क्राइम पेट्रोल

चाकू मारकर हत्या, आधा दर्जन को पुलिस ने पकड़ा

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रायपुर के माना थाना क्षेत्र में 4 और 05 सितंबर की दरम्यानी रात आर.एस. रेस्टाॅरेंट एवं ढ़ाबा में विजेन्द्र मारकण्डे और संजय बंजारे गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उक्त दोनों व्यक्तियों का रेस्टाॅरेंट के एक कर्मचारी से विवाद एवं मारपीट हो गया था। इसी बात को लेकर 5 सितंबर को रेस्टोरेंट से जुड़े लड़के वाहनो में विजेन्द्र मारकण्डे के घर जाकर उस पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना माना में 234/22 भादवि. धारा 302, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया, घटना में संलिप्त कुल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से घटना से संबंधित 1 नग चाकू, 2 नग मोबाईल फोन और 01 नग कार क्रमांक सी जी/04/एन पी/7179 जप्त किया गया है।

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। पुलिस की पकड़ से नेतई मण्डल, अगस्त विभार, अभिषेक सोनी, संजय ताण्डी, रोहित सागर और नानक तनेजा फरार हैं। 

 

 

और भी

अवैध कप सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार

 अंबिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अंबिकापुर पुलिस ने अवैध कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि रिंकेश गुप्ता अपने घर के बाहर सफेद प्लाष्टिक झोला मे अवैध मनः प्रभावी मादक पदार्थ कफ-सिरफ विक्री करने मेन रोड में खड़ा है। सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ रवाना होकर संदेही कि घेराबंदी कर पूछताछ किया गया जो संदेही टाल मटोल करने लगा। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने से उसकी व उसके झोला की तलाशी लेने पर संदेही के कब्जे से झोला मे 10 नग कफ-सीरफ ONEREX WINGS  बरामद हुआ। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करना बताया जो आरोपी द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने से सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी रिंकेश गुप्ता साकिन बतौली को गिर कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, प्र.आर. देवेन्द्र प्रताप सिंह, रविशंकर, आर. अशोक भगत, राजेश खलखो, पंकज लकड़ा व सहा.आर. पुरेन्दर सिंह शामिल रहे।

 

और भी

अवैध रूप से शराब बिक्री करते 1आरोपी गिरफ्तार

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। धमतरी के मगरलोड थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब बिक्री करते 1आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 17 पौवा देशी प्लेन शराब बरामद हुई है।

थाना मगरलोड पुलिस को मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम मेघा में गौठान के पास अवैध रूप से शराब बिकी कर रहा है कि तस्दीकी हेतु तत्काल वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ रवान किये। मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम मेघा गौठान के पास घेराबंदी कर संदेही मुकेश साहू पिता जनक राम साहू उम्र 37 साल निवासी मेघा थाना मगरलोड को पकड़कर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपी के कब्जे से 17 पौवा देशी प्लेन शराब कुल कीमती करीबन 1360 रूपये एवं बिकी रकम 230 रूपये कुल जुमला 1590 रूपये किये जप्त थाना मगरलोड मे अप कमांक 215ध्2022 धारा 32 (1) ख आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफतार कर  वैधानिक कार्यवाही की गई ।  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत,प्रआरण्गोपी चंद्रकार,आरक्षक गोपाल चंद्राकर,आरक्षक कुनाल साहू, कमल घृतलहरे,महिला आरक्षक डुमेश्वरी भोयर,विद्या गजपाल, सैनिक महेश सिन्हा का रहा विशेष योगदान रहा।

और भी

गाड़ी का हैंडल टकराया तो किया चाक़ू से वार, गिरफ्तार...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मिथुन बंजारे अपने साले की स्कूटी मे बैठकर दलदलसिवनी पानी फैक्टी जा रहा था। मोवा तालाब मोड के पास सामने से आ रहे डिस्कवर मोटर सायकल के चालक से स्कूटी का हेण्डल से टकरा जाने पर अश्लील गाली गलौच किया। इतना ही नहीं जान से मार देने की धमकी देकर आरोपी रोहित बघेल अपने पास रखे बटनदार चाकू से मिथुन बंजारे के कमर मे हमला किया। जिस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द किया है। वही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।


आरोपी : रोहित बघेल पिता दल्लू बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी न्यू लक्ष्मी नगर मोवा थाना पण्डरी रायपुर।

 

 

और भी

आठवीं के छात्र को महिला ने दिया जहर, कारण जानकर सन्न रह जाएंगे...

 पुडुचेरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुडुचेरी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने आठवीं के छात्र को कोल्ड ड्रिंक में जहर दे कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या का मकसद जानकर पुलिस भी सन्न रह गई। मरने वाले छात्र का गुनाह यह था कि वह महिली की बेटी की क्लास का टॉपर था। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय अदालत ने उसे जेल भेज दिया है। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूला है।

महिला को इस बात से जलन थी कि 13 वर्षीय छात्र उसकी बेटी की क्लास का टॉपर था। आरोपी महिला ने टॉपर को कोल्ड ड्रिंक में जहर डालकर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

कराईकल के एसएसपी आर लोकेश्वरन ने मामले की अधिक जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि महिला इस बात से चिढ़ती थी कि बालमणिकंदन (13) हमेशा उसकी बेटी से बेहतर प्रदर्शन करता था। दोनों आठवीं क्लास के छात्र थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह के दौरान महिला ने बालमणिकंदन को कोल्ड ड्रिंक में जहर डालकर पिला दिया। महिला ने वाचमैन से कहा था कि वो मणिकंदन की मां है, महिला ने वाचमैन को कोल्ड ड्रिंक की दो बोतल दी और कहा कि ये बालमणिकंदन को समारोह के बाद दे दें।

बालमणिकंदन ने कोल्ड ड्रिंक की दोनों बोतल पी ली। उसे पीते ही बालमणिकंदन की तबीयत बिगड़ने लगी। घर पहुंचते ही उसे उल्टी होने लगी। माता-पिता उसे नजदीकी निजी अस्पताल लेकर गए। इलाज के बाद वह घर आ गए, लेकिन शनिवार को अचानक उसकी तबीयत फिर खराब हो गई और उसे कराईकल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मणिकंदन ने अपनी मां को बताया कि उसे चौकीदार ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल दी थी, जिसे पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी है।

छात्र की मां को कुछ शक हुआ। उसने कराईकल थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसएसपी लोकेश्वरन ने कहा कि पुलिस ने जांच की और दौरान आरोपी महिला से पूछताछ की और शनिवार रात उसे उठा लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने कोल्ड ड्रिंक में दस्त की दवा मिलाने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और एक स्थानीय अदालत ने उसे जेल भेज दिया।

और भी

चाकूबाजी में युवक हुआ घायल, दो संदेही हिरासत में...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी में चाकूबाजी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। रविवार रात गुढ़ियारी इलाके में चाकूबाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बीएसयूपी कॉलोनी सड्डू निवासी युवक विकास पांडेकर को 2 अज्ञात युवको ने चाकू मारा।

गणेश पंडाल से डीजे वाले युवक को छोड़ने जाते समय यह घटना हुई। शुक्रवारी बाजार लक्ष्मी मेडिकल के पास युवक को रोककर दो अज्ञात लोगों ने सोने की चेन छीनने की कोशिश की। नहीं देने पर जांघ, पेट समेत कई जगह पर वार किया गया है। घायल युवक माइक्रो फाइनेंस में कलेक्शन अधिकारी के पद पर है कार्यरत है। गंभीर हालत में कोटा स्थित निजी अस्पताल में इलाज जारी है। गुढ़ियारी पुलिस 2 संदेही हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

और भी

मंदिर में चोरी करने वाले चोर पकड़ाये, खुर्सीपार पुलिस की त्वरित कार्रवाई

 पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र से मोबाइल और नगदी की भी किये थे लूट

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शनिवार रात्रि लगभग ढाई बजे शिव मंदिर जोन 3 खुर्सीपार में लगे सटर का ताला तोड़कर अंदर रखे दान पेटी खोलकर उसमें दिये गये दान के रूपये 350 रूपये चोरी करने वाले तथा भिलाई तीन थाना क्षेत्र से मोबाईल और नगदी लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होते ही त्वरित कार्यवाही कर पकड़ लिया और उनके पास से मंदिर के दानपेटी से चोरी किये गये रूपये बरामद कर लिये है।


पुलिस ने बताया कि प्रार्थी नवीन सिंह साकिन पंडित दीनदयालपुरम नम्बर 9/3 खुर्सीपार का रिपोर्ट दर्ज कराया कि शनिवार रात्रि 02.30 बजे शिव मंदिर जोन 3 खुर्सीपार में लगे सटर के ताला को तोडकर अंदर में रखे दान पेटी को खोलकर अंदर रखे दान की राशि 350 रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया। थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व मे खुर्सीपार पुलिस तत्काल अज्ञात आरोपी का पता तलाश करने जुट गयी। खुर्सीपार पुलिस मुखबिर के बताये अनुसार 2 नव युवक नशा खोरी करते मिले जिसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपीगण के कब्जे से नगदी 350 रूपये एवं एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 बीएक्स 8574 कीमती 70,000 रूपये बरामद किया गया।

आरोपी राहुल चौधरी पिता स्व0 राजेश चौधरी उम्र 19 साल साकिन पवन किराना दुकान के पास गणेश चौक चरोदा भिलाई। 2. अजीत सोलंकी पिता सेवा राम सोलंकी उम्र 19 साल साकिन आदर्श नगर जय स्तभ चरोदा थाना भिलाई 03 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। इसी तारत्मय में थाना भिलाई 03 में 3 सितंबर के रात्रि 11.30 बजे से दिनांक 4 सितंबर के 12.30 बजे के मध्य रात्रि डबरा पारा पुलिया के पहले रायपुर दुर्ग मेन हाईवे में दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी भास्कर राव साकिन वार्ड क्रमांक 04 नगर पालिक निगम के पीछे दल्ली राजहरा जिला बालोद से एक रेडमी मोबाईल फोन एवं नगदी 1500 रूपये लुट कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया है कि रिपोर्ट पर थाना भिलाई 03 अपराध क्रमांक 400/22 धारा 392 भादवि अपराध दर्ज किया गया। आरोपी राहुल चौधरी और अजीत सोलंकी के द्वारा अपराध जुर्म करना स्वीकार किये है। आरोपी राहुल से एक रेडमी कंपनी का मोबाईल फोन एवं आरोपी अजीत सोलंकी के पास से नगदी 100 रूपये जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी खुर्सीपार त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व मे उप निरीक्षक महेन्द्र जय सिंह, आरक्षक विवेक पोददार हेमंत साहू, चुमुक लाल सिन्हा, पंकज पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

और भी

माना बस्ती में युवक की चाक़ू मारकर हत्या, आक्रोशित भीड़ ने किया चक्का जाम...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी के माना बस्ती में सोमवार सुबह युवक की चाक़ू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और जाम खुलवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह माना बस्ती से अभनपुर पहुंच मार्ग में विवाद के दौरान माना बस्ती निवासी विजेंद्र मार्कण्डेय उर्फ लल्ला पर अज्ञात आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि वर्चस्व की लडाई के चलते चाकूबाजी की घटना हुई है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। हमले के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

युवक के मौत की खबर मिलते ही माना बस्ती के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। माना थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपी माना से बाहर के बताए गए हैं।

और भी

गांजा तस्कर गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कबीर नगर थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने गेट नं. 01 सर्विस रोड पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है, बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी कबीर नगर के नेतृत्व में थाना कबीर नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दिलखुश साव निवासी कबीर नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैला में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी दिलखुश साव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 01 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 15,000 रुपए जप्त किया, जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 146/22 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

 

 

और भी

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर किया वार, पुलिस ने किया गिरफ्तार...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर हमला करने वाले नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 2 सितम्बर की रात्रि 10.30 बजे के करीब एसपीएल फैक्ट्री उरला से ड्यूटी कर घर वापस लौट रहे राजेन्द्र नगर निवासी कोमल निषाद को देखते ही एक लड़के ने शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगा, नहीं देने पर किसी वस्तु से सिर पर वार करके मौके से फरार हो गया।


प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उरला में अप.क्र.422/22 धारा 327 506बी, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी से घटना के विषय में जानकारी लेकर हमलावर लड़के की पहचान कर पुलिस पतासाजी में लग गई। आस-पास लोगों के पूछताछ करते हुये आखिरकार पुलिस, आरोपी को पकड़ने में सफल हो गई। हमलावर 17 वर्षीय विधि के साथ संघर्षरत बालक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

 

 

और भी

नियम तोड़ने वाले पंडाल पर कार्रवाई, डीजे संचालक गिरफ्तार...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शहर में गणेशोत्सव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन व रायपुर पुलिस द्वारा शहर में शांति व्यवस्था करने एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने डीजे धुमाल संचालकों का बैठक लेकर उच्च न्यायालय द्वारा डीजे-धुमाल संचालन के संबंध में जारी निर्देश दिशानिर्देशों के विषय में अवगत कराते हुए नियमानुसार डीजे धुमाल संचालन करने समझाईश दी थी। एसएसपी अग्रवाल ने अधिकारियों को नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने निर्देशित किया है। रायपुर के शंकर नगर क्षेत्र में इन नियमों की अवहेलना करने वाले पंडाल पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डीजे संचालक को गिरफ्तार कर ध्वनि यंत्र जब्त कर लिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 सितंबर की रात्रि को यंग हिन्दू गणेशोत्सव समिति मेन रोड शंकर नगर के पास S.A.R. इवेंट के संचालक विक्की शादीजा पिता मोहन लाल शादीजा उम्र 29 वर्ष साकिन शादीजा कंपाउंड अवंति विहार थाना खम्हारडीह के द्वारा नियमों का उल्लंघन कर डीजे संचालन करने के पाए जाने से विधिवत कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्की शादीजा से कार्यक्रम संचालन में लगे डीजे बॉक्स, एम्पलीफायर, मिक्सर मशीन व अन्य सामानों की जब्ती कर न्यायालय पेश किया गया।

और भी

शराब कोचिया गिरफ्तार, 48 पौवा देसी मदिरा जब्त

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुलिस ने शराब तस्कर के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त की है।  जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी भूपेंद्र ओगरे अपने घर ग्राम सांकरा में अवैध रूप से बिक्री करने के लिए भारी मात्रा में शराब अपने कब्जे में रखा है।

जिस पर तिल्दा नेवरा पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी हमराह स्टाफ एवं गवाहान के मौके पर पहुंचकर आरोपी को उनके घर की तलाशी लेने सहमति लेकर घर की तलाशी लेने पर उसके घर के अंदर एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर रखा 48 पौवा देसी मदिरा मसाला प्रत्येक में 180 ML सीलबंद प्रति पौवा 110/-₹ की दर से कुल मात्रा 5280 रुपए का कुल 8. 640 बल्क लीटर शराब अवैध रूप से बिक्री करने हेतु अपने कब्जे में रखते पाए जाने से समक्ष गवाहान विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का उक्त कृत्य अपराध सदर धारा 34(2) आबकारी का पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई। आरोप धारा अजमानती होने व प्रकरण विवेचना अपूर्ण होने से न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया।

आरोपी : भूपेन्द्र ओगरे पिता प्रकाश ओगरे उम्र 21 साल साकिन- सांकरा वार्ड क्र.01 सतनामी पारा थाना तिल्दानेवरा जिला- रायपुर।

 

और भी

शादी का प्रलोभन देकर किया अनाचार, आरोपी गिरफ्तार...

 अंबिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शादी का प्रलोभन देकर अनाचार करने वाले आरोपी को थाना कमलेश्वरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी लड़की ने बताया कि 29 अगस्त को गांव का जगसाय घीचा उसे अपने घर बुलाकर पंसंद करता हूँ शादी करूंगा कहकर बहला फुसला कर शारिरिक संबंध बनाया अनाचार किया है। आरोपी ने 5-6 वर्ष पूर्व भी शादी का झांसा देकर जबरन शारिरिक संबंध बनाया था। लड़की के मना करने पर भी जगसाय घीचा नहीं मान रहा है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रार्थी के रिपोर्ट पर तत्काल अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में प्रकरण के आरोपी का पता तलाश कर  गिरफ्तार करने  हेतु  दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, एसडीओपी सीतापुर श्री ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर श्री विजय प्रताप सिंह द्वारा पुलिस टीम गठित कर प्रकरण में आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

 जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी जगसाय घीचा निवासी कमलेश्वरपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अनाचार की घटना कारित करना स्वीकार किया गया जो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, प्रधान आर. सतीश उपाध्याय, भानू प्रताप सिंह आर. मदन साथ पैंकरा, निर्मल तिग्गा, अखिलेश्वर भगत, नवीन खलखो, जितेन्द्र लकडा, अमित टोप्पो शामिल रहे।

और भी

जल्द मायके से लौटेगी तुम्हारी पत्नी : तांत्रिक ने किया था वादा, नहीं हुआ पूरा, फिर...

 जाजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ओडिशा के जाजपुर जिले में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने वादे के अनुरूप उसकी पत्नी को वापस लाने में विफल रहने पर एक तांत्रिक की शुक्रवार को कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जनकारी दी।


पुलिस अधिकारी ने कहा कि शांतनु बेहरा ने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए तांत्रिक मनिया बाबर की मदद मांगी थी, क्योंकि रिश्ते में खटास आने के बाद वह पिछले कुछ महीनों से माता-पिता के घर में अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी। पुलिस ने कहा कि सुकिंडा थाना क्षेत्र के बांधगांव निवासी बेहरा ने तांत्रिक को 5,000 रुपये का भुगतान किया था, जिसने उससे उसकी पत्नी को वापस लाने का वादा किया था। पुलिस के अनुसार 47 वर्षीय तांत्रिक बाबर जब दोपहर में बेहरा के घर आया तो उस समय उससे कहासुनी हो गई।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने काम पूरा न करने पर तांत्रिक से अपने पैसे वापस करने की मांग की और गुस्से में आकर बेहरा ने बाबर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने अपराध में प्रयुक्त हथियार के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

 

 

और भी

बैरियर तोड़कर वनकर्मियों को कुचलने की कोशिश करने वाला तस्कर गिरफ्तार...

 बलरामपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। वन विभाग ने कत्था लकड़ियों से भरे ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। ट्रक चालक वन विभाग के बैरियर को तोड़कर भागते समय रोकने का प्रयास कर रहे कर्मचारियों को कुचलने का भी प्रयास किया। जब्त लकड़ी की कीमत लाखों में बताई जा रही है।


घटना शुक्रवार देर रात तकरीबन 3 बजे की है। जब वन विभाग के केनवारी स्थित बैरियर को तोड़ते हुए भाग रहे ट्रक को पकड़ने पर वन अमले को कत्था लकड़ियों का जखीरा मिला। वन मंडलाधिकारी विवेकानंद झा ने अंतरराज्यीय लकड़ी तस्कर गिरोह में शामिल सभी लोगों का पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही है।

फिलहाल, वन अमला ट्रक चालक से पूछताछ के साथ कार्रवाई में जुटा है। डीएफओ ने कहा कि पुलिस, राजस्व के साथ अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने स्वयं कलेक्टर और एसपी से बात करने की बात कही।

 

 

और भी

नाबालिक से अनाचार : चंद घंटे में पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रायपुर की उरला थाना पुलिस ने घर पर अकेली लड़की पाकर 25 वर्षीय लड़के द्वारा स्कूली छात्रा के साथ अनाचार के मामले में कार्रवाई की है। इस घटना के विषय में लड़की ने अपने माता-पिता को बताया। पुलिस में उसकी शिकायत किये जाने पर उरला थाने में अपराध क्र. 421/22 धारा 376 भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत् मामला दर्ज किया।

पुलिस ने बताया, तत्काल आरोपी के घरपकड़ के लिए टीम रवाना की गई। आरोपी घटना के बाद से फरार था, जिसे काफी प्रयास के बाद चंद घंटोे में पकड़ने में उरला पुलिस सफल रही। पीड़िता के अनुसार जब भी वह अकेले रोड पर आना-जाना करती थी तो आरोपी उसे तंग किया करता था।

 

और भी

प्राथमिकी दर्ज किये जाने पर कर्नाटक के श्री मुरूगामठ के महंत गिरफ्तार

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कर्नाटक में मुरुगा मठ के मुख्य महंत शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू को कल रात पॉस्को कानून के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया। शिवमूर्ति को नाबालिगों के यौन उत्पीड़न मामले में पॉस्को कानून के अंतर्गत एफआईआर दर्ज होने के छह दिन बाद गिरफ्तार किया गया। शिवमूर्ति पर चित्रदुर्ग जिले में उनके मठ द्वारा संचालित उच्च विद्यालय में लड़कियों के छात्रावास में दो नाबालिग छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि शिवमूर्ति को हिरासत में लेने से पहले उनकी चिकित्सीय जांच के लिए उन्हें जिले के अस्पताल ले जाया गया। शिवमूर्ति को कल रात न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां उन्हें चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके बाद उन्हें चित्रदुर्ग जिला कारागार ले जाया गया।

और भी

गोबरानवापारा में 3 सटोरिए गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रायपुर के गोबरानवापारा थाना पुलिस ने सत्ता खिलाये जाने की सोचा पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने सट्टा संचालित करते उत्तम कुमार साहू, गुलाब निषाद और छबिराम कुर्रे को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3430 रुपए नकद और सट्टा-पट्टी जप्त कर कार्रवाई की।

और भी