क्राइम पेट्रोल

पहले तो बोरी से मुंह बंद किया, फिर पीटा और चारों पैर बांध कर नदी में फेंक दिया...

 वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार, 7 फरार

जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। निरीह व मूक गाय के साथ दिल दहला देने वाले पाशविक बर्ताव का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इसमें शामिल सात अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जिले के हसौद थाने के लालमाटी गांव की इस घटना के बारे में आज सुबह वीडियो वायरल होने पर लोगों को मालूम हुआ। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 10-15 युवक सोन नदी के पुल पर बैठी हुई एक गाय के पास पहुंचते हैं। वे गाय के मुंह पर बोरी का टुकड़ा ठूंस देते हैं और उसे अचानक लाठी-डंडों से पीटने लगते हैं। गाय जब बुरी तरह जख्मी होकर गिर गई तो उन्होंने उसके चारों पैरों में रस्सी बांध दी और उसे जिंदा ही उठाकर बहती नदी में धकेल दिया। इस घटना को वहां मौजूद कई अन्य लोग देख रहे थे लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।

वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। युवकों की पहचान होने के बाद उनकी तलाश की गई। पांच आरोपी किशोर खूंटे, राहुल खूंटे, किरण जाटवर, कुलदीप टंडन और ऋषि डहरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में सात और आरोपी शामिल बताये जा रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है। सभी के खिलाफ धारा 429 आईपीसी व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11, पशु संरक्षण अधिनियम की धारा 410 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

और भी

आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए 3 जवान, 2 दशहतगर्द ढेर...

 राजौरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला राजौरी में नियंत्रण रेखा से सटे दरहाल सेक्टर के परगाल इलाके में स्थित सैन्य शिविर पर आतंकवादियों ने देर रात अचानक से हमला कर दिया। इस हमले में सेना के तीन जवान वीरगति को प्राप्त हुए, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। आत्मघाती हमले में शामिल दोनो आतंकवादियों को सेना ने जवाबी फायरिंग में ढेर कर दिया। इलाके में और आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सेना व एसओजी के जवानों ने शिविर के आसपास के इलाकों में सर्च आपरेशन चलाया है।

एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने सैन्य शिविर पर आतंकी हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला राजौरी से 25 किलोमीटर दूर नियंत्रण रेखा से सटे दरहाल सेक्टर के परगाल इलाके में स्थित सैन्य शिविर की हद में रात के अंधेरे में प्रवेश करते ही जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को मुठभेड़ स्थल से सुरक्षित निकालते हुए अन्य जवानों ने आतंकवादियों पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। दोनों आतंकवादियों को वहीं ढेर कर दिया गया। इस बीच घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया परंतु डॉक्टरों ने 3 जवानों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य घायल जवानों का इलाज चल रहा है।

सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकवादियों का यह आतमघाती हमला था। इलाके में और आतंकवादी भी मौजूद हो सकते हैं। इसी आशंका के चलते सेना और एसओजी के जवानों ने सैन्य शिविर के आसपास के इलाकों में सर्च आपरेशन चलाया हुआ है। मारे गए आतंकवादी जम्मू-कश्मीर से हैं या पाकिस्तान से इसका पता लगाया जा रहा है। नियंत्रण रेखा के आसपास के इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है और गश्त भी बढ़ा दी गई है।

आपको बता दें कि पिछले चौबीस घंटों के भीतर जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने बड़गाम में टीआरएफ के कमांडर लतीफ राथर समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। लतीफ के साथ मारे गए दो अन्य आतंकी पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि आतंकी संगठन स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू व कश्मीर में बड़ी आतंकी वारदात की साजिश रच रहे हैं।

और भी

छापे के दौरान कारोबारी के यहां मिला नोटों का अंबार, गिनने में लगे 13 घंटे...

 जालना (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जालना में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के परिसरों में 1-8 अगस्त तक छापेमारी की। इस दौरान लगभग 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई, जिसमें 56 करोड़ रुपये नकद, 32 किलोग्राम सोना, मोती-हीरे और संपत्ति के कागजात शामिल हैं। जब्त नकदी की गिनती में 13 घंटे लग गए। हालांकि, अभी और भी जगह छापेमारी चल रही है।


250 से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों ने इस छापेमारी को दिया अंजाम
इस कार्रवाई के लिए 250 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। आयकर विभाग ने अपनी टीम को पांच अलग-अलग भागों में बांट रखा था और छापेमारी के लिए 100 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल किया। कपड़ा और स्टील कारोबारी के घर से मिले कैश को जालना के ही स्थानीय स्टेट बैंक की शाखा में ले जाकर गिना गया। बुधवार सुबह 11 बजे से कैश गिनने का काम शुरू हुआ और रात करीब एक बजे तक कैश गिनने का काम खत्म हुआ।

ओडिशा में 1.22 करोड़ रुपये से अधिक नकद जब्त किए गए
वहीं एक और कार्रवाई में आबकारी टीम ने ओडिशा के गंजम जिले के लांजीपल्ली में महाराष्ट्र के एक व्यवसायी के पास से 1.22 करोड़ रुपये से अधिक नकद और लगभग 20 सोने के बिस्कुट बरामद किए। बताया जा रहा है कि ये नकद, गांजे की तस्करी को रोकने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान जब्त किए गए।

 

 

और भी

सीबीआई ने पशु तस्करी केस में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को किया गिरफ्तार

 कोलकाता (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सीबीआई ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी केस में बोलपुर में छापा मारकर टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार कर लिया। मंडल टीएमसी के वीरभूम जिला अध्यक्ष हैं।

सीबीआई की टीम ने मंडल को गिरफ्तार करने के बाद उनका मेडिकल कराने अस्पताल लेकर गई। पशु तस्करी केस को लेकर यह कार्रवाई की गई है। एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद सीएम व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को यह एक और झटका है। पार्थ चटर्जी को बाद में ममता बनर्जी ने मंत्री पद से हटा दिया था। वह अभी जेल में हैं।

मंडल बीरभूम जिले के बाहुबली तृणमूल नेता हैं। पिछले दिनों उन्हें सीबीआई ने तलब किया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे थे। इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने बीरभूम जिले में उनके करीबी लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। वहां से भारी संख्या में नकदी बरामद हुए थे।

और भी

छात्राओं ने छात्रावास वार्डन के खिलाफ दर्ज कराया यौन उत्पीड़न का मामला...

 अंबिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अम्बिकापुर शहर के हॉली क्रास विशेष (मुखबधिर) विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यहां मूकबधिर छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन पर गंभीर आरोप लगाया है।

छात्रों ने सांकेतिक भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपना दर्द बताया है, वही भाजपा युवा मोर्चा ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा हैं। साथ ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। मूकबधिर छात्र-छात्राओं ने सांकेतिक भाषा में बताया कि इसकी शिकायत पहले भी स्कूल प्राचार्य से भी की गई थी, लेकिन अधिकारियों के दबाव की वजह से 2 शिक्षकों को हटा दिया गया था। साथ ही प्राचार्य ने मामले को दबाने का प्रयास भी किया था। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि बच्चों के साथ मारपीट जैसी घटनाएं किसी भी शैक्षणिक संस्थान में अपराध की श्रेणी में आता है वही घटना सामने आने के बाद तत्काल आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही आरोपी शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई की छात्र-छात्राएं मांग कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें एफआईआर कराने के लिए थाने भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

और भी

सुरक्षाबलों की घेराबंदी में फंसे 3 आतंकी, जारी है गोलीबारी...

 श्रीनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सुरक्षाबलों ने एक बार फिर कश्मीर में आतंकी हमले की बड़ी योजना को नाकाम बना दिया है। बुधवार को स्वतंत्रता दिवस पर घाटी में आतंकी हमले की योजना बना रहे लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वाड द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मध्य कश्मीर के जिला बड़गाम के वाटरहेल इलाके में घेर लिया है। दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने आतंकियों की घेराबंदी की पुष्टि करते हुए बताया कि घेराबंदी में टीआरएफ का सक्रिय आतंकी लतीफ राथर में शामिल है।

एडीजीपी ने बताया कि लतीफ की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। वह कश्मीर में कई नागरिक हत्याओं में शामिल रह चुका है। कश्मीरी हिंदू राहुल भट्ट और अमरीन भट की हत्या में भी उसी का हाथ था। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द घेराबंदी में फंसे सभी आतंकियों को मार गिराया जाएगा।

आपको बता दें कि लतीफ के साथ घेराबंदी में फंसे दो अन्य आतंकी पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं। लतीफ डार ने ही कश्मीरी हिंदू राहुल भट्ट और स्कूल अध्यापिका रजनी बाला की हत्या में अहम भूमिका निभाई थी। 26 मई को हुई कश्मीरी टीवी अभिनेता अमरीन भट के अलावा बड़गाम में बीते दिनों श्रमिकों पर हुए हमले को भी उसके ही इशारे पर अंजाम दिया गया था।

 

और भी

सामूहिक अनाचार के आरोपीयो को आजीवन कारावास की सजा

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। घरघोड़ा अपर सत्र न्यायाधीश अच्छे लाल काछी ने सामूहिक अनाचार के पाँच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आजीवन कारावास का अभिप्राय प्राकृतिक शेष जीवनकाल तक के लिए कारावास है।
न्यायालय के अपर लोक अभियोजक राजेश सिंह ठाकुर ने बताया कि थाना घरघोड़ा के अपराध क्रमांक 74/2019 के अनुसार नाबालिक पीड़िता के साथ 17 अप्रेल को रात्रि में उसके माता पिता खेत की रखवाली करने गए थे, पीड़िता अपनी बहन के साथ घर मे सोई थी। तभी रात्रि 10 बजे आरोपीगण गौचारण राठिया, संजय राठिया, सगुन राठिया, माधव, नूतन घर का दरवाजा तोड़ कर घुस गए। उनकी दरिन्दगी को देख कर उसकी बड़ी बहन डर कर भाग गई। पीड़िता घर मे छिपने का प्रयास कर रही थी, जिसे आरोपियों ने पकड़ लिया और बारी बारी से नाबालिक से आनाचार किया और दो आरोपी ने गलत काम करने के लिए दरवाजे पर पहरा दे रहे थे। प्रकरण में थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह ने तत्परता से विवेचना के लिए चालान पेश किया। न्यायालय में सभी आरोपियों के अधिवक्ता और अभियोजन के तर्क, सम्पूर्ण विचारण और साक्षियों का परीक्षण प्रतिपरीक्षण उपरांत pocso प्रकरण क्रमांक 13/2019  धारा 376 डी,457,506,भादवि एवं 4 एवं 6 पॉक्सो एक्ट में दोषी पाते हुए पांचों आरोपियों को आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

 

 

और भी

महिला से बदसलूकी के मामले में फरार श्रीकांत त्यागी मेरठ से गिरफ्तार...

 नोएडा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता, गाली गलौज और धक्कामुक्की करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने मेरठ से श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार किया है। श्रीकांत त्यागी और उनके तीन साथियों को पकड़ा गया है।

बताया जा रहा है कि श्रीकांत त्यागी भंगेल से खुद गाड़ी चलाकर मेरठ गया था। वह अपने करीबी के घर में छिपा था। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं। थोड़ी देर में पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। पुलिस कमिश्नर आलोक पांडेय ने श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि श्रीकांत त्यागी को मेरठ से नोएडा लाया जा रहा है।
यह था पूरा मामला
आपको बता दें कि ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी का शुक्रवार को कुछ पौधे लगाने को लेकर महिलाओं से विवाद हो गया था। महिलाओं ने श्रीकांत त्यागी पर पौधे लगाकर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया। श्रीकांत ने एक महिला से अभद्रता करते हुए गालियां देकर धमकाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी नेता के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोसाइटी की महिलाओं का आरोप है कि श्रीकांत ने सत्ता की हनक दिखाते हुए पौधे लगाकर एक स्थान पर कब्जा करने का प्रयास किया। जब महिलाओं ने उन्हें रोका तो उन्होंने एक महिला से अभद्रता की और जमकर गालियां दीं। पति के बीचबचाव करने पर उन्हें भी धमकी दी गई। इसके बाद सोसाइटी की अन्य महिलाओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया। इसके बावजूद आरोपी ने महिला को धमकाते हुए कहा, ‘तुम पौधे टच करोगी तो मैं तुम्हें टच करूंगा।’ इसके बाद महिलाओं की नाराजगी और बढ़ गई।
 
वहीं, सोसाइटी के लोगों ने सभी पौधों को उखाड़ दिया। करीब चार घंटे तक सोसाइटी में विवाद चलता रहा। घटना का वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया। इसके बाद शहर के लोगों ने आरोपी के खिलाफ भड़ास निकालनी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की टिप्पणियों से नाराजगी जताई।
और भी

दुष्कर्म के मामले में ग्वालियर से गिरफ्तार हुए मिर्ची बाबा

 भोपाल (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मध्यप्रदेश में कांग्रेस से जुड़े मिर्ची बाबा को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। एक महिला ने भोपाल में उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसे संतान नहीं हो रही थी। जब वह अपनी समस्या लेकर बाबा के पास गई तो उसे दवा पिलाकर बेहोश किया गया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मिर्ची बाबा को मंत्री का दर्जा प्राप्त था। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि मिर्ची ने बच्चे पैदा होने का झांसा देकर नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसी को लेकर आरोपी मिर्ची बाबा को पकड़ने के लिए भोपाल की पुलिस टीम बीती रात ग्वालियर पहुंची, जहां सुबह बाबा को एक होटल से गिरफ्तार कर ले गई है। पीड़िता रायसेन की रहने वाली है। 28 वर्ष की महिला ने शिकायत में पुलिस को बताया है कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। बच्चे नहीं हैं। वह निसंतान है। इस वजह से मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी। बाबा ने 17 जुलाई को भोपाल के मीनाल रेसीडेंसी' स्थित अपने कथित आश्रम में दुष्कर्म किया था। बाबा ने पूजा-पाठ कर संतान होने का दावा किया। उसे बुलाकर इलाज के नाम पर नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

मिर्ची बाबा पर आरोप लगाने वाली महिला ने शिकायत में कहा है कि उसे शादी के चार साल बाद भी संतान नहीं हो रही थी। इस वजह से मदद के लिए वह मीनाल रेसीडेंसी स्थित मिर्ची बाबा के स्थान पर गई थी। यहां उसे नशीली दवा पिलाकर बेहोश किया गया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। धमकाया भी कि अगर किसी को शिकायत की तो बच्चा पैदा नहीं होगा या विकारों के साथ पैदा होगा। महिला ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

कौन है मिर्ची बाबा
वैराग्यानंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा ने वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में चर्चा में आए थे। जब उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था। साथ ही ऐलान किया था कि यदि दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते तो वह जल समाधि ले लेंगे। चुनाव में भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर विजयी हुई। मिर्ची बाबा की जल समाधि पर सवाल उठे। इसके बाद वे गायब हो गए थे। फिर अपने वकील के माध्यम से भोपाल कलेक्टर से जल समाधि की अनुमति मांगी, जिसे अमान्य कर दिया गया।

और भी

ट्रक ड्राइवरों को फंसाकर लूटने वाली महिला गिरफ्तार...

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ट्रक और ट्रेलर ड्राइवरों को फंसाकर लूटपाट करने वाली महिला को पुलिस ने कोरबा से गिरफ्तार किया है। महिला सुनसान जगह पर हाथ दिखाकर ड्राइवरों को रोकती थी। चालक जैसे ही रुकते, महिला के साथी आकर मारपीट करते और लूट कर भाग जाते। पुलिस ने इस गिरोह के एक आरोपी को दो दिन पहले गिरफ्तार था। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, झारखंड के गढ़वा जिले के डंडई निवासी नासीर अंसारी (23) ड्राइवर है। मंगलवार देर शाम करीब 7 बजे वह ट्रेलर में कोयला लोड कर लोखंडी जा रहा था। रास्ते में ट्रेलर का ब्रेकडाउन हो गया। रात करीब 9 बजे वह रतनपुर क्षेत्र के बगदेवा टोल प्लाजा के पास पहुंचा था। तभी एक महिला ने हाथ दिखाकर उसे रोका और रतनपुर बाइपास तक जाने के लिए लिफ्ट मांगी। इस पर ड्राइवर ने उसे बैठा लिया।

कुछ दूर जाने के बाद महिला ने ड्राइवर से रास्ते में दोस्त को भी बिठाने के लिए कहा। इस पर ड्राइवर ने उसे भी बिठा लिया। करीब 8-10 किलोमीटर दूर वहां से निकले होंगे कि बाइक सवार युवक आया और ट्रेलर के सामने खड़ा कर उसे रुकवा दिया। ट्रेलर के रुकते ही अंदर बैठी महिला और उसके साथी व बाइक सवार युवक ने ट्रेलर ड्राइवर से मारपीट शुरू कर दी। उससे पांच हजार रुपए, लाइसेंस और अन्य दस्तावेज लूट लिए। ड्राइवर नासिर अंसारी ने पुलिस को बताया कि महिला और उसके साथी ट्रेलर को लूटकर भागने की फिराक में थे। मारपीट और लूटपाट करने के बाद उसे धमका कर ट्रेलर लूटकर जा रहे थे। तभी उसने दूसरे ड्राइवरों की मदद से उनका पीछा किया, लेकिन महिला और बाइक सवार भाग निकले। हालांकि इस दौरान एक आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि वह कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र के इमलीछापर निवासी जवाहर एक्का है।

और भी

7 ग्राम हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। थाना आमानाका क्षेत्र अंतर्गत कार में घूम कर हेरोइन चिट्टा विक्रय करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बरसाना एनक्लेव के पास टाटीबंध में दो व्यक्ति स्कोडा कार क० पीबी 02 ईएच 4236 में सवार अपने पास अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोइन चिट्टा रखे हुए हैं बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना मिलने पर सज्ञांन मे लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर एंव , नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी थाना आमानाका के द्धारा थाना आमानाका की टीम गठित करते हुये मौके पर पहुंच कर हुलिये के बताये हुये व्यक्ति मौका पहुंचकर मुखबीर के बताये पंजीयन क्रमांक वाले वाहन कार स्कोडा क० पीबी 02 ईएच 4236 तथा उसमे बैठे दो व्यक्ति दिखाई देने पर स्टाफ की सहायता से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर संदेहियो ने अपना अपना नाम दिलबाग सिंह मल्ही उर्फ बागा पिता मजित सिंह मल्ही उम्र 25 वर्ष पता हीरापुर वीर सावरकर नगर गुरुद्वारा के पास थाना कबीरनगर रायपुर और प्रतिक सिंह उर्फ बाबा पिता स्व० रजनीश सिंह उम्र 25 साल पता हर्षित नगर गार्ड रूम के सामने थाना कबीरनगर रायपुर मूल निवासी बैरागढ थाना व जिला खैरागढ़ बताया। दोनों के पास से तलाशी लेने पर 7 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन चिट्टा एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी
दिलबाग सिंह मल्ही उर्फ बागा पिता मनजीत सिंह मल्ही उम्र 25 वर्ष पता हीरापुर वीर सावरकर नगर थाना कबीर नगर रायपुर।
प्रतीक सिंह उर्फ बाबा पिता स्वर्गीय रजनीश सिंह उम्र 25 वर्ष पता हर्षित नगर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।



जप्ति मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) कुल वजन 7 ग्राम कीमत करीब 35,000/ एवम् एक स्कोडा क़ार कीमती 7 लाख जुमला कीमती 7 लाख 35 हजार रुपए।

और भी

तांत्रिक के बहकावे में अपने ही माता-पिता को उतारा मौत के घाट

 1 नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, 1 फ़रार

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सूरजगढ़ महानदी पुल नीचे एक अधेड़ महिला एवं अधेड़ पुरूष का शव मिला था। इस मामले में एक नाबालिग सहित कुल 8 लोगों द्वारा मिलकर जादू-टोना के संदेह पर 30 जुलाई की रात घटना को अंजाम देने की जानकारी मिली। जिस पर एक-एक कर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर लैलूंगा, जशपुर के विभिन्न इलाकों से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में शामिल एक आरोपी दशरथ यादव फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा तांत्रिक को भी मामले का आरोपी बनाया गया है, जिसका पतासाजी की जा रही है।

नाबालिग बेटे ने बताया कि वे दो भाई और एक बहन हैं, इसके माता पिता भगवानपुर में रहकर माली का काम करते थे। बड़ा भाई खुलेश्वर यादव कुछ माह से मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था, जिसे तांत्रिक मोहन यादव के पास ले जाकर झाड़-फूंक कराए तो तांत्रिक ने कहा कि बोला कि तुम्हारे भाई को तुम्हारे माता-पिता ने मिलकर जादू-टोना कर पागल कर दिया है। तुम लोग उन्हें जान समेत मार दोगे तो तुम्हारा भाई ठीक हो जाएगा और तुम आर्थिक रूप से भी संपन्न हो जाओगे। नाबालिग इस घटना को अकेले अंजाम देने में अक्षम होने के कारण अपने जीजा नरसिंह यादव और चचेरे भाई राजूराम यादव, भोलेशंकर यादव, शंकर यादव, खगेश्वर यादव, ईश्वरी यादव और दशरथ यादव के साथ मिलकर  सुकरू राम यादव और मनवती यादव की हत्या का प्लान बनाया। प्लान के तहत यह लोग हत्या कर शव को महानदी में फेंकना तय किया। प्लान के तहत  माता-पिता को सरिया भटली रोड तक ले गए, जहां माता-पिता का गला घोंटकर उनकी हत्या कर दिए और फिर लाश को छुपाने के उद्देश्य से पत्थर से बांधकर महानदी में फेंक दिए थे।
और भी

खाद्य-औषधि विभाग का छापा, दुकान सील

 भैयाथान (छत्तीसगढ़ दर्पण)। खाद्य-औषधि विभाग के जिला अधिकारी नितेश मिश्रा ने बीते शुक्रवार को हर्रापारा निवासी संजय कुशवाहा के दुकान में छापा मारा जहां बिना खाद्य लाइसेंस के पान मसाला , सुपारी , तम्बाकू , अन्य खाद्य पदार्थ विक्रय करते पाया गया। मौके पर लाइसेंस नही दिखा पाने के कारण दुकान को सील बंद कर दिया गया है।

मिली जानकारी अनुसार विकासखंड भैयाथान अंतर्गत हर्रापारा के संजय कुशवाहा के दुकान में खाद्य अधिकारी व उनकी टीम ने बीते शुक्रवार को दुकान में दबिश दी। जहां पान मसाला,सुपारी, तंबाखू सहित अन्य खाद्य पदार्थ बिक्री करते पाया गया।जब दुकान संचालक से बिक्री हेतु लाइसेंस मांगा गया तो लाइसेंस नहीं दिखा पाया जिसके कारण दुकान को आगामी लाइसेंस बनवाने तक विक्रय हेतु प्रतिबंधित करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है। मिश्रा ने बताया कि दुकान में विक्रय हेतु मौके पर लाइसेंस नही पाए जाने और कार्यवाही दिवस की वैध अनुज्ञप्ति नही मिलने पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम की धारा 63 के तहत 5 लाख रुपया जुर्माना और 6 माह सश्रम कारावास का प्रकरण बनाया गया है। जिसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा और अनुज्ञप्ति बनने के बाद ही परिसर से विक्रय की अनुमति होगी।बहरहाल इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है।

और भी

क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी पुलिस ने क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके कब्जे से दर्जनों एटीएम कार्ड एवं बैंक खातों के एटीएम कि चेक बुक बरामद किए गए है। आरोपियो ने कई राज्यों के लोगो से ठगी को अंजाम दिया था।

एमआर कालोनी शैलेन्द्र नगर के मकान नम्बर d/135 में रहने वाले प्रार्थी विज्ञान कुमार जैन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 8 जुलाई को अज्ञात मोबाइल धारक ने उसके मोबाइल फोन पर फोन करके क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल नही करने के बारे में पूछा। तब प्रार्थी ने बताया कि वह क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहता है। जिस पर अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा कहा गया कि वह क्रेडिट कार्ड बंद कर देगा कुछ समय बाद मोबाइल में आये ओटीपी को पूछ कर 1 लाख 89 हजार की धोखाधड़ी किया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एसीसीयू टीम को पतासाजी के निर्देश दिए। एसीसीयू ने जिस मोबाइल से प्रार्थी को फोन आया था उस नम्बर का तकनीकी विश्लेषण कर व जिन खातों या डेबिड/ क्रेडिट कार्ड से प्रार्थी का रकम आहरण किया गया था उसकी पतासाजी कर टीम दिल्ली पहुँची। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में घेराबंदी कर सबसे पहले आरोपी दिलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। फिर उसकी निशानदेही पर उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे दिखावे के लिए दिल्ली में नौकरी करते हैं। और लोगो को झांसे में लेकर क्रेडिट व डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा या लोक लुभावन स्किम बता कर उनसे ओटीपी प्राप्त कर ठगी को अंजाम देते हैं।

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियो के द्वारा पूछताछ में उन्होंने उत्तरप्रदेश,गुजरात,मध्यप्रदेश, बिहार,पश्चिम बंगाल,महाराष्ट्र के लोगो के साथ ठगी करना स्वीकार किया। इन राज्यो की पुलिस से राजधानी पुलिस संपर्क कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 नग मोबाइल फोन ,1 नग आईफोन 7 नग एटीएम 1 नग आधार कार्ड एवं ठगी से प्राप्त रकम 5 हजार जब्त किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में चेतन यादव उम्र 29 वर्ष थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर, आलोक कुमार यादव उर्फ सचिन यादव उम्र 26 वर्ष थाना जवां जिला अलीगढ़ मध्यप्रदेश, हिमांशु शुक्ला उम्र 21 वर्ष थाना औरैया जिला औरैया, दिलप्रीत सिंह उम्र 30 वर्ष थाना तिलकनगर दिल्ली शामिल है।
 

 

और भी

युवती ने की आत्महत्या, जूट मिल पुलिस कर रही जांच

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। गांधीनगर भाग-2 वार्ड नंबर 33 में अज्ञात कारणों से एक युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बीती रात परिजनों के साथ खाना खाने के उपरांत युवती अपने कमरे में चली गई तथा सुबह दरवाजा खटखटाने पर न खुलने से परिजन चिंतित हुए और दरवाजा खोलने पर कमरे के अंदर युवती की फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश पाई गई। जिसकी सूचना परिजनों ने जूटमिल थाने में दी। जूटमिल पुलिस द्वारा मौका पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है तथा मृतक युवती के आत्महत्या के कारणों के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम पूर्णिमा रात्रे पिता सुलेश राम रात्रे उम्र 18 जो कि सा. छितपानी तह. सारंगढ़ की मूल निवासी हैं तथा वर्तमान हाल मुकाम गांधीनगर भाग-2 वार्ड क्रमांक 33 में निवासरत है! मृतिका बीती रात परिजनों के साथ खाना खाने के उपरांत अपने कमरे में चली गई थी तथा सुबह युवती कमरे से बाहर नहीं निकली परिजनों के द्वारा दरवाजा खटखटाया जाने पर भी दरवाजा नहीं खुलने से परिजनो को किसी अप्रत्याशित अनहोनी का संदेह हुआ और परिजनों द्वारा दरवाजा खोलकर देखने पर कमरे के अंदर का दृश्य देखा तो उनके पांव तले जमीन सरक गई. कमरे के अंदर युवती को फांसी के फंदे पर लटके हुए पाया,तब तक युवती मृत हो चुकी थी, संभवतः मृतिका ने रात में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी, जिसके बाद परिजनों ने उपरोक्त घटना की सूचना जूटमिल थाने को दी, जूटमिल पुलिस के द्वारा मौका पंचनामा बनाकर परिजनों से पूछताछ कर रही है तथा मृतिका द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने के कारणों को लेकर जांच की जा रही है! तथा मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम उपरांत मृतिका के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

बहरहाल मृतिका के द्वारा आखिर किन कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की गई इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकता है, युवती के द्वारा अचानक इस प्रकार के आत्मघाती कदम उठाए जाने से परिजनों को गहरा आघात पहुंचा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

और भी

मंत्री का पीए बनकर ग्रामीण से ठगे 25 हजार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 फर्जी दस्तावेज सहित मोबाइल व कार जब्त

राजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बलरामपुर जिले में फर्जी पीए का भांडाफोड़ हुआ है। खुद को मंत्री का पीए बताते हुए आरोपी ने काम करवाने के एवज में 25 हजार रुपये भी वसूले थे। ग्रामीणों की शिकायत पर फर्जी पीए को रघुनाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
 
जानकारी के अनुसार 4 अगस्त को सफेद रंग की कार में आरोपी शशिकांत तिवारी रिटायर्ड शिक्षक के यहां आया व आस-पास के लोगों से बोला कि मैं मंत्री जी का पी०ए० हूँ लोगों से कोई सरकारी काम कराना होगा तो बताओ। तब वहाँ के लोग बोले कि हम लोगों का काम हो जाता है। ग्रामीण बोला कि केसारी बस्ती के मेन रोड़ यादव टोला से स्कूल तक सी०सी० रोड़ के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिये है, तो वह बोला कुछ नही हो पायेगा। पंचायत मंत्रालय से एक सप्ताह के भीतर स्वीकृत करा दूंगा लेकिन। अभी तुरंत 25 हजार रुपये लगेगा। तभी ग्रामीण झांसे में आकर उससे ₹25000 दे दिए। जब ग्रामीणों का ठगे जाने का शक हुआ तो उसने अन्य लोगों से जानकारी ली। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।

स्वयं को मंत्री का पीए बताकर सीसी रोड मंजूर करा देने के नाम पर गाँव के एक व्यक्ति से पच्चीस हजार रुपये ठगी की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, प्रशांत कतलम के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनिल विश्वकर्मा मार्गदर्शन में निरीक्षक बाजीलाल सिंह के नेतृत्व में स्टॉफ के जाकर तस्दीक किया गया। जो संदेही व्यक्ति शशिकांत तिवारी अपने निजी वाहन अल्ट्रज में शासकीय नम्बर सी.जी. 02 5034 लगाकर स्वयं को पी.ए. बताकर सी.सी. रोड़ निर्माण करा दूंगा कहकर प्रार्थी से नगदी 25,000 रू० ठगी किया है। मामले में आरोपी के विरूद्ध प्रर्याप्त सबूत पाये जाने से आरोपी शशिकांत तिवारी की विधिवत् तलाशी लिया गया जो उसके पास से नगदी 27,010 रू. 01 मोबाईल, 19 प्रति फर्जी तरीके से प्राप्त दस्तावेज एवं एक सफेद कार वाहन सी.जी. 02 5034 कीमत करीब 10 लाख रू0 को जप्त किया गया है। आरोपी शशिकांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में शामिल अधिकारी कर्मचारी, बाजीलाल सिंह, आरक्षक अभिषेक पटेल, मनोज गुप्ता, अजय टोप्पो, अशोक गोयल, सुरेन्द्र उईके, ब्रम्हानंद नेताम थाना रघुनाथनगर का सराहनीय कार्य रहा ।
और भी

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गया जेल, जूटमिल पुलिस की कार्रवाई....

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  पुलिस चौकी जुटमिल ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी सिद्धांत सारथी उर्फ बाबु (23 साल) को 4 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। आरोपी के विरूद्ध दिनांक 31/07/2022 को पुलिस चौकी जूटमिल में नाबालिग बालिका द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।

बालिका महिला पुलिस अधिकारी को बताई कि करीब 17 दिन पहले सिद्धांत सारथी रात्रि घर के बाहर पेशाब करने निकली थी । उसी समय अचानक से आकर मुंह दबाकर पास के सुने मकान में ले गया और दुष्कर्म किया। आरोपी द्वारा घटना किसी को बताने पर परिवार को मार देने की धमकी दिये जाने पर डर से बालिका घर में किसी को नहीं बताई  थी। कुछ दिनों बाद हिम्मत जुटाकर कर अपनी मां को बताई और घर परिवार में सलाह कर घटना का लिखित आवेदन देकर ‍रिपोर्ट दर्ज कराया गया। पुलिस चौकी जूटमिल में दुष्कर्म, पोक्सो का अपराध दर्ज कर बालिका का मेडिकल कराया गया तथा आरोपी की पतासाजी शुरू की, जो रिपोर्ट होने की जानकारी पाकर फरार था। मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक राम स्वरूप नेताम द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये मुखबिर तैनात किया गया था, आज मुखबिर सूचना पर एसआई आर.एस. नेताम हमराह स्टाफ के साथ दबिश देकर आरोपी सिद्धांत सारथी उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर न्यायिक  रिमांड पर भेजा गया है, जहां से जेल वारंट पर आरोपी को जिला जेल दाखिल कराया गया है। आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में उप निरीक्षक आर.एस. नेताम के साथ महिला प्रधान आरक्षक रेखा नागरे, आरक्षक पदमेश डेंजारे की अहम भमिका रही है।

और भी

सट्टा पट्टी के साथ 3 सटोरिये गिरफ्तार, 7400 रुपए जब्त

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों को बेसिक पुलिसिंग के साथ साथ किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत् निगाह रखते हुए असमाजिक तत्वों पर त्वरित कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी कुरूद के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरुद द्वारा कुरुद में  एवं ग्राम चर्रा में सट्टा खिलाने की मुखबिर से सूचना मिलने पर कुरूद पुलिस द्वारा तीन टीम तैयार कर कार्यवाही करने के हेतु भेजी गई जिस पर तीन व्यक्तियों से अलग-अलग कमलेश खरे से 2600 कैश एव हजारों की सट्टा पट्टी एवं एक नग पेन एवं महेश कोशरे से 2200.एवं हजारों की सट्टा पट्टी एवं पेन एवं मुन्ना पाल से 2600 रूपये एवं हजारों की सट्टा पट्टी एवं पेन कुल टोटल जुमला रकम 7400.रूपये  जप्त कर विरुद्ध  4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

 

 

और भी