क्राइम पेट्रोल

25 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। 25 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि व्यास तालाब बीरगांव खमतराई के पास एक व्यक्ति काले रंग का ट्राली बैग एंव पिट्ठू बैग मे मादक पदार्थ गांजा ब्रिकी करने ग्राहक तलाश कर रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एंव गवाह के मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही करते हुऐ मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार व्यास तालाब के पास व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम भीमा नाईक बताये अपने पास रखे काले रंग का ट्राली बैग एंव पिट्ठू को तलाशी लेने पर टेप लगा हुआ 7 पैकेटो में मादक पादर्थ गांजा मिलने पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 560/22 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी के कब्जे से 25 किलो ग्राम गांजा किमती लगभग 2,50,000 रूपये को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी
भीमा नाईक पिता श्री धर नाईक उम्र 52 वर्ष साकिन विजयगुड़ा थाना व जिला नवरंगपुर (उड़िसा )

और भी

अमरीका के इंडियाना प्रान्त में गोलीबारी, तीन की मौत-दो घायल

 वाशिंगटन  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अमरीका में इंडियाना प्रान्त के ग्रीनवुड पॉर्क मॉल में सोमवार की शाम एक व्यक्ति की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। हालांकि गोलियां चलाने वाले व्यक्ति को मार गिराया गया है। 

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार एक व्यक्ति बन्दूक के साथ मॉल में घुस गया और गोलियां चलाने लगा। इंडियाना प्रान्त की पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच कर रही हैं।

और भी

मोटर साइकिल व मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मोटर साइकिल व मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपियों को कुरूद पुलिस एवं सायबर टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अलग.अलग जगह से चोरी किए गए दो मोटरसाइकिल, तीन मोटर पंप को बरामद किया गया है।  

मिली जानकारी के मुताबिक 3 नवंबर 2021 को प्रार्थी अपनी मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट स्पोर्ट सीजी 05 यू 7901 को रात करीब 9 बजे घर के सामने खड़ी किया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 441/21 धारा 379, 411,34 कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी अपने खेत सिरसिदा में 1 एचपी का टैक्समो कंपनी का मोटर पंप एवं एक आधा एचपी माइक्रो कंपनी का मोटर पंप लगाया था, जिससे खेती.बाड़ी उपयोग करता था, जो  15 मार्च 22 को जा कर देखा दो कुआं में लगे दोनों मोटर नहीं था, मोटर पंप को किसी अज्ञात   व्यक्ति की ओर से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 465/22 धारा 279,411,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।  प्रार्थी ग्राम सिरसीदा के अपने खेत में 1 एचपी का मोटर पंप फोर्स कंपनी का मोटर पंप खेती.बाड़ी के उपयोग हेतु लगाया था, जिसे 5 मार्च 2022 को सुबह 8 बजे देखा तो मोटर पंप नहीं था, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 464/22 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर की ओर से त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं अनुअधिकारी पुलिस कुरूद अभिषेक केसरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद प्रणाली वैध द्वारा चोरी के आरोपियों का पतातलाश किया जा रहा था, पता तलाश के दौरान आज 19  जुलाई 2022 को मुखबिर सूचना मिला की वामन निषाद ग्राम सिरसिदा अपने घर में चोरी का सामान रखा है, की सूचना पर थाना कुरूद व सायबर टीम धमतरी की संयुक्त टीम की ओर से वामन निषाद में घर दबिश देकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर अपने घर में छुपा कर रखे 1 मोटर पंप व अन्य 2 मोटर पंप जीवन यादव और गोवर्धन यादव नयापारा राजिम से जप्त किया गया। 

एवं एक चोरी के मोटर सायकल सीजी 05 यू 7901 को जीवन यादव से बरामद किया गया। व 1 चोरी के मोटर सायकल सुपर स्प्लेंडर बिना नम्बर जिसे नयापारा के जीवन यादव की ओर से चोरी कर करण ध्रुव परखंदा को बेचा था, उक्त मोटर सायकल को धारा 41(14) दप्रस के तहत जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

जप्ती सामन : 
मोटर सायकल टीवीएस क्रमाक सीजी 05 यू 7901 व 1 एचपी टेक्समो कंपनी का मोटर पंप व आधा एचपी माइक्रो कंपनी का मोटर पंप व 1 एचपी फोर्स कंपनी का मोटर पंप को थाना कुरूद के अपराध में जप्ती किया गया।

मोटर सायकल बिना नम्बर को नयापारा राजिम क्षेत्र होने से धारा 41(1़4)दप्रस के तहत जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी : 
वामन निषाद पिता इंद्रहाश निषाद उम्र 21 वर्ष साकिन सिरसीदा थाना कुरूद जिला धमतरी, जीवन यादव पिता सोनसाय यादव उम्र 23 वर्ष साकिन खोलीपारा पारा ठेठवार पारा नयापारा राजिम थाना नयापारा जिला रायपुर, गोवर्धन यादव पिता धन्नू यादव उम्र 18 वषर्साकिन खोलीपारा पारा ठेठवार पारा नयापारा राजिम थाना नयापारा जिला रायपुर, करण ध्रुव पिता सबित ध्रुव उम्र 19 वर्ष साकिन परखंदा थाना कुरूद जिला धमतरी। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद प्रणाली वैद्यए सउनिण्सुरेश नंद, अरविंद नेताम, प्रआरण् लोकेश नेताम व साइबर टीम धमतरी से सउनि अनिल यदु, प्रआर देवेंद्र राजपूत आरकृष्णा पाटिल, आनंद कटकवार, कमल जोशी, धीरज, शीतलेश पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
और भी

20 बाइक और 1 ऑटो के साथ पकड़ाए शातिर चोर

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुलिस ने वाहन चोरी मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

इसके साथ ही एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने भी लगाया गया है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम द्वारा वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन करने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी इस संबंध में सूचना एकत्र करने के साथ ही सर्वाधिक वाहन चोरी के संभावित स्थानों को भी चिन्हांकित कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी तारतम्य में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्र में कुछ लड़के दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैै। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली को लड़को की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के 3 लड़को एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में लड़को ने अपना नाम राहुल साहू एवं राजा निर्मलकर होना बताया तथा 1 विधि के साथ संघर्षरत बालक है।

टीम के सदस्यों द्वारा तीनों से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 20 नग दोपहिया वाहन एवं 1 नग आटो चोरी करना बताया गया।

आरोपी/अपचारी से जप्त चोरी की 8 नग दोपहिया वाहनों में आरोपी/अपचारियों के विरूद्ध थाना कोतवाली, गोलबाजार, गुढ़ियारी, आमानाका, सरस्वती नगर, सिविल लाईन, न्यू राजेन्द्र नगर, खमतराई एवं थाना तेलीबांधा में धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है।

आरोपी/अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कुल 20 नग दोपहिया वाहन एवं 1 नग आटो जुमला कीमती लगभग 5,50,000 रूपये जप्त कर तीनों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 41(1$4)जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी/अपचारी से घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर पतासाजी की जा रहीं है, प्रकरण में आरोपियों की संख्या बढ़ने की संभवाना हैंl

गिरफ्तार
राजा निर्मलकर पिता स्व. दौलत राम निर्मलकर उम्र 24 साल निवासी गोकुल नगर, संतोषी नगर टिकरापारा।
राहुल साहू पिता खुमान साहू उम्र 20 साल निवासी भाठागांव, लोहार चैक रायपुर।
विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक।

और भी

करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में फर्म का अकाउण्टेंट गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एलएलपी फर्म में करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत करने वाले फर्म के अकाउण्टेंट विकास सिंह परिहार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी सुनील कुमार अग्रवाल ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एलएलपी फर्म का संचालक है तथा फर्म का आफिस एनएच-53 ट्रेजर आईलैण्ड के बगल कृषि महाविधालय के सामने जोरा रायपुर में स्थित है। प्रार्थी के फर्म में विकास सिंह परिहार वर्ष 2019 से एकाउंटेड के पद पर कार्य कर रहा है। फर्म का खाता कर्नाटका बैंक लिमिटेड शाखा फाफाडीह रायपुर में है, जिसमें फर्म के कार्यो के लिये फायनेंस कराई गई, वाहनों व मशीनों के किस्तो के भुगतान सहित फर्म के देयको का भुगतान इसी खाता से किया जाता है। बैंक खाता का संचालन एकाउंटेड विकास परिहार को किये जाने हेतु प्रार्थी द्वारा निर्देशित किया गया है। विकास सिंह परिहार कुछ माह तक फर्म का वित्तीय लेन देन का लेखा जोखा व इंद्राज सही कर रहा था जिस पर प्रार्थी ने उस पर विश्वास कर लिया, इसी विश्वास का फायदा उठाकर विकास सिंह परिहार द्वारा बेईमानी पूर्वक प्रार्थी के फर्म के बैंक खाता से स्वयं, अपनी पत्नि, सहित अलग-अलग फर्मो एवं अन्य कई रिश्तेदारो के बैंक खातो में कुल 2,12,69,342/- रूपये ट्रांसफर कर खाता धारको के साथ षडयंत्र कर रकम आहरण कर खयानत किया। जिसकी जानकारी प्रार्थी को संबंधित बैंक से प्राप्त होने पर प्रार्थी द्वारा अपने फर्म के सीनियर अकाउण्टेंट से जांच कराये जाने पर विकास सिंह परिहार द्वारा स्वयं एवं अपनी पत्नी सहित अलग-अलग फर्मो एवं अन्य कई रिश्तेदारो के बैंक खातो में कुल 2,12,69,342/- रूपये ट्रांसफर करना सही पाया गया। विकास सिंह परिहार ने अपनी बड़ी मां की देहांत होना बताकर 15 मई से छुट्टी लेकर चला गया। प्रार्थी द्वारा विकास सिंह परिहार को रकम ट्रांसफर के संबंध में पूूछताछ करने हेतु फर्म बुलाने पर अपना मोबाईल फोन बंद कर लिया है तथा ड्यूटी पर उपस्थित नही हो रहा है। जिस पर आरोपी विकास सिंह परिहार के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 398/22 धारा 408, 420, 406, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा भावेश गौतम को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी विकास सिंह परिहार की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। पतासाजी के दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी की उपस्थिति न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र में होने की जानकारी प्राप्त होने पर टीम के सदस्यो द्वारा न्यू राजेन्द्र नगर स्थित डाॅल्फिन ज्वेलो के फ्लैट से आरोपी विकास सिंह परिहार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी विकास सिंह परिहार के कब्जे से घटना से संबंधित नगदी रकम 5,61,000/-, धोखाधड़ी की रकम से क्रय की गई 01 नग चार पहिया वाहन, 01 नग एक्टिवा, तथा करोड़ो रूपये कीमत की भूमि के दस्तावेज जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी
विकास सिंह परिहार पिता स्व. जीत सिंह परिहार उम्र करीबन 33 साल निवासी ग्राम बमुहरिया, पोस्टा कोंदर थाना जसो जिला सतना मप्र।

कार्यवाही में निरीक्षक भावेश गौतम थाना प्रभारी तेलीबांधा, उपनिरीक्षक रामस्वरूप देवांगन, प्र.आर. धर्मेन्द्र कन्नौजे, आर. विपुल सिंह म.आर. मृणालिनी साहू तथा रक्षित केंद्र से सउनि अतुलेश राय की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

और भी

आर्यन खान की इस याचिका पर सुनवाई के लिए अदालत तैयार...

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुंबई की एक विशेष अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वह याचिका बुधवार को मंजूर कर ली, जिसमें उन्होंने अपना पासपोर्ट वापस करने का अनुरोध किया था। अदालत ने आर्यन का जमानत बाण्ड भी रद्द कर दिया।

‘क्रूज ड्रग्स’ मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है। आर्यन ने अपनी जमानत की शर्तों के तहत अदालत के समक्ष अपना पासपोर्ट जमा कराया था। उन्हें बहुचर्चित ड्रग्स मामले में पिछले वर्ष तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, जांच एजेंसी ने मई में दायर आरोप-पत्र में आर्यन का नाम आरोपी के रूप में शामिल नहीं किया था।

एनसीबी ने ‘पर्याप्त साक्ष्य के अभाव’ में आर्यन खान एवं पांच अन्य को छोड़ दिया था। इसके बाद आर्यन ने वकील अमित देसाई और राहुल अग्रवाल के माध्यम से पासपोर्ट वापस किये जाने की अर्जी दायर की थी।

गत 30 जून को आर्यन ने स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम से संबंधित विशेष अदालत के समक्ष अर्जी दायर करके पासपोर्ट वापस किये जाने का अनुरोध किया था।

चौबीस-वर्षीय आर्यन की याचिका पर एनसीबी ने अपने जवाब में कहा था कि उसे पासपोर्ट लौटाये जाने को लेकर आपत्ति नहीं है। एनसीबी ने आगे कहा था कि आर्यन के खिलाफ कोई जांच लंबित नहीं है। इसके बाद विशेष न्यायाधीश वी. वी. पाटिल ने आर्यन की याचिका मंजूर कर ली। पिछले साल तीन अक्टूबर को मुंबई के तट पर एक क्रूज पोत पर छापे के बाद एनसीबी ने आर्यन को गिरफ्तार किया था। बम्बई उच्च न्यायालय द्वारा जमानत याचिका मंजूर किये जाने से पहले आर्यन को 20 दिन जेल में बिताने पड़े थे।

और भी

चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले अपचारी सहित 2 गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ दर्पण)। चाकू दिखाकर मोबाइल फोन और नकदी रकम लूट करने वाले दो आरोपियों को टिकरापारा पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी शोभा राम निषाद पिता पति राम निषाद उम्र 38 वर्ष साकिन दुर्गापारा संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर द्वारा थाना टिकरापारा में यह रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह 12 जुलाई की सुबह करीब 4:00 बजे अपना सामान लेकर बस स्टैंड भाटागांव रायपुर की ओर जा रहा था। जहां रास्ते में दो अज्ञात लड़कों के द्वारा उसकी गाड़ी रोककर तथा चाकू दिखाकर मोबाइल फोन व उसके 3500 रुपए पर्स के साथ लूट लिए गए तथा उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल थाना टिकरापारा टीम निरीक्षक अमित बेरिया के नेतृत्व में रवाना होकर घटनास्थल का अवलोकन करते हुए व सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्षियों की सहायता से दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पहचान कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जहां दोनों ही आरोपियों द्वारा उक्त घटना अपराध को कबूल करना स्वीकार किया गया।

प्रकरण में एक आरोपी शाहनवाज खान पिता जावेद खान उम्र 22 साल साकिन संतोषी नगर ताज नगर सीरत मैदान के पास थाना टिकरापारा रायपुर के कब्जे से लूट की एक नग मोबाइल व घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया तथा एक विधि से संघर्षरत किशोर के पास से नकदी रकम ₹1000 व पीड़ित का पर्स बरामद किया गया। दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है प्रकरण के आरोपी शाहनवाज के विरुद्ध पहले भी थाना टिकरापारा में आपराधिक मामले पंजीबद्ध है।

और भी

सूने मकान से जेवरात-नकदी पार करने वाले अंतर्राज्यीय चोर सहित 2 गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ दर्पण)। सूने मकान से लाखों रूपये चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय शातिर सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी गिरिराज शर्मा ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अनुव्रत विहार टीचर्स कालोनी कोटा सरस्वती नगर रायपुर में सपरिवार रहता है। 9 जुलाई को प्रार्थी घर में ताला लगाकर सपरिवार टाटा नगर गया था। सुबह शाम घर में दिया जलाने प्रार्थी की दो बहने आती थी फिर घर में पुनः ताला बंद कर चली जाती थी। प्रार्थी की बहन 11 जुलाई को सुबह लगभग 11.00 बजे घर जाकर बाहर का ताला खोला तो देखा कि मेन गेट दरवाजा का कुंदा टूटा हुआ था, जिसकी सूचना प्रार्थी की बहन ने प्रार्थी को फोन के माध्यम से दी। प्रार्थी सपरिवार वापस घर आकर देखा तो तीनों कमरे में रखा आलमारी का ताला टूटा हुआ था सामान बिखरा हुआ था आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नहीं थे। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान के दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी को तोड़कर आलमारी में रखें सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 169/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध मंे प्रार्थी, प्रार्थी की बहनों तथा परिवार के अन्य सदस्यों सहित आसपास के लोगांे से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी के संबंध में मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में पतासाजी करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुए आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को लगातार खंगाला जा रहा था इसी दौरान फुटेज में घटना स्थल के पास एक चार पहिया वाहन को संदिग्ध अवस्था में देखा गया जो घटना स्थल के आसपास काफी देर तक खड़ा होने के साथ ही उस रास्ते में बार - बार मूव्हमेंट कर रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आई-20 चार पहिया वाहन के संबंध में जानकारी एकत्र करते हुए वाहन स्वामी को संतोष राठौर उर्फ सोनू के रूप में चिन्हांकित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा संतोष राठौर उर्फ सोनू की पतासाजी कर पकड़ा गया, संतोष राठौर उर्फ सोनू से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुए लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर संतोष राठौर उर्फ सोनू ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः अपने साथी गुढ़ियारी निवासी कोमल दास मानिकपुरी के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी कोमल दास मानिकपुरी को भी पकड़ा गया।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1,50,000/- रूपये, लगभग 20 तोला सोने के जेवरात, लगभग 01 किलो 250 ग्राम चांदी के जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त आई-20 कार क्रमांक सी जी/04/एल के/7355 जुमला कीमती लगभग 17,00,000/- रूपये (सत्रह लाख रूपये) को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

आरोपी संतोष राठौर उर्फ सोनू है शातिर चोर व लूटेरा जो राउरकेला उडीसा का निवासी है। आरोपी संतोष राठौर उर्फ सोनू विगत 03 माह से रायपुर के सड्डू में निवासरत है, जिसके विरूद्ध राउरकेला उडीसा में चोरी एवं लूट के 12 अपराध कायम है जिनमें वह कई बार जेल निरूद्ध रह चुका है।

आरोपी कोमल दास मानिकपुरी भी थाना नेवरा से मोटर सायकल चोरी एवं थाना आजाद चैक से लैपटाप चोरी के प्रकरणों में पूर्व में जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी


संतोष राठौर उर्फ सोनू पिता स्व0 राजकुमार राठौर उम्र 32 साल निवासी माल गोदाम रोड वार्ड नंबर 09 एफ.सी.आई. बस्ती राउरकेला उड़ीसा हाल पता - साजनदास कालोनी मकान नंबर 08 सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।

कोमल दास मानिकपुरी पिता श्याम दास मानिकपुरी उम्र 27 साल निवासी रामनगर कर्मा चौक थाना गुढ़ियारी रायपुर।

और भी

घर में घुसकर चोरों ने खाना खाया और 81 हजार की चोरी की

 लखनपुर (छत्तीसगढ दर्पण)। क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर बस्ती घसिया पारा में अज्ञात चोरों के द्वारा 81 हजार का जेवर व नगद पैसा पार किए।12 जुलाई, मंगलवार के मध्य रात को राजेश सारथी पिता बिट्टन सारथी के घर के खिड़की में ईटा को हटाकर अज्ञात चोर लोग घुस गए तथा अंदर में दो कमरों का ताला तोड़ कर नकदी व जेवरात पार कर दिए। चोरों ने वहां बैठकर खाना भी खाया। उन्होंने सामने वाले रूम में जहां राजेश सारथी के बड़े पापा व बड़ी मां रहती है उसके दरवाजे की सिटकनी लगाकर इस घटना को अंजाम दिया। चोरों ने सोना-चांदी के जेवर तथा ₹12000 नगद टोटल 81000 पार कर दिए।

जानकारी अनुसार राजेश सारथी मंगलवार दोपहर अपने घर कुंवरपुर से कुसमी अपने नाना नानी के यहां गया तथा उसकी पत्नी शीला सारथी को श्रीनगर पहले ही छोड़ दिया था। तब अज्ञात चोरों ने सामने की खिड़की से ईट को हटाकर अंदर घुसकर कमरे के दरवाजे में लगा ताला को तोड़कर अंदर घुस कर तकिया के नीचे रखे अलमारी के चाबी को निकालकर अलमारी खोलकर टोटल 81 हजार का जेवर व नगद पैसा पार कर दिए। चोरों ने खाना भी निकाल कर खाया। रात लगभग 3:00 बजे उसके बड़े पापा ने दरवाजा को खोलने का प्रयास किया तो बाहर से सिटकनी लगी हुई थी। तब वे जोर-जोर से आवाज देने लगे तो आसपास के लोग 3:00 बजे रात को उठकर खोलें तथा राजेश सारथी के रूम का दरवाजा खुला पाया गया तब तब उन लोगों को ज्ञात हुआ कि अज्ञात चोरों के द्वारा राजेश सारथी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। बाद में राजेश सरथी को फोन के माध्यम से चोरी की घटना के बारे में जानकारी दी गई। राजेश साथी लगभग 8:00 बजे कुसमी से कुंवरपुर घर देखा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया तब रिपोर्ट के लिए लखनपुर थाने पहुंचे तत्काल पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद तत्काल एसआई अरुण गुप्ता वह पुलिस स्टाफ के द्वारा जाकर जांच किया गया तथा इसकी जानकारी डाग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम को दी गई। डॉग स्क्वाड की टीम तो नहीं आई, फॉरेंसिक टीम के लोग आए और जांच किए चले गए। वहीं पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है तथा बताया जा रहा है  घर के पड़ोस में ही सुशील सारथी पिता एएसआई चंदेश्वर के यहां घर के सामने वाले बाउंड्री को छलांग मार के ऊपर की छत पर चढ़कर रूम में रखे अलमारी को खोल कर अलमारी में रखे सौंदर्य प्रसाधन वह रखे कपड़े को पूरा निकाल कर इधर-उधर फेंक दिया गया था जहां उन्हें कुछ नहीं मिला तो वहां से भाग निकले।
और भी

ट्रेन में चोरी करने वाला चढ़ा आरपीएफ के हत्थे, लैपटॉप-मोबाइल बरामद

 रायपुर (छत्तीसगढ दर्पण)। रेलवे सुरक्षाबल ने ट्रेन में चोरी की वादात को अंजाम देने वाले आदतन आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लैपटॉप और मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 जुलाई को एक यात्री जिसका नाम भास्कर गुप्ता (23 साल) निवासी- प्रेमाबाग कॉलोनी , वार्ड नं 15 थाना-बैकुंठपुर, जिला-कोरिया (छ ग) गाड़ी संख्या 18241 के S/3 के बर्थ न.16 से एक काला रंग का बैग जिसके अंदर एक ASUS कंपनी का लैपटॉप कीमती 34990/ रुपया को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया जिसकी शिकायत जीआरपी दुर्ग में करने पर अपराध क्रमांक  69/22 धारा 379 आईपीसी दिनांक 11.07.22 मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा 5 अक्टूबर 2021 को एक यात्री जिसका नाम बिजु धवन साहू उम्र 51 वर्ष C/O अक्षय पंधराम राकेश ले आउट 06, प्लाट नं 24 बेलतारोडी, नागपुर, जिला नागपुर (महाराष्ट्र) गाड़ी संख्या 08239 शिवनाथ एक्सप्रेस के S/1 के बर्थ नं 12 से एक Vivo कंपनी का मोबाइल मॉडल Y /30 कीमती 14990/ रुपया का किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया जिसकी शिकायत पर जीआरपी दुर्ग द्वारा अपराध क्रमांक 115/2021 धारा 379 आईपीसी दिनांक 06.11.2021को मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

उक्त घटना कि सूचना मिलने उपरांत मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय गुप्ता रेसुब रायपुर के मार्ग दर्शन में  सीसीटीव्ही के फुटेज का विश्लेषण मंडल टास्क टीम 2 के द्वारा किया गया फुटेज के आधार पर लगातार चोरी के आरोपियों का पतासाजी किया जाता रहा । आज  दिनांक 12.07.2022 को  समय 11:30 बजे रेसुब पोस्ट दुर्ग प्रभारी एस ए राव के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम 2 प्रभारी उपनिरीक्षक एस थानापति , उपनि एमएल यादव, प्र आ. व्ही. सी. बंजारे,  व जीआरपी दुर्ग प्रभारी  सउनि आर के पांडेय व  हमराह स्टाफ के साथ में सीसीटीवी फुटेज में दिखे हुलिया का व्यक्ति दुर्ग रेलवे स्टेशन के कार पार्किंग के पास मोबाइल फोन्स और लैपटॉप बेचने के लिऐ ग्राहक की तलाश कर रहा है, जो हमलोगो को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़े पूछताछ करने पर अपना नाम-नरोत्तम गिरी गोस्वामी, पिता-स्व शिवनारायण गिरी गोस्वामी , उम्र 42 साल, साकिन- वार्ड नं 08, शिक्षक कॉलोनी, थाना गरियाबंद , जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ बताया पूछताछ करने पर उसने बताया कि 5 जुलाई कोअंबिकापुर एक्सप्रेस से दुर्ग रेलवे स्टेशन मे किसी यात्री का एक काला रंग का बैग जिसमे एक लैपटॉप  और किसी अन्य यात्रियों का दुर्ग स्टेशन के प्लेटफार्म 4,5 के चबूतरा से चार्जिंग पर लगा मोबाइल और 9-10 महीना पूर्व भी गाड़ी के अंदर से मोबाइल फोन चोरी करना स्वीकार किया। उसके पास से एक नग ASUS कंपनी का लैपटॉप कीमती 34990/- जिसका अपराध क्रमांक 69/22 धारा 379 IPC दिनांक 11-07-22, Vivo कंपनी का मोबाइल काला रंग का कीमती 14990/- जिसका अपराध क्रमांक 115/2021 धारा 379 IPC दिनांक 06.11.21,  नोकिया कंपनी का मोबाइल कीमती 15000/, जियो कंपनी का मोबाइल कीमती 1500/-, जिसका अपराध क्रमांक 02/22 धारा 41(1+4) Crpc, 379 IPC दिनांक 12.07.2022  का मामला पंजीबद्ध किया गया। जप्त संपति की कुल कीमत 66480/-  रुपया है। उक्त आरोपी को न्यायालय दुर्ग के समक्ष पेश किया गया ,जहां से उसे जेल दाखिल किया गया।

और भी

छापामार कार्रवाई में 12 क्विंटल से अधिक पॉलिथीन बैग जप्त

 सिंगल यूज प्लॉस्टिक की चीजों का उपयोग रोकने पर प्रशासन गंभीर

रायपुर(छत्तीसगढ दर्पण)। शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी चीजों का उपयोग प्रतिबंधित करने के बाद प्रशासन ने भी इसके विरूद्ध कार्रवाईयां शुरू कर दी है। सिंगल यूज पॉलिथीन बैग की दो फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई कर प्रशासन के अधिकारियों ने 12 क्विंटल 35 किलो पॉलिथीन बैग और प्लॉस्टिक जब्त की है। इसके साथ ही दोनों फैक्ट्रियों को सील कर उनके बिजली कनेक्शन को काटने के निर्देंश भी विद्युत वितरण कंपनी के स्थानीय अधिकारियों को दिए गए है। तहसीलदार डॉ. अजंली शर्मा ने विधानसभा चौक के पास सकरी गांव में स्थित संतोषी प्लास्टिक संस्थान में औचक निरीक्षण कर 8 क्विंटल 75 किलो सिंगल यूज प्लॉस्टिक कैरी बैग जब्त किए है। वहीं नायाब तहसीलदार नारायण चंद्राकर ने आरंग तहसील के कुटेसर स्थित शिवसन्स पॉलिमर्स में छापामार कार्रवाई कर 3 क्विंटल 60 किलो सिंगल यूज प्लॉस्टिक कैरी बैग जब्त किए है।

उल्लेखनीय है कि एक जुलाई से शासन ने सिंगल यूज प्लॉस्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। दुकानों और बाजारों में पॉलिथिन में सामान देने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पाद बनाने वाले छोटे-बड़े कारखानों पर भी छापामार कार्रवाई कर उत्पादन बंद कराया जा रहा है।

और भी

दुबई से इस जगह छिपाकर लाखों का सोना लाया शख्स, ऐसे हुआ तस्करी का पर्दाफाश

इंदौर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों तस्कर अलग-अलग तरीकों से तस्करी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जहां इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए लाखों के सोने के बिस्किट के साथ एक यात्री को धर दबोचा है। आरोपी फ्लाइट से दुबई से इंदौर आया था, जहां उसने अपनी सीट के नीचे लाखों के सोने के बिस्किट छुपा रखे थे, पकड़ा गया यह शख्स राजस्थान के झुंझुनू जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं अब कस्टम विभाग तस्कर से और भी जानकारियां जुटाने की कोशिश में लगा हुआ है।

जब्त सोने की कीमत 60 लाख से ज्यादा

आरोपी शख्स के पास बरामद हुए सोने के बिस्किट 1 किलो 233 ग्राम के बताए जा रहे हैं, जहां इन सोने के बिस्किट की बाजार में कीमत लगभग 60 से 65 लाख रुपए की बताई जा रही है। आरोपी शख्स ने अपनी सीट के नीचे यह सोने के बिस्किट छिपा रखे थे, जिसके चलते वह उसी सीट पर बैठकर दुबई से इंदौर आया, और वहीं इंदौर से उसी सीट पर बैठकर दिल्ली जाने की तैयारी कर रहा था। लेकिन इससे पहले ही कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया, और उसके पास मौजूद सोने के बिस्किट जप्त कर लिए।

इस तरह युवक के पास से पकड़ाया सोना

दुबई से इंदौर आए यात्रियों की जब एयरपोर्ट पर जांच हुई तो इसमें कुछ नहीं मिला, लेकिन बाद में सूचना मिलने पर जब जांच की गई तो सोना बरामद हुआ। एयरपोर्ट पर मौजूद टीम ने पहले यात्रियों की जांच की लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला, परंतु बाद में जब विमान की जांच की गई तो सोने के बिस्किट बरामद हुए, जिसके बाद टीम ने आरोपी शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

 

और भी

खेत में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस…

उदयपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। थाना क्षेत्र के ग्राम फुनगी में सबेर सिंह के खेत में गांव के ही धनेश्वर पैकरा उम्र 35 वर्ष का शव पानी भरे खेत मे औंधे मुंह पड़ा मिला। ग्रामीणों द्वारा घटना कि सूचना उदयपुर पुलिस को मिलने पर थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची तथा शव को खेत से उठवा कर पंचनामा कार्यवाही के पश्चात उदयपुर हॉस्पिटल के मरचुरी में रखवा दिया गया है ।

मौत के मामले में थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि ग्राम फुनगी में एक किसान के खेत मे मृतक धनेश्वर पैकरा का शव मिला है। मौत किन कारणों से हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चलेगा।
और भी

नकली इंजन ऑयल तैयार कर बिक्री करने वाला गिरफ्तार

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। खमतराई थाना क्षेत्रांतर्गत अशोक विहार गोंदवारा स्थित गुरूकृपा ट्रेडिंग के संचालक की तरफ से नकली इंजन ऑयल बनाकर अलग-अलग नामी कंपनियों के स्टीकर लगाकर ग्राहकों को बिक्री किया जा रहा है।

गंभीरता से लेते हुये प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खमतराई को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अशोक विहार गोंदवारा स्थित गुरूकृपा ट्रेडिंग कंपनी में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्रवाई के दौरान गोदाम में एक व्यक्ति उपस्थित मिला, जिससे पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम अगमदीप छाबड़ा और स्वयं को ट्रेडिंग कंपनी का संचालक होना बताया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा कंपनी की तलाशी लेने पर कंपनी के गोडाउन से हीरो, बाइजर, मोटो गोल्ड, वेस्को, हाई मसण्ड्स, फीरो, पाॅवर एवं बस्टर के आधा लीटर, 01 लीटर एवं 05 लीटर के डिब्बों सहित 08 ड्रमों में 830 लीटर कुल 1135 लीटर गुणवत्ताहीन रिफाईन नकली इंजन आॅयल होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अगमदीप छाबड़ा से उक्त इंजन ऑयल पैकिंग करने एवं बिक्री करने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज मांगने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

जिस पर आरोपी अगमदीप छाबड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त मशरूका कीमती लगभग 1,88,100/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 519/22 धारा 420 भादवि. एवं 63, 65, 68 कापी राईट एक्ट 1957 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

कार्रवाई में थाना खमतराई से उपनिरीक्षक पारस ठाकुर, प्र.आर. पुष्पराज परिहार, रमेश यादव एवं आर. सुदीप मिश्रा तथा एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट से प्र.आर. संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, आर. वीरेन्द्र भार्गव, विकास छत्री एवं रवि तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
और भी

30 लीटर महुआ शराब जब्त, विक्रेता गिरफ्तार…

 कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उरगा थाना पुलिस की टीम ने महुआ शराब की अवैध बिक्री पर विक्रेता को गिरफ्तार कर कार्यवाई की है। जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिलने पर उरगा थाना क्षेत्र के खोड्डल नाला के पास शराब की अवैध बिक्री की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। मौके से खोड्डल निवासी मोहर साय जांगड़े पिता दर्शन प्रसाद जांगड़े को पकड़ा। इसके पास से पुलिस ने 10 लीटर के तीन जेरीकेन में भरे 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

और भी

भागवत में हुई चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता, 2 गिरफ्तार

कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। लगभग 4 महीने पहले थाना कुंडा क्षेत्र के ग्राम में महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत कथा कार्यक्रम के दौरान हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कुंडा पुलिस ने इस मामले में 2 आदतन अपराधी प्रवृत्ति की महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब पौने दो लाख के जेवरात बरामद किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को थाना कुण्डा में रिपोर्ट प्राप्त हुई कि ग्राम में महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत कथा कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित महिलाओं के पहले हुए सोने की फटी माला 84 नग दाना, 32 नग कुबरी, 01 नग बड़े साकेट 10 साल पुरानी सोने को साला जुमला करीबन 50 ग्राम (5. तोला) कीमती करीबन 75,000 रुपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। उक्त घटना पर थाना कुण्डा में अपराध क्रमांक 73/22 धारा 379 भादवि कायम कर लिया प्रकार की घटनाओं में सनिप्त आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया।
 
घटना में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी कुण्ठा को मनर्देशन देकर घटना के दिन मोबाईल कैमरे से बने विडियो का गहन विश्लेषण कर प्राप्त संदिग्ध चित्र के आधार पर संदेहियों की पतासाजी प्रारंभ कर प्राप्त हुलिया के आधार पर 2 महिला हसीना गीरी तथा सुनीता गडौरी निवासी पिपरसती थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा की पहचान की गई। निरीक्षक मुकेश यादव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर संदेहियों के निवास स्थान में दबिश दी गई। संदेहियों से पुछताछ करने पर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया तथा उनके कब्जे से सोने की कटी माला के 56 नग सोने के दाने, 16 नग सोने का कुबरी एवं एक नग सोने की 35 ग्राम कीमती 176000 रूपये बरामद किया गया। आरोपी महिला हसीना पति नारायण गौरी उम्र 60 एवं सुनीता, पति पुनम गडौरी उम्र 45 वर्ष निवासी पिपराली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक एन. पादय, सउनि जितेन्द्र चंदेल, म.प्र.आर. सुखपती भलावी आर र चन्द्राकर, म.आर तुलसी चन्द्रांशी, सैनिक रवि राजपूत का सहरानीय योगदान रहा।
और भी

परिजनों को शव सौंपने के लिए एसआई ने मांगी रिश्वत, एसपी ने किया निलंबित…

दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शव सौंपने के एवज में परिजनों से रिश्वत लेने के मामले में दुर्ग एसपी ने उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा आरोपी एसआई के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि 4 जुलाई को कुम्हारी थाने में मर्ग कायम हुआ था। पंजाब निवासी मनदीप सिंह पिता अर्जुन सिंह (24वर्ष) ने कंडरका स्थित वर्धमान एजेंसी में फांसी लगाई थी। इस मामले की जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर प्रकाश शुक्ला को दिया गया था। इस दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एसआई शुक्ल शव सौंपने के एवज में परिजनों से पैसों की मांग कर रहे थे।
 
एसआई पर आरोप है की उसने लाश देने के एवज में परिजनों से 50 हजार रुपए देने की बात कही थी। लेकिन, परिवार वालों के पास 50 हजार रुपये भी पूरे नहीं थे तो उन्होंने 45 हजार रुपये ही एसआई प्रकाश शुक्ला को दिया। पीड़ित पक्ष ने रुपए लेने-देन का पूरा वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद परिजनों ने दुर्ग एसपी को वीडियो भेजा और मदद की गुहार लगाई। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया “प्रथम दृष्टया वीडियो सही नजर आ रहा है। इसके आधार पर एसआई प्रकाश शुक्ला को लाइन अटैच कर दिया गया है। एसआई के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश जारी किया गया है।
 
और भी

युवक का अधजला शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बिलाईगढ़ के नगरदा में एक युवक का संदिग्ध हालात में शव मिला है। शव मिलने से इलाके में दहशत है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच करते आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहें है। वहीं युवक का नाम लखन लाल विश्वकर्मा बताया जा रहा है। मृतक का शव अधजला और संदिग्ध लगने के वजह से रायपुर एफएससीएल की टीम और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाकर मामले की जाँच की जा रहीं हैं। अब एफ एस सी एल और डॉग स्क्वाड दोनों घटना स्थल की बारीकी से जाँच कर रहें हैं।

कयास लगाया जा रहा कि अज्ञात आरोपियों ने पहले युवक की हत्या की फिर जलाने की कोशिश की गई है। बाहरहाल यह मामला हत्या है या और कुछ… यह कहना अभी सम्भव नहीं होगा। फिलहाल तह तक पहुंचने के लिये बारीकी से हर एंगल की जाँच की जा रहीं है। अब एफएससी एल और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलाशा हो पायेगा।
और भी