शिक्षा

स्वामी आत्मानंद विद्यालय में हिंदी माध्यम में प्रवेश प्रारंभ

 हिंदी माध्यम प्रवेश के लिए कोई प्रतिबंध नहीं

अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने बताया है कि जिले में विगत शैक्षणिक सत्र 2021-22 से संचालित 5 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में हिंदी माध्यम में प्रवेश प्रक्रियाधीन है। इन विद्यालयों में विगत वर्ष की भांति प्रवेश प्रारंभ हो चुकी है।

लखनपुर के विद्यालय में हिन्दी माध्यम के 9वीं में 27 तथा कक्षा 11वीं में 28 प्रवेश के लिए फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। इसी प्रकार बतौली के विद्यालय में प्रवेश के लिए कक्षा 9वीं में 116 तथा कक्षा 11वीं में 176 फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। धौरपुर के विद्यालय में कक्षा 9वीं में 55 तथा कक्षा 11वीं प्रवेश के लिए 28 फॉर्मों का वितरण किया जा चुका है। विकासखंड मैनपाट के नमर्दापुर स्थित विद्यालय में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 46 तथा कक्षा 11वीं में प्रवेश केलिए 32 फॉर्मों का वितरण किया गया है। विकासखंड उदयपुर के विद्यालय में कक्षा 9वीं के लिए 50 तथा कक्षा 11 वीं में नवीन प्रवेश हेत 20 फॉर्मों का वितरण किया गया है।
 
जिले के इन समस्त विद्यालयों में प्रवेश देने की कार्रवाई की जा रही है। हिन्दी माध्यम में प्रवेश के लिए कक्षावार दर्ज संख्या में कोई प्रतिबंध नहीं है। अत: पालक अपने बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिला सकते हैं। जिले के सभी विद्यालयों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में ही विद्याथिर्यों को शासन की योजना के अनुसार गणवेश व पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया जा रहा है।
और भी

स्कूल जाने योग्य सभी बच्चों को दिलायें दाखिला-कलेक्टर

उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर चन्दन कुमार ने स्कूल जाने योग्य सभी बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शाला त्यागी न रहे, 6 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके आंगनबाड़ी के बच्चों को भी स्कूलों में दाखिला दिलाना सुनिश्चित करने के लिए महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। छात्र-छात्राओं में पाठ्य पुस्तक का वितरण सुनिश्चित करने तथा छात्रावास-आश्रम भवनों की मरम्मत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। वनाधिकार पट्टाधारी किसानों के भूमि का समतलीकरण मनरेगा अंतर्गत कराने के लिए कहा गया। गौठानों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित कर वहां विभिन्न गतिविधियों का संचालन करने तथा सभी गौठान में प्रतिमाह कम से कम 30 क्विंटल गोबर खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। गौठानों में वर्मी टांका बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया। आवर्ती चराई गौठानों में भी गोबर की खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिये गये।


राजीव युवा मितान क्लब के बैंक खाता में राशि जमा करने की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि युवा मितान क्लब की गतिविधियों के लिए वार्षिक कैलेण्डर तैयार किया जावे तथा क्लब की पदाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के संबंध में जानकारी दिया जावे। धान के बदले अन्य फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया। ऐसे फसलों की खेती के लिए सहकारी बैंक से ऋण सुविधा मुहैया कराने के लिए नोडल अधिकारी सहकारी बैंक को निर्देशित किया गया।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने कहा कि पूर्व की भांति जिले के गांवों में जन चैपाल लगातार आयोजित किये जाएंगे, जिसमें प्राप्त आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया जावे। उनके द्वारा पेंशन प्रकरणों के निराकरण, आंगनबाड़ी केन्द्रों में रनिंग वाॅटर की व्यवस्था, जल जीवन मिशन की कार्यांे में प्रगति, स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों में प्रगति की भी समीक्षा तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण-पत्र जारी करने की भी समीक्षा की गई। खुले हुए बोर को तत्काल बंद कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा पटवारियों एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की माध्यम से इसका सर्वे करने के निर्देश भी दिये गये।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी पूर्व भानुप्रतापपुर श्रीकृष्ण जाधव, वन मण्डलाधिकारी पश्चिम भानुप्रतापपुर शशिगानंदन, अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, सभी एसडीएम, तहसीलदार,जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद थे।
और भी

युवोदय एकेडमी में कोचिंग लेकर सफल हुए विद्याथिर्यों ने कलेक्टर से की मुलाकात

जगदलपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला प्रशासन की ओर से 10वीं व 12वीं स्तर के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्थापित युवोदय अकादमी से कोचिंग लेकर सफल हुए विद्याथिर्यों ने मंगलवार को कलेक्टर रजत बंसल से मुलाकात किए। कलेक्टर बंसल ने सफल विद्याथिर्यों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी सहित अकादमी के नोडल अधिकारी एलेक्जेंडर चेरियन और संस्था के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

युवोदय अकादमी का लाभ अब बस्तर के साथ अन्य जिलों के बच्चों को भी मिलने लगा-46485 परीक्षाथिर्यों में टोटल लगभग 1531 सीट के लिए आयोजित राज्य पी ए टी परीक्षा में तीसरे रेंक के साथ बकावंड के चंद्रकांत वर्मा ने बस्तर का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही युवोदय अकादमी जिला प्रशासन बस्तर जगदलपुर से कोचिंग ले रहे कई बच्चों का पीएटी में चयन हुआ है। जिसमे से श्रेया वर्धन, श्रेया शर्मा, भुनेश्वर चंद्रिका, सोनिया, साक्षी ने भी क्वालीफाई किए है।
 
कलेक्टर ने कहा कि बहुत ही कम समय में युवोदय अकादमी ने रिजल्ट देना शुरु कर दिया है। अब स्थानीय पालको की मांग भी सीट बढ़ाने हेतु हो रही है। जिस तरह से सरकारी शिक्षको के माध्यम से यह अकादमी चल रहा है वह बच्चो के कैरियर को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाएगा। जो बच्चे बाहर जाने में सक्षम नहीं है उनके लिए युवोदय अकादमी रास्ता खोल रहा है। बकावंड से एक बच्चा स्टेट रैंकिंग में तीसरे नंबर आया है चंद्रकांत और उसके पालको को एवं सभी बच्चों और शिक्षकों को बधाई। इससे पूर्व युवोदय अकादमी के बच्चों ने नीट, फिजियोथेरेपिस्ट, वेटनरी परीक्षा में भी क्वालीफाई किया था, जिसमे से कुछ बच्चे सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिए है। इस दौरान विज्ञान कांग्रेस में प्रतिनिधित्व करने वालों बच्चों को सम्मानित किया गया।
और भी

स्कूलों में कक्षाओं के साथ प्रयोगशालाएं भी प्रांरभ करने के निर्देश जारी

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के साथ ही प्रयोगशालाएं भी अनिवार्यतः प्रारंभ होनी चाहिए। संचालक लोक शिक्षण ने सभी संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी और हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि स्कूलों में प्रयोगशालाओं का विधिवत संचालन किया जाए।

संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य स्तरीय अधिकारियों को जिला आबंटित कर जिलों की शालाओं का संघन निरीक्षण करने का दायित्व सौंपा गया है। इसके लिए संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी और हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों को भी निरीक्षण का लक्ष्य दिया गया है। उल्लेखनीय है कि स्वयं प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग से विभिन्न राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों के संघन दौरे आगामी सप्ताह में होंगे। जिसमें मुख्यतः प्रयोगशालाओं का भी निरीक्षण किया जाएगा। अतः सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि प्रयोगशालाओं की साफ-सफाई कर ली जाए, आवश्यक सामग्रियों की पूर्ति एवं आवश्यक यंत्रों को व्यवस्थित कर लिया जाए। शिक्षा सत्र के प्रारंभ से ही प्रयोग संबंधी गतिविधियों का संचालन अनिवार्य रूप से होना चाहिए। इस दिशा में किसी भी प्रकार की उदासिनता एवं लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
 
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रायः देखने में आया है कि हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल में प्रयोगशालाएं शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ होने के साथ ही संचालित नहीं हो पाती है, जिससे शैक्षणिक कार्यों के समांतर प्रायोगिक कार्य गंभीर रूप से प्रभावित होते है।
और भी

सोमवार-मंगलवार को प्रदेशभर में बंद रहेंगे स्कूल, सरकार ने दिए निर्देश…

आइजोल (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मिजोरम सरकार ने पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के चलते रविवार को आदेश दिया कि अगले दो दिन सभी स्कूल बंद रखे जाएं। राज्य में हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन तथा रास्तों और आवासीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।

स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि सोमवार और मंगलवार को प्राथमिक से उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। अधिसूचना में कहा गया कि राज्य के आपदा विभाग की सलाह पर यह निर्णय लिया गया।
 
अगले दो दिन के दौरान मौसम विभाग ने राज्य में तूफानी बारिश का अंदेशा जताया है। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि आइजोल समेत मिजोरम के कई स्थानों पर भूस्खलन की खबरें प्राप्त हुई।
और भी

अब चिल्फी-रेंगाखार के ग्रामीणों ने की स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने मांग

मंत्री अकबर ने भेंट-चर्चा कार्यक्रम में सुनी आमजनों की समस्याएं और मांगें

कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राज्य के नई पीढी को उच्च स्तरीय सुविधाओें के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध कराने के दिशा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू किए गए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। जिला व विकासखण्ड मुख्यालय में स्कूल खुलने के बाद बड़ी आबादी वाले गांवो से भी स्कूल खोलन की मांग आने लगी है। प्रदेश के वन, परिवहन आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के समक्ष कबीरधाम जिले के सूदूर वनांचल ग्राम चिल्फी और रेंगाखार जंगल के ग्रामीणो ने अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम खोलने की मांग की है। मंत्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुसार बच्चों को उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध कराने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यय से एक बड़ा कदम उठाया गया है। इस योजना के शुरूआत होने से लोगों का रूझान सरकारी स्कूल के प्रति बढ़ा है। राज्य में शैक्षणिक सत्र 2020-21 से 52 और शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 119 इस प्रकार राज्य में कल 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए है। इस सत्र से अब हिन्दी माध्यम के स्कूल भी खोले जाएंगे। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय और विकासखण्ड मुख्यालयों में यह स्कूल खोलने की यह योजना है। अकबर ने ग्रामीणों का मांगों पर कहा कि राज्य सरकार के मंत्री और इस क्षेत्र के विधायक होने के नाते इस क्षेत्र का समूचित विकास और लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी अपने राज्य स्तरीय भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत जब भी कबीरधाम जिले के दौरे पर आएंगे तो मै भी आप लोगों के साथ एक विधायक होने के नाते आप लोगों की मांगो को मुख्यमंत्री तक अवगत कराउंगा।


मंत्री अकबर शनिवार को अपने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लूप में वनांचल क्षेत्र के लगभग 30 से 40 गांव के ग्रामीणो से भेंट-मूलाकात एवं सीधा संवाद किया। उन्होने सभी से सीधा संवाद करते हुए लोगों की मांग, समस्या और शिकायतों से रूबरू भी हुए। अकबर ने कहा कि पिछले दो वर्षों से कोविड कोरोना वायरस की वजह से क्षेत्र का भ्रमण नहीं हो पाया था, हालांकि आप लोगों से क्षेत्र के जनप्रनिधियों और अन्य माध्यमों से जुड़ा रहा है। इसलिए आप लोगों से सीधा संवाद करने आया हू। आप लोगों की समस्याएं मांग और शिकायतों भी सुनने आया हूं। इस दौरान ग्रामीणों ने पुल-पुलिया, सड़क निर्माण, हैण्डमंप, स्कूल, आंगनबाडी मरम्मत एवं निर्माण कार्य, बिजली लाईन विस्तार, प्राथमिक उपस्वास्थ्य केन्द्रों में नर्स एवं स्टॉप की मांग, वन अधिकार पत्र, भूमि सीमांकन, एंबूलेंस, 108 व्यक्तिगत मांग भी सामने आई। अकबर ने कहा कि सभी मांगों, समस्याओं को नोट किया गया हैं। सभी पर उचित कार्यवाहीं करते हुए मांगों, समस्याओं का प्राथमिकता में निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष होरी साहू, नीलकंठ चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामकली, हंसा राम धुर्वे, रामकुमार पटेल, मुखीराम मरकाम, तुका राम चंद्रवंशी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अमिता प्रभाती मरकाम, उपाध्यक्ष सनत जायसवाल, पीताम्बर वर्मा, जनपद सदस्य श्रीमती नरमदिया बाई, राजेश मेरावी, श्रीमती राजकुमारी मेरावी, श्रीमती अमरौतिन बाई, इंदरो पंचचेश्वर, श्रीमती दुखिया बाई, श्रीमती अर्चना चंद्रवंशी, सुमरन सिंह, जिला पंचायत सदस्य हंसराम ध्रुवे, बैगा विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पुसुरम मेरावी, लूप ग्राम पंचायत, सरपंच ग्राम पंचायत शंभूपीपर सोनसिंह, रेंगाखार जनपद सदस्य लेखराम पंचेश्वर, जनपद सदस्य चिल्फी ब्रिजलाल मेरावी, सरपंच टेकराम यादव, उपसरपंच दसरू बैगा, रूपेश केशरवानी, सरपंच चिल्फी अनिरुद्ध पनारिया, उपसरपंच प्रकाश अग्रवाल, तानसेन चौधरी, सुकाल सिंह, संजय लिखाटे, गऊ दास बघेल आदि शामिल थे। कैबिनेट मंत्री अकबर इस अवसर पर ग्राम आमपानी, बारहपनी, बोक्करखार, कुण्डापानी, मांछीभाठाखुर्द, शम्भूपीपर, कबरीपथरा, महलाघाट, राजाढार, तुरैयाबाहरा, दुलदुला, छधवाईपानी, जामपानी, बेलापान, चिल्फी, भोथी, लूप, सरोधादादर, बेंदा और साल्हेवारा,झलमला, रेंगाखार जंगल सहित दूर-दराज के ग्रामीणों से सीधा सवांद किया।

 

और भी

केवि के बच्चों ने किए सूर्य नमस्कार

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय विद्यालय धमतरी में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जून से 21 जून तक प्रतिदिन योग महोत्सव कार्यक्रम हो रहा है। इस योग सप्ताह के अंतर्गत शिक्षक एस के पांडे द्वारा ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा पालकों को योग के सामान्य ज्ञान, ध्यान लगाना, योग के फायदे, योग इतिहास, योग को दिनचर्या में कैसे शामिल किया जाए आदि विषयों पर जानकारी दी जा रही है। योग सप्ताह के अंतर्गत 17 जून 2022 को शिक्षक सुरेश देवांगन द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों को भ्रामरी, अनुलोम-विलोम और शीतली प्राणायाम के साथ-साथ सुखासन, पश्चिमोत्तासन, बालासन, उत्तानासन तथा सूर्य नमस्कार आदि योगासन करने की विधियाँ और उनके फ़ायदों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होने उपस्थित बच्चों को उन आसनों का अभ्यास भी कराया। सभी ने सूर्य नमस्कार में हर चरण के दौरान योग द्वारा दिए गए मंत्र का साथ में ऊचारण भी किया। उन्होने बच्चों को प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रेरित भी किया । प्राचार्य डॉ. एस एस धुर्वे ने कहा कि योग से मन और शरीर दोनों की शक्ति बढ़ती है। 18 जून को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संबंधी ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी भी होगी। उन्होने सभी विद्यार्थियों और पालकों को योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की अपील करते हुए कहा कि 21 जून को विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थिगण ज्योत्स्ना देवांगन, भूमिका, चिन्मय, गगन, अंश सिन्हा, रूपेन्द्र और पुष्कर साहू आदि उपस्थित थे।

और भी

स्वामी आत्मानन्द स्कूल बठेना में धूमधाम से मना शाला प्रवेश उत्सव


धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्वामी आत्मानंद मेहतरु राम धीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय बठेना में गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ राज्य गीत , राष्ट्रगान एवं सरस्वती पूजन के साथ किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने नवप्रवेशित छात्रों को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की गरिमा बढ़ाने हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश शाह पूर्व अध्यक्ष एस.एम.डी.सी थे। अध्यक्षता अवैश हाशमी नवागांव पार्षद एवं अध्यक्ष जल विभाग नगर निगम धमतरी ने की। विशिष्ट अतिथि नीरज नाहर विधायक प्रतिनिधि, डी.आर. गजेंद्र विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य नागेंद्र पांडे एवं समस्त शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि भूपेश शाह के उद्बोधन से हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

और भी

स्वामी आत्मानन्द स्कूल बठेना में धूमधाम से मना शाला प्रवेश उत्सव


धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्वामी आत्मानंद मेहतरु राम धीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय बठेना में गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ राज्य गीत , राष्ट्रगान एवं सरस्वती पूजन के साथ किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने नवप्रवेशित छात्रों को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की गरिमा बढ़ाने हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश शाह पूर्व अध्यक्ष एस.एम.डी.सी थे। अध्यक्षता अवैश हाशमी नवागांव पार्षद एवं अध्यक्ष जल विभाग नगर निगम धमतरी ने की। विशिष्ट अतिथि नीरज नाहर विधायक प्रतिनिधि, डी.आर. गजेंद्र विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य नागेंद्र पांडे एवं समस्त शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि भूपेश शाह के उद्बोधन से हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

और भी

विधि छात्रों को विधिक साक्षरता क्लब का भ्रमण कराया गया


धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। के.एल.चरयाणी जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार विधि छात्रों को 9 जून से 23जून तक कुल 15 दिवस का ग्रीष्मकालीन इंटर्नशीप कराया जा रहा है। जिसके तहत 17 जून को विधिक साक्षरता क्लब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुर एवं शिवसिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी का भ्रमण कराया गया। विधिक साक्षरता भ्रमण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोकुलपुर में विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी के सचिव ने विधिक साक्षरता क्लब के छात्रों एवं अन्य छात्रों तथा विधि छात्रों को नि:शुल्क विधिक सहायता योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी दी। विधि छात्रों को विधिक साक्षरता क्लब के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुर की प्राचार्य शैलजा पाण्डेय, शिक्षक, विधि छात्र एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

और भी

शासकीय बालक खेल परिसर गोगांव में अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दिया जाएगा प्रवेश

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शासकीय बालक खेल परिसर गोगांव, रायपुर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को प्रवेश दी जाएगी। प्रवेश पंजीयन फार्म भर कर जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून को शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है।

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त तारकेश्वर देवांगन ने बताया कि संस्था में प्रवेश केवल अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिये है। प्रवेश हेतु पंजीयन फार्म निःशुल्क है। प्रवेश हेतु कक्षा 6वीं के लिये- 11वर्ष तथा कक्षा 7वीं के लिये 12 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है। खिलाड़ी छात्र एवं ऊंचे कद के छात्रों को प्राथमिकता दी जावेगी। प्रवेश पंजीयन फार्म बालक खेल परिसर (अन्य पिछड़ा वर्ग) छात्रावास शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोगांव बाजार चौक रायपुर से कार्यालयीन दिवस में समय 11 बजे से 3 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है।
 
उन्होंने बताया कि अंतिम चयन 6 एवं 7 जुलाई को पूर्व माध्यमिक शाला बाजार चौक गोगांव रायपुर में सुबह 9 बजे से किया जाएगा। चयन प्रक्रिया 10 बैटरी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें उछाल परीक्षण, सिट अप, पुश अप, शरीर के ऊपरी भाग को मोड़ना, शटल दौड़, दृसहन शक्ति परीक्षण (400 मीटर, 800 मीटर दौड़), लम्बी कूद, बॉल थ्रो, स्टेड़डीग ब्राँड जम्प, 50/100 मीटर दौड़ शामिल है। छात्रों को चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिये उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाते की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साईज का फोटो लाना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया हेतु छात्रों को स्पोर्ट किट (टी शर्ट, निकर, जूता) में उपस्थित होना होगा।
 
उन्होंने बताया कि चयनित छात्रों को प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8.30 बजे तक एवं शाम 4 बजे से सूर्यास्त तक खेल मैदान में अभ्यास करना अनिवार्य होगा। प्रवेशीत छात्रों को निःशुल्क सुविधाएः- आवास, नाश्ता, भोजन, गणवेश, ट्रेक-सूट, जूता-मोजा, एवं शिष्यवृत्ति तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली अन्य सुविधाए प्रदान की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिये गोगांव खेल परिसर के कोच से मो.नं. 9752126662 एवं अधीक्षक से मो. नं 91-8839143320 पर कार्यालयीन अवधि में सम्पर्क किया जा सकता है।
 
और भी

बच्चों को गुलाब फूल, तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर शाला में प्रवेश कराया गया

 कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार, 16 जून को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित नवीन शैक्षणिक सत्र 2022-23 में राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कवर्धा में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में वर्चुअल मोड में जुड़कर शाला प्रवेश करने वाले बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी। जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने बच्चों को गुलाब फूल देकर, तिलक लगाकर तथा मिठाई खिलाकर शाला में प्रवेश कराया। साथ ही बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक भी वितरित किया गया। इस वर्ष कक्षा पहली में 14 हजार 600, कक्षा छठवीं में 13 हजार 400 और कक्षा नवमी में 12 हजार एक सौ बच्चें को प्रवेश दिया गया है।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण तथा लॉकडाउन के कारण विगत दो वर्षों में नियमित शालेय गतिविधियां प्रभावित हुई लेकिन यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी स्थिति में बच्चों के पढ़ने और बढ़ने में कोई बाधा न आए और उनका साल खराब न जाए। उन्होंने कहा कि नए शिक्षा सत्र 2022 की शुरुआत बहुत उम्मीदों के साथ कर रहे हैं। इस वर्ष नियमित शालाएं संचालित हों, साथ ही पिछले सत्रों में हुए नुकसान की भरपाई भी हो सके। हमारे शिक्षक, शिक्षिकागण यदि इस आयुवर्ग के बच्चों पर समुचित ध्यान देंगे, तो बच्चे जल्दी ही विषय को आत्मसात कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान पढ़ई तुहर दुआर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया था। जिसका अच्छा उपयोग हमारे शिक्षकों, पालकों एवं विद्यार्थियों ने किया। इसी तरह नवाचार और नई प्रौद्योगिकी अपनाने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। शिक्षा को रूचिकर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा की अधोसंरचना तथा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी तथा हिन्दी माध्यम विद्यालय योजना संचालित की है, जिसके तहत 171 अंग्रेजी माध्यम एवं 32 हिन्दी माध्यम स्कूलों का संचालन प्रारंभ किया गया ।
 
पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने कहा कि कोरोना के समय शिक्षा बाधित हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से नवाचार के माध्यम से लगातार जारी रहा। शिक्षा प्रत्येक बच्चों तक पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि बचपन में पहला गुरु माता और पिता है उसके बाद जब हम स्कूल में प्रवेश करते है, तो शिक्षक हमारे गुरु होते है। गुरु के माध्यम से ही हमे मार्गदर्शन मिलता है और आगे बढ़ने के लिए रास्ते खुलते है। हमे अपने माता पिता और गुरु के आशीर्वाद के साथ ज्ञान, अनुशासन और शिक्षा के साथ अपने जीवन का लक्ष्य चुनकर आगे बढ़ना चाहिए। इससे निश्चित ही स्वाभिमान, मजबूत विश्वास और परिश्रम के साथ लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे ही हमारे आने वाले भविष्य है। इसके माध्यम से ही हमारा राज्य और देश सम्पन्नता की ओर बढ़ सकता है।
 
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कहा की जीवन में प्रगति करने के लिए ज्ञान अर्जित करना जरूरी है। अच्छा ज्ञान अर्जित करने से जीवन में प्रगति जरूर करेंगे। हमे कभी भी नंबर के दौड़ में नही भागना चाहिए। हम जिन कक्षा में पढाई कर रहे है, उस कक्षा के विषय का ज्ञान होना जरूरी है और इस ज्ञान को दैनिक जीवन में कैसे क्रियान्वयन करना चाहिए इसके लिए आत्मसात करना चाहिए। शिक्षकों को यह जरूरी है की बच्चों को ऐसी शिक्षण प्रदान करना चाहिए कि उन्हें ज्ञान अर्जित हो सके। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन जरूरी है और अनुशान अपने आप में होना चाहिए। कोविड के कारण बच्चे की कक्षा नही लगी इसके लिए नई पहल प्रारंभ की गई है। बच्चों को पिछले कक्षा के विषयों की जानकारी दी जाएगी। वही बच्चों की इंग्लिश भाषा को मजबूत करने पहला विषय स्पोकन इंग्लिश का लगाया जाएगा। इस प्रकार स्कूल में अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी राकेश तिवारी ने कहा की शिक्षा जीवन को परिमार्जित करती है। शासन की स्वामी आत्मानंद स्कूल में गरीब के बच्चें भी निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे है और उन्हें अंग्रेजी पढ़ना और बोलना आ रहा है। शासन द्वारा बालवाड़ी प्रारंभ किया गया है जिससे बच्चों को स्कूल में प्रवेश के पहले लाभ मिलेगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर बीएस उइके, नगर पालिका सभापति मोहित माहेश्वरी, एल्डरमेन जाकिर चौहान, शांकभरी बोर्ड के सदस्य भगवान सिंह पटेल सहित जिला स्तरीय अधिकारी, पालकगण एवं बच्चे उपस्थित थे।
 
और भी

कोई बच्चा न छूटे इस बार, शिक्षा पर है सबका अधिकार’ की थीम पर मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला में ‘‘कोई बच्चा न छूटे इस बार, शिक्षा पर है सबका अधिकार’’ की थीम पर शाला प्रवेश उत्सव का शुभांरभ किया गया। इस कार्यक्रम का वर्चुअल रूप से शुभांरभ करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वर्तमान दौर में शिक्षा को नवाचार और नई प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में स्कूल एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाएं बंद होने के बावजूद भी नई प्रौद्योगिकी के साथ शिक्षण कार्य निरंतर रूप से जारी रहा। भूपेश बघेल ने इस सत्र में नियमित कक्षाओं के संचालन के साथ कोरोना काल में पढ़ाई में पिछड़े बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को नई ऊर्जा एवं नए उत्साह के साथ अध्ययन एवं अध्यापन के लिए प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, नगरीय विकास मंत्री शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारीगण वर्चुअल रूप से मौजूद रहे।

शिक्षण सत्र 2022-23 के शुभांरभ अवसर पर 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को शाला में प्रवेश देने के लिए प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जिले के महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला में प्रभारी कलेक्टर हरीस एस द्वारा कक्षा 1वीं, 6वीं तथा 9वीं के बच्चों को तिलक लगाकर तथा निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक का वितरण कर शाला में प्रवेश दिया गया। इस अवसर पर कक्षा 9वीं की छात्रों को निःशुल्क साईकिल का वितरण भी किया गया। लम्बे अंतराल के बाद स्कूल शुरू होने से शाला में प्रवेश को लेकर न केवल नवनिहालों में उत्साह था बल्कि पालकों एवं शिक्षकों का उत्साह भी देखते बन रहा था। शाला प्रवेश उत्सव का प्रारंभ शिक्षा को नए संकल्पों के साथ नई ऊंचाई की ओर ले जाने के लिए अग्रसर कर रहा है।

इस प्रवेश उत्सव के अवसर पर शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक आर.एन.हीराधर, जिला शिक्षा अधिकारी डी.के.कौशिक, डी.एम.सी. ओम पाण्डेय, ए.पी.सी. रामेश्वर जायसवाल, जनप्रतिनिधि शेख नजरूद्दीन, अंकित गौरहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा बड़ी संख्या में अभिभावक एवं छात्र मौजूद रहे।
और भी

ओडिशा सरकार ने शारीरिक रूप से अक्षम बच्‍चों के स्‍पेशल स्कूलों के लिए बनाए नए नियम

भुवनेश्वर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शारीरिक रूप से अक्षम बच्‍चे बेहतर शिक्षा हासिल कर सकें इसलिए ओडिशा की पटनायक सरकार ने स्‍पेशल स्‍कूलों के लिए नए नियम बनाए हैं।

शारीरिक रूप से अक्षम बच्‍चों के लिए संस्थानों की स्थापना, मान्यता और सहायता अनुदान के लिए व्यापक दिशानिर्देश तैयार किए हैं। सरकार द्वारा जारी किया ये नए नियम पहले जारी किए गए सभी सरकारी प्रस्तावों की जगह लेगा।

विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम-2016 में निर्धारित प्रावधानों के साथ बनाए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार विकलांग बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के इच्छुक और सक्षम संस्थान जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी (डीएसएसओ) के माध्यम से कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद जांच होगी कि क्‍या एक नया स्कूल खोलने की जरूरत है। सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 या भारतीय ट्रस्ट अधिनियम, 1882 या कंपनी अधिनियम, 1956 की धारा 25 या किसी अन्य उपयुक्त अधिनियम और विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 के अनुसार पंजीकृत संगठन आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

सत्यापन के बाद प्रस्ताव को जिला स्तरीय परियोजना मूल्यांकन समिति (डीएलपीएसी) के समक्ष विचार के लिए रखा जाएगा। डीएलपीएसी की मंजूरी के साथ, प्रस्ताव सामाजिक सुरक्षा और विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता (एसएसईपीडी) के निदेशक को एक नया विशेष स्कूल स्थापित करने की अनुमति देने की सिफारिश करेगा।
 
और भी

साक्षात्कार के बाद होगी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति

धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जा रही है और इसे लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. रेशमा खान ने बताया कि प्राप्त आवेदनों में से पात्र व अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जिले के पोर्टल पर जारी कर दावा आपात्ति आमंत्रित करने के पश्चात आपत्तियों का निराकरण किया गया तथा अंतिम सूची के आधार पर रिक्त एक पद के अनुपात में 5 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है, तत्संबंध में पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में सम्मिलित होने आज 16 जून के अलावा 17, 18 व 20 जून को विषयवार आहूत किया गया है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि इस संबंध में विभिन्न समाचार-पत्रों के माध्यम से यह बात संज्ञान में आई है कि कतिपय लोगों के द्वारा पोर्टल में दिए गए अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर नौकरी के लिए कथित तौर पर रिश्वत मांगकर अभ्यर्थियों से अवैध वसूली के प्रयास किए जा रहे हैं। यहां तक कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के नाम से फर्जी हस्ताक्षरयुक्त नियुक्ति पत्र भी जारी किए जाने का भी मामला संज्ञान में आया हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि इस प्रकार का कोई भी कॉल या मैसेज आने पर अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रकार का भुगतान न किया जाए तथा इनके विरूद्ध पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई जाए।
और भी

कोई भी बच्चा शाला त्यागी और अप्रवेशी न रहें : मंत्री डॉ. टेकाम

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने नए शिक्षा सत्र और शाला प्रवेश उत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए नया सत्र 16 जून से प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने मंत्रीयों, संसदीय सचिवों, सांसद, विधायक, नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर कहा है कि ये सभी स्कूल हम सभी के हैं और हम सबको मिलकर ही इन स्कूलों को चलाना है। मंत्री डॉ. टेकाम ने जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि कोई भी बच्चा शाला त्यागी और अप्रवेशी न रहे। शाला में नियमित उपस्थिति हेतु विशेष प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन प्रदान करें। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम सब मिलकर इस सत्र से स्कूली शिक्षा में अपेक्षा अनुरूप परिवर्तन लाने में सफल होंगे।

मंत्री डॉ. टेकाम ने उम्मीद जताई है कि इस वर्ष राज्य में अधिक से अधिक पालक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजें और प्रवेश दिलवाएं। इसके लिए सब को अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित शालाओं पर लगातार नजर रखते हुए उसमें पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक प्रयास करना है।
 
मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा है कि विगत वर्षों में कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई बहुत प्रभावित हुआ है। इस वर्ष हम समय पर स्कूल खोल पा रहे हैं और आशा करते हैं कि पूर्व की भांति पूरे जोर-शोर से स्कूल का संचालन होगा और बच्चे पढ़ने-लिखने-सीखने की दक्षता प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि प्रवेश उत्सव में अवश्य सहभागी बनें और अपने-अपने क्षेत्र की शालाओं में प्रवेशोत्सव को यादगार रूप में मनाते हुए अपनी सहभागिता देकर पालकों को शासकीय शालाओं में बेहतर और गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदाय करने के लिए आश्वस्त करें। डॉ. टेकाम ने कहा है कि शिक्षकों ने स्वयं मेहनत कर शैक्षणिक सामग्री तैयार की है जो उपयोगी सिद्ध होगा।
और भी

एकलव्य आवासीय विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की भर्ती

धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अस्थायी रूप से अतिथि शिक्षकों की भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच और दावा-आपत्ति के बाद सूची जारी की गई है। अभ्यर्थी सूची का अवलोकन जिले की वेबसाइट पर कर सकते हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. रेशमा खान ने बताया कि अतिथि शिक्षकों की भर्ती वॉक इन इंटरव्यू (साक्षात्कार) के माध्यम से की जानी है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समिति द्वारा 16 जून को ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर हिन्दी माध्यम का साक्षात्कार लिया जाएगा। इसी तरह 17 जून को ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर अंग्रेजी माध्यम, 18 जून को पोस्ट ग्रेजुएट टीचर हिन्दी माध्यम और 20 जून को गैर शिक्षकीय विषय जैसे संगीत, शारीरिक, ग्रंथपाल, स्टॉफ नर्स, कम्प्यूटर अनुदेशक का वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से साक्षात्कार लिया जाएगा। उपर्युक्त सभी साक्षात्कार सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास, रूद्री रोड, गोकुलपुर धमतरी में लिया जाएगा।

और भी

पीईटी और पीपीएचटी का परिणाम जारी…

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने पीईटी और पीपीएचटी का परिणाम जारी कर दिया है। पीईटी में बिलासपुर की पलक अग्रवाल और पीपीएचटी में रायपुर के कुलदीप साहू ने टॉप किया है। ज्ञातव्य है कि 22 मई को दो पालियों में हुई थी प्री परीक्षा। पीईटी में 12 हजार 490 और पीपीएचटी में 22 हजार 354 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट पर परिणाम उपलब्ध हैं।

 
और भी