क्राइम पेट्रोल

कॉन्ट्रैक्टर के घर चोरी की अरोपिया को कोतवाली पुलिस ने यूपी से पकड़ा

 कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रैक्टर के घर से सोने, हीरे-मोती  के आभूषण सहित नगदी रकम की चोरी में मामले में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में आरोपिया को यूपी से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को प्रार्थी संजय बगड़िया थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि17 मई से 28 जून के बीच इनके घर के अलमारी में रखे सोने हीरे और मोती के गहने सहित नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले के बारे में पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अज्ञात चोर को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू से मार्गदर्शन प्राप्त कर नगर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रकरण के बारे में गंभीरता से विवेचना किया गया।

प्रकरण में संजय बगड़िया व उसकी पत्नी सुनीता बगड़िया से घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ किया गया। पूछताछ पर पिछले 2 महीने से घर में आने जाने वालों के बारे में जानकारी ली गई, जिन्होंने पूछताछ में बताए कि इन 2 महीनों के दौरान घर में छोटे मोटे कार्यक्रम हुए थे जिसमें बाहरी व्यक्तियों का आना जाना लगा था तथा  घर में मेंटेनेंस का भी काम चला था जिसमें कई मजदूरों, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन का भी आना जाना हुआ था जिससे विवेचना एवम् पूछताछ का दायरा बढ़ गया। तथा चोरी की घटना में अलमारी एवं दरवाजा का नहीं टूटना  घर के किसी जानकार द्वारा ही घटना को अंजाम देना प्रतीत हो रहा था। प्रार्थी द्वारा पूछताछ पर यह बताया गया कि इसके यहां दो नौकरानी काम करती थी जिसमे से एक नौकरानी जांजगीर चांपा जिले में रहती थी  जिसे तस्दीक हेतु एक पुलिस टीम जांजगीर चांपा भेजा गया था तथा दूसरी नौकरानी  आरती साहू जो उत्तर प्रदेश में रहती है वह काम छोड़कर उत्तर प्रदेश चली गई है। इस पर पुलिस को संदेह हुआ की घटना को आरती साहू द्वारा अंजाम दिया गया होगा। वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन व निर्देश प्राप्त कर आरोपी पता तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर उत्तर प्रदेश भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश जाकर  संदेही आरती  के बारे में गोपनीय रूप से आसपास के लोंगो से पूछताछ किया गया , पूछताछ करने पर यह पता चला कि संदेही महिला कुछ जवेलरी शॉप में गहने बेचने के लिए संपर्क की थी पर जवेलरी के काग़ज़ात न होने पर बेंच नही पाई । प्रारम्भिक पूछताछ में  चोरी नहीं करना बताई परंतु पुलिस टीम द्वारा हीकमत अमली से पूछताछ करने पर आरती साहू द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चोरी के कुछ आभूषण  बरामद किया गया तथा शेष गहनों को कोरबा में ही इनके सामान के साथ लक्ष्मण बन तालाब में किराए के मकान में छुपाना बताई। इसके बाद आरोपिया आरती साहू को थाना कोतवाली कोरबा लाकर बारीकी से  पूछताछ किया गया तथा आरती साहू के निशादेही पर चोरी किए गए संपूर्ण आभूषण को बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार 29 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया।

और भी

भाजपा कार्यकर्ता के बाद अब अल्पसंख्यक समुदाय के युवक की हत्या, कई जिलों में धारा 144 लागू

मंगलुरु (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद अब एक अल्पसंख्यक समुदाय के युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मंगलुरु के बाहरी इलाके सुरथकल में एक युवक की अज्ञात समूह ने हत्या कर दी है। युवक की हत्या चाकू गोदकर की गई है। मामला दक्षिण कन्नड़ का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कई जिलों में धारा 144 लागू
युवक की हत्या के बाद राज्य के कई जिलों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके चलते सीआरपीसी की धारा 144 सुरथकल, मुल्की, बाजपे, पनाम्बुर में लगाई गई है। पुलिस आयुक्त के अनुसार युवाओं के एक समूह द्वारा फाजिल नाम के युवक पर चाकू से हमला किया गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सुरथकल पीएस में FIR दर्ज कर ली है।

अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम
मंगलुरु के पास सुरथकल में अज्ञात समूह द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के युवक की हत्या के बाद इलाका में तनाव का माहौल है। आज उनकी अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। वहीं आज शुक्रवार होने के चलते जुमे की नमाज है, इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य के कई जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

और भी

Dhanbad judge murder case: जज उत्तम आनंद हत्याकांड में दो आरोपी दोषी करार, अगले हफ्ते सजा का ऐलान

रांची (छत्तीसगढ़ दर्पण)। झारखंड के धनबाद में आज से एक साल पहले 28 जुलाई 2021 को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद मर्डर केस में अदालत ने गुरुवार को दो आरोपियों को दोषी करार दिया है। जज को ऑटोरिक्शा से कुचले जाने के ठीक एक साल बाद रांची की सीबीआई की स्पेशल अदालत ने दोनों आरोपियों को हत्या का दोषी करार दिया है। सजा का ऐलान अगले हफ्ते किया जाएगा। यह फैसला ऐसे वक्त आया है, जब आज न्यायाधीश उत्तम आनंद की पुण्यतिथि भी है। गुरुवार को सीबीआई के विशेष न्यायधीश रजनीकांत पाठक ने जज हत्याकांड पर अपना फैसला सुनाया।
 

धनबाद जज हिट एंड रन मामले की जांच की निगरानी झारखंड हाई  कोर्ट कर रहा था। सुनवाई फरवरी में शुरू हुई जब विशेष अदालत ने धनबाद के दिगवाडीह के ऑटोरिक्शा चालक राहुल वर्मा और उसके साथी लखन वर्मा के खिलाफ आरोप तय किए। हत्या के लगभग एक महीने बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। झारखंड सरकार ने यह केस सीबीआई को सौंपा था, जिसने अक्टूबर में चार्जशीट दाखिल की था। अब जज उत्तम आनंद हत्याकांड में अदालत ने आरोपी राहुल वर्मा और लखन वर्मा दोषी करार दिया है।

बता दें कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश 49 वर्षीय उत्तम आनंद 28 जुलाई, 2021 को सुबह लगभग 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह काफी चौड़ी सड़क के एक तरफ जॉगिंग कर रहे थे, जब ऑटोरिक्शा उनकी तरफ बढ़ा और पीछे से टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

बताया जाता है कि जज धनबाद में माफिया हत्याओं के कई मामलों को देख रहे थे और उन्होंने दो गैंगस्टरों के जमानत अनुरोधों को भी खारिज कर दिया था। वहीं एक विधायक के करीबी से जुड़े एक हत्या के मामले की भी सुनवाई कर रहे थे।

 

और भी

बटनदार चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बटनदार धारदार चाकू के साथ आरोपी शेख शकील को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा अग्रसेन चौक के पास हाथ में बटनदार धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी शेख शकील पिता शेख कल्लू उम्र 34 वर्ष निवासी गायत्री मंदिर के पीछे समता कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 1 बटनदार धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 213/2022 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

बता दें कि आरोपी शेख शकील थाना आजाद चौक का गुण्डा बदमाश है, जो पूर्व में भी मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट सहित अन्य मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है।

और भी

कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा के सचिव प्रवीण नेट्टारु की हत्या

 बेंगलुरू (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्च के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की बर्बरता से हत्या का मामला सामने आय़ा है। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को बेल्लारे क्षेत्र में कुछ बाइक सवारों ने उनपर हमला कर दिया, इन लोगों ने प्रवीण को इतनी बुरी तरह से मारा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल जब प्रवीण मंगलवार रात को अपनी दुकान बंद कर रहे थे, उसी वक्त उनपर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।, जिसके चलते उन्हें इतनी चोट लगी कि वह अस्पताल भी नहीं पहुंच पाए और रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार जब प्रवीण अपनी दुकान का शटर बंद कर रहे थे तभी हमलावरों ने उनपर हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए प्रवीण पड़ोस की दुकान में भागे लेकिन हमलावरों ने उनके सिर पर काफी तेज वार किया, जिसकी वजह से उनके सिर से काफी खून बहने लगा और वह खून से लथपथ होकर गिर गए। जबतक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि प्रवीण की हत्या क्यों की गई है।
 
और भी

MP में पेड़ से लटकी मिली 3 बहनें, घर वालों ने देखा तो उड़े होश

 खंडवा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदेश के खंडवा जिले से एक साथ तीन लड़कियों के सुसाइड करने का मामला निकल कर सामने आया है, जहां तीनों लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले, तीनों ही लड़कियां बहन बताई जा रही हैं। यह मामला खंडवा जिले के कोट खेड़ी गांव का है, जहां घर से निकली तीनों बहनों की तलाश में जब परिजन निकले तो उन्हें पेड़ पर तीनों के शव लटके दिखाई दिए, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस को सूचना दी गई,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। उधर, तीनों बहनों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है, इस पूरे घटनाक्रम के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

परिजनों ने बताया कि देर रात तीनों की लड़कियां लगभग 11 बजे के आसपास घर से साथ निकली थी, जहां देर रात तक जब लड़कियां घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने इनकी तलाश शुरू की, जिसके बाद तलाश करते करते परिजन उस पेड़ के पास पहुंचे, जहां इन तीनों ही लड़कियों के शव लटके हुए थे। फिलहाल सुसाइड की कोई वजह सामने नहीं आ सकी है। उधर, पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है।

एक करती थी पढ़ाई तो दूसरी आई थी मायके
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक तीनों बहनों में से एक बहन खंडवा के कॉलेज में पढ़ाई करती थी, तो वहीं दूसरी बहन मायके आई हुई थी। तीसरी बहन ने फिलहाल पढ़ाई छोड़ रखी थी। घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं, तो वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
और भी

तलवार लहराकर लोगों को कर रहा था आतंकित, गिरफ्तार...

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। तेलीबांधा इलाके में तलवार लहराते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्याम नगर इंदिरा चौक मे घनश्याम यादव नाम का व्यक्ति हाथ मे तलवार लेकर लोगो को डरा धमका रहा है, जिस पर पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम घनश्याम यादव पिता इतवारी राम यादव उम्र 42 वर्ष साकिन श्याम नगर इंदिरा चौक के पास रहने वाला बताया। वही आरोपी से जब्त तलवार को सील बंद कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की है।

 

और भी

रेलवे सुरक्षा बल ने शराब तस्कर को पकड़ा, बड़ी मात्रा में शराब जब्त

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रेसुब पोस्ट दुर्ग, मंडल टास्क टीम-2, जीआरपी दुर्ग के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन दुर्ग के माल धक्का पानी टंकी के पास एक व्यक्ति से 382 नग अंग्रेजी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

जानकारी के मुताबिक रेसुब पोस्ट प्रभारी एस के सिन्हा, उप निरीक्षक एस ए राव, उप निरीक्षक एम एल यादव, उप निरीक्षक सनातन थानापति (टास्क टीम दुर्ग) सउनि ए एच सरदार, प्रधान आरक्षक टी एम रेडी, प्रधान आरक्षक ए के मोर्या,आरक्षक एल के यादव, जीआरपी दुर्ग के साथ संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन दुर्ग के माल धक्का पानी टंकी के पास मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में मिला रोककर पूछताछ करने पर घबराने लगा पूछने पर अपना नाम पता- स्वप्निल रामभाऊ भडगरे, पिता-रामभाऊ भडगरे, उम्र-32 वर्ष, साकिन-सिद्धार्थ वार्ड वरोरा चंद्रपुर, थाना-वरोरा, जिला-चंद्रपुर (महाराष्ट्र) का रहने वाला बताया। तथा अपने पास रखे 2 नग नीले रंग का कार्टून को खोलकर दिखाने को कहने पर वह अपने दोनों कार्टूनों के अंदर से कुल 382 नग प्रति नग 180 एमएल का अंग्रेजी शराब मेकडाल नंबर1 का जिसकी कुल कीमत 84000/- रुपया जिसे तस्करी कर बेचने के लिये ले जाना बताया। जीआरपी दुर्ग द्वारा अपराध क्रमांक 73/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

और भी

मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर...

 दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कटेकल्याण थाना क्षेत्र में बीती रात डीआरजी जवानों और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ हो गई। ये मुठभेड़ जबरामेट्टा के जंगलों में हुई। इस मुठभेड़ में डीआरजी ने 5 लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया।

मृत नक्सली की शिनाख्ती बुधराम मरकाम के रूप में हुई, जो कटेकल्याण एरिया कमेटी का मेंबर था। बुधराम मरकाम पर पहले से 15 मामले दर्ज थे। बुधराम पर 5 लाख का इनाम भी घोषित था। फिलहाल घटनास्थल पर अब भी टीम की सर्चिंग जारी है। पूरे मामले की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने की है।

और भी

कलयुगी मामी ने पार की क्रूरता की सारी हदें, प्राइवेट पार्ट तक को नहीं छोड़ा

 इंदौर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से दर्दनाक घटनाक्रम निकलकर सामने आया है, जिसमें कलयुगी मामी का क्रूर चेहरा भी देखने मिल रहा है, यहां एक मामी ने अपनी गोद ली भांजी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। मामी ना सिर्फ मासूम के साथ मारपीट करती थी, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट को भी चोट पहुंचाई है। लोगों ने जब मासूम को घायल हालत में देखा तो उन्होंने तुरंत चाइल्डलाइन को इसकी सूचना दी, जिसके बाद चाइल्डलाइन की टीम ने पहुंचकर मासूम को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां फिलहाल मासूम का इलाज जारी है।

कुछ ऐसा है पूरा घटनाक्रम
दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम शनिवार की देर रात का है, जहां शहर के पाटनीपुरा इलाके में कुछ लोगों ने एक मासूम को घायल अवस्था में देखा, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना चाइल्ड लाइन की टीम को दी। सूचना लगते ही चाइल्ड लाइन की टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने एक बालिका को पाया जो डरी सहमी थी। वहीं इसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम इस बच्ची को लेकर पुलिस थाने पहुंची, और फिर अस्पताल में भर्ती कराकर बच्ची का इलाज शुरू किया। 

बच्ची के शरीर पर मिले चोट के निशान 
चाइल्डलाइन की टीम जैसे ही बच्ची को लेकर एमवाय अस्पताल पहुंची, वैसे ही डॉक्टरों ने बच्ची का इलाज शुरू किया, जहां डॉक्टरों को बच्ची के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। इतना ही नहीं बच्ची का प्राइवेट पार्ट भी काफी जख्मी हुआ है। वहीं अब डॉक्टरों की टीम बच्ची का इलाज कर रही है, जहां लगातार बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहे हैं।

लगातार सामने आ रहे घटनाक्रम 
प्रदेश में इन दिनों महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की संख्या निरंतर बढ़ती चली जा रही है, जहां बच्चों के साथ होने वाले अपराध भी बढ़ रहे हैं। इससे पहले भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की खबर निकल कर सामने आई थी, तो वहीं अब इंदौर से निकल कर सामने आई इस खबर ने सभी को झंकझोरकर कर रख दिया। वहीं अब पुलिस इस बच्ची के साथ क्रूरता करने वाली मामी को तलाश रही है।
 
और भी

कलयुगी मौसा ने तोड़ी रिश्तों की मर्यादा, भतीजी से शादी के लिए करने लगा ऐसा काम

 इंदौर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कलयुगी मौसा ने रिश्तों की सारी मर्यादाएं तोड़ दी, जिसके चलते वह लगातार भतीजी पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा। इतना ही नहीं भतीजी से शादी के लिए मौसा अपनी पत्नी तक को छोड़ने के लिए तैयार था। मौसा की लगातार धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने सारी बात अपनी मां को बताई, जिसके बाद मां और बेटी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची, और मौसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उधर, पुलिस ने मौसा को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

कुछ ऐसा है पूरा मामला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, पीड़िता को उसका मौसा लगातार परेशान कर रहा था, जहां पीड़िता का मौसा, भतीजी पर लगातार शादी के लिए दबाव बना रहा था। कुछ माह पहले पीड़िता अपनी मौसी के घर रहने गई थी। इसी दौरान मौसा ने बातचीत शुरू की, जिसके बाद वह कई बार अपनी पत्नी के साथ भतीजी को घुमाने भी ले गया, और इसी दौरान अचानक मौसा का व्यवहार बदल गया, जिसके बाद मौसा लगातार छेड़छाड़ करने लगा। वहीं मौसा की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने यह पूरी बात अपनी मां को बताई। Ads by

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की 
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले में पुलिस को पता चला है कि, आरोपी लगातार पीड़ित को फोन लगाकर भी धमका रहा था। साथ ही वह कई बार पीड़िता को धमकाने के लिए उसके घर तक पहुंच गया, जिसके बाद आरोपी की लगातार बढ़ती हिम्मत देख पीड़िता और उसके परिवार वालों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

पत्नी को तलाक देने के लिए हो गया था तैयार 
आरोपी मौसा अक्सर पीड़िता से कहता था कि, वह उसकी मौसी को तलाक देकर पीड़िता से शादी करेगा। इतना ही नहीं वह लगातार पीड़िता और उसकी मां को धमकाते भी रहता था, जहां वह शादी ना होने पर बेटी और पत्नी दोनों को मार देने की बात तक कहता था। आरोपी की ओर से लगातार दी जा रही धमकियों से परेशान होकर पीड़िता और उसकी मां ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
और भी

अवैध शराब बिक्री कर रहे व्यक्ति को मगरलोड पुलिस ने किया गिरफ्तार

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर की ओर से असामाजिक व अपराधिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने व उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये थे।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में व अनुअधिकारी कुरूद अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना मगरलोड पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप अपने घर के पास ग्राम सिंगपुर में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है, कि तस्दीकी व वैधानिक कार्यवाही केलिए स्टाफ रवाना किये मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम सिंगपुर में आरोपी सेमुवल ग्वाल पिता विनोद कुमार ग्वाल उम्र 43 साल निवासी सिंगपुर थाना मगरलोड जिला धमतरी को पकडकर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपी के कब्जे से 10 पौवा गोवा विस्की अंग्रेजी शराब 10 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त थाना मगरलोड में आरोपी के विरुद्ध अप.क्रमांक 168/2022 धारा 34 (1)(ब) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कायर्वाही की गई।

 
और भी

नक्सलियों ने मचाया उत्पात : गाड़ियों को किया आग के हवाले, मजदूरों को पीटा

 बीजापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले से 13 किमी की दूरी पर ग्राम पदेड़ा में नक्सलियों ने तीन जियो नेटवर्क के वाहनों को आग हवाले किया है। जानकारी अनुसार नक्सलियों ने रविवार शाम 5 बजे के लगभग एक जेसीबी, दो पिक़़अप वाहन में आगजनी की है। रविवार को पदेडा के बाजार पारा में हुई आगजनी की घटना पर बीजापुर से टीआई शशिकांत भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंची है। सूत्रों ने बताया कि चेरपाल नदी में बाढ़ होने के बाद भी सीआरपीएफ के जवान नदी पार कर घटनास्थल पहुंचे है।

नक्सलियों द्वारा आगजनी के पहले वाहन चालकों व मशीन आपरेटरों व मजदूरों के साथ मारपीट भी करने जानकारी मिली है। मारपीट कर चेतावनी देकर छोड़ा है। विदित हो जिओ नेटवर्क का काम पूरे जिले में चल रहा है। जियो नेटवर्क के कारण संचार की सुविधा उपभोक्ताओं को मिल रही है। घटना बीजापुर थाना का होने से टीआई शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि यह घटना शाम 5बजे के आसपास की है। पुलिस के घटना स्थल पहूंचने के पहले नक्सली आगजनी की वारदात कर भाग खड़े हुए हैं। जियो नेटवर्क के काम करने वाले मजदूरों व वाहन चालकों से पुछताछ कर मामला पंजीबद्ध किया गया। हर वर्ष जुलाई माह में नक्सलियों द्वारा अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में शहीद सप्ताह मनाते है। इस दरम्यान नक्सली संगठन द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।

और भी

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नामचीन होटल में देह व्यापार पकड़ा, 13 गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रायपुर की तेलीबांधा पुलिस ने शहर के एक नामचीन होटल में बड़ी कार्रवाई की है।  इस दौरान पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 11 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल है। 

तेलीबांधा पुलिस ने बताया, रायपुर के होटल हयात में देह व्यापार का कारोबार चल रहा था, जिसकी मुखबीर से सूचना मिलने पर प्वाइंटर भेजकर सौदा तय कराया गया। प्वाइंटर के ईशारा पर पुलिस की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान 11 महिलाओं और 2 दलाल सहित कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।  सभी महिलाएं अलग-अलग राज्यों की निवासी हैं। आरोपियों से 14 नग मोबाईल सहित नकदी भी जब्त की गई है। आरोपी पुरुषों के नाम विप्लव चौरडिया और पंकज गोयल बताए जा रहे हैं।

और भी

लखनऊ पुलिस ने बिहार के रईश खान गैंग के तीन शूटरों को दबोचा...

 रेलवे ठेकेदार की हत्‍या कर चल रहे थे फरार

लखनऊ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बिहार के निलमथा में बीते 25 जून को हुई रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर उर्फ गोरख की हत्या में शामिल बिहार के तीन शूटरों और पुलिस की रविवार सुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ कैंट इलाके में लोको तिराहे से यदुनाथ चौक के बीच हुई। मुठभेड़ के दौरान एक बाइक पर सवार तीनों बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर रहे थे। पुलिस ने जब घेराबंदी करने की कोशिश की तो बाइक सवार बदमाश अनियंत्रित होकर गिर पड़े। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों घायल हो गए।

तीनों बिहार के कुख्यात रईश खान गैंग के शार्प शूटर हैं। घायल शूटरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बीते सोमवार को पुलिस ने कैंट के पिपरा घाट पर वीरेंद्र ठाकुर की हत्या की साजिश रचने वाले उसकी पत्नी करीबी बिट्टू को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। डीसीपी पूर्वी प्रार्ची सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीनों संदिग्ध बदमाशों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच, कैंट, आशियाना पुलिस को लगाया गया था।

इस बीच पुलिस को जानकारी हुई कि बाइक सवार तीनों संदिग्ध लोको तिराहे से यदुनाथ चौक की ओर जा रहे हैं। पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें रोकने की कोशिश की तो पीछे बैठे दो बदमाश फायरिंग करने लगे। इस बीच बदमाशों की बाइक अनियंत्रित हुई और वह गिर गए। पुलिस टीम ने पकड़ने का प्रयास किया तो वह जंगल में घुस गए। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गए। तीनों के पास से एक मुंगेरी पिस्टल, दो देशी तमंचे, कारतूस व बाइक बरामद की गई है। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों, रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में शामिल थे। तीनों की पहचान बिहार निवासी कासिफ, मुन्ना और फैसल के रूप में हुई।

डीसीपी पूर्वी ने बताया कि तीनों बदमाश बिहार के कुख्तात रईश खान गैंग के शूटर हैं। तीनों को वीरेंद्र की हत्या की साजिश रचने वाले बिट्टू के कहने पर फिरदौस ने हायर किया था। तीनों को हत्या के लिए रुपये दिए थे। तीनों वीरेंद्र की हत्या के एक दिन पूर्व आकर लखनऊ में ही रुके थे।

बिहार में रची थी हत्या की साजिश, वीडियो काल कर बताया था रास्ता
एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि बिट्टू ने वीरेंद्र की हत्या की साजिश रची थी। वीरेंद्र की हत्या बीते 25 जून को हुई थी। 24 को फिरदौस और उसके साथी शूटर लखनऊ आ गए थे। जब फिरदौस और उसके साथियों ने वीरेंद्र के निलमथा स्थित घर की रेकी की थी तो बिट्टू ने बिहार से वीडियो काल कर उन्हें रास्ता भी बताया था।

बिहार पुलिस की वर्दी में आए थे बदमाश
फिरदौस और उसके चार साथी वारदात को अंजाम देने वीरेंद्र के घर पहुंचे थे। इसमें से दो ने बिहार पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। जबकि दो खाकी पैंट पहने थे। वीरेंद्र के घर पहुंचते ही उनके गार्डों और अन्य लोगों को कमरे में बंद कर दिया था। इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर वीरेंद्र की हत्या की और भाग निकले थे।

और भी

आबकारी विभाग ने किया 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त

 कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण)।कलेक्टर शुक्ला के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज आबकारी वृत्त कांकेर की ओर से ग्राम चिल्हाटी थाना कोरर में आरोपी नरेश पटेल के रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 25 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरी 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक प्रद्युमन नेताम, आबकारी के मुख्य आरक्षक दयालु कश्यप, आरक्षक कादर शरीफ व शिवप्रसाद  सिन्हा का योगदान रहा।

और भी

मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की व्यापारी की हत्या

 सुकमा  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी वारदात को अंजाम दिया है। गुरुवार देर रात नक्सलियों ने एक व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। रात को घर में घुसे नक्सलियों ने पत्नी और बच्चे के सामने डंडे से पीट-पीटकर ग्रामीण को मार डाला। घटना की सूचना के बाद सुबह जवान गाँव पहुंचे। मामला पोलमपल्ली थाना क्षेत्र का है। नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए व्यापारी की हत्या की है।

जानकारी के अनुसार, पोलमपल्ली निवासी मड़कम जोगा रात में अपने परिवार के साथ सो रहा था। उसी समय करीब 15-16 नक्सली घर में घुस आए। घर में घुसकर मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए उसे इतना मारा गया कि उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद नक्सलियों ने पिकअप वाहन का डीजल टैंक तोड़कर आग लगा दी। इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। माओवादियों ने गांव में पर्चे भी फेंके हैं। पर्चे में नक्सलियों ने व्यवसायी की हत्या करने की जिम्मेदारी ली है। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

और भी

फर्जी डिग्री धारियों को नौकरी देने वाला सीईओ गिरफ्तार...

 धमतरी  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। फर्जी डिग्री वालों को शिक्षाकर्मी की नौकरी देने वाले मगरलोड जनपद के तत्कालीन सीईओ कमलाकांत तिवारी को धमतरी पुलिस ने उसके गृहनिवास भिलाई से सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल  थाना मगरलोड में पंजीबद्ध अपराध 124 / 2011 धारा 420 , 467 , 468 , 471,120 , या भादवि० का पंजीयन आवेदक कृष्ण कुमार साहू साकिन चंदना के द्वारा जनपद पंचायत मगरलोड में वर्ष 2007 के दौरान शिक्षाकर्मी वर्ग -03 की भर्ती में तत्कालीन सीईओ० के० के० तिवारी द्वारा अभ्यर्थियों के अंको को बढ़ाकर, बनावटी अंक प्रदान कर अमान्य तथा कुटरचित प्रमाण पत्रों में अभ्यर्थियों को अंक प्रदान कर चयन किये जाने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी।

पूर्व में सीआईडी द्वारा जांच की जा रही थी जिसमें मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर एसआईटी की टीम गठित कर तत्काल अग्रिम कार्यवाही हेतु जाँच के लिए आदेशित किया गया था।

एसआईटी.में थाना प्रभारियों की टीम गठित कर जाॅच एवं विवेचना में संकलित साक्ष्य पूर्व विवेचनाधिकारियों के द्वारा प्रकरण में जप्त किये गये दस्तावेज एवं अभ्यर्थियों के आवेदन में सलग्न दस्तावेजों जिसके आधार पर आरोपी के. के. तिवारी व अन्य के द्वारा अंक प्रदान कर आरोपी के द्वारा अंक तालिका जारी कर चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत कर अनुमोदन पश्चात अपात्र अभ्यर्थियों को शिक्षाकर्मी वर्ग 03 की नियुक्ति आदेश जारी करना , पात्र अनुसूचित जाति जनजाति के अभ्यर्थियों को जानबूझकर नियुक्ति से वंचित कर अपात्र अभ्यर्थियों को नियुक्त करने के संबंध में साक्ष्य पाये जाने से तत्कालीन जनपद सीईओ कमलाकांत तिवारी की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना किया गया  था।

नाम आरोपी: 01. कमलाकात तिवारी उर्फ के.के. तिवारी उम्र 52 वर्ष तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड हाल परियोजना अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग , निवासी 01 सी मैत्रीविहार कोहका निलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ०ग०) को दिनांक 19.07.22 को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड अपराध कमांक : - 124/11 धारा 420 , 467 , 468,471.120 बी मादवि 3 ( 9 ) 4 एसटी / एससी एक्ट के तहत आरोपी को न्यायालय में पेश कर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

और भी