क्राइम पेट्रोल

कट्टा-जिंदा कारतूस के साथ 1 गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रायपुर पुलिस की एण्टी क्राईम और सायबर यूनिट की टीम ने मौदहापारा थाना क्षेत्रांतर्गत बिजली ऑफिस के पास एक व्यक्ति को कट्टा और ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया, मामले की जानकारी एएसपी अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम को आरोपी को कट्टे के साथ रंगे हाथ पकड़ने के निर्देशित दिए। जिस पर टीम के सदस्यों की तरफ से उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

 

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम जाफर अली निवासी बी.एस.यू.पी काॅलोनी पुरानी बस्ती का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा जाफर अली की तलाशी लेने पर उसके पास कट्टा एवं जिंदा कारतूस रखा होना पाया। पूछताछ में आरोपी द्वारा कट्टा व कारतूस को उत्तर प्रदेश से लाना बताया गया है। जिस पर आरोपी जाफर अली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 201/22 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया। आरोपी जाफर अली पूर्व में भी नारकोटिक्स एक्ट सहित अन्य मामलों में भी जेल निरूद्ध रह चुका है।

 

 

और भी

मछली मार्केट के चौकीदार की हत्या, छोटा भाई हिरासत में

 भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छावनी थानांतर्गत मछली मार्केट में गुरुवार सुबह एक 52 वर्षीय फिरोज खान नामक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। छावनी पुलिस और एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मृतक के भाई शकील को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि दोनो भाई नशे के आदि है और आपस में दोनो हमेशा झगडा करते थे, पत्थर से फिरोज पर वार हुआ है, प्रथम दृष्टया ये मामला हत्या का प्रतीत होता है पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई को पकड़ लिया है और पूछताछ में यह बात सामने आ रही है कि फिरोज की हत्या उसके  भाई शकील ने ही की है। पुलिस तफ्तीश जारी है। मृतक फिरोज पेशे से मछली मार्केट में ही चौकीदारी का कार्य करता था।
और भी

33 साइकिल के साथ चोर गिरफ्तार

 भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कोतवाली पुलिस सेक्टर 6 की पेट्रोलिंग पार्टी ने सायकिल चोरी करने वाले केम्प 1 स्वीपर मोहल्ला के एक युवक को पकड़कर उससे चोरी की कई नामी कंपनियों की 33 सायकल बरामद करने में सफलता पाई है। ये चोर पहले रेकी करके घरों से व सुनसान इलाकों से खड़ी हुई सायकलों को चुराकर अपने घर के ही रिश्तेदारों को देता था। इससे पकड़ने में कोतवाली पुलिस के पेट्रोलिंग पार्टी की अहम भूमिका रही है।

 

 

और भी

सीएम को काला झंडा दिखाने निकले भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय जनता युवा मोर्चा रायगढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुसौर ब्लाक के नावापारा ग्राम में उनका कार्यक्रम पर विरोध दर्ज कराने भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भूपेश बघेल के द्वारा जन घोषणा पत्र में रोजगार देने के वादा के साथ सभी बेरोजगारों को 2500 बेरोजगारी भत्ता देने के वादा किया था, जिसको पूरा नही करने को लेकर भाजयूमो कार्यकर्ताओ के द्वारा काला झंडा दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।

जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुसौर थाना उस समय ले जाया गया जब सभी भाजयुमो कार्यकर्ता पुसौर में एकत्रित होकर नवापारा के लिए निकलते हुए बोरोडिपा चौक पहुंचे। तभी सभी कार्यकर्ताओं को पुसौर पुलिस के द्वारा पूरे दल बल के साथ गिरफ्तार कर पुसौर थाना लाया गया। गिरफ्तारी देने वाले कार्यकर्ताओ में मुख्य रूप से भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रदीप राठौर एवं परमवीर सिंह, भाजयुमो जिला मंत्री प्रशांत कुमार सिंह, भाजयुमो कार्यकर्ता विस्वाश परिहरि, नितेश भारती, सिद्धार्थ पाव, मनोज साहू, सुरेंद्र जेना, शेष कुमार प्रधान, राजेश प्रधान के साथ अन्य कार्यकर्ता रहे।

 

 

और भी

वटगन बैंक के लेखापाल के खिलाफ 3 करोड़ 23 लाख के गबन मामले में पलारी थाना में एफआईआर दर्ज

 बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक वटगन के लेखापाल सूरज साहू ककी ओर से 3 करोड़ 23 लाख से अधिक राशि का गबन करने के मामले में पलारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

कलेक्टर बंसल के निर्देश पर बुधवार को सूरज साहू के खिलाफ गबन का रिपोर्ट दर्ज कराने बैंक के अधिकारी पलारी थाना पहुंचे। जिसमें नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा और शाखा प्रबंधक पहलाद पटेल वटगन ने सीईओ एस के जोशी जिला सहकारी बैंक रायपुर के आदेश और जांच रिपोर्ट के साथ पलारी थाना पहुंचे। जहां पर दस्तावेजों का परीक्षण के बाद थाना प्रभारी उमेश वर्मा ने उक्त गबन के मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। वही सूरज साहू के खिलाफ एक और अपराध बलौदाबाजार थाने में अलग से दर्ज होगा, क्योंकि करीब 21लाख से अधिक राशि सूरज साहू ने बलौदाबाजार शाखा से गबन किया था। जिसकी रिपोर्ट अलग से संबंधित थाना बलौदाबाजार में दर्ज कराया जाएगा।

 
 
 

मृत महिला के खाते से 1.5 लाख रुपए निकाले सूरज तो खुल गई 3करोड़ 45 लाख के गबन का राज : 

 
 
 

गबन का राज भी बड़े दिलचस्प तरीके से खुला आरोपी लेखापाल ने जब अपने ही बैंक की मृत महिला बैसाखिन बाई गेंडरे के खाता क्रमांक 624046114649 13 मई 2022 को 1 लाख और एक माह बाद 14 जून 2022 को 4900 इस तरह दो बार पैसा निकाल लिया, जिसका मैसेज जब घर के मोबाईल पर गया तो घर के लोगो ने इसकी जानकारी लेने बैंक पहुंचे, जहां पर शाखा प्रबंधक को फोन में आए बैंक के मैसेज को दिखाते हुए बताया की उसकी मां की मौत हो चुकी है। और उनके खाते से दो बार पैसा निकाल दिया गया। मैसेज को देखकर शाखा प्रबंधक भी आवक रह गया और इसकी जांच की तो उनके ही बैंक के लेखापाल सूरज साहू की ओर से उक्त राशि निकालने की पुष्टि हो गई। जिसके बाद पटेल ने सूरज को उक्त राशि तत्काल उपभोक्ता के खाते में जमा करने का निर्देश दिया। जिस पर सूरज ने अधिकारी को गुमराह करते हुए वापस बैंक के अन्य खाते से उपभोक्ता के खाते में पैसा डाल दिया। जब इस बात की जानकारी प्रबंधक को हुआ तो उन्होंने बैंक के अन्य खाते की प्रारंभिक जांच किया, जिसमें बड़ी गडबडी सामने आया तब इसकी सूचना उन्होंने मुख्यालय को देकर इसकी जांच कराई। जिसमें आरोपी लेखापाल ने चार साल में बैंक को लगभग 3 करोड़ 45 लाख रुपए बैंक को चुना लगा चुका था। जिसमें 3 करोड़ 23 लाख वटगन बैंक तो 21 लाख से अधिक बलौदा बाजार ब्रांच से गबन किया है।

 
 
 

वही इस संबध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल ने कहा कि जिला सहकारी बैंक वटगन के लेखापाल प्रभारी शाखा प्रबंधक सूरज साहू के खिलाफ करीब 3करोड़ 23 लाख रुपए का बैंक के पैसों को गबन करने का मामला है। पुलिस थाना में दर्ज किया गया है अब इसकी जांच कर जल्द कार्यवाही कि जाएगी। गौरतलब है कि सीईओ एस के जोशी जिला सहकारी बैंक रायपुर के आदेश पर 3 सदस्यीय सदस्य जांच समिति का गठन किया गया था। जिसमें रायपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अंतर्गत शाखा प्रबंधक विधान तिवारी जोशी, युवराज दुबे, परमेश्वर वर्मा शामिल थे। तीनों के प्रारंभिक जांच उपरांत कार्रवाई की गयी है।

और भी

नक्सलियों ने सरपंच से मांगी 5 लाख की फिरौती, गिरफ्तारी के बाद सामने आई हकीकत..

 गरियाबंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। गरियाबंद पुलिस ने सरपंच से 5 लाख की फिरौती मांगने वाले तथाकथित 6 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के बाद पता चला कि सभी आरोपी फर्जी नक्सली बनकर सरपंच से पैसे ऐंठने की फिराक में थे। इनका मास्टरमाइंड आत्म समर्पित नक्सली गौतम चक्रधारी है। आरोपियों के कब्जे से 3 एयरगन, और वॉकी टॉकी बरामद किया गया है। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, थाना छुरा में प्रार्थी हेमू नागेश पिता विष्णु राम उम्र 30 साल निवासी खुड़ियाडीह थाना छुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22-23 अगस्त के दरम्यानी रात्रि में 03-04 के बीच नकाबपोस हथियारबन्द नक्सली इनके घर मे घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपये की मांग की। प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 107/2022 धारा 323, 458, 384, 34, 386, 387, 419, 398 भादवि के तहत मामला दर्ज किया था।

मामले कि गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी छुरा ने जिला के आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गयी। जिला गरियाबंद के पुलिस स्पेशल टीम को गठित कर प्रकरण के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके पश्चात स्पेशल टीम, सायबर सेल एवं थाना छुरा के टीम ने विश्वस्त मुखबिर द्वारा दिये गए सूचना में आधार पर संदेही प्रह्लाद नायक, रोहित नायक, गेमेन्द्र ध्रुव, ओमप्रकाश निषाद, गौतम चक्रधारी एवं पायल मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में सभी 6 आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने फर्जी नक्षलियों के पास से घटना को अंजाम देने में उपयोग किये एयर गन तथा नक्सली वर्दी एवं अन्य सामग्री को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
प्रहलाद नायक पिता विजय नायक उम्र 40 साल निवासी पिपरहट्टा थाना छुरा
रोहित नागेश पिता भादुराम उम्र 30 साल निवासी कोचेंगा थाना शोभा

गेमेंद्र ध्रुव पिता जागेश्वर राम उम्र 23 साल निवासी पोखरा थाना राजिम

ओमप्रकाश उर्फ छोटू पिता हेमलाल निषाद उम्र 25 साल निवासी पोखरा थाना राजिम
गौतम चक्रधारी पिता जनकराम उम्र 31 साल निवासी करेली थाना शोभा
पायल मानिकपुरी पिता कंचन्दास उम्र 31 साल निवासी बिलाईगढ़ कैथा थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार, वर्तमान पता सढ्ढु मोवा रायपुर

 

 

 

 

और भी

सटोरियों पर चला पुलिस का डंडा, नगदी-सट्टापट्टी सहित 16 सपड़ाए...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले में जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा पर रायपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। अलग-अलग स्थानों में सट्टा संचालित करते कुल 16 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से नगदी रकम 18,780 रूपये तथा सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट और थानो की संयुक्त टीमो द्वारा सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।


कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है:-
थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 542/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी आकाश टण्डन पिता स्व. सुंदर लाल टण्डन उम्र 35 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1190/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।

थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 543/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी राहुल महानंद पिता प्रदीप महानंद उम्र 20 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 900/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।

थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 544/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी बीरू निर्मलकर पिता परदेशी निर्मलकर उम्र 45 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 990/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।

थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 545/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी रिंगराज कुमार पिता उदचंद कुमार उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 850/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।

थाना देवेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 154/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी विजय नागेश पिता टेकराम नागेश उम्र 22 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 600/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।

थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 270/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी मोह. जावेद पिता मोह. युसूफ उम्र 39 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 470/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।

थाना मौदहापारा के अपराध क्रमांक 196/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी रामु राय पिता मोहन राय उम्र 53 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1580/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।

थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 271/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी ईमरान खान पिता रमजान खान उम्र 35 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1300/- एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।

थाना पुरानी बस्ती के अपराध क्रमांक 368/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी आशीष यादव पिता स्व. शेखर यादव उम्र 35 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 2310/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।

थाना आजाद चैक के अपराध क्रमांक 246/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी प्रदीप यादव पिता पंछीलाल यादव उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1100/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।

थाना गंज के अपराध क्रमांक 261/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी बिहारी लाल साहू पिता गुलाबचंद साहू उम्र 62 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 620/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।

थाना गंज के अपराध क्रमांक 262/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी राजा यादव पिता स्व. ननकूराम यादव को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 630/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।

थाना मुजगहन के अपराध क्रमांक 135/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी महेन्द्र जांगड़े पिता अमृतलाल जांगड़े उम्र 34 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1360/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।

थाना राखी के अपराध क्रमांक 188/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी उत्तम बारले पिता मेहत्तर बारले उम्र 36 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1400/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।

थाना नेवरा के अपराध क्रमांक 396/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी मुकेश शर्मा पिता भारती लाल शर्मा उम्र 46 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 2180/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।

थाना नेवरा के अपराध क्रमांक 395/22 धारा जुआ एक्ट 4क के प्रकरण में आरोपी राजेन्द्र कुमार साहू पिता संतोष साहू उम्र 24 साल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 1300/-रू एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।

 

 

और भी

कार का शीशा तोड़ उठाईगीरों ने पार किए 7 लाख...

 कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नगर के शांतिदीप कॉलोनी में कार से 7 लाख पार करने का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने राइस मिलर व्यवसाई के कार का शीशा तोड़कर 7 लाख लेकर भाग खड़े हुए। घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। पुलिस शातिर चोरों की तलाश कर रही है। बता दें कि, सारंगपुर निवासी सूरज चंद्रवंशो राइस मिलर बैंक से 7 लाख किसानों को भुगतान के लिए निकालकर अपनी कार में रखे थे। कवर्धा शांतिदीप कॉलोनी में अपने एकाउंटेड के घर मिलने पहुंचा।

मौका पाकर अज्ञात बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ा और कार के अंदर रखें 7 लाख रुपये लेकर भाग खड़े हुए। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना के बाद पीड़ित ने सिटी कोतवाली में मामले की जानकारी दी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बदमाशों को पकड़ने नाकेबंदी कर रही है, लेकिन अभी पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर के चारो दिशा में नाकेबंदी कर आने जाने वाले गाड़ियों को रोककर पूछताछ के निर्देश जारी किए। वहीं एसपी डॉ लाल उमेद ने आरोपियों की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

और भी

जिला जेल में कैदी ने लगाई फांसी, मचा हड़कंप

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला जेल में कैदी के फांसी लगाने से हड़कंप मच गया है सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे जिला अस्पताल से डॉक्टर को भी बुलाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार लालबगीचा वार्ड धमतरी निवासी अरबाज खान उर्फ  अल्लू 18 वर्ष ने 31 अगस्त की सुबह जेल के भीतर बैरक क्रमांक 6 मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से जेल में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि अरबाज खान के ऊपर हथियार लहराने के मामले में 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज हुआ था। इसके पहले जिला अस्पताल से मोबाइल चोरी, नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के मामले में जुर्म दर्ज किया गया था। छेड़छाड़ के मामले में मृतक आरोपित को न्यायालय ने एक साल सश्रम सजा सुनाई थी।

पिछले कई दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अधिकारियो की मौजूदगी मे शव का परीक्षण कर पंच नामा तैयार किया। वहीं जिला अस्पताल के डा तेजस शाह ने शव का परीक्षण कर जांच किया। बताया जा रहा है कि घटना के एक दिन पहले अधिकारियों की टीम ने जेल में निरीक्षण किया था। दोपहर 1रू30 बजे तक शव को जेल से नहीं निकाला गया था। इधर बैरक क्रमांक 10 के चोरी के आरोप में बंद निरूद्ध बंदी को सीने में दर्द की तकलीफ होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 
और भी

मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर, सर्चिंग जारी...

 जम्मू (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। मात्र 30 मिनट के अंदर सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। दोनों स्थानीय बताए जा रहे हैं। फिलहाल अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिला के नागबल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस और सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान छेड़ा। इसी दौरान एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सबसे पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर फायरिंग जारी रखी। सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की और एक आतंकी को ढेर कर दिया।

इसी बीच कुछ ही समय के उपरांत सुरक्षाबलों को दूसरे आतंकी को भी मार गिराने में सफलता मिली। मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंधित बताए जा रहे हैं। फिलहाल अभी फायरिंग बंद हो चुकी है लेकिन अन्य आतंकियों की तलाश के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि क्षेत्र में मारे गए आतंकियों के अन्य साथी भी छिपे हैं।

और भी

असम में फिर अलकायदा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार...

 गुवाहाटी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। असम में आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद यहां संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। अब यहां के बारपेटा जिले से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। बारपेटा एनसी अमिताव सिन्हा ने बताया, दोनों संदिग्ध व्यक्तियों का लिंक अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप (एआईक्यूएस) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) से है।


उन्होंने बताया, पुलिस ने बारपेटा के एक मदरसे में बेदखली अभियान भी चलाया, क्योंकि यह मदरसा अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनाया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया, पकड़े गए दोनों संदिग्धों का लिंक इस मदरसे से भी है। पुलिस ने बताया, बारपेटा जिले से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों की पहचान कर ली गई है। एक की पहचान अकबर अली तो दूसरे की अबुल कलाम आजाद के रूप में हुई है।

 
 



आतंकी लिंक मामले में पुलिस ने पिछले 10 दिनों में करीब छह लोगों की गिरफ्तारी की है। इससे पहले गोलपारा से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बीती 26 अगस्त को पुलिस ने गोलपारा के एक मदरसे से हफीजुर्रहमान मुफ्ती नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। इसके भी आतंकी संगठन से संबंध थे। यह व्यक्ति यहां के मदरसे में शिक्षक था।

 



पिछले दिनों असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपील की थी कि हमने कुछ एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर) बनाए हैं कि अगर आपके गांव में कोई इमाम आता है और आप उसे नहीं जानते हैं तो तुरंत पुलिस स्टेशन को सूचित करें, वे सत्यापित करेंगे, उसके बाद ही वे रुक सकते हैं। असम का हमारा मुस्लिम समुदाय इस काम में हमारी मदद कर रहा है।

 

 

 
और भी

गांजा तस्करी की तफ्तीश करने गई पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा, 3 गिरफ्तार...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। गांजा तस्करी की तफ्तीश करने गई पुलिस की टीम को हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। इस मामले में डीडी नगर थाना पुलिस ने 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से असलहा बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना डीडी नगर थाना इलाके के सरोना चौक स्थित राजस्थानी-मारवाड़ी होटल की बताई जा रही है। गांजा तस्करी की खबर मिलने पर टीम मौके पर पहुंची थी जहां उन्हें हथियारों का जखीरा मिला हैं। राजधानी में राजस्थान पासिंग के कार से हथियारों की तस्करी करते पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं। कार नंबर RJ 19 UC 8863 से पकड़े गए आरोपित तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार आरोपितों से 2 देशी कट्टा, 15 जिन्दा कारतूस, 2 तलवार सहित 3 खाली कारतूस जप्त किए गए हैं। राजस्व आसूचना निदेशालय भारत सरकार की सूचना पर रायपुर रिजनल युनिट की टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपित राजस्थान से छत्तीसगढ़ में हथियारों की तस्करी करते थे। पुलिस जल्द पूरे मामले का खुलासा करेगी।

और भी

पत्नी की आंख निकालने वाला फरार पति गिरफ्तार...

 उदयपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ग्राम केशगवा में 14 अगस्त को पति द्वारा अपनी पत्नी का आंख निकालकर आग में जलाने की दर्दनाक घटना सामने आई थी। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।

मामले का खुलासा करते हुए उदयपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी देवप्रताप पावले 14 अगस्त को शाम 5 बजे करीब उसकी पत्नी मानमति के बार बार मायके जाने की बात से नाराज होकर विवाद एवं मारपीट करने लगा इसी दौरान घर में रखे हसिया से अपनी पत्नी मानमती के दाहिने आंख को बाहर निकाल दिया फिर उसे आग में डाल दिया।    इसी बीच आरोपी के बच्चे पहुंच गए बच्चों को देखकर आरोपी मौका पर से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित महिला को परिजन उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अंबिकापुर लेकर गए।

22 अगस्त को घटना की रिपोर्ट उदयपुर थाना में परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस ने 307 का अपराध कायम कर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं एस डी ओ पी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे द्वारा पूरी टीम के साथ आरोपी की पता तलाश करने लगे।
आरोपी घटना के बाद अधिकतर समय जंगल में रहने लगा। पुलिस लगातार जंगल की छानबीन कर रही थी इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी घर पर आया है तब उसे पुलिस की टीम ने 28 अगस्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पत्नी के साथ मारपीट कर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की तथा घटना में उपयोग किए गए हसिया को उसके घर से बरामद किया तथा आरोपी को  न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

 
 



उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे एएसआई सौंकी लाल राज आरक्षक रविंद्र साहू लाखन सिंह सैनिक अपीकेश्वर  सक्रिय रहे।

 

और भी

नकदी-सट्टापट्टी के साथ सटोरिया गिरफ्तार...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जुआ-सट्टे पर अंकुश लगाने रायपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी तारतम्य में आजाद चौक थाना पुलिस ने सटोरिए को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से नकदी व सट्टापट्टी बरामद हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आजाद थाना चौक क्षेत्रांतर्गत भोईपारा स्थित सारथी चैक पास एक व्यक्ति सट्टा संचालित कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में थाना आजाद चौक की टीम ने उक्त स्थान पर जाकर व्यक्ति को चिन्हांकित कर सट्टा संचालित करते रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सोनू नारंग निवासी भोईपारा आजाद चौक का होना बताया। जिस पर सटोरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 24,000/- एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर सटोरिया के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 244/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर सटोरिये के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्रवाई की गई।

और भी

गृहमंत्री के जिले में ही नहीं लग पा रहा अपराधों पर अंकुश...

 छह माह में 20 हत्या, 507 चोरियां और लूट की हुई वारदात

-शमशीर सिवानी

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदेश के गृहमंत्री के गृह जिला दुर्ग में अपराध का ग्राफ  बढ़ता ही चला जा रहा है। पिछले छह माह के दौरान जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 20 लोगों की हत्या, 507 चोरियां व लूट के && मामले दर्ज है तो कबाडिय़ों को जमकर आतंक चल रहा है। शहर में गाड़ी, सायकल सहित अन्य प्रकार की चोरी की घटनाओं में भी जमकर इजाफा हुआ है। पूरे 8-10 लोगों के गैंग के रूप में कबाड़ी वाले पूरा हथियार लेकर रात्रि 2 बजे से सुबह 4 बजे तक निकलते है। लोगों के घरों, बाड़ी में रखे लोहे और बाड़ी में घेरा लगे जाली वाला तार से लेकर उसके स्पोर्ट के लिए गडे लोहे के एंगल तक नही छोड़ रहे है। कुछ तो बीएसपी के शुद्ध लोहा से बने और जगह जगह कचरा रखने वाले कूडादान को आंकड़ों को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों को पुलिस और कानून का भय बिल्कुल भी नहीं है। बीएसपी का लोहे का रखा कूड़ादान एक से लेकर डेढ़ टन का रहता है और एक टन का लोहे का कूड़ादान करीब 80 हजार के आसपास का होता है।


यही नही जिले में अवैध शराब,जुआ-सट्टा,कबाड़ी सहित  जितने भी अवैध और दो नंबर का धंधा हो रहा है वह सब कांग्रेसियों और पुलिस के संरक्षण में ही हो रहा है। पुलिस के अवैध कार्यों और अपराधों में अकुंश नही लगने पर पुलिस प्रशासन से बेहद नाराज गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक में भी पूरे आंकडों के साथ पुलिस की अवैध कार्य करने वालें से सेटिंग की बात कह चुके है।

विगत कई माह से देखा जा रहा है कि जिले में चोरी, अपहरण, लूट जैसी घटनाओं के बीच अब मामूली विवादों पर हत्या जैसी घटनाएं होने लगी है। छह माह में सबसे ज्याद चोरी की घटनाएं हुई है। जो घर सूना रहा, उस घर में चोर धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर भागने में सफल रहे।  इसी तरह से हत्या, लूट, धोखाधड़ी और दुष्कर्म के मामले भी बढ़े हैं। हालांकि पुलिस के लिए राहत की बात यह है कि घटनाओं में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाने में सफलता भी मिली है। लेकिन कुछ मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी अभी भी शेष है। चोरी के कुछ मामले पुलिस के लिए अभी भी चुनौती बने हुए हैं।

पिछले छ: माह का सभी प्रकार के अपराधों का आंकड़ा
20 हत्या, &2 हत्या का प्रयास,9& अनाचार,124 अपहरण,&& लूट,08 बलवा,507 चोरी और 189 नकबजनी की घटनाए हुई है।

चोरी का माल के भरोसे कुकुरमुत्ते की तरह जगह जगह खुल गये है कबाड़ी
दुर्ग और भिलाई क्षेत्र में जगह जगह कुकुरमुत्ते की तरह कबाडी दुकाने खुल गई है जो केवल चोरी के माल के ही भरोसे है। जबसे शहर और उसके आऊटर में कबाड़ी दुकाने खुली है तबसे शहर में लोहे,टीना,सायकल और गाडिय़ों के चोरी में अत्यधिक बढोत्तरी हो गई है ये सभी चोरी के लोहा टीना और सायकल तथा गाड़ी को खरीदकर तुरंत कटिंग कर उसे खपाने में ये सभी एक्सपर्ट है और ऐसा नही है कि पुलिस को ये सब नही पता है बल्कि नजदीकी थानों के पुलिस स्टाफ कार्यवाही करने के बजाय बकायदा हर महिने इन लोगों से चढावा प्राप्त करते हैं।

भाजपा शासनकाल में कबाडिय़ों पर था प्रतिबंध,बंद थी गाडिय़ों और लोहे के सामानों की चोरी
प्रदेश में जब तक भाजपा का शासन था तब तक कबाडिय़ों पर प्रतिबंध लगा हुआ था केवल कागज, रद्दी व छोटे मोटे समान ही कबाडिय़ों को खरीदने की छूट थी लेकिन प्रदेश में कांग्रेस का शासन आने पर कांग्रेसियों द्वारा ही सेटिंग कराने का काम किया गया और तबसे जमकर लोहा,टीना,एल्युमिनियम और गाड़ी सायकल के चोरियों में बेतहासा वृद्धि हुई है यही नही जितने भी दो नंबर का धंधा दुर्ग-भिलाई में चल रहा है अधिकांश तक कार्य कांगे्रसियों के संरक्षण में चल रहा है, कुछ कांग्रेसी तो कई मामले में दलाली भी जमकर कर रहे है कि क्या पता अगली बार हमारी सरकार आये कि नही अभी मौके का फायदा उठा लो।

इनके विरूद्ध छापने वाले मीडिया कर्मियों को भी सुनियोजित तरीके से कर रहे है बदनाम
कबाड़ी सहित अन्य दो नंबर के धंधा करने वाले सिडिकेट बनाकर उन मीडियावालों को बदनाम कर रहे है जो इनके खिलाफ समाचार छापते है या अपने पोर्टल में चलाते है। उनके यहां मीडिया वाले जब दबिश देते है तो वे खुद ही कुछ ले देकर मामला रफा दफा करने की कोशिश करते है और मीडियाकर्मियों द्वारा जब चढावा लेने से इंकार कर दिया जाता है तो वे दो नंबर का व्यवसाय करने वाले खुद ही बवंडर खड़ा करते है और मीडियावालों को &0 हजार से लेकर 80 हजार तक पैसा मांगने का आरोप लगाकर बदनाम करते है और मीडियावालों पर हमला करते है,और बाद में माफी मांग लेते हैं।

वाहन चोर गिरोह शहर में सक्रिय
जिले में बाइक की चोरियां भी खूब हुई हैं। बाइक चोर पुलिस को खूब छका रहे हैं। आए दिन हो रही सभी प्रकार की चोरियों से जहां लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वहीं दिन में भी लोग घर में ताला बंद कर कहीं जाने से भयभीत हैं। चोरों का निशाना सूने मकान पर Óयादा रहता है। दिन के समय रेंकी कर रात में चोरी को अंजाम दिया जाता है। त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस की सक्रियता हाल के दिनों में देखने को मिल रही है। लेकिन पिछले छह महीने में अपराध के ग्राफ का बढ़ा होना चिंतन का विषय है।

और भी

नेता को मिली जान से मारने की घमकी, दशहत में परिवार...

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। न्यायधानी में एक नेता को नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी। हालांकि परिवार के अन्य सदस्यों के शोर मचाने से बदमाश वहां से भाग गए। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, और छानबीन शुरू हो गई है। इस घटना के बाद परिवार दहशत में है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम टिकारी के रहने वाले मालिक राम डहरिया जनता कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त महासचिव हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 26 अगस्त की रात खाना खाकर परिवार समेत सोने की तैयारी कर रहे थे। रात 11 बजे घर की रसोई के पीछे दरवाजे को किसी ने खटखटाया और गाली-गलौज करते हुए मालिक राम को जान से मारने की धमकी दी। आवाज सुनकर मालिक राम रसोई गए और खिड़की की जाली से बाहर झांककर देखा। तब चार नकाबपोश युवक लाठी व राड लेकर खड़े थे। इसके बाद मालिक राम ने शोर मचाकर परिवार के सदस्यों को बुलाया। फिर चारों नकाबपोश युवक बाड़ी के तरफ भाग गए। अंधेरा होने और चेहरे पर नकाब लगाने के कारण किसी को पहचान नहीं पाए। कुछ समय बाद मालिक राम के भाई आए। उन्होंने चारों अज्ञात युवकों के बारे में जानकारी दी। शनिवार की सुबह मालिक ने पचपेड़ी थाना पहुंचकर पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।

हथियारबंद नकाबपोश युवकों द्वारा धमकी मिलने से मालिक राम का परिवार डरा हुआ है। वे खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। पुलिस को सूचना देने के बाद भी धमकाने वाले अपराधियों के बारे में पता नहीं चल पाया है। पीड़ित मालिक राम ने घटना के संबंध में पार्टी के वरिष्ठ लोगों को भी जानकारी दी है।

 

और भी

बंधक बनाकर वसूली फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार...

 कबीरधाम (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कवर्धा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बंधक बनाकर फिरौती वसूलने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कवर्धा में प्रार्थी बिषन लाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके पुत्र दीपक साहू तथा उसके दो अन्य साथी को कामू बैगा, सिद्धू साहू, रोशन बघेल व अन्य ने बंधक बनाकर लूटपाट कर उसे छुड़ाने के लिए फिरोती की मांग कर रकम प्राप्त किये है। रिपोर्ट पर थाना कवर्धा मे अपराध क्रमांक 618/22, धारा 364ए, 365, 342,384,394,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण की विवेचना मे आये तथ्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

 

 

और भी

तिहाड़ जेल से रायपुर लाए गए चिटफंड कंपनी के 2 डायरेक्टर

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। चिटफंड मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली की तिहाड़ जेल से चिटफंड कंपनी के 2 डायरेक्टरों को प्रोडक्शन वारंट में शनिवार को रायपुर न्यायालय में पेश किया। यहां से दोनों की थाना मौदहापारा के अपराध क्रमांक 12/2016 एवम थाना गोबरा नवापारा के अपराध क्रमांक 220/2016 में औपचारिक गिरफ्तारी की गई।

 

 

और भी