके बाद घरवालों ने डायल हंड्रेड को फोन लगाया। पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद बच्ची का मेडिकल कराया गया। कोतवाली पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कों के खिलाफ गैंगरेप पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि बच्ची की कंडीशन थोड़ी ठीक नहीं है। दोनों आरोपियों को हमने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दे इससे पहले राजधानी भोपाल के एक इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली 3 साल की मासूम के साथ बस में दुष्कर्म का मामला सामने आया था। जहां बस ड्राइवर पर मासूम के साथ दुराचार करने के आरोप लगे हैं। इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सुबह 7 बजे अधिकारियों के साथ बैठक कर दुष्कर्म के मामलों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे साथ ही स्कूल में स्टाफ से लेकर हर व्यक्ति के परीक्षण करने के आदेश भी दिए।
और भी