क्राइम पेट्रोल

महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से मिला 3 करोड़ कैश, 50 KG सोना

 प्रयागराज (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की मौत के एक साल पूरे हो गए हैं। महंत की मौत कैसे हुई थी, अभी तक इसकी असलियत सामने नहीं आई है। गुरुवार को CBI की टीम जांच के लिए प्रयागराज के अल्लापुर के मठ बाघंबरी गद्दी पहुंची। जिस कमरे में महंत की लाश मिली थी, CBI ने उस कमरे का ताला खुलवाया और जांच की।

सूत्रों के अनुसार महंत के कमरे से 3 करोड़ रुपए कैश और 50 किलोग्राम सोना, हनुमान जी का सोने का मुकुट, कड़ा-बाजूबंद मिला है। ये सब एक लोहे की अलमारी में बंद थे। इसके अलावा करोड़ों की संपत्ति के रजिस्ट्री पेपर और 9 क्विंटल देशी घी भी मिला। सुबह 11:30 बजे से CBI उनके कमरे में डेरा डाले हुए है। CBI के जांच अधिकारी एडिशनल SP केएस नेगी और CBI इंस्पेक्टर की मौजूदगी में कमरे का ताला खाेला गया।

 

इस दौरान SP सिटी समेत कई अधिकारी भी फोर्स के साथ मौजूद रहे। महंत नरेंद्र गिरि का शव 20 सितंबर 2021 को मठ के एक कमरे में फंदे से लटकता मिला था। जांच CBI को सौंपी गई। इस मामले में महंत नरेंद्र के शिष्य रहे आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को अरेस्ट किया गया था। आद्या और संदीप नैनी जेल में बंद हैं, जबकि आनंद गिरि चित्रकूट जेल में बंद हैं। आनंद गिरी कई बार कोर्ट में जमानत के लिए याचिका भी दाखिल कर चुके हैं, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली। उधर, UP पुलिस ने गिरि के कमरे को सील कर दिया था। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला था। 

 

बाघंबरी मठ के मौजूदा महंत बलवीर गिरि ने कमरा खुलवाने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। बलवीर ने कोर्ट से अपील की थी कि मठ में पहली मंजिल के उस कमरे को खोलने की अनुमति दी जाए। इसके बाद CBI गुरुवार को बाघंबरी मठ पहुंची। गुरुवार को सुबह 11:30 बजे से शाम 7 बजे तक CBI ने हर सामान की वीडियोग्राफी कराई। हालांकि इस संबंध में CBI के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करने से मना कर दिया।

और भी

क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर ठग ने ट्रांसफर कर लिए 2 लाख 73 हजार

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कस्टमर के क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर पौने तीन लाख रुपए की आनलाइन ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने ठगी का एहसाह होते ही इसमें पुलिस और बैंक प्रबंधन की मदद लेकर ट्रांसफर राशि को होल्ड कराया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राम कुमार पटेल पिता मुद्रिका प्रसाद पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी बैकुण्ठपुर थाना कोतवाली रायगढ़ द्वारा आवेदन देकर ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता के आवेदन अनुसार बीते 3 सितंबर की सुबह उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से काल आया जो स्वयं को एसबीआई मेन ब्रांच मुम्बई के क्रेडिट शाखा से बोलना बताया। वहीं कहा कि राम कुमार पटेल का कार्ड नंबर 5894 पूर्व का क्रेडिट कार्ड में एनुअल चार्ज चार हजार आठ सौ बकाया है, जिसे जमा कर दें जो आपके बैंक से ऑटो डेबिट में है तो पैसा कट जाएगा। तब शिकायतकर्ता राम कुमार पटेल पूर्व के कार्ड को बंद कराना बताया। ऐसे में अज्ञात कॉलर भरोसा दिलाने के लिए अपना नाम राकेश पटेल बताकर कहा कि एसबीआई का एक लिंक भेजा है, उसमें जानकारी भर दें इससे रुपए नहीं कटेगा। उसकी बातों में आकर लिंक ओपन कर वर्तमान कार्ड नंबर की पूरी जानकारी भर कर दी। इसके बाद 4 सितंबर को मैसेज आया कि जानकारी सफलता पूर्व प्राप्त हो गई है और मोबाइल नम्बर चेंज हो गया है। कुछ गड़बड़ी की आशंका पर 5 सितंबर को कस्टर केयर को कई बार कॉल लगाया नहीं लगा।

▪️तीन ट्रांजेक्शन में पौने तीन लाख किए ट्रांसफर

दूसरे दिन 6 सितंबर को बड़ी मुश्किल से कस्टर केयर से बात होने पर सारी बात बताई तो पता चला हैकर्स ने मोबाइल नम्बर ही बदल दिया और 3 ट्रांजेक्शन क्रमश 96615, 95598 व 81360 कुल दो लाख 73 हजार 573 रुपए का किया था। ऐसे में तत्काल 6 सितंबर की शाम मेन ब्रांच रायगढ के क्रेडिट कार्ड शाखा जाकर सारी जानकारी दी। कार्ड चेक करने से पता चला तीनों ट्रांजेक्शन अवैलिड में पड़ा है। सेटलमेंट नहीं हुआ है। तब कार्ड को डिस्कनेक्ट और ब्लाक कर दिया गया अब रुपए होल्ड पर हैं। पीडि़त के आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 

 

और भी

फरार आरोपी की सूचना देने वाले को दिया जायेगा पुरस्कार

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने घोषणा की है कि थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी राजेश चंद्राकर, पिता दिनेश चंद्राकर, उम्र 28 वर्ष, निवासी रेत्राकला, थाना फास्टरपुर, जिला मुंगेली की सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा।     

     इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर 07752-223330 मो.नं. 94791-93001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर 07752-222191 मो.नं. 94791-93002, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं. 94791-93099 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

 

और भी

महाराष्ट्र के अहमदनगर में हिंदू युवक की हत्या, 7 गिरफ्तार

 
मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महाराष्ट्र के अहमदनगर शहर में एक हिंदू लड़के की बर्बरता से हत्या का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार जिस युवक की हत्या की गई उसका नाम दीपक बर्दे था, युवक ने मुस्लिम लड़की से शादी की थी, जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गई। युवक का पहले अपहरण किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी। युवक का शव को गोदावरी नदी में फेक दिया। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया, इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनआक्रोश मोर्चा निकाला गया। इस मोर्चे में भाजपा विधायक नीतीश राणे भी शामिल हुए। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई। रिपोर्ट के अनुसार दीपक पांच दिन से लापता था, जिसकी जानकारी एकलव्य आदिवासी समाज ने पुलिस को दो बार दी थी। शुरुआत में इस मामले में राज्य सभा सांसद अनिल बोंदे ने लव जिहाद का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के अमरावती जिले में बड़े पैमाने पर लव जिहाद चल रहा है। बोंदे ने कहा कि अमरावती में लव जिहाद के 20 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से कई लड़कियों के बारे में शादी के बारे में कुछ जानकारी नहीं है।

पंजाब में क्यों मचा अग्निवीर को लेकर हंगामा, सीएम भगवंत मान का बयान
बोंदे ने कहा कि इस तरह कई कई मामले सामने आ चुके हैं कि शादी के बाद लड़की कहां है उसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। लड़कियों को बहलाया गया और उनसे शादी की गई। इन लड़कियों को वेश्यावृत्ति में ढकेल दिया गया। बोंदे ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को अपने लड़कों पर नजर रखनी चाहिए।
और भी

प्रेमी ने प्रेमिका के पति पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, हिला देने वाली वजह

 

शहडोल (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में जिले से चाकूबाज़ी की घटना सामने आई है। दरअसल सोहागपुर थाना अंतर्गत प्रेम प्रसंग के चलते एक सनकी प्रेमी ने प्रेमिका के पति के घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे युवक को गंभीर चोटें आ गई। फिलहाल उसका उपचार अस्पताल में जारी है। वहीं पुलिस ने हमलावर प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

जानिए पूरा मामला
दरअसल जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत बाणगंगा के समीप किराए के कमरा में रह रहे बकहो निवासी पिंटू विश्वकर्मा ने धनपुरी के रहने वाले जानू नामक युवक के घर में घुसकर पिंटू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में पिंटू को गंभीर चोटें आई, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ,जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने हमलावर पिंटू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को दिया अंजाम
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिंटू की पत्नी से जानू का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते जानू ने पिंटू को अपने रास्ते से हटाने के लिए उसपर जानलेवा ताबड़तोड़ हमला किया। वहीं इस पूरे मामले में सोहागपुर थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने प्रेमिका के पति को चाकू से हमला किया था, जिसे हिरासत में ले लिया गया है और अब वह सलाखों के पीछे अपना जीवन काटेगा।
और भी

गृहमंत्रालय ने सोनाली फोगाट की मृत्‍यु के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिये

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय ने भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मृत्‍यु की सी.बी.आई. जांच कराने के आदेश दिए हैं। गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस मामले की सी.बी.आई. जांच कराने का आग्रह किया था। गृह मंत्रालय ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से कहा है कि इस मामले की सी.बी.आई. से जांच कराई जाए।

सी.बी.आई. इसी विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करता है। हरियाणा के हिसार से भाजपा नेता सोनाली फोगाट की 22 और 23 अगस्‍त की मध्‍य रात्रि को गोवा में मौत हो गई थी और उनकी मौत को हत्‍या का मामला माना जा रहा है। गोवा पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो फोगाट के सहयोगी हैं। इन दोनों लोगों पर हत्‍या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

 

और भी

करोड़ों की ठगी के आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

 अंबिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सरगुजा पुलिस ने ठगी मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। अंश बिल्डर्स कंस्ट्रक्शन में करोड़ों रुपए की ठगी के आरोपी पति-पत्नी को उत्तर प्रदेश के जौनपुर से गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन अलग-अलग मामलों में प्रार्थीयों द्वारा थाना गांधीनगर एवं कोतवाली में अंश कंस्ट्रक्शन के द्वारा धोखाधड़ी कर जमीन विक्रय कर रजिस्ट्री न करने एवं विक्रय की गई भूमि पर भवन निर्माण नहीं करने की रिपोर्ट की गई थी।  प्रार्थीयों की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। इसके अतिरिक्त  अन्य  शिकायत भी जमीन क्रय विक्रय,एवं भवन निर्माण मे धोखाधड़ी करने की प्राप्त हुई है जिस पर वर्तमान मे जांच किया जा रहा है। सरगुजा पुलिस द्वारा टीम गठित कर मामले के आरोपियों का पता तलाश कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।पुलिस टीम को आरोपियों की धरपकड़ हेतु जौनपुर उत्तर प्रदेश भेजा गया था जो पुलिस टीम के अथक प्रयास एवं साइबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर मामले की आरोपिया नेहा सिंह और उसके पति पंकज सिंह निवासी ठाकुरपुर गांधीनगर को जौनपुर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछताछ किया गया, जो आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी कि घटना कारित करना स्वीकार किया गया। प्रकरण की आरोपीया नेहा सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर अग्रिम पूछताछ की जा रही है।

और भी

गणेश विसर्जन व झांकी के दौरान चाकू लेकर घुम रहे तीन आरोपियों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत हुई कार्यवाही

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में व डीएसपी सारिका वैद्य के नेतृत्व में गणेश झांकी व विसर्जन शांतिपूर्ण संपादन के लिए चाकू बाजों व बटंची चाकू व धारदार हथियार रखने वालों पर नजर रखी गई थी। नगर निगम के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये गए थे व पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया गया था। 

झांकी के दौरान ऐसे तीन आरोपियों के खिलाफ  कोतवाली पुलिस की ओर से कार्यवाही कि गई है। जिसमें अजय बंजारे पिता स्व बिरेंद्र बंजारे उम्र 21 वर्ष साकीन रामसागर पारा, ऋ षभ सोनी पिता होरी लाल सोनी उम्र 23 वर्ष साकीन जोधापुर वार्ड और संजय सोनवानी पिता मोहन सोनवानी उम्र 22 वर्ष साकीन रामसागर पारा धमतर शामिल है। इन तीनों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी की ओर से आम्र्स एक्ट 25,27 के तहत कार्यवाही की गई व आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी शेर सिंह बंदे व सायबर प्रभारी नरेश बंजारे, सउनि अनिल यदु, प्रआर देवेंद्र राजपूत, आर आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, कृष्णा पाटिल, विकास द्विवेदी, वीरेंद्र सोनकर, झमेल राजपूत शामिल रहे।

 
और भी

3 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1 लाख का माल बरामद...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सिलतरा में धरसींवा थाना क्षेत्र में 3 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से लगभग 14 किलो गांजा बदामद हुआ है जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रूपए है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत सिलतरा स्थित इंडियन ऑइल पेट्रोल पंप के पास टायर दुकान के सामने सर्विस रोड में 03 व्यक्ति खड़े है जो अपने बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा चौकी सिलतरा/थाना धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलियों के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम राहुल उर्फ आशीष द्विवेदी, अमन शुक्ला एवं विनीत द्विवेदी होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 14 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 463/22 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी
राहुल उर्फ आशीष द्विवेदी पिता रमेश प्रसाद द्विवेदी उम्र 26 साल निवासी ग्राम चचई थाना सेमरिया जिला रींवा मध्य प्रदेश हाल पता इंडियन आयल पेट्रोल पंप सिलतरा थाना धरसींवा रायपुर।
अमन शुक्ला पिता शेष नारायण शुक्ला उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बरगढ़ थाना बरगढ़ जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश हाल पता विंध्यवासिनी मंदिर के पास कैलाश नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर।

 

विनीत द्विवेदी पिता राम सलोनी द्विवेदी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पटेरा थाना अतरैला जिला रींवा मध्य प्रदेश हाल पता डीएम टावर के पीछे कैलाश नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर।

और भी

पशु क्रूरता के मामले में ट्रैक्टर चालक व मालिक गिरफ्तार, किया था यह घिनौना काम...

 बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बिलाईगढ़ विधानसभा के सिंधीचुआ मार्ग के खेत में तीन दिन पहले अज्ञात व्यक्तियों ने लगभग 11 गायों के पैरों को रस्सी बांधकर उनके खेत में फेंक दिया था। मौके पर भटगांव पुलिस पहुँच कर पूरे मामलें का जाँच करते हुये अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कर विवेचना में लिया गया था। इसी बीच इस मामलें में शनिवार देर शाम सिंधीचुआ के कुछ ग्रामीणों ने ट्रेक्टर से गायों को फेकने वाले ट्रेक्टर चालक और मालिक को पकड़कर भटगांव थाना लाया और पूछताछ की।

 
 
गौरतलब पकड़े गए युवक ट्रेक्टर चालक मालिक का लड़का बता रहा है और जो ट्रेक्टर में गायों को बछौर डीह के स्कूल के पास से लोडकर छोड़ने इनके पिता और स्वयं आया था। जिसमें कुल 11 आवारा पशुओं को लोडकर सिंधीचुआ के खेत में लाया गया और रात को तकरीबन 1 बजे के आसपास खेत में फेंककर चला गया। पकड़े गए युवक के बताए अनुसार इस पूरे मामले में बछौरडीह  के सरपंच, उपसरपंच सहित कुछ ग्रामीण शामिल है। बहरहाल भटगांव पुलिस ट्रेक्टर चालक और उसके पिता सहित और कुछ लोंगों को पकड़कर थाना लाया है पूछताछ कर रही हैं। जिसके बाद इसमें शामिल और आरोपियों को पकड़ने आगे की कार्यवाही करेगी। बताया जा रहा कि इन गायों को झोड़ने के एवज में ट्रेक्टर मालिक को 3500 रुपये किराया दिया गया था।

अब देखने वाली बात होगी कि इस  क्रूरता में शामिल आरोपियों के खिलाफ क्या कुछ कार्यवाही की जावेगी।
और भी

चोरी के जेवर बेचने के आरोप में गिरफ्तार ऋषभ की आधा दर्जन से अधिक जगहों पर संचालित है ज्वेलर्स दुकान...

 कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भूमाफिया सराफा कारोबारियों और उनके रिस्तेदारो द्वारा एक ही नाम महावीर ज्वेलर्स के नाम से जिले में अलग अलग जगहों लोहारा, पांडातराई, रेंगाखर, झलमला, रबेली, कंझेटा, इन्दोरी, दशरंगपुर और बिरोडा में दुकान संचालन का राज क्या है। प्रोपराइटर भले ही अलग-अलग हो किन्तु असली मालिक कौन इसकी जांच आवश्यक है क्योंकि विगत दिनों पांडातराई दुकान में मध्यप्रदेश के शातिर डकैत व चोर से माल खरीदने के आरोप में संचालक ऋषभ जैन जेल की हवा खा रहा है। महावीर ज्वेलर्स की जिला मुख्यालय के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित दुकानों की सीसी टीवी की जांच प्रशासन करे तो कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते है। 

भूमाफिया दबंग मामा और भांजों की दुकानों की सीसी टीवी फुटेज की जांच आखिर कौन करेगा , क्योंकि इनकी राजनैतिक पहुंच के चलते इनके खिलाफ होने वाली शिकायतों पर कार्यवाही करने में शासन प्रशासन के हाथ पैर फूल रहे है। सनद रहे कि नगरपालिका में इनके अवैध निर्माण पर पालिका मात्र नोटिश नोटिश खेल रही है अबैध निर्माण पर 6 नोटिश के बाद फिर 7 वी नोटिश दे कर भूमाफिया सराफा कारोबारी भाइयो को बचाने का चल रहा खेल । कुंवा चोरी की शिकायत मामले की जांच भी डेढ़ बरस में नही हों पाई है चालू। 

 

महावीर ज्वेलर्स पांडातराई के ऋषभ जैन की गिरफ्तारिनके बाद से महावीर ज्वेलर्स के सम्बंधित प्रतिष्ठानों की जांच आवश्यक हो चली है आखिर इन सबका असली मालिक है कौन ? भूमाफिया सराफा कारोबारी बन्धुओ व उनके रिश्तेदारों की फाइलों को दबाने आखिर किसका है दबाव किसकी है रुचि ? क्या भूमाफिया सराफा कारोबारियों के खिलाफ जांच व कार्यवाही हो पाएगी या राजधानी के इशारों पर फाइल दफन कर दी जाएगी समय के गर्भ में है।

और भी

बड़ी खबर : एटीएस और डीआरआइ ने जब्त की 198 करोड़ की हेरोइन

 कोलकाता (छत्तीसगढ़ दर्पण)। खुफिया सूचना के आधार पर एटीएस व डीआरआइ ने संयुक्त अभियान चलाकर कोलकाता बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 198 करोड़ की हेरोइन जब्त की है। इस हेरॉन की मात्रा 40 किलोग्राम बताई जा रही है।

जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत

अधिकारियों के अनुसार, जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 198 करोड़ रुपये आंकी गई है। कोलकाता से मादक पदार्थों की यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है। अधिकारियों ने बताया कि हेरोइन को स्क्रैप के कंटेनर में छिपाकर लाया गया था। उक्त कंटेनर इसी साल फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात के दुबई से एसएसके जनरल ट्रेडिंग एलएलसी की ओर से कोलकाता भेजा गया था।

एटीएस व डीआरआइ ने चलाया संयुक्त आपरेशन

एक खुफिया सूचना के आधार पर एटीएस व डीआरआइ ने इस आपरेशन को अंजाम दिया। गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया के मुताबिक, कोलकाता के एक कंटेनर फ्रेट स्टेशन सेंचुरी में छापेमारी के दौरान यह जब्ती हुई। कंटेनर में 7220 किलोग्राम धातु स्क्रैप था, जिसमें 36 गियर बाक्स थे। उनमें से 12 गियर बाक्स को सफेद स्याही से चिन्हित किया गया था। इसी गियर बाक्स के भीतर हेरोइन छिपाकर रखी गई थी।

अधिकारियों ने दी जानकारी

अधिकारियों ने बताया कि जब एक-एक कर गियर बाक्स के नट-बोल्ट खोले गए तो उसके भीतर छिपाकर रखे गए हेरोइन के 72 पैकेट मिले, जिसका कुल वजन 39.5 किलोग्राम है।

एटीएस को मिली थी खुफिया सूचना

बताया गया कि गुजरात एटीएस एवं सूरत क्राइम ब्रांच को कोलकाता के कंटेनर फ्रेट स्टेशन पर छह माह से संदिग्ध कंटेनर के पड़े होने तथा उसमें मादक पदार्थ होने की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद एटीएस पुलिस निरीक्षक एमएस त्रिवेदी, उपनिरीक्षक डीवी राठौड़, सूरत क्राइम ब्रांच के पुलिस उपनिरीक्षक पीएन पढीयार तथा डीआरआइ अहमदाबाद के जोनल यूनिट के अधिकरियों की एक टीम कोलकाता पहुंची तथा यहां कस्टम विभाग से संपर्क कर संदिग्ध कंटेनर की तलाशी ली। इसके बाद यह जब्ती हुई।

एफएसएल में मादक पदार्थ का परीक्षण कराने पर हेरोइन होने की पुष्टि की गई। डीजीपी के अनुसार, कोलकाता में आपरेशन अभी भी चल रहा है और स्क्रैप कंटेनर में लाए गए अन्य गियर बाक्स एक-एक कर खोले जा रहे हैं। भाटिया ने दावा किया कि गुजरात एटीएस की गुप्त सूचना के आधार पर हाल के दिनों में हेरोइन की कई बड़ी खेप की जब्ती हुई है।

और भी

आबकारी अमले ने किया 18 लीटर महुआ शराब जप्त

 कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर शुक्ला के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। आबकारी वृत्त अंतागढ़ के अमले की ओर से आज ग्राम पथरा पारा, चारगांव थाना सिकोड़ निवासी सालिक कुलदीप के रिहायशी मकान से 18 लीटर हाथ भ_ी महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया।

 

और भी

चोर गिरोहों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, पुलिस को सूचना देने वाले की चाकू मारकर हत्या

 संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण) इंडस्ट्रीयल एरिया के हथखोज में इंजीनियरिंग पार्क के समीप शनिवार सुबह सुबह खुर्सीपार निवासी एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दिये। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इससे पूर्व उद्योगों में चोरी करने वाले दो गिरोह के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। जिसके कारण मृतक द्वारा पुलिस को सूचना देने की बात सामने आई थी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को फोन करने वाले युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिये। हत्या के बाद सभी लोग मौके से भाग गए। इस मामले में भिलाई पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


पुलिस से प्राप्त जानकारीअनुसार औद्योगिक क्षेत्र हथखोज में सक्रिय दो चोर गिरोह के बीच झगड़े के दौरान एक की हत्या की गई है। 10 सितंबर की सुबह 4 बजे एक चोर गिरोह के लोग इंजीनियरिंग पार्क बाबा धाम मंदिर के पास बैठे हुए थे। उसी दौरान दूसरे गिरोह के अशोक रजक उर्फ सोनी पिता गणेश रजक निवासी मांझी चौक खुर्सीपार ने उन्हें देखकर डायल 112 को फोन कर दिया। डायल 112 की टीम आई तो सभी लोग वहां से भाग गए। सुबह 6 से 6.30 बजे के बीच वहीं पर दोनों गिरोह के 20 से 22 लोग इकठ्ठा हुए। वहां दोनों गुटों में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस को सूचना देने की बात पर नाराज होकर दूसरे गिरोह के एक युवक ने अशोक रजक उर्फ सोनी के पेट में चाकू मार दिया। इससे उसकी मौक पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद सभी लोग वहां से भाग निकले। सुबह जब आसपास के लोगों ने शव को देखा तो भिलाई-3 थाने को फोन पर सूचित किया। पुलिस की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर हिरासत में लिए गए दो संदेहियों से पूछताछ कर रही है।

 

छावनी सीएसपी केडी पटेल ने बताया कि अशोक रजक उर्फ सोनी पिता गणेश रजक (23 साल) निवासी खुर्सीपार मांझी चौक ने डायल 112 को फोन से जानकारी दी कि एक चोर गिरोह द्वारा चोरी के फिराक में प्लानिंग की जा रही। डायल 112 की टीम आई तो सभी लोग वहां से भाग गए। सुबह यह पता चला कि पुलिस को सूचना देने की बात पर नाराज होकर दूसरे गिरोह के एक युवक ने अशोक रजक उर्फ सोनी के पेट में चाकू मार दिया। इससे उसकी मौक पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद सभी लोग वहां से भाग गए।

और भी

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 2 गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) शनिवार को न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्रांतर्गत मोटर साइकिल में सवार दो व्यक्ति को पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नशीली टेबलेट बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे थे। 

पुलिस के अनुसार, व्यक्तियों ने अपना नाम सावंत कुली और देव नारायण साहू बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास अल्प्राजोलम एवं निट्राजेपम नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उक्त टेबलेट रखने के संबंध में दोनों से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परन्तु उनके द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

 

जिस पर आरोपी सावंत कुली एवं देव नारायण साहू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग - अलग स्ट्रीप में रखें कुल 336 नग अल्प्राजोलम एवं निट्राजेपम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, 01 नग एफ जेड मोटर सायकल एवं 02 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 85,000/-रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 283/22 धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

और भी

कानून मंत्री के घर सीबीआई का छापा, इस मामले में हुई कार्रवाई...

 कोलकाता (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पश्चिम बंगाल कोयला तस्करी मामले में सीबीआई की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम ने आसनसोल स्थित ममता सरकार में कानून मंत्री मलय घटक के आवास पर छापा मारा है। इसके अलावा कोलकाता के चार ठिकानों पर भी सीबीआई के अधिकारी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि सभी ठिकाने मलय घटक से जुड़े हुए हैं। सीबीआई की टीम का यहां तलाशी अभियान जारी है।  

इससे पहले ईडी की टीम ने दो सितंबर को मलय घटक को समन भेजा था। उन्होंने कोयला घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए 14 सितंबर को तलब किया गया है।

इससे पहले इसी मामले में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से भी पूछताछ हो चुकी है। बीते दिनों ईडी की टीम ने अभिषेक बनर्जी से सात घंटे तक पूछताछ की थी।

और भी

बीएसएफ ने बरामद की 38 करोड़ की हेरोइन, कारतूसों का जखीरा भी मिला

 फाजिल्का (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पाकिस्तान से लगातार पंजाब में नशे की खेप भेजी जा रही है। वहीं बीएसएफ के जवान नापाक इरादों पर पानी फेर देते हैं। 24 घंटे के भीतर ही बीएसएफ जवानों ने फाजिल्का में पाकिस्तानी तस्करों के प्लान को नाकाम कर दिया है।

बीएसएफ की 66 बटालियन के जवानों ने गांव मुहर जमशेर में 38 करोड़ रुपये की 6.370 किलोग्राम हेरोइन, 190 ग्राम अच्छी गुणवत्ता वाली अफीम और करीब 50 राउंड 7.63 mm के कारतूस पकड़े हैं। रात में ही बीएसएफ जवानों ने तस्करों पर फायिंग की। मगर वह अंधेरे का फायदा उठा भगाने में कामयाब हो गए।

इससे पहले मंगलवार को बीएसएफ ने सरहद पर लगी फेंसिंग पार खेत में छिपाकर रखे हेरोइन के चार पैकेट पकड़े। ये पैकेट पाक तस्करों ने रखे थे, जिन्हें भारतीय तस्कर उठाकर फेंसिंग के इस तरफ लाए थे। उक्त हेरोइन का वजन तीन किलो 780 ग्राम आंका गया है। बीएसएफ अधिकारी उस किसान से पूछताछ करने में लगे जिसके खेत से हेरोइन मिली है।

बीएसएफ बटालियन-66 के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पाक तस्करों ने भारतीय खेतों में हेरोइन की खेप छिपाकर रखी है, ये खेप भारतीय तस्करों ने मंगवाई है। बीएसएफ ने सरहद से सटे गांव झंगड़ भैणी और राम सिंह वाली के बीच के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया।

जवानों को फेंसिंग पार खेत में से एक प्लास्टिक के लिफाफे में चार पैकेट हेरोइन के मिले हैं, पीली टेप वाले तीन पैकेट व किसी प्लास्टिक के लिफाफे में बंद एक पैकेट मिला है। हेरोइन का वजन तीन किलो 780 ग्राम है।

और भी

39 नग साल चिरान के साथ अंतर्राज्यीय लकड़ी तस्कर गिरफ्तार

 राजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत कठरापारा गांव से पुलिस ने मुख़बिर की सूचना पर अंतर्राज्यीय लकड़ी तस्कर को 50 हजार रुपए के साल चिरान के साथ गिरफ्तार किया। लकड़ी तस्कर ने बताया पुलिसकर्मी और वनकर्मी की मिलीभगत से हो रही थी इमारती लकड़ी की तस्करी। पस्ता के कठरापारा गांव के ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी और वनकर्मियों के ऊपर कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।

थाना प्रभारी ऑस्कर मिंज ने बताया कि बीती दरम्यानी रात्रि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पस्ता के कठरापारा गांव से अंतर्राज्यीय तस्कर ग्राम दुललुवा थाना मेराल जिला गढ़वा निवासी 32 वर्षीय सीता राम पिता नथुनी दुसाद पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 03 एम 7711 में साल चिरान लोड़ कर जिला गढ़वा ले जा रहा हैं। थाना प्रभारी ने अपने उच्चधिकारी पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन में लोड़ 39 नग साल चिरान के साथ अंतर्राज्यीय लकड़ी तस्कर सीता राम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया की पस्ता क्षेत्र से कई सालों से पुलिसकर्मी और वनकर्मियों की मिलीभगत से इमारती लकड़ी का तस्करी कर रहा हूं। पुलिस ने आरोपी सीता राम के विरुद्ध धारा 41(1) 4, 379 के तहत कार्रवाई किया झारखंड और अंबिकापुर जाने के लिए कई फॉरेस्ट बैरियर और थाना पड़ता है। बलरामपुर जिले के सेमरसोत अभ्यारण्य से पुलिसकर्मी और वनकर्मियों की मिलीभगत से कई सालों से अंतर्राज्यीय लकड़ी तस्कर इमारती लकड़ी की तस्करी कर रहें है।

आपको बता दें पस्ता से बलरामपुर, रामानुजगंज व पस्ता से चांची, बरियों, रामानुजगंज नाका तक फॉरेस्ट बैरियर और पुलिस थाना व चौकी पड़ता है। मगर वन तस्करों की इतनी तगड़ी पैठ रहती हैं कि इनका वाहन कभी रूकता। करीब एक माह पहले भी राजपुर के आगे गेउर नदी के पास चिरान से भरा पिकअप पलटा था। उसके भी आरोपी वन विभाग के गिरफ्त से बाहर है।

और भी