क्राइम पेट्रोल

तांत्रिक ने परिवार को पिलाई चाय, एक-एक कर सभी सो गए मौत की नींद…

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महाराष्ट्र के सांगली जिले में कर्ज में डूबने से नौ लोगों द्वारा सामूहिक खुदकुशी के मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। परिवार ने सामूहिक आत्महत्या नहीं की वरन तांत्रिक अब्बास मोहम्मद अली ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार तांत्रिक ने परिवार के लोगों को बारी-बारी से चाय पिलाई और सभी नौ लोग एक-एक कर मौत के मुंह में समा गए।

सांगली में कथित सामूहिक खुदकुशी के इस खुलासे से हडकंप मच गया है। यह मामला सामूहिक आत्महत्या के बजाए सामूहिक हत्याकांड में तब्दील हो गया है। पुलिस ने तांत्रिक अब्बास व उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार तांत्रिक अब्बास व उसके सहयोगी ड्राइवर ने 20 जून को म्हैसल गांव में दो भाइयों के परिवार के खात्मे की इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया था। थोड़ी थोड़ी दूरी पर मौजूद दोनों भाइयों के घरों में नौ लोगों के शव मिलने से देशभर में सनसनी फैल गई थी। आरंभिक रूप से कहा गया था कि कर्ज में डूबे होने से सामूहिक खुदकुशी की गई है, लेकिन अब पुलिस ने पूरे मामले का राजफाश कर दिया है। मृतकों में शामिल वनमोर भाइयों में से एक शिक्षक था और दूसरा पशु चिकित्सक। कोल्हापुर रेंज के आईजी मनोज कुमार लोहिया ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए यह जानकारी दी।

तांत्रिक ने 1 करोड़ रुपये ऐंठ लिए थे
आईजी लोहिया के अनुसार तांत्रिक अब्बास ने डॉ. माणिक वनमोरे और पोपट वनमोरे को उनके लिए गुप्त धन खोजने का झांसा दिया था। यह झांसा देकर उसने दोनों भाइयों से करीब 1 करोड़ रुपये ऐंठ लिए थे। इसके बाद तांत्रिक ने धन खोजने के लिए खूब ड्रामेबाजी की और जब वह विफल रहा तो वनमोरे बंधु पैसा लौटाने के लिए उस पर दबाव डालने लगे। तांत्रिक रुपये नहीं लौटाना चाहता था, इसलिए उसने वनमोरे बंधुओं के पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची और खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी अब्बास मोहम्मद अली बागवान 19 जून को ड्राइवर धीरज चंद्रकांत सुरवशे के साथ म्हैसल गांव में वनमोरे बंधुओं के घर पहुंचा। वनमोरे के घर पर उसने छिपे खजाने को खोजने के लिए तंत्र-मंत्र शुरू किया। तांत्रिक ने वनमोरे परिवार के लोगों को उनके घरों की छत पर भेजा। इसके बाद बारी-बारी से उन्हें नीचे बुलाया और उसके द्वारा तैयार चाय पीने के लिए कहा। पुलिस का दावा है कि चाय में कोई जहरीला पदार्थ मिला हुआ था। जिसे पीने के बाद वनमोरे परिवार के लोग बेहोश होकर दम तोड़ते गए।

इन लोगों के मिले थे शव, सुसाइड नोट भी मिले
शिक्षक पोपट वनमोर (54), पशु चिकित्सक डॉ माणिक वनमोर (49), 74 वर्षीय उनकी मां, दोनों भाइयों की पत्नियां और चार बच्चे दोनों घरों में मृत मिले थे। सांगली पुलिस को दोनों भाइयों के घरों पर शव मिलने के साथ ही वहां सुसाइड नोट भी मिले थे। एक शव के पास एक शीशी भी मिली थी। ये देखकर पुलिस को पहले शंका हुई कि यह सामूहिक खुदकुशी का मामला है। सुसाइड नोट में कुछ साहूकारों के भी नाम थे, जिन्हें वनमोरे बंधुओं ने अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था।

आत्महत्या के उकसाने पर 19 को गिरफ्तार किया
पुलिस ने माना कि गड़ा या गुप्त धन पाने के चक्कर में वनमोरे बंधुओं ने लोगों से कर्ज लिया हुआ था। इस पर 19 लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। घटनास्थल पर मिली शीशियों में से एक शव के पास जहर की शीशी मिली थी।

पुलिस को इसलिए हुआ शक और हो गया भंडाफोड़
जांच के दौरान पुलिस को सुसाइड नोट में दर्ज विवरण पर शक हुआ। पुलिस का कहना है कि अक्सर सुसाइड नोट में खुदकुशी करने वाला पहले इसका कारण लिखता है। इसके बाद वह अपनी खुदकुशी के जिम्मेदार लोगों के नाम लिखता है। वनमोरे बंधुओं के केस में सुसाइड नोट में सबसे पहले कुछ लोगों के नाम लिखे थे। यह भी जिक्र नहीं था कि सामूहिक खुदकुशी क्यों की जा रही है? इसके बाद शक और गहराया और पुलिस ने तांत्रिक अब्बास पर शिकंजा कसा। पुलिस का मानना है कि वनमोरे भाइयों से तांत्रिक ने किसी बहाने से साहूकारों के नाम लिखवाए होंगे, ताकि इसी कागज का सुसाइड नोट का रूप देकर पूरे मामले को सामूहिक खुदकुशी साबित किया जा सके। सांगली पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेडाम के अनुसार मुख्य आरोपी मोहम्मद अब्बास बागवान और ड्रावर सुरवासे को सोलापुर से गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर भादंवि की धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया गया है। उनसे पूछताछ जारी है।
और भी

शराब की तस्करी करते एक गिरफ्तार

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। गोलबाजार थाना पुलिस ने शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे थे, जिसकी सूचना पर गोलबाजार थाना प्रभारी ने तस्दीक कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम तन्नु उर्फ तनवीर हुसैन निवासी बांसटाल रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे लाल रंग की थैली की तलाशी लेने पर देशी शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने के संबंध में तन्नु उर्फ तनवीर हुसैन से वैध दस्तावेज की मांग की गई परन्तु उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी तन्नु उर्फ तनवीर हुसैन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 35 पौवा देशी शराब एवं नगदी रकम 200/- रूपये जुमला कीमती 28,00/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 137/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

और भी

वाहन मालिक और आरटीओ कर्मी के बीच मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

अंबिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड की टीम और वाहन मालिक के बीच मारपीट करने का मामला सामने आया है। दरसअल सरगुजा जिले में आरटीओ विभाग की फ्लाइंग स्क्वायड की टीम अस्थाई चेक पोस्ट बनाकर रोजाना ट्रकों पर चलानी कार्रवाई करती है। इसी कड़ी में आरटीओ उड़नदस्ता टीम ने 4 अप्रैल को अंबिकापुर के रहने वाले अरुण सिंह के वाहन की ई चालन की कार्रवाई की थी। जिसपर वाहन मालिक ने आरटीओ उड़नदस्ता टीम के प्रभारी अनुपम पटेल के घर जाकर चालन काटने को लेकर गालीगलौज किया गया था।

जिसके बाद बीती रात उड़नदस्ता टीम के प्रभारी और उनकी टीम के द्वारा वाहन मालिक से मारपीट कर गालीगलौज किया गया। इधर आक्रोशित वाहन मालिक द्वारा इसकी शिकायत लेकर गांधीनगर थाने का घेराव किया गया। जिसपर गांधीनगर पुलिस ने उड़नदस्ता प्रभारी और वाहन मालिक पर मारपीट व गालीगलौज का अपराध दर्ज कर किया है। वही गांधीनगर थाने का घेराव करने वाले लोगों पर पुलिस ने शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न का भी अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
और भी

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, कई मामलों में थी तलाश

बलरामपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बलरामपुर जिले में अलग-अलग जगहों पर चोरी करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बलरामपुर कोतवाली पुलिस ने इस मामले ने शांतिनगर पत्थलगांव से मुख्य आरोपी मोहमद सद्दाम गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहम्मद सद्दाम पिता मोहम्मद हनीफ जिसकी उम्र 27 वर्ष है। इसके द्वारा जिला वर्ष 2020 बलरामपुर से 120 नग बकरी बकरा जिसकी कीमत ₹3 लाख 50 हजार तथा 23 लाख बैटरी कीमत ₹35 हजार अपने स्कॉर्पियो वाहन CG10 Z 2124 से अपने सभी साथियों के साथ चोरी किया करता था। जिस पर बलरामपुर जिले के कई थानों में अलग-अलग मामला पंजीबद्ध है।

इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पूर्व में सलमान उर्फ कलामुद्दीन निवासी बलरामपुर चंदन दास निवासी कासाबेल जशपुर अनीश खान उर्फ गोल्डन निवासी रायकेरा सीतापुर जब्बीर खान निवासी रायकेरा सीतापुर वाजिद दरबार निवासी रायकेरा सीतापुर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वर्ष 2020 से मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को उसके घर शांति नगर जशपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। सिटी कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र यूके ने जानकारी देते हुए बताया कि बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशानुसार गंभीर मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश प्राप्त हुए थे। तब से लेकर लगातार मामलों में चल रहे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। जहां 3 वर्षो से फरार आरोपी को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

और भी

कोतवाली पुलिस ने किया रिक्शा चोरी के आरोपियों को चंद घंटे में गिरफ्तार

धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रार्थी दीपक डहरिया पिता स्व समारू राम डहरिया उम्र 55 वर्ष साकीन महिला सागर वार्ड धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 जून 22 को रात करीबन 8 बजे पुरानी इस्तेमाली रिक्शा सायकल को चलाने के बाद अपने घर के सामने महिमासागर वार्ड धमतरी में खड़े करके घर अन्दर चला गया कि 27 जून 22 के सुबह करीबन 7 बजे सोकर उठकर देखा तो घर के सामने मे रखे रिक्शा सायकल खड़ी नहीं था, जिसका फ्रेम नंबर है 16070503 कीमती करीबन 5000 रुपए को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जीसी पति के नेतृत्व में थाना प्रभारी की ओर से तत्काल मुखबिर लगाकर प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी पतासाजी दौरान बस स्टैण्ड धमतरी पास दो संदिग्ध व्यक्ति घुमते मिले जिन्हें रोककर पुछताछ करने पर पुलिस लिस को इधर उधर की बाते करने पर थाना लाकर सख्ती से पुछताछ करने पर अपना अपना नाम आरोपीगण बिशेसर गांडा पिता जयलाल गांडा उम्र 36 वर्ष साध साल्हेवारपारा वार्ड धमतरी, प्रहलाद सतनामी पिता मेहतरू सतनामी उम्र 55 सा 0 साल्हेवारपारा वार्ड धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी छग का निवासी बताया कि धमतरी शहर के महिमा सागर वार्ड धमतरी में 26.06.22 को अपने साथी प्रहलाद सतनामी के साथ साल्हेवार पारा धमतरी से महिमा सागर वार्ड धमतरी घुमने गया था, जहां महिमा सागर वार्ड में तालाब के किनारे एक सायकल रिक्शा खडा हुआ था, जिसको देखकर आरोपी और उसके साथी प्रहलाद सतनामी ने उक्त रिक्शा को चोरी कर बेचने का योजना बनाये और रात करीबन 1 बजे के आसपास मोहल्ले में पुरी तरह सुनसान होने से मैं और प्रहलाद दोनो मिलकर रिक्शा को चोरी कर साल्हेवारपारा धमतरी में अपने घर में छिपाकर रख दिये थे, आज सुबह आरोपी और उसका साथी प्रहलाद सतनामी उक्त चोरी कि रिक्शा सायकल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। आरोपी बिशसेर गाडा के घर से एक रिक्शा सायकल को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
और भी

बुजुर्ग ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

खरसिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। थाना क्षेत्र के ग्राम कुनकुनी में 50 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटकी लाश मिली है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल खरसिया भेजा गया है।

मिली जानकारी अनुसार मूलतः जांजगीर-चाम्पा, ग्राम-भांठा, मालखरौदा निवासी महावीर राठिया, हाल मुकाम ग्राम कुनकुनी खरसिया में विगत कई सालों से रहता है। जो उसका ससुराल भी है। बीती देर शाम मृतक का शव जलाशय बाड़ी पास स्थित झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने इसकी सूचना खरसिया थाना में दी। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर, शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल खरसिया भेजा है। वहीं आगे की जांच की जा रही है।
और भी

पेंट कारखाने में चोरी के 7 आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी की खमतराई थाना पुलिस ने पेंट कारखाने में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से चुराया हुए सामान भी जब्त हुआ है। वहीं पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने की जुर्म में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

फरहत अब्बास पिता हामिद हुसैन उम्र 58 वर्ष निवासी। सेक्टर 31 अवति विहार थाना तेलीबांधा रायपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि रावाभाठा जार मेटामॉर्फस कम्बाईन प्राईवेट लिमिटेड पेट कारखाना में कोई अज्ञात चोर रॉ मटेरियल और तैयार पेंट कीमती 90,000 रूपये को चोरी कर ले गये कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 466/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान कारखाने में कार्यरत संदेही प्रिंस तिवारी, मुकेश साहू, इम्तियाजुद्दीन, पोषण नागरची, ईश्वर कुमार तुरकाने को पकड़कर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर संदेहियों द्वारा अपना अपराध कबूल किये जाने तथा आरोपियों द्वारा कारखाने का पेंट आरोपी एजाज अहमद और गणेश पाठक को बिक्री कर देना बताने पर आरोपी एजाज अहमद से रॉ मटेरियल और तैयार पेट डिस्टेंपर कीमती 54,000 रूपये का मशरूका एवं आरोपी गणेश पाठक से 20-20 लीटर के दो डिब्बा मैटेलिक पेंट किमती 14,600 रूपये कुल जुमला कीमती 68,600 रूपये जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी एजाज अहमद एवं गणेश पाठक द्वारा चोरी का माल खरीदने से धारा 411 भादवि जोड़ी गयी हैं।
 
नाम आरोपीगण
प्रिंस तिवारी पिता राजेश तिवारी उम्र 22 साल साकिन बजारी मंदिर हॉस्टल थाना खमतराई जिला रायपुर छ.ग.।
मुकेश साहू पिता शंकर साहू उम्र 35 साल साकिन ग्राम डूंडा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ.ग.
इम्तियाजुद्दीन पिता जमीलुद्दीन उम्र 45 साल साकिन डबरी स्कूल के पास नयापारा थाना गोलबाजार जिला रायपुर।
पोषण कुमार नागरथी पिता घनाराम नागरची उम्र 36 साल साकिन बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा जिला रायपुर छ.ग. ।
ईश्वर कुमार तुरकाने पिता प्रभुलाल तुरकाने उम्र 27 साल साकिन मठपारा बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.
एजाज अहमद पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 29 साल साकिन संजय नगर मदनी चौक थाना टिकरापारा जिला रायपुर छ.ग.
गणेश पाठक पिता हृदयानंद पाठक उम्र 26 साल साकिन शिवानंद नगर साई मंदिर के पास थाना खमतराई जिला रायपुर।
और भी

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती : 4 अभ्यर्थीयों ने दिया फर्जी सर्टिफिकेट, एफआईआर दर्ज

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अधीक्षक डाकघर रायगढ द्वारा थाना सिटी कोतवाली रायगढ में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिये अभ्यार्थी स्वाती कवंर निवासी चिरमिरी द्वारा फर्जी अंकसूची के जरिये नियुक्ति प्राप्त करने के संबंध में आवेदन दिया गया। कोतवाली थाने में उक्त आवेदन पत्र की जांच पर अभ्यार्थी स्वाती कवंर के अलावा 3 अन्य अभ्यार्थीयों द्वारा भी फर्जी सर्टिफिकेट के जरिये नियुक्ति पाये जाने पर चारों अभ्यार्थीयों पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

डाकघर से प्राप्त आवेदन अनुसार अभ्यार्थी स्वाती कवर आत्मज विरेन्द्र कुमार पो खम्हानिया थाना सीपत शाखा डाकपाल चिरमी (चिरमिरी) ऑनलाइन अपलोड अंकसूची के प्राप्तांक के आधार पर चयन हुआ, जिसके दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही हेतु चयनित अभ्यार्थी को अधीक्षक डाकघर रायगढ़ कार्यालय में उपस्थित होने हेतु इंटीमेशन लेटर जारी किया गया।
 
चयनित अभ्यार्थी द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों (अंकसूची) के भौतिक सत्यापन उपरांत अंकसूची को संबंधित बोर्ड छ.ग. राज्य ओपन स्कूल रायपुर से सत्यापित के लिये पत्राचार किया गया जिसके जवाब में पंजीयक छ.ग. राज्य ओपन स्कूल रायपुर से प्राप्त पत्रानुसार सत्यापन हेतु भेजी गयी अंकसूची उनके कार्यालय द्वारा जारी नहीं की गयी है। अधीक्षक डाकघर रायगढ़ के पत्र अनुसार ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति 10वीं के आधार पर होती है, अभ्यार्थी द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है।

आवेदन जांच पर आरोपीगण
स्वाती कवंर पिता बिरेन्द्र कुमार साकिन खमहरिया थाना सीपत जिला बिलासपुर।
भोजराम सिदार पिता राधेलाल सिदार ग्राम साजापाली थाना खरसिया चौकी जोबी रायगढ़।
केश्वर पिता मनहरण सिंह ग्राम बड़पारा करगढी पोड़ी दलहा जांजगीर चांपा।
कृष्ण कुमार पिता शिवलोचन साकिन गौटिया पारा बम्हनपुरी जिला बलौदाबाजार।
इन सभी पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
और भी

ऑपरेशन नारकोस के तहत रेसुब ने बरामद किया 36 किलो गांजा

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के ऑपरेशन नारकोस अभियान के तहत प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब बिलासपुर ए एन सिन्हा तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब एस के गुप्ता के निर्देशन म 24 जून को समय 18.35 बजे मुखबिर सूचना पर रेसुब पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एम के मुखर्जी, मंडल टास्क टीम रायपुर उप निरीक्षक ए जेड चौधरी, उप निरीक्षक सनातन थानापति, उपनि. बी आर साहू, सउपनि यू के श्रीवास अपराध गुप्तचर शाखा रायपुर प्र.आ. व्ही सी बंजारे, आ एन के महाना, आ. देवेश सिंह हमराह के साथ संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेट फार्म नं 01 ए के सामने के ओला पार्किंग के अंदर लावारिस अवस्था में 02 ट्रॉली बैग में कुल 12 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला वजन 36 किलो जिसका अनुमानित कीमत 180000/- रू (एक लाख अस्सी हजार रू.)है। जिसे एनडीपीएस के तहत विधिवत कार्यवाही कर जीआरपी रायपुर को सूपूर्द किया गया जिसे अज्ञात के विरूद्ध अपराध क्रमांक 52/22 धारा 20 बी एनडीपीएस दिनांक 25.06.22 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

और भी

गटर में बोरे में बंद मिली महिला के लाश की गुत्थी नेवई पुलिस ने सुलझाई

 महिला के सिर पर हथौड़ी से वार कर दो युवकों ने उतारा था मौत के घाट

भिलाई  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सुलभ शौचालय के गटर में बोरे में बंद मिली महिला के लाश की गुत्थी नेवई पुलिस ने सुलझा ली और मर्डर करने वाले दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि जिस महिला की हत्या इन दोनो युवकों ने की उससे इनका बहुत पहले से शारीरिक संबंध था और महिला इन युवकों को बलात्कार में मामले में फंसाने की धमकी देती थी जो इन दोनो युवकों को नागवार गुजरा और ये दोनो युवक उस महिला के साथ शराब सेवन करने के बार उसके सिर पर हथौड़ा से वार कर दिये जिससे महिला की मौत हो गई और उसके बाद उसके लाश को बोरे में बंद कर सुलभ शौचालय के पास स्थित गटर में फेंक दिये थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन मरोदा नेवई निवासी भावना साहू (35 वर्ष) नामक महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी रही। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेवई एरिया के दो युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ा है। पूछताछ में युवकों ने पुलिस को बताया कि घटना की घटना की रात युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया गया। यह संबंध काफी पहले से था। इसी संबंध के चलते बाद भावना दोनों युवकों को बलात्कार के आरोप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी। परेशान होकर दोनों युवकों ने भावना को रास्ते से हटाने का योजना बनाया। योजना के तहत तीनों एक साथ बैठकर शराब पीए उसके बाद युवकों हथौड़ी से भावना के सिर पर जोरदार वार किया। अधमरा होने के बाद उसे मकान के दीवार पर पटका गया। मौत होने के बाद दोनों युवक लाश को बोरे में बंद कर नेवई स्थित शौचालय के पास गटर में फेंक कर फरार हो गए थे। गुरुवार को सफाई कर्मी दोपहर पहुंचा जहां एक बोरे में लाश मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई।

गौरतलब रहे कि मृतका महिला नेवई थाना क्षेत्र के मरोदा में अकेली रहती थी। उसके घर पर संदिग्ध लोगों का आना जाना था। गटर में उसकी लाश मिलने के बाद पुलिस ने महिला के घर आने जाने वालों की जानकारी एकत्रित की। इनमें से संदेह के आधार पर छह युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। इस पूछताछ में दो युवकों के महिला की हत्या में शामिल होने की बात सामने आई है।
और भी

मुंबई सहित 12 जगहों पर सीबीआई के छापे, 34 हजार करोड़ के बैंक घोटाले से जुड़ा है मामला…

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। देश के अब तक के सबसे बड़े बैंक घोटाले के उजागर होने के बाद सीबीआई की टीम मुंबई सहित 12 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, उसके तत्कालीन मुख्य प्रबंध निदेशक कपिल वधावन, तत्कालीन निदेशक धीरज वधावन, व्यवसायी सुधाकर शेट्टी पर धोखाधड़ी का आरोप है।

नीरव मोदी के घोटाले से तिगुना बड़ा है फ्रॉड
सीबीआई 34615 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में बुधवार को मुंबई और महाराष्ट्र में डीएचएफएल, उसके प्रमोटरों कपिल वधावन, धीरज वधावन, व्यवसायी सुधाकर शेट्टी और अन्य से जुड़े परिसरों में 12 स्थानों पर तलाशी कर रही है। पता चला है कि यह देश की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी है, जो नीरव मोदी के घोटाले ने लगभग तीन गुना बड़ी है।
 
17 बैंकों के कंसोर्टियम के साथ धोखाधड़ी
एफआईआर के अनुसार, दीवान हाउसिंग फाइनेंस कर्पोरेशन लिमिटेड, उसके तत्कालीन मुख्य प्रबंध निदेशक कपिल वधावन, तत्कालीन निदेशक धीरज वधावन, व्यवसायी सुधाकर शेट्टी और अन्य आरोपियों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले 17 बैंकों के संघ को धोखा देने के लिए आपराधिक साजिश रची। सीबीआई के मुताबिक साजिश के तहत आरोपी कपिल वधावन और अन्य ने कंसोर्टियम बैंकों को 42,871 करोड़ रुपये के बड़े ऋणों को मंजूरी देने के लिए प्रेरित किया। डीएचएफएल की पुस्तकों में धोखाधड़ी करके धन के एक महत्वपूर्ण हिस्से का गबन कर उसका दुरुपयोग किया। कंसोर्टियम बैंकों का वैध बकाया, जिससे कंसोर्टियम लेंडर्स को 34,615 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
 
सीबीआई में इनके खिलाफ है FIR
सीबीआई ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल), कपिल वधावन, धीरज वधावन, स्काईलार्क बिल्डकॉन प्रा. लिमिटेड, दर्शन डेवलपर्स प्रा. लिमिटेड, सिगटिया कंस्ट्रक्शन बिल्डर्स प्रा. लिमिटेड, टाउनशिप डेवलपर्स प्रा. लिमिटेड, शिशिर रियलिटी प्रा. लिमिटेड, सनब्लिंक रियल एस्टेट प्रा. लिमिटेड, सुधाकर शेट्टी और अन्य को मामले में आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एक दशक से दिया जा रहा था कर्ज
बैंकों ने 2010 से आरोपी फर्मों को ऋण देना शुरू कर दिया था। इसके बाद 2019 में 34,615 करोड़ रुपये से अधिक के ऋणों को गैर-निष्पादित संपत्ति (NPA) घोषित किया गया था।

 

और भी

निगरानीशुदा बदमाश की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी के चंगोराभाठा इलाके में निगरानीशुदा बदमाश राजा ठाकुर की हत्या हो गई है। तीन सगे भाईयों रामवतार साहू, रामू साहू किशोर साहू ने डंडे से पीट-पीटकर राजा की हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थे। डीडी नगर थाना पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही थी। इस मामले में 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही एक की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक चंगोराभाठा झंडा चौक गली के पास तीन भाई रामअवतार साहू, रामु साहू और बितेश उर्फ किशोर साहू तीनो अपने घर के पास उसी मोहल्ले के रहने वाले दुर्गेश नामक लड़के को गालियां दे रहे थे , इसी बीच मोहल्ले के ही राजा ठाकुर और सुनील साहू भी पहुचे। इसके बाद तीनों भाइयों से क्या हुआ क्यो गाली दे रहे हो कहने पर तीनों भाइयों और राजा ठाकुर और सुनील साहू के बीच झगड़ा हुआ जिसमे रामअवतार, रामु और बितेश द्वारा डंडे और पाइप तथा हाथ मुक्के से राजा ठाकुर और सुनील साहू से मारपीट किये। जिसमे राजा ठाकुर गंभीर रूप से घायल हुआ। मारपीट में गंभीर रूप से घायल राजा ठाकुर को सुनील साहू और राजा ठाकुर के परिजन जगन्नाथ अस्पताल लाये जहा उसकी मृत्यु हो गय

घटना के प्रत्यक्षदर्शी सुनील साहू की रिपोर्ट पर थाना डीडी नगर में उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है प्रकरण के दो आरोपी रामावतार साहू एवं रामू साहू को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इनमें से रामू साहू गूँगा-बहरा है। एक अन्य आरोपी भाई बितेश साहू की पता तलाश जारी है।
और भी

दस लीटर महुआ शराब व 70 किलो महुआ लाहन जप्त

कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में 21 जून को अवैध शराब विक्रेताओं व निर्माताओं के विरूद्व अभियान चलाते हुए आबकारी वृत्त चारामा के आबकारी अमले की ओर से दस लीटर हाथ भट्टी शराब व 70 किलो महुआ लाहन जप्त किया गया है। चारामा थाना अन्तर्गत बांधपारा डोकला निवासी अनिल कुमार पिता चन्द्रशेर सिन्हा के मकान से कायर्वाही करते हुए छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत अजमानतीय प्रकरण कायम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया है। इस अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक अजय कुमार शर्मा, आरक्षक मोहनराम खापर्डे, ललित ठाकुर, श्यामसुन्दर केसरी, शांतिबाई साहू और देवेन्द्र बोथरा का सहयोग रहा।

और भी

सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को किया ढेर, हथियार व गोला-बारूद बरामद

जम्मू (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी पाई है। सुरक्षाबलों ने रविवार से चल रही मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है। मौके से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, कुपवाड़ा मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए हैं। अब तक मुठभेड़ में कुल 4 आतंकवादी मारे गए हैं। मौके से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
 
पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा के लोलाब इलाके में एक आतंकी शौकत अहमद शेख को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर आतंकी ठिकाने की तलाशी शुरू की गई। इस दौरान छिपे आतंकियों ने घेरा सख्त होते देख फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आतंकी लगातार फायरिंग करते रहे।

सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई से शुरू हुई मुठभेड़ में एक-एक कर दो आतंकी मारे गए। ढेर किया गया एक आतंकी लश्कर-ए-ताइबा का पाकिस्तानी दहशतगर्द था। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आतंकी भी घिर गया था, उसने भी आतंकी ठिकाने पर पहुंचकर साथियों के साथ फायरिंग शुरू कर दी थी। हालांकि सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को मार गिराया। जिनमें आतंकी शौकत अहमद शेख भी शामिल है।
 
इसके अलावा, रविवार को ही कुलगाम जिले के दमहाल हांजीपोरा इलाके के गुज्जरपोरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराया गया। इनकी शिनाख्त कुलगाम के जाकिर पाडर और श्रीनगर के हरीश शरीफ के रूप में हुई है।

अल-बद्र के तीन आतंकी पिस्टल-ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार
दूसरी ओर, उत्तरी कश्मीर में अल-बद्र के तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर सुरक्षा बलों ने आतंकी हमले की साजिश को नाकाम किया है। इनके पास से पिस्टल, हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। पाकिस्तान में बैठे हैंडलरों की ओर से इन्हें इलाके में आतंकी हमलों का जिम्मा सौंपा गया था। पुलिस इन आतंकियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर वानगाम क्रॉसिंग के पास पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की ओर से नाका लगाकर जांच की जा रही थी। इस दौरान तीन संदिग्धों को पकड़कर तलाशी ली गई तो उनके पास से एक पिस्टल, मैगजीन, आठ गोलियां और दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं।

इनकी शिनाख्त क्रालगुंड खायपोरा निवासी नजीम अहमद भट, सिराजदीन खान व आदिल गुल के रूप में हुई है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे आतंकी तंजीम अल-बद्र के लिए काम कर रहे हैं। पाकिस्तान में बैठे हैंडलरों की ओर से उन्हें इलाके में आतंकी हमले का टास्क दिया गया है। इसी सिलसिले में वे जा रहे थे।
और भी

मुखबिर के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण को मारा…

कोंडागांव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में आए दिन निर्दोष ग्रामीण मारे जा रहे है। ताजा जानकारी अनुसार सोमवार को माओवादियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में 35 वर्षीय ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना मर्दापाल थाना क्षेत्र के अदवाल गांव में शनिवार रात को हुई और मृतक की शिनाख्त सोमा मांडवी के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया, ” कल रात हथियारों से लैस नक्सलियों का एक समूह अदवाल पहुंचा, मांडवी को खींचकर उसके घर से बाहर निकाला और उस पर पुलिस का मुखबिर होने का इल्ज़ाम लगाने के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।” अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की खोज शुरू कर दी गई है।
और भी

मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत 3 नक्सली ढेर…

बालाघाट (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मध्यप्रदेश के बालाघाट के लांजी में पुलिस ने मुठभेड़ में महिला नक्सली समेत 3 नक्सलियों के ढेर कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने इन नक्सलियों को घेरा है। अभी एनकाउंटर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि इस क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट पहले के मुकाबले काफी हद तक बढ़ा है। लांजी अति नक्सल प्रभावित इलाका है।

लांजी से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खांडापाडी के ग्राम कंदला के जंगल में मुठभेड़ हुई है। पुलिस एनकाउंटर में विस्तार दलम प्लाटून 56 और दड़ेकसा दलम के तीन नक्सली ढेर हुए हैं। पुलिस ने इनके पास से AK47 बंदूकें बरामद की हैं। कुछ नक्सलियों के मौके से भागने की भी सूचना आई है। पुलिस टीम अभी जंगल में मौजूद है।
और भी

कश्मीर में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कश्मीर में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए और इसी के साथ पिछले 24 घंटे में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में जारी मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए। इस अभियान में अभी तक चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं। मुठभेड़ में रविवार को दो आतंकवादी मारे गए थे।

पुलिस प्रवक्ता ने ट्वीट किया,  कुपवाड़ा में जारी मुठभेड़ संबंधी ताजा जानकारी के मुताबिक शौकत समेत दो और आतंकवादी मारे गए। अब तक चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। तलाश जारी है। आगे की जानकारी दी जाएगी।
 
इस बीच पुलवामा जिले में एक अन्य मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा के चटपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। अभियान अभी जारी है।
और भी

बुरी नियत से घर में घुसे थे 3 बदमाश, युवती ने विरोध किया तो कर दी थी हत्या

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के हाईप्रोफाइल काजल मसंद हत्याकांड के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। क्षेत्र के नामी बदमाश युवक ने पत्थर से उसकी सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। दरअसल आरोपी युवती पर बुरी नजर रखता था। 14 जून को जब युवती घर पर अकेली थी तो आरोपी अपने 2 साथियों के साथ वहां पहुंचा। बलात्कार करने की कोशिश के दौरान युवती ने जब पूरजोर विरोध किया तो उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद उसकी न्यूड फोटो युवती के मोबाइल पर ही खींच ली और भाग निकले थे। डॉग स्क्वायड ने इस हत्याकांड का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी, बलात्कार व पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।

और भी