क्राइम पेट्रोल

युवक का अधजला शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बिलाईगढ़ के नगरदा में एक युवक का संदिग्ध हालात में शव मिला है। शव मिलने से इलाके में दहशत है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच करते आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहें है। वहीं युवक का नाम लखन लाल विश्वकर्मा बताया जा रहा है। मृतक का शव अधजला और संदिग्ध लगने के वजह से रायपुर एफएससीएल की टीम और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाकर मामले की जाँच की जा रहीं हैं। अब एफ एस सी एल और डॉग स्क्वाड दोनों घटना स्थल की बारीकी से जाँच कर रहें हैं।

कयास लगाया जा रहा कि अज्ञात आरोपियों ने पहले युवक की हत्या की फिर जलाने की कोशिश की गई है। बाहरहाल यह मामला हत्या है या और कुछ… यह कहना अभी सम्भव नहीं होगा। फिलहाल तह तक पहुंचने के लिये बारीकी से हर एंगल की जाँच की जा रहीं है। अब एफएससी एल और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलाशा हो पायेगा।
और भी

अवैध संबंध के शक में हैवानियत, पति ने पत्नी के कंधे पर बैठ पूरे गांव के सामने....

खरगोन (छत्तीसगढ़ दर्पण) मध्यप्रदेश में इन दिनों महिलाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या निरंतर बढ़ती चली जा रही है, जहां लगातार मध्य प्रदेश से अमानवीयता के वीडियो भी सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं प्रदेश के देवास जिले से भी पिछले दिनों एक हैवानियत का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। वहीं एक बार फिर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से एक ऐसा ही घटनाक्रम निकल कर सामने आया है, जिसने सभी को हिला कर रख दिया।

कुछ इस तरह का है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला खरगोन से निकलकर सामने आया है, यहां रहने वाली लगभग 40 साल की महिला पति से विवाद के बाद मायके में अपने काका के पास रह रही थी। इसी बात से नाराज होकर पति और उसके परिजनों ने काका के घर धावा बोल दिया, जहां उन्होंने पहले काका की जमकर पिटाई की, तो वहीं उसके बाद महिला के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

पति समेत 7 लोग गिरफ्तार
मायके में काका के घर रहने की बात से नाराज पति और उसके भाइयों ने पहले तो काका की जमकर पिटाई की, और फिर उसके बाद महिला की पिटाई करते हुए उसके कंधे पर पति को बैठा दिया, फिर पूरे गांव में घुमाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए, महिला के पति समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना बीते 30 जून की बताई जा रही है।
और भी

सट्टा पट्टी लिखते 1 आरोपी गिरफ्तार, 2120 रुपए नकद व सट्टा पत्ती जब्त

धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने व उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में व अनु अधि पुलिस कुरूद अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना मगरलोड पुलिस को मिली मुखबीर सूचना कि एक व्यक्ति ग्राम मोहंदी मे सट्टा खेला रहा, कि तस्दीकी व वैधानिक कार्यवाही के लिए स्टाफ रवाना किये। मुखबीर के अनुसार ग्राम मोहंदी मे संदेही टीकम बंजारे पिता ईश्वर बंजारे उम्र 32 साल साकीन मोंहदी, थाना.मगरलोड, जिला धमतरी को पकडकर विधिवत समक्ष गवाहों के तलाशी ली गई और आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 2120 रुपए व सट्टा पत्ती एवं 01 नग डाट पेन किये। जप्त थाना मगरलोड में अप कमांक 155/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कि गई।
और भी

पुलिस ने सुलझाई अंधे क़त्ल की गुत्थी, 2 गिरफ्तार

राजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बलरामपुर जिला अंतर्गत राजपुर ब्लाक के ग्राम लडुवा में हुए अंधे क़त्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को ग्राम लडुवा हाई स्कूल प्रांगण में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। राजपुर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच शव का जायजा कर उसे अपने कब्जे में ले मर्ग पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी एवं थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह ने मौका ए वारदात जाकर घटना स्थल का सूक्षमता से अवलोकन करते हुए आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान मृतक की पहचान अजय नगेसिया उम्र 28 वर्ष साकिन पोड़ी खुर्द थाना शंकरगढ़ के रूप में हुई।

इस दौरान पुलिस में दो संदिग्ध युवकों आशीष एक्का पिता निर्मल एक्का उम्र 25 वर्ष, विवेक एक्का पिता निर्मल एक्का उम्र 21 वर्ष दोनों साकिनान ग्राम लडुवा (खुटीपारा) थाना राजपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि 30 जून की रात्रि 11 बजे मृतक अजय नगेसिया ने आरोपी आशीष एक्का और विवेक एक्का की माँ के साथ बहस की। विवाद से आक्रोशित दोनों आरोपियों ने विवेक पर डंडे और पत्थर से हमला का उसे मार डाला और उसके शव को घटनास्थल पर छोड़कर भाग। दोनों आरोपियों ने राजपुर पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए हत्या में प्रयुक्त हथियार को पेश किए। पुलिस द्वारा उक्त हथियारों को जप्त किया गया है। आरोपियों को 5 जुलाई को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। उक्त अँधेकत्ल की गुत्थी को सुलझाने में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी, थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह, सउनि नीलमणि कुजूर, एवं थाना राजपुर पुलिस स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा।
और भी

करोड़ों का लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, डायरेक्टर फरार…

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। 5 करोड़ रुपए लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। लोन दिलान के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए 3 लाख 25 हजार की ठगी की गई है। मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।


मिली जानकारी के अनुसार सिविल ठेकेदार अभय काले ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गणपति फायनान्स कंपनी/ RSD alfa finance कंपनी के डायरेक्टर रवि दुबे के द्वारा 5 करोड रूपये की लोन दिलाने के नाम से 3,25,000 रूपये की। विनिमय के विभिन्न पहलुओं को समझने के पश्चात रवि दुबे द्वारा कुल रकम 5 करोड को ऋण के रूप में देने की सहमति दे दी। लोन कार्य के प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में रूपये 3 लाख गणपति फायनेंस कंपनी के बैंक खाते में RTGS के माध्यम से जमा करवाये गये इसके अलावा रूपये 25 हजार नगद दिया गया। अनुबंध में यह भी उल्लेख किया गया कि ऋण के रकम का प्रबंध 25 दिनों के भीतर ना होने पर प्रोसेसिंग शुल्क की रकम को तुरंत वापस कर दिया जाएगा । निर्धारित समयावधि निकल जाने पर रवि दुबे द्वारा हिला हवाला किया जाने लगा। फोन भी उठाना बंद कर दिया। उसका कार्यालय किराए की रकम न देने के कारण बंद कर दिया गया तथा सारे कर्मचारी तनख्वाह न मिलने के कारण छोड़कर चले गए। पुलिस ने 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 
और भी

आर्मी अफसर बनकर डॉक्टर से लाखों की ठगी, हरियाणा से हुआ गिरफ्तार…

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सेना का अधिकारी बनकर देश भर में लाखों रूपए की ठगी करने वाले हरियाणा का अंर्तराज्यीय ठग तालिम हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तेलीबांधा निवासी डाॅ. अदिती सिंह को अपना शिकार बनाया था। आर्मी अधिकारी बनकर अपने जवानों का चेक-अप कराने के नाम से डॉ. को अपने झांसे में लिया था। आरोपी ने डॉ. से 2 लाख 94 हजार 470 रूपये की ठगी की थी। आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया डाॅ. अदिती सिंह ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 जून को अनजान नंबर से फोन आया, जिसने अपने आप को आर्मी अधिकारी बताकर चर्म रोग संबंधी चेक-अप करवाने के बारे में पूछा। फर्जी आर्मी अधिकारी ने 15 जवानों का स्कीन चेकअप कराने के लिए चेक-अप की फीस आनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही। जिसके बाद प्रार्थिया को फर्जी जवान के द्वारा जैसा-जैसा गूगल पे एवं पेटीएम में इंस्ट्रक्शन दिया जा रहा था प्रार्थिया वैसे ही करते गई। इसके बाद प्रार्थिया के खाते से कुल 2,94,470/-रूपये कट गया। बाद में भी प्रार्थिया के खाते से कटे वापस नहीं हुये। इस प्रकार छल पूर्वक धोखाधड़ी कर उसके एकाउंट से कुल 2,94,470/- रूपये निकाल कर ठगी की गई।
 
रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई। प्रार्थिया के मोबाईल पर जिस नंबर से काॅल आया था उन मोबाईल नंबरों से आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता मिली तथा आरोपी को हरियाणा के नूॅह में लोकेट किया गया। जिस पर एसीसीयू एवं थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम को हरियाणा रवाना किया गया। हरियाणा के नूह में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी तालिम हुसैन के संबंध में सूचना मिली। जिस पर टीम के सदस्यों को आरोपी तालिम हुसैन को गिरफ्तार करने में सफलता मिलीं। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर ठगी की उक्त घटना को कारित करने के अलावा देश भर में आर्मी वाला बनकर अलग – अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाते हुए लाखों रूपए की ठगी करना बताया।
 
गिरफ्तार – तालिम हुसैन पिता आस मोहम्मद उम्र 26 साल निवासी ग्राम श्री सिंगलहेड़ी थाना पुन्हाना जिला नूॅह हरियाणा।
और भी

एसीबी कंपनी वर्कशाप में डकैती करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार…

कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कोरबा की दीपका थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीबी कंपनी वर्कशाप में डकैती करने वाले 8 आरोपियों को 20 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक अपचारी बालक भी शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीबी कंपनी वर्कशाप कसईपाली में कार्यरत सिक्यूरिटी गार्ड अरूण कुमार केरकेट्टा निवासी सिक्यूरिटी बैरक चाकाबुडा थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा ने 2 जुलाई को थाने में एफआईआर दर्ज कराया कि 1-2 जुलाई के दरम्यानी रात करीब 2:30 बजे यह अपने साथी नंदकुमार के साथ वर्कशाप में डियूटी में था कि उसी समय करीब 5 व्यक्ति वर्कशॉप के पिछले बाउण्ड्री चाल में लगे फैसिंग वायर को काट कर तथा बाउण्ड्री वाल फांदकर अंदर प्रवेश किये। प्रार्थी के द्वारा मना करने पर दो व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी एवं उसके साथी नंदकुमार को चाकू एवं राड दिखाकर डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर उही बिठा दिये। अन्य आरोपी वर्कशॉप के ताला तोड़कर वर्कशॉप के अंदर घुसकर वहाँ पर स्थित इलेक्ट्रिक मोटर 90 केव्ही0 एवं 130 केव्ही में लगे कुल 82 किग्रा० का कॉपर वायर क्वाईल को चोरी कर ले गये। जाते जाते दो आरोपी कृष्णा एवं पुसउ एक दूसरे का नाम लेकर जल्दी चलो कहकर बोल रहे थे, जिससे उसका नाम में सुना हूँ तथा जानता पहचानता हूँ कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना में अपराध पंजीबध्द किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई जिस पर से अपराध कायमी बाद लगातार हर स्तर पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के पतासाजी की जा रही थी। 3 जुलाई को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि प्रकरण के डकैती करने वाले सभी 5 आरोपी गोबरघोरा जंगल में छिपे है जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल रेड कार्यवाही करने पुलिस टीम गोबरघोरा जंगल रवाना हुई वहाँ मुखबीर के बताये अनुसार जगह पर कुल 8 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पुलिस से लुकते छिपते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमश: (01) विकेश दास पिता उमेद दास उम्र 24 साल निवासी मढवाढोढा थाना बांकीमोंगरा (02) रूपेश कंवर पिता स्व० रामप्रसाद कंवर उम्र 19 साल निवासी मढवाढोढा थाना बांकीमोंगरा (03) पुसउ दास पिता स्व० रामप्रसाद दास महंत उम्र 22 साल निवासी मढवाढोढा स्कूल मोहल्ला थाना बांकीमोंगरा (04) महेन्द्र नायक पिता रामलाल उम्र 21 साल निवासी सिंधिया कोरबी थाना कटघोरा (05) कृष्णादास पिता कुलदास उम्र 25 साल निवासी मढवाढोढा थाना बांकीमोंगरा (06) सागर दास पिता सुकदास उम्र 21 साल निवासी सिंधिया मांझापारा थाना कटघोरा (07) संतलाल गोंड पिता बुदेल गोंड उम्र 27 साल निवासी बिझरा थाना कटघोरा एवं एक विधि से संघर्षरत बालक उक्त व्यक्तियों से जंगल से छिपे होने का कारण पूछने पर गोल मोल जवाब देने लगे जिसे हिकमत अमली से कडाई से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपराध घटित करना तथा कॉपर वायर की चोरी करना स्वीकार किये। मामले में आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू राड, कटर आदि को विधिवत जप्ती किया गया है। आरोपियो के विरुध्द धारा सदर 395,506,120 (बी) भादवि का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आज 3 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में तथा 1 विधि से संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय भेजा गया।
और भी

एसईसीएल का फेसबुक अकाउंट हैक, पुलिस ने दर्ज किया मामला…

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का अधिकारिक फेसबुक अकाउंट शनिवार से हैक कर लिया गया है। मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने इसकी सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में पीआरओ सनीश चंद्र ने बताया है कि कंपनी का आधिकारिक फेसबुक पेज एसईसीएल हैंडल @ Southeasterncoalfields के जरिए संचालित किया जाता है।

इस फेसबुक पेज के साथ ईमेल आईडी Proseclbilaspur@gmail.com भी जुड़ा हुआ है। शनिवार की दोपहर में अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर एक संदेश आया, जिसमें बताया गया कि आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदल दिया गया है, साथ ही प्राइमरी ईमेल अकाउंट रिमूव कर दिया गया है। इसके बाद से एसईसीएल के अधिकारी अपना फेसबुक पेज संचालित नहीं कर पा रहे हैं। अकाउंट रिकवरी के लिए जो ईमेल आईडी दिखाया जा रहा है, वह भी एसईसीएल का नहीं है। सरकंडा पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है।
और भी

भागवत के दौरान महिला ने पार किए जेवरात, गिरफ्तार…

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के करबला भाजपा कार्यालय में पास रहने वाली ज्योति देवांगन ने चोरी की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि उनके घर में 25 मई से 30 मई तक भागवत कथा का आयोजन किया गया था। इसमें रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को आमंत्रित किया गया था। ज्योति ने 27 मई को अपने सोने चांदी के जेवर अलग डिब्बे में रखकर साड़ियों के नीचे छिपा दिया था। रात 10 बजे उनके जेवर गायब थे। उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की।

इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों का फुटेज चेक किया। इसके अलावा रिश्तेदारों से भी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान जूना बिलासपुर में रहने वाली झुलु देवांगन(46) हर बार अलग-अलग बयान दे रही थी। इस पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की। इसमें महिला ने जेवर चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने महिला के कब्जे से 12 तोला सोने के जेवर जब्त कर लिया है। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
और भी

राहगीरों से लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया…

कबीरधाम (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कवर्धा पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। वहीं पुलिस ने तलाशी के दौरान धारदार हथियार रखकर घूमने वाले 2 बदमाशों को भी दबोचा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली कवर्धा में प्रार्थी मनराज जांगड़े पिता नरेश जांगडे निवासी लक्ष्मी चौक पिपरिया थाना पिपरिया ने 1 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 29 जून को स्कूटी से सरोधा बांध घुमने के लिये गया था। सरोधा बांध में घुमने के पश्चात सरोधा बांध से दोपहर करीबन 12.30 बजे भोरमदेव मंदिर दर्शन करने जा रहा था। रास्ता में रामचुआ मंदिर के आगे लाल रंग के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एल.जे. 9414 तथा काला रंग के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 के. डी. 3739 में चार लोग भोरमदेव की ओर से आये जो जबरन रोककर फुलपैंट के जेब में रखे नगदी रकम 2,000 / रूपये को लूट लिया। लोग बातचीत में एक दूसरे का नाम टिल्लू, दिलीप, निपलेष तथा ईतलेष नाम ले रहे थे छत्तीसगढ़ी में बातचीत कर रहे थे। रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 487/2022 धारा 392 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक भुषण एक्का के नेतृत्व में आरोपियों की धरपकड़ हेतु चार टीम बनाकर सरोधा, मोरमदेव, बोड़ला के ग्रामों व सुनसान जगहों में जाकर ग्रामीणों से मिल मामले के आरोपियों की संबंध में पता तलाश कर मामले के आरोपी (1) टिल्लू उर्फ तुलेश्वर पिता खेमू साहू उम्र 21 साल (2) निपलेष पिता फेरू पटेल उम्र 21 साल (3) ईतलेष पिता गयाराम साहू उम्र 21 साल निवासी ग्राम खैरबना थाना कवर्धा (4) दिलीप पिता खेलावन साहू उम्र 22 साल निवासी ग्राम सरेखा थाना कवर्धा को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जिन्होंने अपराध घटित करना स्वीकार करने से आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एल.जे. 9414 तथा काला रंग के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 के. डी. 3739 तथा लूट किये गये रकम में से 950 रूपये जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड तैयार किया गया। पूर्व में भी सरोधा, भोरमदेव क्षेत्र में सुनसान स्थानों पर छुटपूट घटनायें होने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचनाकर्ता द्वारा घटना की सूचना नहीं दिये जाने के कारण पुलिस स्वतः राहगीरों की सुरक्षा हेतु क्षेत्र में सादे कपड़ो में स्टाफ लगाकर व अतिरिक्त पेट्रोलिंग करावाकर घटना के रोकथाम के प्रयास के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में आरोपी (1) दिवाकर साहू पिता संतराम साहू उम्र 21 साल निवासी खैरबना कला थाना कवर्धा एवं ( 2 ) नरेन्द्र सिंह साहू पिता राजू साहू उम्र 21 साल साकिन खैरबना कला थाना कवर्धा को धारदार हथियार शरीर में पहने कपड़ो में छुपाकर रखे मिलने पर दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक- भुषण एक्का, निरीक्षक चंद्रकांत राठौर, उप निरी. संतोष ठाकुर, सहा उप निरी. आशीष सिंह, सहा उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, प्र. आर. खुबीराम साहू, प्र. आर. ओमकार सिंह, प्र. आर. अनुप चंद्रवंशी, आरक्षक आकाश राजपूत, आरक्षक संजय यादव, आरक्षक सुनील चंद्रवंशी 1, आरक्षक संजय चंद्रवंशी, आरक्षक गोपाल धुर्वे, आरक्षक-विलकेश कोसरिया, आरक्षक – उमाशंकर साहू, आरक्षक सुमंत पण्डवार, आरक्षक – अमित ठाकुर, म. आरक्षक – अनिता सैय्याम, सैनिक अनिल पाण्डेय व सायबर टीम को सराहनीय योगदान रहा है।
और भी

पान दुकान में चोरी सहित बाइक चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार…

कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रामपुर पुलिस ने आईटीआई चौक के पास स्थित पान दुकान में हुई चोरी के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया 2 नग स्कूटी जप्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी रोहित भगत पिता दुर्योधन भगत निवासी पथरीपारा चौकी रामपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आईटीआई चौक के पास पान मसाले की दुकान चलाता है। 30 जून की रात्रि उसकी दुकान से कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर पान मसाला, सिगरेट, गुटखा, नगदी रकम सहित लगभग 30 हजार रुपए का समान चोरी कर ले गया है। मामले में पुलिस चौकी रामपुर में धारा 457 , 380 भादवि पंजीबद्ध का अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
 


2 जुलाई को मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिला कि आरोपी निलेश कुमार सोनी पिता बाबूलाल सोनी जो कि मूलतः बिलासपुर का निवासी है एवं राकेश शर्मा पिता अनिल शर्मा निवासी गोकुलनगर के द्वारा प्रार्थी के द्वारा पान दुकान में चोरी किया गया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने पान दुकान में चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व आरोपीगण द्वारा गीता देवी मेमोरियल अस्पताल के पास से एक स्कूटी एवं बिलासपुर से एक स्कूटी चोरी किया गया है। आरोपियों से पान दुकान में चोरी किया गया सिगरेट पान मसाला आदि एवं 2 स्कूटी एवम एक नग मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

 

और भी

क्राइमगढ़ : उड़ते रायगढ़ में बुझ न जाये किसी का चिराग

गांजा, चरस और हुक्का आसानी से उपलब्ध, पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से बढ़े नशेड़ियों के हौसले

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उद्योग नगरी में प्रदूषण में ऐसे ही जानलवा बना है फिर ड्रग्स के आगमन ने तो और बेड़ागर्क किया हुआ है। पानठेले अब गिनती के हैं इनकी आड़ में पान मसाला और सिगरेट की दुकानों की भरमार है और इन सभी जगहों पर गांजा को रोल करने वाला पेपर, चीलम, हुक्का तम्बाकू और चरस के साथ मिलाने वाला सिगरेट मिल जाएगा। बाकी तोश, मलाना, चंबा, स्फीति के साथ नेपाल की क्रीम भी बाजार में मौजूद है। इतना खुलापन नशे के लेकर कभी नहीं था, यह कैसा विकास है रायगढ़ का! चरस-गांजे के धुएं में तो रायगढ़ के बच्चों को नशे में उड़ा तो दिया साथ ही कई घरों के चिराग को भी बुझा दिया।

रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के मानसिक रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार अजगल्ले के अनुसार “गांजा सस्ता नशा है और आसानी से उपलब्ध है। वर्तमान में नाबालिग इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं और कई मामलों में उनकी जान तक चली गई है। परेशानी वाली बात यह है कि शौक में हुक्का से शुरू हुआ सफर कब ड्रग्स में तब्दील होकर जानलेवा बन जाता है बच्चे को तो पता ही नहीं चल पाता। गांजा के सेवन करने वाले के पास जाने पर आपको पता चल जाएगा पर जो सोलुशन का नशा करते हैं उसका पता आपको शायद चले। बच्चा 5 घंटे के लिए मानों दूसरी दुनिया मे चला जाता है।” यह बातें किसी भी पालक को विचलित कर सकती हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब से कहा है कि गांजे की एक पत्ती भी बिकी तो मैं कार्रवाई करूँगा तब से जिलों की सीमा पर चौकसी बढ़ी है और टनों अवैध गांजा पकड़ाया है। पर जब गांजा रायगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों पर पकड़ा जा रहा है तो फिर शहर और जिले के छोटे से छोटे गांव में कैसे उपलब्ध है और फिर यह खुलेआम बिक रहा है यही बात समझ से परे है। गांजा परिवहन करते हुए कार्रवाई तो होती है पर रिहायशी इलाके में गांजा को बेचते हुए लोगों पर कार्रवाई न के बराबर है तभी इनका मनोबल बढ़ा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र नशे के सौदागरों का अड्डा बना हुआ है कोई सुनसान या परित्यक्त जगह इनके लिए मुफीद है। बात अब गांजा से काफी ऊपर जा चुकी है। यहाँ अफीम, चरस, मेथ, क्रिस्टल जैसे महंगे ड्रग्स की भी एंट्री हो चुकी। नाबालिगों को हुक्का पिलाते कैफ़े हर दिशा में हैं इन पर कार्रवाई न होना इस नशे के सिंडिकेट को बढ़ावा देता है। गांजे के खेप की तस्करी को पकड़ने में इतिश्री लेने से बेहतर है बीच शहर में इसका धंधा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई।


 
बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था चाइल्ड लाइन के जिला कॉर्डिनेटर शोभेन्द्र डनसेना बताते हैं कि नाबालिगों में नशे की लत लगातार बढ़ती ही जा रही है। 7-8 साल के बच्चे सोलुशन पी रहे हैं और घर में पालकों से मारपीट तक कर रहे हैं। इसमें कोई कोई दो राय नहीं कि गांजा आसानी से उपलब्ध है और इसके साथ ड्रग्स भी अब रायगढ़ के बच्चों को अपने गिरफ्त में ले चुका है।

फिर सक्रिय हुआ सोलुशन गैंग
4 साल पहले रायगढ़ के नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस सिद्दार्थ तिवारी थे जिन्होंने सोलुशन के नशेड़ियों और उन तक इसे पहुंचाने वालों पर जबरदस्त कार्रवाई की थी। खौफ इतना कि साइकल वालों को भी सोलुशन मुश्किल से मिल रहा था। सर्वेश्वरी नगर से पहले की गली, भुजबंधान तालाब, नटवर स्कूल, भरत कूप, बावली कुआं,राजीव नगर मुक्तिधाम, दूध डेयरी, धांगरडीपा, संजय मैदान, चांदमारी, पचधारी, पटेल घाट, बाघ तालाब, कलेक्टर बंगला के पीछे, महिला चिकित्सालय वाली गली, गुजराती पारा के पीछे जैसे कई जगह नशेड़ियों की मनपसंद जगह हैं। नशेड़ियों की शिकायत जनप्रतिनिधियों ने कई दफे की पर नतीजा सिफर ही रहा। तो सवाल साफ है कि पुलिस क्या कर रही है?


 
नशेड़ियों की टोली से सावधान
डॉ अजगल्ले बताते हैं “फिल्मों, ओटीटी और गानों में नशे को ग्लोरीफाई किया जा रहा है। बालमन में नशे के बीज यहीं से बोआ गए, फिर कई के पालक भी नशा करते हैं जिसकी नकल बच्चे करते हैं। मोहल्ले या टोलों में नशेड़ियों का समूह होता है और उसका लीडर जो बाकी लोगों को नशे के लिए प्रेरित करता है। ग्रुप के सभी लोग उसकी बात मानते हैं। गम-खुशी, अच्छा-बुरा सब में नशे करने की बात यहीं से घर कर जाती है। पहले तो ऐसे नशेड़ियों के ग्रुप की पहचान हो। फिर प्यार से समझाकर, बच्चों को दोस्त बनाकर उनकी इस आदत को हम छुड़वा सकते हैं। हमें अपने बच्चों पर बेहद ध्यान देना होगा। नशे को रोकने कौन जिम्मेदार है और कौन नहीं पर सबसे पहले शुरुआत घर से होती हैं। बच्चों की हरकतों पर नज़र रखें और उनसे दोस्ताना व्यवहार।”


 
नशेड़ियों पर नहीं होती कार्रवाई
बैकुंठपुर के लक्ष्मीकांत दुबे कहते हैं कि शहर का ऐसा कोई मोहल्ला नहीं होगा जो शराबियों और नशेड़ियों से परेशान न हो। ये ग्रुप में होते है इस कारण इनसे कोई उलझता भी नही है। गलती से कोई कुछ बोल दिया तो यह पहले गाली देते हैं और कई दफे मारपीट भी करते हैं। इन पर सख्त पुलिसिया कार्रवाई की जरूरत है। कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं और रायगढ़ क्राइमगढ़ बनता जा रहा है। जिले में आपराधिक वारदातें बढ़ी हैं पुलिस महकमे को इसके कारणों की समीक्षा करनी चाहिए। बाकी अपराधियों की पुलिस से सेटिंग और पुलिस का छपास हो जाना किसी भी शहर के लिए खतरनाक है।

दवा दुकान पर भी इनायत है
सूखे नशे के साथ ही शहर में रासायनिक नशे ने अपना अलग भौकाल मचाया है। दवा दुकान में उपलब्ध नशे की गोलियां और इंजेक्शन युवाओं से लेकर अधेड़ में काफी लोकप्रिय है। कायदे से इनमें से कुछ दवाओं को बेचा ही नहीं जाना है और कुछ को बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं बचा जाना है पर जब हिस्सा बांध ही दिया गया है तो डर काहे का। बीच शहर में आपको जहां-तहां सिरिंज मिल जाएंगे। समस्या विकट है पुलिस कप्तान को खुद आगे आकर इन समस्याओं को रायगढ़ को निजात दिलाना पड़ेगा।

ऐसा है प्रावधान
धारा चार : सभी सार्वजनिक स्थान (शिक्षिण संस्थान, होटल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, सिनेमा हाल, बस स्टैंड) इत्यादि पर धूम्रपान करना निषेध हैं
धारा पांच : सभी तम्बाकू उत्पादनों के विज्ञापन, आडियो, प्रिंट मीडिया और विजुअल मीडिया के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाता है।
धारा छः (क) : धारा छः के अंतर्गत अठारह वर्ष से कम आयु के बच्चो पर तंबाकू बिक्री करना वर्जित है।
धारा छः (ख) : इस धारा के अंतर्गत आप किसी भी शैक्षिण संस्था के आसपास या 100 गज के दायरे मे तम्बाकू की बिक्री नही कर सकतें
धारा सात: इस धारा के अंतर्गत सभी तम्बाकू उत्पादनों पर स्वास्थ्य चेतावनी का लेबल लगाना जरुरी है।

लगातार कार्रवाई जारी है : एडिशनल एसपी
जिले के एडिशनल एसपी लखन पटले का कहना है कि ड्रग्स की खपत यहां नहीं है। फिर भी पुलिस की निगरानी कड़ी है। गांजा को बार्डर में ही रोक दिया जा रहा है कार्रवाई की जा रही है। फिर भी शहर में गांजा की पुड़िया बिकने के मामले में कुछ लोगों से पूछताछ जारी है इनमें महिलाएं भी हैं। सोलुशन आसानी से मौजूद है तब भी पुलिस इस पर नकेल कस रही है। शाम ढलने के बाद नशेड़ियों के अड्डों पर पुलिस लगातार दबिश से रही है।
और भी

शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो मारा चाक़ू, गिरफ्तार…

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी में फिर चाकूबाजी हुई है। युवक पर चाकू से हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार आजाद चौक इलाके में शुभम साहू ने शराब पीने के लिए संतोष पटेल से पैसे मांगे। इस पर संतोष ने शुभम को पैसे देने से मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर शुभम ने संतोष पर चाकू से हमला कर दिया। इससे संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी शुभम साहू को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
और भी

निर्माण कार्य में लगे वाहनों को नक्सलियों ने फूंका…

गढ़चिरौली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नक्सल प्रभावित जगदलपुर-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले में सड़क और पुल निर्माण में लगे 6 वाहनों को फूंक दिया। वहां काम कर रहे मजदूरों को काम बंद करने धमकी दी।

मिली जानकारी के मुताबिक, सीमा से लगे भामरागढ़ तहसील के एक अंदरूनी गांव में पिछले कई दिनों से सड़क और पुल निर्माण का काम चल रहा था। नक्सलियों ने काम बंद करने की चेतावनी भी दी थी। काम बंद नहीं हुआ तो देर रात भारी संख्या में नक्सली मौके पर पहुंच गए। निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूरों और मुंशी को बंधक बनाया। फिर सभी से मोबाइल फोन ले लिया। एक JCB, एक पोकलेन, दो ट्रैक्टर और दो बाइक का डीजल और पेट्रोल टैंक फोड़कर आग लगा दी। मजदूरों को काम बंद करने की धमकी भी दी है।
और भी

अवैध रूप से शराब परिवहन करते 1 गिरफ्तार, 30 पौवा शराब जब्त

धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये थे।

इसी क्रम में थाना मगरलोड पुलिस को मिली मुखबिर सूचना कि एक व्यक्ति भरदा परसवानी रोड से मोटर सायकल में अवैध शराब परिवहन करते ले जा रहा है कि तस्दीकी हेतु तत्काल वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ रवाना किये मुखबीर के बताये अनुसार भरदा परसवानी रोड के तिरहा के पास घेराबंदी कर संदेहि किशुन साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 30 साल निवासी अरौद थाना मगरलोड को पकड़कर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपी के कब्जे से 26 पौवा देशी प्लेन शराब 10 लीटर 80 एमएल कीमती करीबन 5160 तथा 30 पौवा देशी मशाला शराब कुल रूपये एवं मोटर सायकल कीमती करीन 35,000 रूपये कुल टोटल जुमला 40160 रुपये जप्त कर थाना मगरलोड मे अप क्रमांक 148/2022 धारा 32(2)एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी राजेश जगत, सउनि धनीराम नेताम आरक्षक गोविंदा घृतलहरे, सैनिक महेश सिन्हा एवं धर्मराज निषाद का रहा विशेष योगदान।
और भी

सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में इनामी नक्सली ढेर…

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कटेकल्याण थाना क्षेत्र में नक्सली और डीआरजी जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक 5 लाख के इनामी नक्सली का शव बरामद किया गया है। मृत नक्सली की पहचान देवा एरिया कमेटी कटेकल्याण के रूप में हुई है। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि यह मुठभेड़ कटेकल्याण थाना क्षेत्र में हुई है। जंगलों में अब भी सर्चिंग जारी है।

 
और भी

थाना दुगली पुलिस ने 1 वर्ष पूर्व चोरी किए मोबाईल चोर को किया गिरफ्तार

धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। थाना दुगली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करैहा निवासी प्रार्थी घनश्याम सेन उम्र 33 वर्ष ने 3/08/21 को रिपोर्ट दर्ज कराया था, कि 02/08/21 को ग्राम गट्टासिल्ली के साप्ताहिक बाजार से उसके मोटर सायकल के डिक्की से उसके जियो मोबाईल को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अप क्र 19/21 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान माल मशरुका व आरोपी की पतासाजी के लिए लम्बे समय से पतासाजी जारी था, कि आरोपी की ओर से चोरी किये गये मोबाईल को उपयोग करने का प्रयास किया गया। पुलिस तकनीकी साधनों के आधार पर पता करने पर चोरी हुए मोबाईल व आरोपी ग्राम जुनवानी थाना बागबाहरा, जिला महासमुद्र के होने का पता चला।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में व अति. पुलिस निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी दुगली की ओर से पुलिस टीम तत्काल महासमुंद रवाना कर संबंधित स्थान से बहुत मेहनत व सूझबूस से जंगली क्षेत्र में आरोपी का पतासाजी कर उसके कब्जे से चोरी किये मोबाईल बरामद किया गया। आरोपी को सामान का पूछताछ व अग्रिम कार्यवाही केलिए थाना दुगली लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम गजानन साहू निवासी जुनवानी, थाना बागबाहरा, जिला महासमुंद का रहने वाला बताया। आरोपी ने पहले तो अपना मोबाईल होना बताते हुए पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, किन्तु कड़ाई से पूछताछ करने पर वह मोबाईल को गट्टासिल्ली के साप्ताहिक बाजार से करीब 10 माह पहले चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस के पकड़े जाने के डर से चोरी के मोबाईल को आरोपी की ओर से तोड़ने के प्रयास कर साध्य को नष्ट करने का भी प्रयास किया गया था। आरोपी दिगर जिला से आकर धमतरी जिला के दुगली थाना क्षेत्र से आकर चोरी किया था, जिसको पुलिस के लगातार प्रयास से आरोपी को एवं चोरी किये मोबाईल के साथ पकड़ने में कामयाब हुई है। आरोपी गजानन साहु पिता श्याम लाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम जुनवानीखुर्द थाना बागबाहरा जिला महासमुद्र को 29/6/22 को विधिवत गिरफ्तार कर मान न्यायालय नगरी पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
और भी

ट्रैक्टर ईंजन व ट्राली चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रार्थी रोमन कुमार चंद्रवंशी ग्राम गाड़ाडीही ने 20/05/22 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि 18/05/22 को शाम 7 बजे घर के पास मेन रोड किनारे ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 05 जी 2258 को ट्राली के साथ खड़ा किया था, जिसे 19/05/22 को देखा तो किसी अज्ञात चोर द्वारा ट्रैक्टर मय ट्राली कीमती लगभग 180000 की चोरी कर लिया है, की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 346/22 धारा 379 भादवि कायम किया गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर की ओर से त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में अनु अधिकारी पुलिस कुरूद अभिषेक केसरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य व सायबर प्रभारी उनि नरेश बंजारे की ओर से संदेही आरोपी के पता साजी किया जा रहा था। पता तलाश के दौरान मुखबिर सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही हीरा दास मानिकपुरी, गौकरण साहू ग्राम उमरदा व दयानंद साहू सांधा चौक कुरूद को पकड़कर पूछताछ किया गया, जिस पर आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि 18/05/ 22 को बस स्टैंड में तीनों शराब पिए और रात 12 बजे ग्राम गाड़ाडीह जाकर रोड किनारे खड़े ट्रैक्टर सीजी 05 जी 2258 व ट्राली को तीनों चोर चोरी करने की योजना बना कर आरोपी हीरा दास अपने पास रखे मास्टर चाबी से ट्रैक्टर को चालू कर ले गये, तीनों आरोपी ग्राम चंदपुर नसर्री अंदर ट्रैक्टर को ट्राली के साथ झाड़ियों के बीच में छिपाकर कुरूद वापस आ गए ट्रैक्टर ट्राली को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे।

आरोपियों के कब्जे से ट्रैक्टर सीजी 05 जी 2258 व ट्राली को जप्त किया गया एवं तीनों आरोपियों को थाना कुरूद द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी गोकरण साहू पिता राम प्रसाद साहू उम्र 30 वर्ष ग्राम उम्र उमरदा, हीरा दास मानिकपुरी पिता राम दास मानिकपुरी उम्र 30 वर्ष ग्राम उमरदा, दयानंद साहू पिता स्वर्गीय जागेश्वर प्रसाद साहू उम्र 39 वर्ष पता साधा चौक कुरूद।

 
और भी