शिक्षा

प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास टीकाकर

 महासमुंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। 23 जुलाई को जिला मुख्यालय महासमुन्द स्थित प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग तथा आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के समन्वय से कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत कुल 101 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। शिविर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 50 व्यक्तियों को बूस्टर/प्रीकाशन डोज लगाया गया। 18 वर्ष से कम उम्र के 51 छात्र-छात्राओं का भी टीकारण शिविर में किया गया। 

उक्त आयोजन के लिए कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास महासमुन्द) से 20 जुलाई को महासमुन्द विकासखंड के समस्त छात्रावास अधीक्षकों को पत्र जारी किया गया था। एल.आर. कुर्रे सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास महासमुन्द से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन समस्त ग्रामों में भी कोविड-19 टीकाकरण के लिये शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा जहां विभागीय आश्रम तथा छात्रावास स्थित हैं, जिससे ग्रामवासियों को टीकाकरण का लाभ प्राप्त हो सके।

और भी

12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित

 दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सी.बी.एस.ई. की ओर से कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसके तहत केन्द्रीय विद्यालय दंतेवाड़ा का परिणाम शत प्रतिशत (100 प्रतिशत) रहा। विज्ञान वर्ग में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्याथिर्यों में प्रथम स्थान सूयश महापत्रा (90.6 प्रतिशत), द्वितीय स्थान पार्थ सिंह (89.6 प्रतिशत), तृतीय स्थान नेहा शर्मा (87.4 प्रतिशत), चतुर्थ स्थान नंदिनी चौहान (86.4 प्रतिशत) और पांचवें स्थान पर संयुक्त रूप से एम. श्रीदत्त व हिमांशी सिंह (86.2प्रतिशत) को प्राप्त हुआ। 

वहीं वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान सूरज अग्रवाल (85.4 प्रतिशत), द्वितीय स्थान भावीन जैन (81.6 प्रतिशत), तृतीय स्थान मुस्कान पटेल (78.2 प्रतिशत), चतुर्थ स्थान संयुक्त रूप से प्रतिज्ञा शर्मा व वरुण राठी (77.8 प्रतिशत) एवं पाँचवा स्थान कुनाल हलदर (77.4 प्रतिशत) को प्राप्त हुआ। विद्यालय के कक्षा बारहवीं के कुल 64 विद्याथिर्यों में से 36 विद्याथिर्यों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। बारहवीं कक्षा के शत प्रतिशत परिणाम आने पर विद्यालय के प्राचार्य ने शिक्षकों, अभिभावकों व सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्याथिर्यों को शुभकामनाएं प्रदान की।

और भी

जिला पंचायत सीईओ ने ली निजी स्कूल संचालकों की बैठक

 बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर बंसल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने आज जिला पंचायत सभागार में निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक कर शैक्षणिक गतिविधियों व शासन की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही स्कूल संचालकों को हो रहे समस्याओं के बारे में भी जानकारी हासिल की व उनके समस्याओं को शीघ्र ही दूर करने के लिए आश्वासन दिए। उन्होंने बैठक में राज्य सरकार के मंशा अनुरूप प्रत्येक स्कूलों में वृक्षारोपण को बढ़ावा, टीकाकरण के प्रति जागरूकता, समय पर छात्रवृत्ति प्रदान करना, आर.टी.ई के लाभ व फीस पर नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत दिशा निर्देश स्कूल संचालकों को दिए।

उन्होंने बैठक में कहा कि समस्त अशासकीय विद्यालय अपने परिसर में छायादार, फलदार वृक्ष का रोपण अवश्य रूप से करें। इस कार्य में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करें। अपने विद्यालय में अध्ययनरत विद्याथिर्यों व उनके पालकों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें। छात्रों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। छात्रवृत्ति के संबंध में समय समय पर जारी छात्रवृत्ति पोर्टल में जानकारी प्रविष्ट करते रहें। 27 अशासकीय विद्यालय का आर.टी.ई. प्रतिपूर्ति राशि बैंक का नाम, खाता क्रमांक, आई.एफ.एस.सी. कोड त्रुटिपूर्ण प्रविष्टी के कारण राज्य कार्यालय में लंबित है। अत: स्कूल संचालकों से आग्रह है कि वह अपनी जानकारी समय सीमा के भीतर देना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही समस्त अशासकीय विद्यालय फीस अधिनियम 2020 का पालन कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है। 

वर्मा ने कहा कि फीस वृध्दि के संबंध में जनप्रतिनिधी व पालकों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है। अशासकीय विद्यालय आवश्यकतानुसार प्रतिवर्ष शिक्षण शुल्क में गठित विद्यालय फीस समिति के अनुमोदन पर 8 प्रतिशत की वृद्धि कर सकते है। यदि 8 प्रतिशत से अधिक वृध्दि करनी हो तो जिला फीस समिति से अनुमोदन कराना होगा। उक्त बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव, डीएमसी सोमेश्वर राव, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान सहित समस्त निजी स्कूलों के संचालक गण उपस्थित थे।

और भी

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल साल्हेवारा पहुंचे कलेक्टर

 विद्यालय में सवर्सुविधा युक्त संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्राक्कलन तैयार करने के दिए निर्देश

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर सिंह आज जिले के अंतिम छोर साल्हेवारा पहुंचे। यहां उन्होंने शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का मुआयना किया। उल्लेखनीय है कि इसी सत्र से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हेवारा में कक्षा 1 से 8 तक इंग्लिश मीडियम से कक्षा प्रारंभ की गई है। इसके लिए विद्याथिर्यों का आॅनलाइन माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। 

कलेक्टर ने यहां निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में सभी प्रकार की सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करें। विद्यालय में आकर्षक रंग रोगन, बाउंड्रीवाल, फर्नीचर, एलसीडी, प्रोजेक्टर, टाइल्स, दरवाजे, खिड़कियां लगाई जाएगी। पूरे परिसर को विशेष साज-सज्जा के साथ ही खेल सुविधा  लाइब्रेरी की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर ने शीघ्र ही प्रस्ताव बनाने कहा है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के सबसे बड़े विद्यालय के रूप में अपना पहचान बना सके। इस हिसाब से सभी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान खैरागढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ओएसडी खैरागढ़ जगदीश सोनकर, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
और भी

कक्षा की गतिविधियों में बच्चों की सक्रिय भागीदारी और साथ-साथ सीखने पर जोर

 जिला शिक्षा अधिकारियों को कक्षाओं में पियर लर्निंग को प्रमुखता से लागू कराने के निर्देश

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा में बच्चों के सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को अधिक आसान और रूचिकर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सीखने-सिखाने में बच्चों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश की सभी शालाओं में अब कक्षा में साथ-साथ सीखना अर्थात पियर लर्निंग पर जोर दिया जाएगा। इस प्रणाली को बच्चों के मध्य धीरे-धीरे लोकप्रिय बनाते हुए कक्षाओं में लागू किया जाएगा। इसके लिए जिलों में पेडागोज़ी में रूचि लेने वाले शिक्षकों के साथ मिलकर पियर लर्निंग पर आधारित सामग्री तैयार की जाएगी। साथ ही शिक्षकों का प्रशिक्षण के माध्यम से क्षमता विकास भी किया जाएगा।


समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक नरेन्द्र दुग्गा द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कक्षाओं में पियर लर्निंग को प्रमुखता से लागू करवाने हेतु निर्देश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि साथ-साथ सीखना प्रणाली को कक्षाओं में लागू करने के लिए ठोस रणनीति, विषय अध्यापन हेतु कार्ययोजना और शिक्षण विधियों के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी बहुत जरूरी है। पियर लर्निंग को कक्षाओं में लागू किए जाने हेतु पहले स्वयं शिक्षक अपने प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी में शामिल होकर एक दूसरे से सीखने का अभ्यास एवं अनुभव अच्छे से ले लेवें। बच्चों को पियर लर्निंग का शुरुआती अनुभव एवं अभ्यास कराने के लिए बस्ताविहीन शनिवार के दिन विभिन्न गतिविधियों में पियर लर्निंग अवसर को शामिल करें। जब बच्चों को पियर लर्निंग का अच्छा अनुभव हो जाए, उस स्थिति में इसे कक्षा में नियमित सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में शामिल कर उपयोग में लाएं। शिक्षक अपनी डायरी में सिखाने संबंधी योजना को डिजाइन करते समय पियर लर्निंग का आवश्यक रूप से उल्लेख करें।

 

 

और भी

प्रयोगशालाएं, खेल के मैदान, पाठ्य सामग्री साझा करेंगे आस-पास के स्कूल

 शालाओं में उपलब्ध संसाधनों का होगा अधिकतम उपयोग करने का हो रहा प्रयास

 

रायपुर  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्कूली बच्चे अब आस-पास के स्कूल में उपलब्ध प्रयोगशाला, खेल के मैदान, जिम उपकरणों, पाठ्य सामग्रियों और खेल शिक्षकों के अनुभव का लाभ ले सकेंगे। इस संबंध में समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक नरेन्द्र दुग्गा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर शालाओं में उपलब्ध विभिन्न संसाधनों का बच्चों के हित में अधिकतम एवं बेहतर उपयोग करने के लिए कहा है। सभी अधिकारियों को राज्य स्तरीय निरीक्षण से पहले शत-प्रतिशत शालाओं में इसे लागू करने कहा गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि शालाओं के निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आ रही है कि शालाओं में उपलब्ध संसाधनों का अपेक्षित एवं प्रभावी उपयोग नहीं हो पा रहा है। शालाओं में उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग न कर पाने की इस समस्या को दूर करने के लिए सभी शालाओं में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिले में विभिन्न शालाओं में कार्यरत पीटीआई की विशेषज्ञता का लाभ आसपास के शालाओं में भी लिया जा सके, इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करें, जिससे विभिन्न खेलों का लाभ अधिकाधिक शालाओं में मिल सके। अटल टिंकरिंग शालाओं में उपलब्ध प्रयोगशालाओं का लाभ आसपास के स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी सुलभ करवाते हुए उन्हें विभिन्न प्रयोगों को करने एवं उपकरणों के अवलोकन का अवसर प्रदान करें। कुशल स्रोत व्यक्तियों और कुशल शिक्षकों का चिह्नांकन कर अन्य शिक्षकों का क्षमता विकास करें। खेल का मैदान, जिम के उपकरण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं किसी एक शाला में होने की स्थिति में उसका लाभ आसपास की अन्य शालाओं के बच्चे ले सकें।

शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि पाठ अनुसार ई-सामग्री की खोज इंटरनेट से करते हुए विषय अनुसार उपयोगी सामग्री को स्कूलों द्वारा आपस में पेन ड्राईव के माध्यम से साझा किया जा सकता है। ई-सामग्री को स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से बच्चों को सीखने में सहयोग देने हेतु उपयोग में लाया जा सकता है। स्थानीय भाषा के जानकार शिक्षक भी अपने भाषा संबंधी विशेषज्ञता का लाभ अपने अन्य साथी शिक्षक को दे सकते हैं।

और भी

जिला स्तरीय आनलाईन नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

 राजनांदगांव  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर ने आज सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में   कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए जिला स्तरीय आनलाईन नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया। कलेक्टर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नवाचार के माध्यम से कक्षा 10वीं व 12वीं के जिले के अंतिम छोर के बच्चों को मदद करने के प्रयास के लिए यह पहल की गई है। 

इस आॅनलाईन नि:शुल्क कोचिंग के माध्यम से 205 स्कूलों के बच्चे जुड़ेंगे। जिनमें कक्षा 10वीं के 14 हजार तथा कक्षा 12वीं के 7 हजार बच्चे नि:शुल्क कोचिंग क्लास का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि शुरूआती दौर में थोड़ी दिक्कत हो सकती है, लेकिन इसके परिणाम अच्छे होंगे। विषय विशेषज्ञों से इस पर लगातार चर्चा होते रहेगी। उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य के लिए ऐसे शिक्षक जुड़े जो दिल से स्वेच्छा से बच्चों के हित के लिए पढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि सफल होने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। 10वीं व 12वीं के बच्चों को स्मार्ट क्लास से जोड़ा गया है। मानपुर, औंधी व छुईखदान जैसे दूरस्थ क्षेत्र के बच्चे इस कोचिंग से जुड़कर खूब लाभ लें।

कलेक्टर सिंह ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि राजनांदगांव शहर में ही उन्होंने लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयारी की थी और यहां ग्रंथालय में लगातार बैठकर अध्ययन करते थे। उन्होंने कहा कि इस शहर से यादें जुड़ी हुई हैं। इस लिए बच्चों की पढ़ाई के लिए दिल से कार्य करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नि:शुल्क कोचिंग में ही पीएससी, व्यापम, रेल्वे, बैंक जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी जानकारी देते रहें। उन्होंने कहा कि बच्चों को मार्गदर्शन देने के लिए उपाय किया गया है और रास्ता बनाया गया है, ताकि वे मंजिल तक पहुंच सके। कलेक्टर ने इस दौरान डोंगरगढ़, खैरागढ़ और अन्य विकासखंड से इस कोचिंग के लिए जुड़े बच्चों से बात की।

एसडीएम अरूण वर्मा ने कहा कि शिक्षा के उन्नयन के लिए कलेक्टर के मार्गदर्शन में यह पहल की गई है। शिक्षकों से यह आग्रह है कि बच्चों को जिम्मेदारी से पढ़ाते हुए इस कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान करें। जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर ने कहा कि कलेक्टर सिंह ने कायर्भार ग्रहण करते ही बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है। इसकी भरपाई करने के लिए अपने संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। प्रोजेक्टर, लेपटॉप, इंटरनेट कनेक्टीविटी एवं शिक्षकों की उपस्थिति के साथ कोचिंग प्रारंभ हो रहा है। जिससे लगभग 21 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे। कठिन विषयों में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध होगी जो उनके लिए कारगर व लाभप्रद साबित होगी। जुलाई से ही पढ़ाई प्रारंभ की जा रही है। नई सोच व नई पहल के साथ आज से इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। शिक्षकों का सहयोग इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। 

डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को नि:शुल्क तौर पर पढ़ाने के लिए की गई यह पहल उपयोगी साबित होगी। अभी से पढ़ाई के लिए आधार बनाते हुए सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पांडेय, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, प्राचार्य आशा मेनन सहित शिक्षक व बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक ठाकुर ने किया। इस अवसर पर सभी एसडीएम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, एबीईओ, बीआरसी, विकासखंड के स्वामी आत्मानंद विद्यालय के बच्चे तथा सभी प्राचार्य अपनी संस्था के अध्यापन कक्ष, स्मार्ट क्लास के माध्यम से जुड़े।

और भी

स्कूलों का संचालन निर्धारित समयानुसार

 गरियाबंद  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर के प्रतिवेदन का हवाला देते हुए अवगत कराया है कि मैनपुर विकासखंड अंतर्गत सभी प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल निर्धारित समयानुसार संचालित हो रही है।   

ज्ञात हो कि स्वीपर के भरोसे स्कूल की खबर को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों की व्यवस्था के संबंध में जानकारी चाही गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से प्रस्तुत प्रतिवेदन में मैनपुर विकासखंड में स्कूलों का संचालन निर्धारित समय में होना तथा स्कूलों में कार्यरत अंशकालिन स्वीपर (सफाईकर्मी) 16 जून 2022 से संघ के आह्वान पर अनिश्चित कालीन हड़ताल में होना बताया गया है। जिले में स्कूलों का संचालन शिक्षकों के द्वारा निर्धारित समय पर किया जा रहा है।

और भी

जब 11वीं के छात्र ने कलेक्टर को पढ़ाया गणित...

कोरिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने एसपी त्रिलोक बंसल के साथ बैकुंठपुर विकासखण्ड के विभिन्न स्थलों का दौरा किया। राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर ने बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा नगरीय निकाय में कृष्ण कुंज तैयार करने चिन्हांकित भूमि का निरीक्षण किया और एसडीएम बैकुंठपुर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। शासन के निर्देश अनुसार नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज तैयार किये जा रहे हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय क्षेत्रों में ’कृष्ण कुंज ’ विकसित किए जाएंगे। कृष्ण कुंज में बरगद, पीपल, नीम और कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण किया जाएगा। आगामी कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे राज्य में ’कृष्ण कुंज’ के लिए चिन्हित स्थल पर वृक्षों का रोपण प्रारंभ किया जाएगा।
 
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल नगर और नगर से रटगा सड़क निर्माण का औचक निरीक्षण’
कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल नगर का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की। इस दौरान उन्होंने कक्षा 11 वीं के कृषि संकाय के बच्चों से बात कर पढ़ाई पर चर्चा की। कलेक्टर स्वयं छात्र-छात्राओं के साथ बैठे और बच्चों ने समकोण त्रिभुज का गणित पढ़ाया। कलेक्टर ने बच्चों से अच्छे से पढ़ाई करने प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दी।

इसके बाद कलेक्टर शर्मा ने नगर तिहाई पारा से रटंगा टेमरापारा 2.3 किमी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि समय सीमा में कार्य पूर्ण करें, समय वृद्धि नही दी जाएगी और लापरवाही पर पेनल्टी की कार्यवाही भी की जाएगी। इस दौरान एसडीएम बैकुंठपुर एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
और भी

प्रभारी मंत्री भगत ने किया कन्या आश्रम का निरीक्षण

 गरियाबंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने विगत 19 जुलाई को गरियाबंद जिले के प्रवास के दौरान जनपद पंचायत गरियाबंद के अंतर्गत ग्राम बारूका में स्थित आदिवासी कन्या आश्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सहायक आयुक्त से आश्रम के बालिकाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। आश्रम की बालिकाओं ने मंत्री जी का स्वागत राज्य गीत अरपा पैरी के धार गाकर किये। इससे प्रभावित होकर प्रभारी मंत्री ने आश्रम की बालिकाआें को पुरस्कृत किया। 

इस अवसर   पर जिला पंचायत की सदस्य लक्ष्मी साहू, जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर पुष्पा साहू, जनक ध्रुव व जनप्रतिनिधि और कलेक्टर प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक जे.आर ठाकुर, वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल, सहायक आयुक्त बी.के सुखदेवे उपस्थित थे।

और भी

10वीं व 12वीं के विद्याथिर्यों के लिए नि:शुल्क कोचिंग

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर सिंह 21 जुलाई 2022 को सुबह 10 बजे सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं तथा 12वीं के विज्ञान व वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत विद्याथिर्यों के लिए नि:शुल्क कोचिंग का आॅनलाईन माध्यम से शुभारंभ करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में जिले में यह कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्याथिर्यों के नि:शुल्क कोचिंग प्रारंभ किया जा रहा है। नि:शुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के प्राचार्यों से स्मार्ट क्लास संचालित शालाओं की जानकारी मांगी गई थी। कुल 204 शालाओं द्वारा जानकारी प्रदान की गई है। समस्त प्राचार्यों को नेट कनेक्टिविटी व वाईफाई कनेक्टिविटी के लिए निर्देशित किया गया है। कक्षा 10वीं में कुल दर्ज संख्या 14 हजार व कक्षा 12वीं में विज्ञान व वाणिज्य संकाय   की कुल दर्ज संख्या 7 हजार है। इस प्रकार कुल 21 हजार विद्याथिर्यों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा का लाभ दिया जाएगा। कोचिंग का समय सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक निर्धारित किया गया है। कक्षा 10वीं के लिए सुबह 7 से सुबह 8 बजे तथा कक्षा 12वीं के लिए सुबह 8 से सुबह 9 बजे तक का समय निर्धारित है। कक्षा 10वीं के गणित, विज्ञान व अंग्रेजी के कुल 3 विषयों तथा कक्षा 12वीं के अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, गणित, जीव विज्ञान व वाणिज्य संकाय से लेखाशास्त्र इस प्रकार कुल 6 विषयों में कोचिंग प्रदान किया जाएगा। विकासखंड मुख्यालय व आसपास की शालाओं के विद्यार्थी विकासखंड मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में उपस्थित होकर नि:शुल्क कोचिंग प्राप्त कर सकते हंै। जिसके लिए 25 विषय विशेषज्ञों का चिन्हांकन किया गया है व उन्हें डिजिटल बोर्ड के माध्यम से कक्षा अध्यापन का प्रशिक्षण दिया गया है। 

सर्वेश्वर दास शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव से निर्धारित समय अनुरूप लिंक के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। विकासखंडों की शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी लिंक के माध्यम से जुड़कर विकासखंड मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बच्चे एक ही जगह एकत्रित होकर वहां पर सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक नि:शुल्क कोचिंग प्राप्त करेंगे। संबंधित विषय विशेषज्ञों के माध्यम से कोचिंग कक्षाओं के लिए माह सितंबर 2022 तक की समय सारणी तैयार कर ली गई है। संबंधित प्राचार्यों को नि:शुल्क कोचिंग की तैयारियों एवं व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

और भी

....जब कलेक्टर ने अपने जेब से निकाल कर छात्रा को दे दिया उपहार

 जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा जिले में विकास कार्यों सहित शासन की योजनाओं की जानकारी लेने और फील्ड में वस्तुस्थिति देखने लगातार दौरा कर रहे हैं। आज सुबह-सुबह वे अचानक से एक स्कूल पहुँच गए। स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच न सिर्फ रजिस्टर में नाम मिलान कर की। वे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार दिया जा रहा है या नहीं यह भी जांच करने लग गए। स्कूली विद्यार्थियों से उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति और अध्यापन के बारे में पूछा ही,इसके साथ ही कलेक्टर ने बच्चों को बुलाकर सवाल भी पूछ लिया। इस दौरान कक्षा सातवीं की एक छात्रा से जब 7 का पहाड़ा पढ़ने को बोले तो छात्रा ने बिना रुके पहाड़ा पढ़ दिया। छात्रा के इस जवाब से खुश कलेक्टर श्री सिन्हा ने उन्हें शाबाशी देने में देरी नहीं की। उन्होंने छात्रा को गुड कहते हुए अपने जेब में रखा पेन निकाला और उपहार के रूप में उन्हें भेंट कर दिया।

कलेक्टर श्री सिन्हा बम्हनीडीह ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पुछेली के शासकीय हाई स्कूल में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुँचे। यहाँ पहुँचते ही उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति की जाँच की। रजिस्टर में नाम के अनुसार उपस्थिति का मिलान किया। कलेक्टर ने मौके पर विद्यार्थियों को परोसे जा रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और मीनू के अनुसार भोजन वितरण की जांच की। उन्होंने विद्यार्थियों से भी भोजन और शिक्षा के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने कक्षा सातवीं की छात्रा सुशीला कंवर से कई सवाल पूछे। उसे 7 का पहाड़ा भी पढ़ने कहा गया। सुशीला ने बिना रुके पहाड़ा पढ़ दिया। कलेक्टर इससे बहुत खुश हुए और अपने शर्ट के जेब से पेन निकाल कर छात्रा को दे दिए। यहाँ उन्होंने शिक्षकों को समय पर आने के निर्देश दिए साथ ही विद्यार्थियों को नियमित स्कूल आकर पढ़ाई करने कहा।

और भी

कलेक्टर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल व एसडीएम ने तहसील कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

 बालोद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर सिंह ने आज बालोद शहर के आमापारा में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, एस.डी.एम. व तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कलेक्टर डॉ. सिंह स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पहुॅचकर पुस्तकालय, अध्ययन कक्ष, भौतिक एवं जीवविज्ञान लैब तथा आॅडिटोरियम आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा नवमी के विद्याथिर्यों से अध्ययन व अध्यापन की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिए पूरे मनोयोग से पढ़ाई-लिखाई करने को कहा। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के कायर्पालन अभियंता से विद्यालय में अधोसंरचना से जुड़े चीजों के संबंध में जानकारी ली तथा सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने शाला परिसर में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम पूर्व माध्यमिक शाला का भी अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  

कलेक्टर डॉ. सिंह ने एस.डी.एम. कार्यालय बालोद का निरीक्षण कर एस.डी.एम. न्यायालय में सबसे पुराने लंबित प्रकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश एस.डी.एम. जी.डी. वाहिले को दिए। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। तहसीलदार के कोर्ट में पहुॅचकर तहसीलदार परमेश्वर मंडावी से कुल पंजीकृत व लंबित प्रकरण तथा उनके कोर्ट में लंबित सबसे पुराने प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित एस.डी.एम. वाहिले को कार्यों का सतत मॉनीटरिंग के निर्देश भी दिए।

और भी

स्वामी आत्मानंद स्कूल में लगाई गई छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले की सभी स्कूलों व शासकीय कार्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी की रंगीन तस्वीरें लगाई जा रही हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार की मौजूदगी में आज यहां तारबहार स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाई गई। 

प्राचार्य उषा चन्द्रा के कक्ष में राज्य शासन की ओर से अनुमोदित   खूबसूरत तस्वीर लगाई गई। जिला शिक्षा अधिकारी डी.के. कौशिक भी इस अवसर पर उपस्थित थे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की सम्पन्नता एवं वैभव हमारे किसानों से है एवं उनकी खुशहाली में छत्तीसगढ़ महतारी का आशीर्वाद है। छत्तीसगढ़ महतारी एक देवी रूप में हरी साड़ी में हंसिया व धान की बाली लिये खड़ी है तथा आशीर्वाद दे रही है। साथ ही देवी छत्तीसगढ़ी आभूषणों से सुसज्जित हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस सिलसिले में सभी कार्यालय प्रमुख एवं स्कूल प्रबंधन को तत्काल तस्वीर लगाकर सूचित करने को कहा है।

और भी

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव

 तिथियों ने नव प्रवेशी छात्राओं को अबीर गुलाल से तिलक लगाकर किया स्वागत...

सूरजपुर (छत्तीसगढ दर्पण)। सूरजपुर नगर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, कलेक्टर इफ्तत आरा, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम सहित अन्य अतिथियों ने नव प्रवेशी छात्राओं को अबीर गुलाल से तिलक लगाकर स्वागत किया व छात्राओं को ड्रेस, स्कूल बैग किट एवं पुस्तक प्रदाय किया है।        

इस दौरान पार्षद वार्ड पार्षद राम सिंह, संतोष सोनी, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका रानी गुप्ता, तहसीलदार संजय राठौर, हिना टंडन, जिला शिक्षा अधिकारी वी.के. रॉय, जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह, एपीडिओ रविन्द्र सिंहदेव एपीसी दिनेश द्विवेदी, शोभनाथ चौबे, बीआरसी मनोज मंडल, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका सुमन वर्मा, लिली कल्याणी, सुबरतानी मिंज, देवमन सिंह, स्वाति बारगाह व सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

कलेक्टर इफ्फत आरा ने छात्राओं को अच्छे भविष्य की कामना के साथ निरंतर परिश्रम करने प्रेरित किया। उन्होंने हमेशा अनुशासन में रहने, लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने कहा। कलेक्टर ने शिक्षकों को बधाई दी तथा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदाय करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रों का भविष्य संवारने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने बच्चों को बधाई देकर अच्छे भविष्य की कामना की। इस दौरान उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी वीके राय की ओर से किया गया।

सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को किया गया सम्मानित :
कार्यक्रम में अतिथियों के हांथो बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिसमें प्रेमनगर से 8वीं की छात्रा होलिका सिंह, सूरजपुर से 10वीं की छात्रा आकृति सिंह व सूरजपुर से 12वीं की छात्रा ललिता राजवाड़े को सम्मानित किया गया है।

अतिथियों ने किया स्कूल परिसर में पौधारोपण : 
कलेक्टर इफ्फत आरा, नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, शिक्षा अधिकारी वीके रॉय, पार्षद राम सिंह की ओर से कस्तूरबा आवासीय विद्यालय परिसर में लीची, आम, कटहल सहित अन्य फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने पौधारोपण के लिए संदेश दिया। उन्होंने छात्राओं को पौधों को सुरक्षित रखने आग्रह किया है।
 

 

और भी

आईटीबीपी की मुफ्त कोचिंग से जिले के 5 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

 नारायणपुर (छत्तीसगढ दर्पण)। 29वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल नारायणपुर में नक्सल दमन विरोधी अभियान में तैनात है। वाहिनी अपने जिम्मेदारी के क्षेत्र में नक्सल दमन विरोधी अभियान के साथ-साथ आम जनता के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। 

सेनानी, 29वीं वाहिनी, भातिसीपुलिस बल समर बहादुर सिंह के मार्ग  दर्शन में जिला नारायणपुर के विभिन्न नक्सल मोर्चो में तैनात 29वीं वाहिनी के जवानों की ओर से जहां एक और माओवादी गतिविधियों पर अकुंश लगाने में कामयाब हुई है, तो वहीं दूसरी ओर जवान स्थानीय युवाओं एवं स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए नि:शुल्क कोचिंग भी प्रदान कर रही है। इसी क्रम में वाहिनी की विभिन्न सीओबी में स्थानीय बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए दी जा रही नि:शुल्क कोचिंग में 5 स्थानीय बच्चों कु. भवानी बघेल , दिपेन्द्र बघेल, संतोष कोराम, गोविन्द कोराम और कु. बजनी सलाम का जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन हुआ है, जिससे चयनित बच्चों, अभिभावकों व स्थानीय जनता में खुशी की लहर है।

सेनानी, 29वीं वाहिनी, भातिसीपुलिस बल समर बहादुर सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविश्य की कामना की व ग्रामीणों, स्थानीय युवाओं से अधिक से अधिक युवाओं को वाहिनी की ओर से चलाया जा रहे इस अभियान में शामिल होने की अपील की गई, ताकि भविष्य में अधिक से अधिक युवाओं को देश सेवा व सुरक्षा अभियान से जोडा जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने आईटीबीपी सदैव तैयार है। आप सभी आईटीबीपी को अपना मित्र समझे, किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप कैंप में आकर अपनी समस्या से अवगत करायें। आईटीबीपी की ओर से आपकी हर संभव मदद की जाएगी। 

और भी

संभागआयुक्त कावरे ने प्राथमिक शाला रेंहची का किया निरीक्षण

 बालोद (छत्तीसगढ दर्पण)। सहायक शिक्षक राजनाथ योगी की ओर से बिना किसी पूर्व सूचना व अनुमति के अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कक्षा चौथी व पांचवी के बच्चों को गणित व हिन्दी विषय का अध्यापन भी कराया। कावरे ने बच्चो से गणित विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछा, इसके साथ ही उन्होंने स हिन्दी विषय का अध्यापन कराया। संभागायुक्त ने शिक्षा  गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी शिक्षको को दिए।

ग्राम गौठान कांदुल का किया निरीक्षण : 

इस दौरान संभागायुक्त कावरे ने विकासखंड गुण्डरदेही के ग्राम गौठान कांदुल के गौठान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में स्थापित गोबर गैस संयंत्र में सुधार करने तथा गौठान में पौधे की देख-रेख व ट्री गार्ड के व्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिए। कावरे ने स्व सहायता समूह की ओर से किए जा रहे अगरबत्ती निर्माण,   पापड़ उत्पादन, केला उत्पादन व मशरूम उत्पादन का भी निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत कांदुल सरपंच प्रतिभा देवदास ने बताया कि गोधन न्याय योजनान्तर्गत हितग्राही तिरथ बाई की ओर से 216ण्21 क्विंटल गोबर विक्रय किया, जिससे उन्हें 43242 रुपए का लाभांश प्राप्त हुआ। संभागायुक्त की ओर से महिला समूहों को अधिक से अधिक गतिविधियों के माध्यम से आजिविका संवर्धन व आर्थिक लाभ के लिए प्रोत्साहित किया।

और भी

विद्यार्थियों को आनंद और उत्साह के साथ ही पढ़ाई कराना सुनिश्चित करे : डॉ. प्रियंका शुक्ला

 कांकेर (छत्तीसगढ दर्पण)। कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेकर विद्यार्थियों के पढ़ाई में उमंग और उत्साह के साथ अध्ययन कराने के लिए निर्देशित किये। समीक्षा करते हुए उन्होंन कहा कि शासन द्वारा निःशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक और सायकिल वितरण शतप्रतिशत किया जाये। दिव्यांग बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर यूडीआईडी और दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें। 01 से 18 वर्ष तक के कटे-फटे होट वाले बच्चों का स्वास्थ्य शिविर लगाकर चिन्हांकित बच्चों का ऑपरेशन कराने के निर्देश दिये, साथ ही आवश्यकता वाले बच्चो को सहायक उपकरण भी प्रदान किया जावे, जिससे उन्हें सुविधा मिल सके।

जिले के अध्ययनरत सभी बच्चो का स्वास्थ्य कार्ड बनाये जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण प्रतिमाह किया जावे, जिससे पढ़ाई में मदद मिलेगा। कलेक्टर ने जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यालय का समीक्षा करते हुए बच्चो की पढ़ाई संबंधी जानकारी अधिकारियों से लिया और उन्हें शतप्रतिशत परिणाम लाने के लिए निर्देशित किये। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चो का पढ़ाई में विशेष ध्यान देने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किये। शिक्षा उमंग और उत्साह से प्राथमिक विद्यालय से ही देना सुनिश्चित करें, जिससे बच्चो में पढ़ाई के क्षेत्र में रूचि बढ़ सके। कक्षा में बच्चो की बैठक व्यवस्था रोटेशन अनुसार किया जाये, जिससे पढ़ाई में कमजोर बच्चो की गुणवत्ता में तेजी आयेगी, साथ ही जिले के बच्चो द्वारा कक्षा 12वीं के पश्चात जेई और नीट परीक्षा में भी सफलता प्राप्त करने में कामयाब हो सकेंगे। 

और भी