क्राइम पेट्रोल

एक बार फिर शिक्षक ने 14 साल के छात्र को जमकर पीटा, 2 दांत तोड़े, जांच जारी...

 उदयपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  इन दिनों राजस्थान शिक्षक और छात्रों के बीच मीरपीट की घटना को लेकर काफी चर्चा में है। पहले एक दलित छात्र को मटका चुने के नाम पर शिक्षक ने खूब पीटा फिर बाद में इलाज के दौरान दलित छात्र की मौत हो गई। आज फिर उदयपुर में एक शिक्षक ने दूसरे छात्र से पूछे सवाल का उत्तर देने के नाम पर एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी। शिक्षक ने छात्र को बेंच पर पटककर इतना पीटा कि छात्र का दांत टूट गया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना राजस्थान के उदयपुर की है। उदयपुर के एक निजी स्कूल के शिक्षक ने 14 साल के बच्चे की पिटाई की और उसके दो दांत तोड़ दिए। पुलिस के मुताबिक, उदयपुर शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में स्टूडेंट ने किसी और से पूछे गए सवाल का जवाब दिया तो गुस्से में आकर टीचर ने छात्र का सिर टेबल पर पटक दिया, जिससे स्टूडेंट के आगे के दो दांत टूट गए। छात्र के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

 
 
 

पुलिस के मुताबिक, ओमप्रकाश नंदावत ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका बेटा सम्यक नंदावत, जो एक निजी स्कूल में पढ़ता है, गुरुवार को स्कूल के लास्ट पीरियड में पढ़ रहा था, तभी हिंदी टीचर कमलेश वैष्णव ने एक अन्य छात्र से एक सावल पूछा तो सम्यक ने उसका जवाब दे दिया, जिससे शिक्षक नाराज हो गया। 

आरोप के मुताबिक, इसके बाद टीचर ने स्टूडेंट का सिर पकड़ लिया और उसे टेबल पर मारा, जिससे छात्र के सामने के दो दांत आधे टूट गए। स्कूल प्रबंधन और टीचर ने न तो छात्र का इलाज करवाया और न ही परिवार वालों को सूचना दी। स्टूडेंट ने घर आकर परिजनों को बताया तो उसकी मां उसे एक निजी डॉक्टर के पास ले गई। 

 
 
 

बाद में परिजनों ने थाने जाकर शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दी, जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  पुलिस का कहना है कि हम पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। 

जालोर में बच्चे की पिटाई में हुई थी मौत

इससे पहले राजस्थान के जालोर में 9 साल के दलित छात्र की मौत पर बवाल खड़ा हो गया था। परिजनों का आरोप था कि स्कूल के एक टीचर छैल सिंह ने बच्चे की पिटाई की थी। इस पिटाई से उसके कान की नस फट गई और उसकी मौत हो गई। ये पूरा मामला जालोर के सुराणा गांव का था। घटना 20 जुलाई को हुई थी। 

मृतक इंद्र सुराणा गांव के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में तीसरी क्लास का छात्र था। परिवार वाले आरोप लगा रहे थे कि छैल सिंह ने उनके बेटे इंद्र की पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी थी, क्योंकि वो दलित था और उसने स्कूल में रखे मटके को छू लिया था। हालांकि, स्कूल का कहना है कि वहां कोई पानी का मटका रखा ही नहीं था और दो छात्रों के बीच हुए झगड़े को सुलझाने के लिए टीचर ने छात्र को सामान्य सजा दी थी।

 

 

और भी

रेत के अवैध परिवहन पर दो वाहनों पर 1लाख15 हज़ार का जुर्माना

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सूरजपुर खनिज विभाग की रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई अनवरत जारी है जिला प्रशासन रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं।कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम सुबह ही नहीं रात में भी सड़कों पर गश्त कर रेत के अवैध परिवहन को रोकने सख़्ती दिखा रही है इसी तारतम्य में प्रतापपुर मार्ग पर देर शाम रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो वाहनों को पकड़ा है और इनके ऊपर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। विभाग ने दोनों वाहनों पर सवा लाख रुपए का जुर्माना निर्धारित किया है।

खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर मार्ग पर रेत के अवैध परिवहन को लेकर शिकायतें मिली थी जिस पर विभाग की टीम ने इस मार्ग पर गश्त में तेजीपन दिखाना प्रारंभ किया तो दो ऐसे ट्रक पकड़ में आए जो रेत का अवैध परिवहन कर रहे थे विभाग ने दोनों वाहनों को पुलिस की मदद से पकड़ कर वाहन मालिकों पर करीब एक लाख पंद्रह हजार का जुर्माना तय किया और वाहनों को चंदोरा पुलिस के हवाले कर दिया है।

खनिज अधिकारी संदीप नायक ने बताया कि विभाग रेत अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर बेहद गंभीर है जिला प्रशासन व पुलिस की मदद से लगातार कार्रवाई की जा रही है।बारिश के इस मौसम में रेत के उत्खनन पर पूर्णता प्रतिबंध लगा हुआ है ऐसे में सिर्फ भंडारण केंद्र से ही रेत का परिवहन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नियम विरुद्ध रेत या अन्य खनिज संपदा की उत्खनन व परिवहन पर विभाग कार्रवाई के लिए तैयार रहता है।

क्षेत्र में विभाग लगातार गस्त भी कर रही हैं और वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है।  इसी तारतम्य में बुधवार को प्रतापपुर मार्ग पर दो वाहन ऐसे पकड़ाए हैं। जो रेत का अवैध परिवहन कर रहे थे जिन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। दोनों वाहनों पर1,14,095/- जुर्माना तय किया गया है, यह कार्रवाई देर शाम की गई है। ज्ञात हो कि हाल ही में खनिज विभाग ने इससे पूर्व भी इसी मार्ग पर आधी रात को रेत के अवैध परिवहन करते दो वाहनों पर कार्रवाई की थी।

और भी

आबकारी विभाग ने जब्त किया 50 लीटर महुआ शराब

 कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आबकारी अमला ने गस्त के दौरान आमाबेड़ा से कांकेर मार्ग पर नवगांव भावगीर पूल के पास सवारी वाहन में मदिरा परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर वाहन की चेकिंग की। चेकिंग में आरोपी सुखबाई जैन पति विशाल निवासी चिखली थाना आमाबेड़ा के कब्जे से 20 लीटर एवं आसाम बाई पति नावलूराम निवासी तुमसानार थाना आमाबेड़ा के कब्जे से 15 लीटर और कामिता बाई पति रामजैन निवासी तुमसानार थाना आमाबेड़ा के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जप्त किया गया। इस प्रकार 50 लीटर महुआ शराब जब्त कर प्रकरण कायम किये गये। अभियुक्तो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59क के तहत प्रकरण दर्ज कर रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक श्रीमती प्रदुद्यम नेताम एवं आरक्षक संदीप सहारे, उत्तम नाग, कादर, शिव प्रसाद सिन्हा, रामेश्वेर मण्डावी, भरतसिंह वट्टी इत्यादि शामिल थे।

और भी

खाना बनाने में देरी हुई तो कर दी पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तोलमा टोंगरीपारा निवासी बीरसाय लकड़ा  उम्र 38 साल ने उसकी पत्नी जोत्सना लकड़ा के डबरी तालाब में डूबकर मौत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।उसकी पत्नी जोत्सना 13अगस्त की दोपहर नहाने डबरी तालाब में गई थी, शाम तक जब वह वापस घर नहीं आई तो पति उसे ढूंढने निकला और घर आकर मृतिका की बहन को जोत्सना के तालाब में डूबकर मृत्य होने की बात बताई थी।

मर्ग जांच दौरान मृतिका की बहन से पूछताछ में जानकारी मिली कि उसने मृतिका को तालाब में नहाते देखा था तालाब की तरफ बीरसाय भी गया था और कुछ देर बाद आकर जोत्सना के डूबकर मरने की जानकारी दिया । शव के शार्ट पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह गला दबाने से गले की हड्डी टुटना सामने आई। बीरसाय को जब पुलिस की टीम अलग–अलग तरीकों से पूछताछ करने लगी तो उसने गांव के कुछ लोगों से  उसकी रंजिश होना और उन्हीं के द्वारा उसकी पत्नी की हत्या कर तालाब में फेंक देने की मनगंढत कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया लेकिन जन  पुलिस ने बीरसाय से तालाब में उसकी मौजूदगी के संबंध में कड़ी पूछताछ की तब उसने उसकी पत्नी की हत्या करना स्वीकार करते हुए घटना का वृत्तांत बताया ।

 

अगस्त की सुबह खेत से काम कर दोपहर करीब 02:00 बजे जब वह घर वापस आया।तब जोत्सना खाट में सोई थी जिससे खाना बनाई है की नहीं पूछने पर उसने नहीं बनाई हूं कहा  तो उनने अपनी पत्नी को एक थप्पड़ मारा जिसके बाद जोत्सना कपड़ा, बाल्टी पकड़कर डबरी तालाब नहाने चली गई। कुछ देर बाद  वह भी तालाब गया जहां जोत्सना कपड़े धो रही थी। उसी वक्त खाना बनाने में देरी की बात को लेकर उसकी हत्या कर दी और जोत्सना के पहने कपड़ों को उतारकर उसके शव और कपड़ो को तालाब में फेंक दिया और वापस गांव आकर जोत्सना के तालाब में डूब जाने की घटना बताई ।आरोपी को हत्या और साक्ष्य छिपाने के जुर्म में लैलूंगा पुलिस गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

और भी

प्रेमी ही निकला हत्यारा, पुलिस ने सुलझाई महिला प्यून की हत्या की गुत्थी...

 खरसिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। डभरा पुलिस ने कुटुंब न्यायालय में पदस्थ महिला प्यून की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मृतका का प्रेमी ही हत्यारा निकला, जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। ज्ञातव्य है कि विगत दिन महिला का शव का पलगड़ा घाटी के नीचे साजापाली रोड गांडापाली के जंगल में मिला था। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और मामले का खुलासा किया।

पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त को मृतका के पिता ने डभरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतका के पिता ने बताया था कि उनकी बेटी पूनम सिदार (उम्र 23 वर्ष) 14 अगस्त की सुबह 9 बजे अपने घर से बेमेतरा में दफ्तर जाने के लिए स्कूटी से निकली थी। सुबह 11 बजे से उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। थोड़ी देर बाद फिर उन्होंने कॉल किया, लेकिन फिर भी मोबाइल बंद ही था। इससे वे परेशान हो गए। इसके बाद 14 अगस्त की रात में भी जब बेटी घर वापस नहीं लौटी, तब जाकर उन्होंने अगली सुबह थाने में केस दर्ज कराया।

पिता की रिपोर्ट पर डबरा थाने में गुम इंसान का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस दौरान लापता युवती के परिजनों ने ग्राम सुखदा में रहने वाले शंकर लाल केवट (24 वर्ष) पर संदेह जताया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की बात अक्सर इस लड़के से होती थी। इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। सीसीटीवी फुटेज में रायगढ़ जिले के खरसिया के ग्राम पलगढ़ में 14 अगस्त को करीब 11 बजे लापता युवती एक लड़के के साथ जाती हुई दिखाई दी। उनकी स्कूटी पलगढ़ घाटी की ओर जाती नजर आई थी। लगभग 12 बजे स्कूटी पर युवक अकेला आता हुआ नजर आया था।

सीसीटीवी फुटेज और उनकी लोकेशन से ये साफ हो गया कि लापता युवती शंकर लाल केवट के साथ गई थी और वापस नहीं लौटी। इन सबूतों के आधार पर डभरा पुलिस ने शंकर लाल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की। आरोपी पुलिस की कड़ाई से टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। डभरा एसडीओपी भवानी शंकर खुंटिया ने बताया कि आरोपी ने कत्ल की पूरी दास्तां बताई। उसने कहा कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। 14 अगस्त को बाढ़ के कारण कई जगह रास्ते बंद थे। ऐसे में वो बेमेतरा जाने के लिए रास्ता बताने की बात कहकर युवती को भदरी चौक फगुरम बुलाया था। इसके बाद वो अपनी बाइक से और लड़की अपनी स्कूटी से खरसिया रेलवे स्टेशन तक गए।

आरोपी शंकर लाल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यहां उसने अपनी बाइक रेलवे स्टेशन में ही रख दी और लड़की को उसकी स्कूटी पर बैठाकर पलगढ़ जंगल ले गया। आरोपी ने कहा कि यहां उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवती उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी, जिस पर विवाद हो गया। तब तैश में आकर उसने युवती की कलाई को ब्लेड से काट दिया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

और भी

धारदार हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रायपुर की उरला थाना पुलिस ने शिकायत के बाद आदतन अपराधी को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को काफी दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि पुराना बदमाश रोहित यादव आस-पास के क्षेत्र में लगातार छुट पुट घटना सहित चाकू दिखाकर लोगो को आतंकित करता है। गुरुवार को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी रोहित यादव, हनुमान मंदिर के पीछे बुधवारी बाजार बीरगांव में चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर तत्काल उरला पुलिस द्वारा शीघ्र घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। थाना उरला में अपराध क्र. 390/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। आरोपी पुराना बदमाश है,जिसके विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट चाकूबाजी चोरी आदि कई मामले है थाने में दर्ज है। आरोपी को निगरानी की श्रेणी में लाने के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी :
रोहित यादव पिता शांता राम यादव (25 साल) साकिन बुधवारी बाजार विवेक मेडिकल के पीछे लोहारपारा बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर छ.ग।

और भी

रायगढ़ में लावारिस नाव से एके-47 समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद...

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक संदिग्ध नाव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इस नाव में भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। सूत्रों के अनुसार दो संदिग्ध नाव लावारिस मिली हैं। इनमें से एक में ये हथियार मिले हैं। इन नावों में कौन सवार होकर आया और ये कहां से आई, इन बातों की पड़ताल में सुरक्षा एजेंसियां जुटी हैं। रायगढ़ व आसपास के इलाकों में हाईअलर्ट जारी किया गया है। नाव में एके-47 राइफल और भारी संख्या में कारतूस मिलने की खबर है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, एक नाव हरिहरेश्वर बीच पर मिली है। उसके अलावा भरदखोल में एक लाइफ बोट मिली है। हालांकि, इन पर कोई मौजूद नहीं था। कोस्ट गार्ड और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड को तुरंत जानकारी दे दी गई है। पुलिस सभी जरूरी कदम उठा रही है। पुलिस ने नाव को अपने कब्जे में ले लिया है। यह नाव समुद्र के किनारे मिली है। पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है। जहां पर ये नाव मिली है, वह जगह मुंबई से 200 किमी और पुणे से 170 किमी दूर है।

रायगढ़ के एसपी अशोक धुधे ने हरिहरेश्वर तट पर नाव में AK-47 मिलने की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने अभी तक और कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है। हालांकि, सूत्रों ने बताया है कि नाव ऑस्ट्रेलियन है। इस पर कुछ लोग सवार थे। हालांकि, इन लोगों ने कोस्ट गार्ड को हरिहरेश्वर तट पर आने की भी सूचना नहीं दी।

 

 

और भी

8 लाख की ईनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों में थी शामिल...

 नारायणपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नारायणपुर पुलिस ने 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उक्त महिला नक्सली कई वारदातों में शामिल थी। आरोपी को पुलिस की एरिया डोमिनेशन पार्टी ने 16 अगस्त को ग्राम कावानार के जंगल में पकड़ा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में 15 अगस्त की रात्रि में थाना ओरछा से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम कोडोली आदेरबेड़ा, मुसनार, कावानार की ओर निकली थी। 16 अगस्त को गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम कावानार के जंगल में कुछ संदिग्ध महिला-पुरूष पुलिस पार्टी को देखकर लुक-छिप कर भाग रहे थे। इनको पकड़ने पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर सर्चिंग शुरू की। इस दौरान एक संदिग्ध लड़की को पकड़ा गया, अन्य संदिग्ध लोग जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर भाग निकले। संदिग्ध लड़की से पूछताछ करने पर अपना नाम सुखमति कुमेटी उर्फ रीमा पिता मंगतु कुमेटी जाति माड़िया निवासी छोटेटोण्डाबेड़ा थाना ओरछा बतायी तथा वर्ष 2018 में टोण्डेबेड़ा मिलिशिया कमाण्डर मनोज द्वारा मिलिशिया में भर्ती किया गया, नक्सली संगठन द्वारा प्रशिक्षण उपरांत पूर्व बस्तर डिविजन के कंपनी नम्बर 6 की सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी।

उक्त नक्सली सदस्या निम्न घटनाओं में शामिल रही-

4 मार्च 2020 को सप्ताहिक बाजार ओरछा में प्रधान आरक्षक रामप्रसाद भगत को टंगिया से वार कर घायल करने एवं एक इंसास रायफल लूटरकर ले जाने की घटना।
11 नवंबर 2020 को ग्राम कड़ेनार, चिकपाल के पास आईईडी लगाकर विस्फोट करने की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान घायल हुआ था।
21 मई 2021 को अमदईघाटी में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने आईईडी लगाने की घटना।
28 मई 2021 को चिकपाल पुलिया के पास आईईडी लगाने की घटना।
20 जुलाई 2021 को अमदईघाटी में मुठभेड़ की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान शहीद एवं 01 जवान घायल हुआ था।

नक्सली कंपनी नम्बर 06 की सदस्य सुखमती कुमेटी उर्फ रीमा के ऊपर राज्य शासन द्वारा पद के अनुसार 8 लाख रूपये का ईनाम घोषित है। उक्त आरोपिया द्वारा घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर थाना ओरछा एवं छोटेडोंगर के अपराध में 16 अगस्त की शाम को गिरफ्तार कर 17 अगस्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

और भी

जंगल में मिला युवती का शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका...

 खरसिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विगत 14 अगस्त से लापता खैरमुडा पो. टुण्ड्री थाना डभरा की युवती, जो बेमेतरा सत्र न्यायालय में प्यून पद पर कार्यरत थी, का शव पलगड़ा घाटी के नीचे साजापाली रोड गांडापाली के जंगल में मिला है। आशंका है कि उसका मर्डर कर फेंक दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार पूनम सिदार उम्र 23 वर्ष का डभरा थाना मे गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उक्त घटना में हत्या कर शव को जंगल मे फेंक दिए जाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल डभरा पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

और भी

शोपियां में कश्मीरी पंडित की आतंकियों ने की गोली मारकर हत्या, एक अन्य घायल

 जम्मू कश्मीर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शोपियां में एक सेब के बाग में मंगलवार को नागरिकों पर आतंकवादियों की गोलीबारी की है। इस हमले में एक कश्मीरी पंडित की मौत हो गई है वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। मृतक और घायल दोनों ही अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित हैं।

घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। कश्मीर जोन पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है। मृतक व्यक्ति के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। इसके साथ ही इलाके को घेरकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी गई है।

 

इससे पहले 12 अगस्त शुक्रवार को भी आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया था। दहशतगर्दों ने बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में गैर-कश्मीरी मजदूर पर फायरिंग की थी। गोली लगने से घायल मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। घाटी में पिछले चार महीनों में लक्षित कर कई लोगों को निशाना बनाया है। 

और भी

महिला आयोग की पहल पर बालोद पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लिया

 बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में आयोग ने लिया था स्वतः संज्ञान

बालोद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक एवं सदस्य डाॅ. अनिता रावटे, अधिवक्ता शमीम रहमान ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में महिलाओं से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की। इस दौरान बालोद जिले के कुल 21 प्रकरण रखे गए। जिसमें से 13 प्रकरणों को नस्तीबद्ध किया गया। 3 प्रकरण को रायपुर जिले की सुनवाई में रखा गया।

राज्य महिला आयोग द्वारा 1 प्रकरण को स्वतः संज्ञान में लेते हुए एफआईआर दर्ज कर अपराधी को हिरासत में रखा गया है। बालोद जिले के एक स्कूल का था जिसमे आरोपी शिक्षक ने लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला था जो एक अखबार में इसे दिया गया था जिसे आयोग की अध्यक्ष ने तत्काल इस मामले को स्वतः संज्ञान में लिया था जिसके बाद आरोपी को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।


सुनवाई के दौरान एक प्रकरण नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को अध्यक्ष पद में हार का सामना करना पड़ा था जो इस प्रकरण में अनावेदक है और उनके द्वारा अपनी पार्टी कार्यालय में एक लिखित शिकायत किया गया था जिसमें आवेदिका का नाम एवं दो अन्य संदेही के उपर उन्हें क्रास वोटिंग का संदेह था। जिस पर पार्टी बैठक में अनावेदकगणों ने यह निर्णय लिया किया इस आवेदन को प्रदेश भाजपा कार्यालय भेजा गया और अनावेदकगणों अनुशंसा के लगभग 02 वर्ष बाद आवेदिका को भारतीय जनता पार्टी से निष्काषित कर दिया गया। आयोग द्वारा उभय पक्ष को सुना गया चुंकि यह प्रकरण नगर पालिका परिषद चुनाव में क्रास वोटिंग के दुष्परिणाम के कारण समाचार पत्रों में छपी खबर से आवेदिका को अपनी मानहानी कारक लगी है  आयोग द्वारा पुछे जाने पर आवेदिका ने कहा कि इन अनावेदक के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोद में भी शिकायत दी गई है जिसमें किसी प्रकार की कार्रवाई नही हुई है। आवेदिका के द्वारा प्रस्तुत प्रकरण उनकी व्यक्तिगत मानहानी और अनावेदकों के द्वारा चुनाव में क्रास वोटिंग के विषय से जुड़ा है। जिस पर निर्णय केवल न्यायलयीन प्रकरणों के द्वारा ही किया जाना संभव है। जिसका क्षेत्राधिकार केवल दीवानी न्यायालय एवं अपराधिक न्यायालय को है। आयोग ने दोनो पक्षों को समझाईश दिया कि वे चाहे तो एक दुसरे के विरुद्ध मानहानी का दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। इस समझाईश के साथ प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया।  इसी तरह एक अन्य प्रकरण में आवेदक पति ने अपनी पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में वर्ष 2017 में दर्ज कराया है। जिस पर अभी तक आवेदक के पत्नी का पता नहीं चल पाया है। आयोग द्वारा दुर्ग आईजी को पत्र प्रेषित किया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द मंगाया जाएगा जिससे इस प्रकरण का निराकरण किया जा सकेगा।


इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में आवेदिका को अनावेदक क्रमांक 01 से किसी भी प्रकार से शिकायत नही है आवेदिका ने बताया कि शेष अनावेदक का कॉन्ट्रेक्ट समाप्त कर दिया था क्योंकि आवेदिका की शिकायत सही पायी गई थी। परंतु इस शिकायत के आयोग में लंबित होने के कारण आवेदिका के संविदा का नवीनीकरण नही किया गया है इस स्तर पर अनावेदक ने कहा की आवेदिका का नवीनीकरण नही हुआ है अनावेदक ने आयोग से निवेदन किया कि आवेदिका के सम्बंधित उच्चाधिकारियों को पत्र जारी कर आवेदिका का संविदा वृद्वि करा दिया जाए एवं अनुभव प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया जाए। चूंकि आवेदिका के पास शेष अनावेदकों का पता नही है इस कारण प्रकरण को जारी रखने का संभव नही है। इस प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया।


एक अन्य प्रकरण में आवेदिका की बहन की फांसी लगाने से हुई मृत्यु को लेकर अनावेदकगणों के उपर शंका है और घटना रायपुर जिले के देवेन्द्र नगर थाने के क्षेत्र में होने के कारण आवेदिका को अब तक पीएम रिपोर्ट की जानकारी नही होने से संदेह और बढ़ गया है और यह प्रकरण समाप्त हो चुका है। परंतु हम लोगों को अब तक परेशान किया जा रहा है। इस प्रकरण को रायपुर जिले की सुनवाई में रखा गया है इस प्रकरण की संपूर्ण जांच के बाद निराकृत किया जाएगा। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में आवेदिका द्वारा धर्मांतरण के आशंका पर अनावेदको द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। जिस पर आयोग की अध्यक्ष डॉ नायक ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए पुलिस अधिक्षक बालोद को पत्र प्रेषित किया जाएगा। पुलिस प्रतिवेदन आने के बाद इस प्रकरण का निराकरण किया जाएगा।

 

 

 

 

और भी

दो परिवार के बीच बढ़ा विवाद, फेंक दिया बम : 1 की मौत, 15 घायल...

 महू (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मध्यप्रदेश में एक बड़ी घटना सामने आई है। महू से करीब आठ किलोमीटर दूर ग्राम बेरछा में कौशल परिवार के दो गुटों में आपसी विवाद के चलते बम फेंक दिया गया। इसमें एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, वहीं 15 घायल हो गए। चार की हालत गंभीर है। जानकारी अनुसार, विवाद देर रात करीब 10 बजे हुआ। कौशल परिवार के दो गुटों में विवाद चल रहा था। इस दौरान वहां अन्य लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। इसी बीच एक व्यक्ति ने बम फेंक दिया। विस्फोट होते ही भगदड़ मच गई।


इस हादसे में एक किशोर वैभव कौशल की मौत हो गई, वहीं 15 घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज जारी है। इनमें चार की हालत गंभीर बताई गई है। कुछ घायलों को मध्य भारत शासकीय अस्पताल व अन्य को गेटवेल अस्पताल ले जाया गया। घायलों के नाम कपिल, गौतम, नवीन, भूरूसिंह, महेंद्र, विपिन, गोपाल, विवेक, दिनेश, सुनीता और अन्य हैं। देर रात पुलिस आरोपियों के घर पहुंची और सर्चिंग की।

सेना की फायरिंग रेज के पास में है बेरछा गांव
बेरछा गांव सेना की फायरिंग रेंज के पास में है। सूत्रों के अनुसार, फायरिंग रेंज में जो डिफेक्टिव बम प़़डे रह जाते हैं, ग्रामीण उसे उठा ले जाते हैं। दरअसल, उक्त बमों में पीतल निकलता है। ग्रामीण पीतल को निकालकर बेच देते हैं। ऐसे ही डिफेक्टिव बम को विवाद के दौरान फेंका गया था।

परिवार के विवाद में फेंक दिया बम
जानकारी देते हुए एएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि परिवार के विवाद में किसी एक पक्ष ने बम फेंका है। इसमें एक की मौत हुई है, वहीं 15 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से जांच कर रही है।

 

 

और भी

अब रिलाइंस ग्रुप के चेयरमैन को मिली धमकी, 1 गिरफ्तार

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। देश में इन दिनों बड़ी हस्तियों को धमकी देने का सिलसिला जोरों से चल रहा है। आज रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी मिली है। ये धमकी फोन पर दी गई। इतना ही नहीं धमकी भरी कॉल 1 या 2 बार नहीं बल्कि तीन बार की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन ने जांच शुरू कर दी है। ये फोन कॉल रिलायंस फाउंडेशन के हरकिशनदास हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर की गई हैं। इनमें मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी दी गई है। इससे पहले पिछले साल फरवरी में देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध कार मिली थी, इसमें जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं। संदिग्ध कार मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. इस मामले में महाराष्ट्र एटीएस के अलावा एनआईए ने भी इस मामले में जांच की थी। 

जिस कार में विस्फोटक मिला था, वह कार मनसुख हिरेन की थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही मनसुख हिरेन का शव मिला था। मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक भरी गाड़ी के मामले में NIA ने मुंबई पुलिस अफसर सचिन वाझे को गिरफ्तार किया था। सचिन वाझे पर आरोप है कि उसने ही मनसुख हिरेन की हत्या की।

और भी

जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी हबीबुल कानपुर से गिरफ्तार...

 कानपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। यूपी एटीएस ने कानपुर से जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को गिरफ्तार किया है। सैफुल्ला मूलरूप से बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है। वर्तमान में वह यूपी के फतेहपुर जिले में रहता था। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह बीते दिनों गिरफ्तार किए गए आतंकी मोहम्मद नदीम से जुड़ा हुआ था और सोशल मीडिया पर उसकी फेक आईडी बनाई थी। आतंकी सैफुल्ला ने स्वीकार किया कि वह नदीम को जानता है और दोनों एक ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं।

सैफुल्ला वर्चुअल आईडी बनाने में विशेषज्ञ है और इसी ने नदीम सहित कई पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 आईडी बनाकर दी थीं। हबीबुल सोशल मीडिया के माध्यमों जैसे टेलीग्राम, वाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर के जरिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे हैंडलर्स से जुड़ा हुआ था।

वह सोशल मीडिया पर बने ग्रुप में जेहादी वीडियो बनाकर भेजता था और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करता था। एटीएस को उसके पास एक मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद हुआ है। वह वर्तमान में फतेहपुर जिले के मोहल्ला सैय्यदबाड़ा में रह रहा था जबकि स्थायी रूप से बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है।

और भी

रामायण पाठ के बाद खेल रहे थे जुआ, 9 गिरफ्तार

 खरसिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पवन अग्रवाल के यहां सावन भर अखंड रामायण का पाठ किया गया। वहीं शनिवार को भंडारे का आयोजन किया गया और भंडारे के बाद द्यूत क्रीड़ा में शामिल 9 आरोपियों को 530000 की नकद के साथ पुलिस ने पकड़ लिया।

कन्या विवाह भवन में रामायण पाठ के उपरांत भंडारे के आयोजन के बाद 52 पत्तियों के साथ नैन मटक्का करते हुए 9 आरोपी पकड़े गए हैं। जिनमें राजेश शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा उम्र 45 वर्ष वार्ड नंबर 16 चौकी खरसिया,पवन अग्रवाल पिता बी.पी. अग्रवाल उम्र 57 वर्ष निवासी सृष्टि गार्डन रायपुर हाल मुकाम खरसिया, पवन अग्रवाल पिता रामसिंह अग्रवाल उम्र 46 वर्ष वार्ड क्रमांक 13 महुआपाली चौकी खरसिया. कमल गर्ग पिता गोपी गर्ग उम्र 55 वर्ष वार्ड क्रमांक 11 चौकी खरसिया, नरेश अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 48 वर्ष नवापारा थाना खरसिया, अजय अग्रवाल पिता बी.पी. अग्रवाल उम्र 52 वर्ष वार्ड क्रमांक 5 चौकी खरसिया, गोपाल अग्रवाल पिता बनवारी अग्रवाल उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 13 चौकी खरसिया, अजय अग्रवाल पिता बाबूलाल अग्रवाल उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 16 चौकी खरसिया,  प्रहलाद नारायण सोनी पिता ओमप्रकाश सोनी उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 11 चौकी खरसिया के ऊपर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। एसडीओपी निमिषा पांडे के नेतृत्व में थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम एवं चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर की टीम की इस कार्यवाही की नगर में हर और प्रशंसा हो रही है।

और भी

चाकू लेकर घूमने वाले 3 भेजे गए जेल

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी की आमानाका पुलिस ने आर्म्स एक्ट के प्रकरण में आज 3 आरोपियों को पकडा, जिनके पास से धारदार चाकू जप्त कर न्‍यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 

पुलिस ने बताया, मामले में मोहित चतुर्वेदी, मिलन निषाद और विनय कुमार बंजारे को गिरफ्तार किया गया है। 

 

 

और भी

देशी शराब के साथ 1 गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रायपुर की मुजगहन थाना पुलिस और एण्टी क्राईम व सायबर यूनिट ने आज ग्राम सलौनी में एक व्यक्ति को शराब बेचने की फिराक में घूमते हुए गिरफ्तार किया है। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सोनू उर्फ चिंटू डहरिया निवासी मुजगहन रायपुर का होना बताया।

पुलिस के अनुसार, टीम के सदस्यों को उसके पास रखें बोरी की तलाशी में देशी शराब पाया गया, जिस संबंध में सोनू उर्फ चिंटू से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परन्तु उसने किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह किया। जिस पर आरोपी सोनू उर्फ चिंटू डहरिया को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 208 पौवा देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई। 

और भी

आतंकी बिट्टा कराटे की पत्नी समेत 4 सरकारी कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त

 जम्मू (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने आतंक के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने आतंकवादी बिट्टा कराटे की पत्नी समेत चार सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। सभी चार कर्मचारियों को संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत सेवा से बर्खास्त किया गया है, जो सरकार को अपने कर्मचारियों को बिना किसी जांच के बर्खास्त करने में सक्षम बनाता है।

सूत्रों के अनुसार, बिट्टा कराटे की पत्नी एवं कश्मीर प्रशासनिक सेवा की अधिकारी एस्बा अर्जुमंद खान को जम्मू-कश्मीर सरकार ने एलजी मनोज सिन्हा के निर्देश पर बर्खास्त कर दिया है। वह 2011 बैच की केएएस अधिकारी थी और ग्रामीण विकास विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी थी। वह जेकेएलएफ का समर्थन करने में शामिल पाई गई थी।

इसके साथ ही कश्मीर विश्वविद्यालय के एक वैज्ञानिक और एक सहायक प्रोफेसर को भी बर्खास्त किया गया है। जेकेईडीआई में प्रबंधक के रूप में कार्यरत अब्दुल मुईद को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब्दुल मुईद, प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन का बेटा है। आरोप है कि वह आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।
 
बिट्टा कराटे का असली नाम फारूक अहमद डार है। उसका नाम बिट्टा कराटे इसलिए पड़ा क्योंकि वह मार्शल आर्ट में ट्रेंड था। वह आतंकी एवं अलगाववादी नेता यासीन मलिक के प्रतिबंधित संगठन जेकेएलएफ का सदस्य रहा है। बिट्टा कश्मीरी पंडित सतीश टिक्कू समेत अन्य लोगों की हत्या का आरोपी है। वर्ष 1990 में सतीश टिक्कू की हत्या कर दी गई थी। उसका आरोप बिट्टा कराटे पर लगा था। 1991 में एक टीवी चैनल पर साक्षात्कार के दौरान बिट्टा कराटे ने स्वीकार किया था कि उसने सतीश टिक्कू समेत दर्जनों कश्मीरी पंडितों को मार डाला, जिसके बाद कश्मीरी पंडितों ने घाटी से पलायन किया। हालांकि बाद में अपनी स्वीकारोक्ति से पलटते हुए बिट्टा ने कहा था कि उसने किसी को नहीं मारा और उसने टीवी चैनल पर दबाव में उक्त बयान दिया था।

जेल में बंद है बिट्टा

बिट्टा को वर्ष 2019 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी फंडिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था। वह अभी न्यायिक हिरासत में है। इससे पहले नवंबर 1990 और 2006 के बीच हत्या व अन्य विभिन्न आरोपों में लगभग 16 वर्षों तक जेल में रहा था। 2006 में टाडा अदालत ने उसके खिलाफ आरोप तय करने में अत्यधिक देरी के आधार पर जमानत दी थी। कुछ महीने पहले चर्चा में रही 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म में आतंकी बिट्टा की हैवानियत और लोगों को भड़काने वाला इंटरव्यू दिखाया गया है।

और भी