हिंदुस्तान

न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेंगे विदेशमंत्री जयशंकर, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विदेश मंत्री एस जयशंकर 5 से 11 अक्टूबर तक न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्री बनने के बाद जयशंकर पहली बार न्यूजीलैंड की यात्रा पर होंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, जयशंकर 6 अक्टूबर को न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के साथ ऑकलैंड में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जैसिंडा इस कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को उनके असाधारण उपलब्धियां और योगदान के लिए सम्मानित करेंगी। इसके अलावा दोनों नेता आजादी का अमृत महोत्सव को प्रदर्शित करने वाले India@75 डाक टिकट भी जारी करेंगे।

पुस्तक विमोचन करेंगे जयशंकर
जयशंकर 'Modi@20: Dreams Meet Delivery' पुस्तक का भी विमोचन करेंगे। साथ ही पीएम मोदी के सिख समुदाय से विशेष लगाव को प्रदर्शित करने वाली पुस्तक 'Heartfelt - The Legacy of Faith' का भी विमोचन करेंगे।

न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री से होगी द्विपक्षीय वार्ता
जयशंकर की न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानैया महुता से ऑकलैंड में द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। इस दौरान दोनों देशों के संबंधों के पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। जयशंकर भारतीय समुदाय की पहली मंत्री प्रियंका राधाकृष्णन समेत अन्य कई मंत्रियों, सांसदों, कारोबारी समुदाय, भारतीय समुदायों के लोगों और भारतीय छात्रों से भी बातचीत करेंगे। वेलिंगटन में वह भारतीय उच्चायोग के नवनिर्मित इमारत का उद्घाटन करेंगे।

दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होंगे जयशंकर
जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा और सिडनी की यात्रा करेंगे। जयशंकर की ये इस साल ऑस्ट्रेलिया की दूसरी यात्रा है। जयशंकर ने इसी साल फरवरी में मेलबर्न में Quad समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया था। विदेश मंत्री अपने समकक्ष पेनी वोंग के साथ 13वीं विदेश मंत्रियों की बैठक (एफएमएफडी) में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस से भी मुलाकात करेंगे।

और भी

हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है वायुसेना : एयरचीफ मार्शल

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी सैन्य गतिरोध में चीन से निपटने के लिए वायुसेना ने सभी उचित कदम उठाए हैं। उनके अनुसार भारत खराब से खराब हालात की चुनौतियों से निपटने के लिए न केवल पूरी तरह तैयार है बल्कि सक्षम भी है। वायुसेना की 90वीं स्थापना दिवस के पूर्व अपनी सालाना प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एलएसी के करीब चीनी वायुसेना की पिछले दिनों उकसावे वाली हरकत से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल ने कहा कि भारतीय वायुसेना 'सबसे खराब स्थिति' सहित सभी प्रकार की सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयारी कर रही है। हम किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

चीनी वायुसेना की हरकतों पर उनका कहना था कि सीमा विवाद से जुड़ी वार्ताओं के दौरान चीनी पक्ष को इस बारे में उचित संदेश दे दिया गया। वैसे चीनी हरकतों को मानिटर करने के लिए रडार से लेकर अन्य सैन्य उपकरणों की संख्या में इजाफा किया गया है। यह पूछे जाने पर कि एलएसी पर सामान्य स्थिति किसे माना जाएगा? वायुसेना प्रमुख ने साफ कहा कि एलएसी पर यथास्थिति की बहाली और टकराव के सभी पहलू पूरी तरह समाप्त होने से ही स्थिति सामान्य होगी।

संयुक्त थियेटर कमान के खिलाफ नहीं मगर वायुसेना अपनी डाक्टरीन से नहीं कर सकती समझौता
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति के बाद तीनों सेनाओं के संयुक्त थियेटर कमान के गठन की पहल आगे बढ़ने की संभावनाओं के बीच वायुसेना के संयुक्त कमान पर एतराज से जुड़े सवाल पर एयरचीफ मार्शल चौधरी ने कहा कि हम भविष्य के युद्धों के लिए सहयोगी बलों के साथ संयुक्त योजना और उसके कार्यान्वयन की अनिवार्यता को समझते हैं। वायुसेना इसके खिलाफ नहीं है, मगर हमारी आपत्ति इसकी कुछ संरचनाओं को लेकर है। हर सैन्य बल की अपनी कुछ विशिष्ट संरचना और डाक्टरीन होती है और उनका मानना है कि वायुसेना की डाक्टरीन से इसमें कोई समझौता नहीं होना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा किसी जंग को कोई सैन्य बल अकेले नहीं जीत सकता।

अगले साल वायुसेना में होगी महिला अग्निवीरों की भर्ती
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि कोई भी संस्थागत ढांचा और डाक्टरीन अब भविष्य के चुनौतीपूर्ण साइबर और उपग्रह युद्ध की चुनौतियों को शामिल करके ही बनाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वायुसेना संयुक्त थियेटर कमान की अगुआई करने के लिए तैयार है। वायुसेना में इस साल दिसंबर तक 3000 अग्निवीरों की भर्ती होने की बाते कहते हुए एयरचीफ मार्शल ने कहा कि अगले साल भारतीय वायुसेना में महिला अग्निवीरों की भी भर्ती की जाएगी। अगले साल वायुसेना में जितने अग्निवीर भर्ती होंगे उसका 10 फीसदी हिस्सा महिलाएं होंगी।

अलग-अलग शहरों में वायुसेना दिवस की फ्लाई परेड
वायुसेना दिवस के मौके पर आठ अक्टूबर को इस बार वायुसेना का फ्लाई पास्ट परेड चंडीगढ़ में हो रहा है और इस बारे में उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों के युवाओं को वायुसेना में आने के लिए आकर्षित करने के मकसद से यह शुरूआत की गई है। अब हर साल अलग-अलग शहरों में वायुसेना दिवस की यह फ्लाई परेड होगी। चंडीगढ में सुखना झील के निकट होने वाले फ्लाई पास्ट परेड में वायुसेना के इस बार 83 विमान हिस्सा लेंगे जिसमें राफेल, सुखोई, जगुआर, मिग, तेजस आदि शामिल हैं।

और भी

खड़ी गाड़ियों से टकराई कार : 5 की मौत, 13 घायल, पीएम मोदी ने जताया दुःख...

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक रोड पर बुधवार तड़के तेज गति से आ रही कार के दुर्घटनाग्रस्‍त होने से पांच लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल बताये जा रहे हैं, जबकि आठ घायलों का इलाज अस्‍पताल में चल रहा है। घटना उस समय हुई जब सड़क किनारे खड़ी एक एंबुलेंस, कार और कुछ अन्‍य वाहनों से आकर ये कार टकरा गई।

दरअसल यहां कुछ देर पहले भी एक दुर्घटना हुई थी और घायलों को ले जाने के लिए कार और एंबुलेंस बुलायी गई थी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुर्घटनास्‍थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

कुछ की हालत बेहद नाजुक
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। स्‍थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया जा रहा है। इनमें से कुछ की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है। बांद्रा से वर्ली जाने वाले रास्‍ते को भी बंद कर दिया गया है। इस मामले में अभी इतनी ही जानकारी मिल पायी है अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

पीएम मोदी ने जताया दुःख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर एक दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। पीएम मोदी के कहा : “मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर एक दुर्घटना में लोगों की मृत्यु से दुःखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्दी ही स्वस्थ  हो जायेंगे।”

घायलों का ग्‍लोबल, सैफी और लीलावती अस्‍पताल में चल रहा है इलाज
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 2 बजकर 20 मिनट पर ये हादसा हुआ था। इसमें कुल 13 लोगों के घायल होने की खबा मिली थी जिनमें से दस घायलों को इलाज के लिए मुंबई के नायर अस्‍पताल ले जाया गया था जिनमें से पांच की मौत हो गई थी।

बाकी घायलों का इलाज अभी चल रहा है। जबकि दो लोगों के मामूली चोट आयी है इसलिए उन्‍हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है। घायलों में एक सिक्‍योरिटी गार्ड और दो अन्‍य को यहां के ग्‍लोबल, सैफी और लीलावती अस्‍पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

और भी

साबरमती के महात्मा गांधी आश्रम पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू, चलाया चरखा...

 अहमदाबाद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अपनी पहली गुजरात यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को साबरमती के महात्मा गांधी आश्रम का दौरा किया। राष्ट्रपति ने 1,330 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

 


राष्ट्रपति ने गुजरात दौरे की शुरुआत गांधी आश्रम से की। यहां उन्होंने आश्रम परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। अतिथि पुस्तिका में राष्ट्रपति ने हिंदी में लिखा, लंबे समय तक स्वतंत्रता संग्राम के केंद्र में रहने वाले आश्रम में जाकर ''अवर्णनीय प्रेरणा'' और ''गहरी शांति'' महसूस की। साबरमती के संत महात्मा गांधी की इस पवित्र तपस्थली के दर्शन करने से प्रेरणा का संचार होता है। इस परिसर में पूज्य बापू के असाधारण जीवन इतिहास की अनमोल विरासत को प्रशंसनीय तरीके से संरक्षित किया गया है। इसके लिए मैं साबरमती आश्रम के रखरखाव में शामिल सभी लोगों की सराहना करती हूं।''

स्वतंत्रता संग्राम को दर्शाने वाली प्रदर्शनी भी देखी
राष्ट्रपति ने राष्ट्रपिता के जीवन और स्वतंत्रता संग्राम को दर्शाने वाली प्रदर्शनी भी देखी। उन्होंने साबरमती आश्रम पुनर्विकास परियोजना के माडल का भी अवलोकन किया। राष्ट्रपति आश्रम परिसर में महात्मा गांधी के आवास 'हृदयकुंज' भी पहुंचीं। इस दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे।
 


गुजरात के लोगों की उद्यमशीलता की सराहना की
बाद में मुर्मु ने गुजरात में 1,330 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, सिंचाई, सड़क के बुनियादी ढांचे, नौवहन और जलमार्ग जैसे प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित हैं। उन्होंने गुजरात के लोगों की उद्यमशीलता की सराहना की।
 


सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल और मेडिकल कालेज की आधारशिला रखी
राष्ट्रपति ने गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसायटी गांधीनगर में एक सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल और आदिवासी बहुल नर्मदा जिले में एक नए मेडिकल कालेज और अस्पताल की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि 540 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक अस्पताल नर्मदा जिले के लोगों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाने में सुविधा प्रदान करेगा, जहां 85 प्रतिशत आबादी आदिवासी समुदाय से है।
और भी

स्टेज पर गाना गाते-गाते मशहूर गायक का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक...

 भुवनेश्वर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ओडिशा के मशहूर गायक मुरली मोहपात्रा का निधन हो गया है। यह जानकारी उनके परिजनों ने दी है। बताया जा रहा है कि रविवार रात सिंगर कोरापुट डिस्ट्रिक्ट की दुर्गा पूजा में परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान वह स्टेज पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मुरली मोहपात्रा के निधन की खबर से सभी को बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

जानकारी के मुताबिक, मोहपात्रा एक कार्यक्रम में परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चार गाने गाए थे। इसके बाद वह अचानक स्टेज पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें मोहपात्रा ओडिशा के प्रसिद्ध गायक थे। उन्हें जयपुर में अक्षय मोहंती के नाम से भी जाना जाता था।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महापात्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘‘लोकप्रिय गायक मुरली महापात्रा के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उनकी मधुर आवाज हमेशा श्रोताओं के दिलों में आनंद का भाव उत्पन्न करती रहेगी। उनकी आत्मा को शांति मिले। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है।

लंबे समय से थे बीमार
मुरली के बड़े भाई विभूति प्रसाद महापात्र ने कहा कि वह लंबे समय से हृदय रोग और मधुमेह से पीड़ित थे।  बता दें महापात्रा सरकारी कर्मचारी भी थे और जयपुर सब कलेक्टर कार्यालय में कार्य करते थे। वह नौ महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे।

फैंस को याद आए सिंगर केके
बता दें इसी साल मई में बॉलीवुड के फेमस सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ का एक कॉन्सर्ट के दौरान निधन हुआ था। केके के अचानक निधन से हर कोई चौंक गया था। इस दुख से फैंस अभी तक बाहर नहीं निकले थे कि एक और सिंगर का इस तरह से निधन उन्हें शॉक दे गया है।

और भी

गांधी-शास्त्री जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंचे केजरीवाल, एलजी ने लिखी चिट्ठी...

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर राजघाट एवं विजय घाट पर हुए कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने के लिए एलजी वीके सक्सेना ने सीएम केजरीवाल को चिट्ठी लिख कर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है, आपका और आपकी सरकार का ये रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने सीएम और उनके मंत्रियों पर गांधी और शास्त्री की जयंती मनाने के प्रति ‘‘पूरी तरह उपेक्षा’’ करने का आरोप भी लगाया है। सक्सेना ने रविवार को राजघाट और विजय घाट पर केजरीवाल एवं उनके मंत्रियों की अनुपस्थिति को ''अस्वीकार्य'' और ''भयावह'' करार देते हुए कहा है कि इस तरह के आयोजनों के लिए समाचार पत्रों में प्रतीकात्मक विज्ञापन जारी करने से कहीं अधिक स्मरणोत्सव का आह्वान किया जाता है।

सीएम को भेजी चिट्ठी में उपराज्यपाल ने कहा है, गहरे दर्द, अफसोस और निराशा के साथ मैं यह कहने को बाध्य हूं कि दो अक्टूबर को न तो आप, न ही आपकी सरकार से कोई मंत्री मौजूद थे। जबकि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और कई विदेशी गणमान्य भी बापू को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए मौजूद थे। चिट्ठी में उपराज्यपाल ने लिखा है कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कुछ मिनट मौजूद थे, हालांकि वह काफी लापरवाह दिखे।

राष्ट्रपति के आने की प्रतीक्षा किए बिना ही वह कार्यक्रम स्थल से चले भी गए। पांच पन्ने की चिट्ठी में उपराज्यपाल ने कहा कि केजरीवाल, सिसोदिया और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी मंत्री से "अनुमोदन" के बाद ही राष्ट्रपति और उपाध्यक्ष को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था। यही नहीं, दिल्ली सरकार के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए, राष्ट्रपति सचिवालय ने मुख्यमंत्री को अपने अतिरिक्त सचिव के माध्यम से स्पष्ट रूप से अवगत कराया था कि मुख्यमंत्री से कार्यक्रम में उपस्थित होने और विजय घाट पर राष्ट्रपति की अगवानी की उम्मीद थी।

सक्सेना ने कहा कि विजय घाट पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित करना शहर सरकार की जिम्मेदारी है और रविवार को कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भी मुख्यमंत्री के नाम पर ही जारी किया गया था। पत्र में कहा गया है, "यह न केवल अत्यधिक अनुचित है, बल्कि प्रथम दृष्टया प्रोटोकाल का जानबूझकर उल्लंघन है, जो भारत के राष्ट्रपति के अपमान और अपमान का संकेत है।

सक्सेना ने रेखांकित किया कि मानक प्रोटोकाल और परंपरा के अनुसार, मुख्यमंत्री, या उनकी अनुपस्थिति में, डिप्टी सीएम को ऐसे राष्ट्रीय समारोहों में गणमान्य व्यक्तियों को प्राप्त करने के लिए एलजी के साथ जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भी प्रथा है कि इस तरह के आयोजनों में मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगी मौजूद होते हैं।

उन्होंने कहा, "वास्तव में, इस तरह के आयोजन, विशेष रूप से गांधी जयंती एक राष्ट्रीय त्योहार है। प्रोटोकाल, औपचारिक सम्मान या भौतिक उपस्थिति के प्रदर्शन के मामलों से कहीं अधिक, भारत माता के महान पुत्रों की समाधि पर ये लगभग पवित्र अवसर और कार्यक्रम उनके प्रति सम्मान और सम्मान की अभिव्यक्ति हैं।एलजी ने कहा कि मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत उपस्थिति उचित होती, लेकिन चूंकि वह पूर्व राजनीतिक प्रतिबद्धता के कारण यात्रा कर रहे थे, इसलिए मुख्यमंत्री के लिए उनकी ओर से एक वरिष्ठ मंत्री को नामित करना "अनुकूल होता"। वह कार्यक्रम में भाग लेते और राष्ट्रपति और उपाध्यक्ष के साथ भी जाते।

सक्सेना ने आयोजन स्थल के रखरखाव और बुनियादी रखरखाव में सामान्य उदासीनता को लेकर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, "समाधि गेट के ठीक सामने कचरा और सीएंडडी कचरा बिखरा हुआ था जहां बुनियादी स्वच्छता से समझौता किया गया था। यह फिर से, हमारे सबसे सम्मानित नेताओं में से एक के पूर्ण अनादर और उनकी स्मृति का अपमान था।

सक्सेना ने कहा कि पूरा प्रकरण राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के संवैधानिक कार्यालयों के प्रति सरकार के "अनादर और अवहेलना" के साथ-साथ "आपकी ओर से कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की घोर उदासीनता और अवहेलना" का संकेत है। पत्र में कहा गया है, "मैं आशा करता हूं कि आप मेरे द्वारा रखे गए बिंदुओं को सही भावना से लेंगे और भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए आवश्यक उपाय करेंगे।

और भी

वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे अमित शाह, राजोरी में करेंगे जनसभा को संबोधित

 जम्मू (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कटड़ा में माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे हैं। इस दौरान मां भगवती से उन्होंने शांति और समृद्धि की कामना की। अमित शाह आज राजोरी में 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। राजोरी में जनसभा स्थल पर दूर-दूर से लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं।


अमित शाह मंगलवार को जम्मू को 1900 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा देंगे। गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम जम्मू पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के साथ ही राजभवन में उन्होंने कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात कर उनकी बातें सुनीं।

गृह मंत्री के दौरे पर अधिकारियों ने यातायात एडवाइजरी जारी की है। यातायात पुलिस कार्यालय ग्रामीण जम्मू की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार पुंछ, सुरनकोट, मेंढर और मंजाकोट मार्गों से चलने वाले वाहनों को यात्रा मैदान पर उतारा जाएगा। हल्के निजी वाहनों को काफिले मैदान में खड़ा किया जाएगा।

पुंछ, सुरनकोट, मेंढर और मंजाकोट रूट की बसें, मिनी बसें, टाटा सूमो, काफिले ग्राउंड में प्रतिभागियों को डी-बोर्ड करने के बाद लौटाकर स्कॉस्ट ग्राउंड टंडवाल में पार्क किया जाएगा। सुंदरबनी, नौशेरा और कालाकोट मार्गों से चलने वाले वाहन पंजपीर में डी-बोर्ड किए जाएंगे और लाइट मोटर निजी वाहनों को बीएसएफ के काफिले मैदान, पर्यटन पार्किंग (अल्फा गेट) पर खड़ा किया जाएगा।

कई परियोजनाओं के शुभारंभ की घोषणा करेंगे

सूत्रों के अनुसार शाह राजोरी की रैली में जम्मू संभाग के लिए 1900 करोड़ रुपये के 167 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। कई परियोजनाओं के शुभारंभ की घोषणा करेंगे। इसमें वे एक हजार सहकारिता समितियों के गठन की घोषणा करेंगे।

जम्मू-कश्मीर के लिए डिजिटल जेएंडके का लोगो और टैगलाइन का शुभारंभ करने के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी के 250 नागरिक सुविधाओं को ऑनलाइन करेंगे। 920 किमी के 128 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिस पर 1111.96 करोड़ रुपये खर्च होगा।

राजोरी के लंबेड़ी में 100 बेड के अस्पताल और जल जीवन मिशन के तहत 41 पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास करेंगे। शाह शाम साढ़े सात बजे जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां उप राज्यपाल मनोज सिन्हा व अन्य भाजपा नेताओं ने अगवानी की। वहां से वे सीधे राजभवन गए जहां विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। शाह चार अक्तूबर को मां वैष्णो के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद राजोरी चले जाएंगे जहां वे बस स्टैंड पर आयोजित रैली को संबोधित करेंगे।

रैली में पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की घोषणा की संभावना से राजोरी व पुंछ जिले में भारी उत्साह है। रैली को संबोधित करने के बाद वे जम्मू आ जाएंगे और कन्वेंशन सेंटर में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे।

विकास तथा कानून-व्यवस्था की करेंगे समीक्षा
शाह मंगलवार की रात में ही श्रीनगर जाकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन पांच अक्तूबर को सुबह राजभवन में विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा करेंगे। इसमें उप राज्यपाल के अलावा गृह मंत्रालय तथा विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

इसके बाद वे बारामुला जाकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे। शाम को शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही वक्फ बोर्ड की ओर से कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे।

गुड गवर्नेंस इंडेक्स के दूसरे चरण की रिपोर्ट करेंगे जारी
गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राजोरी में गुड गवर्नेंस इंडेक्स के दूसरे चरण की रिपोर्ट जारी करेंगे। इसमें सभी जिलों की प्रगति सूचकांक का जिक्र होगा। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी शाह के साथ मंच साझा करेंगे।

 

 

और भी

मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया जागरूकता रेडियो सीरीज का किया शुभारंभ, प्रसारण 7 अक्टूबर से

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने सोमवार को आल इंडिया रेडियो (All India Radio) के साथ साझेदारी कर एक मतदाता जागरूकता रेडियो श्रृंखला की शुरुआत की। आकाशवाणी के विविध भारती स्टेशन सहित अन्य सेवाओं के माध्यम से प्रत्येक शुक्रवार को प्रसारित किए जाएंगे। इस सीरीज में कुल 52 सीरीज हैं और आकाशवाणी के विभिन्न चैनलों पर प्रत्येक शुक्रवार को 15 मिनट के लिए प्रसारित किए जाएंगे।



7 अक्टूबर को प्रसारित होगा पहला एपिसोड
'मतदाता जंक्शन' का पहला एपिसोड 7 अक्टूबर को पूरे देश में 23 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। मतदाता जंक्शन कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम देश भर के मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने में मददगार साबित होगा। सूचना और मनोरंजन के माध्यम से यह कार्यक्रम दूर-दराज के लोगों को देश के चुनावी प्रक्रिया के बारे में जागरूक करेगा। उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम की प्रत्‍येक सीरीज चुनावी प्रक्रिया के एक विशेष विषय पर आधारित होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त कुमार ने इस दौरान कार्यक्रम में अभिनेता पंकज त्रिपाठी को निर्वाचन आयोग का राष्ट्रीय आइकान भी घोषित किया।

चुनाव में भागीदारी बढ़ने के लिए चुनाव आयोग उठाएगा कदम
निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने भविष्य के चुनावों में बेहतर मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि चुनाव आयोग मतदान में मतदाताओं की संख्या बढ़ने के लिए सभी प्रकार के अवश्यक कदम को उठाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान कोई भी व्यक्ति मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न को पूछ सकता है और अपना सुझाव भी दे सकता है।

यह 15 मिनट का कार्यक्रम होगा जिसे हर शुक्रवार को शाम 7-9 बजे ऑल इंडिया रेडियो नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। इसमें 25 एफएम स्टेशन, 4 एफएम गोल्ड स्टेशन, 42 विविध भारती स्टेशन और 159 प्राथमिक चैनल/स्थानीय रेडियो स्टेशन शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, बोडो, संथाली, मैथिली और डोगरी इन 23 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा।

52 कडियों की इस श्रृंखला में मतदाताओं के नजरिए से चुनाव और उससे जुड़ी प्रक्रियाओं के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया जाएगा। इसमें मतदाता पंजीकरण, सूचित और नैतिक मतदान, वोट का मूल्य, समावेशी और सुलभ चुनाव, आदर्श आचार संहिता, आईटी एप्लीकेशंस, ईवीएम, चुनाव अधिकारियों की कहानियां, बीएलओ आदि पर विषयगत कडियां होंगी। इन सब कड़ियों में इंटरैक्टिव संदेश शामिल हैं जिनका उद्देश्य पात्र नागरिकों और विशेष रूप से युवाओं तथा पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान करने और चुनाव के दौरान एक सूचित निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। ये श्रृंखला इंफोटेनमेंट प्रोग्राम की शैली में होगी जिसके हर एपिसोड में भारत के निर्वाचन आयोग की स्वीप (सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) डिवीजन द्वारा निर्मित नाटक, कहानी, प्रश्नोत्तरी, विशेषज्ञों के साक्षात्कार और गीत आदि होंगे। इस कार्यक्रम में एक नागरिक कोना भी शामिल है जहां कोई भी नागरिक चुनाव को समावेशी और सहभागितापूर्ण बनाने के लिए प्रश्न पूछ सकता है या सुझाव दे सकता है।

और भी

भारतीय रेल ने पांच सौ मेल एक्‍सप्रेस रेलगाड़ियों को सुपरफास्‍ट श्रेणी में बदला

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय रेल ने 500 मेल एक्सप्रेस रेलगाडि़यों को सुपरफास्ट गाडि़यों में बदल दिया है। इसके अलावा, 65 जोडी रेलगाडियों को सुपरफास्‍ट श्रेणी में जोड दिया गया है। रेल मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रेलगाडियां एक नज़र में के नाम से जारी अपनी नयी समय सारणी में इसकी जानकारी दी है। यह समय सारणी पिछले शनिवार से लागू हो गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि वर्ष 2022-23 में 84 प्रतिशत मेल एक्सप्रेस रेलगाडियां समय पर चल रही हैं जो कि 2019-20 की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है।

 

 

और भी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्याओं के पांव पखारे, आरती उतारकर की पूजा

 गोरखपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाथ पीठ की परंपरा का आस्थाभाव से निर्वहन किया। मंगलवार की सुबह उन्होंने पीठ में मां भगवती के सभी नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव का विधि-विधान से पूजन किया और अपने हाथ से भोज कराया। दक्षिणा देकर सभी की भावपूर्ण विदाई की। कन्या पूजन के इस आनुष्ठानिक कार्यक्रम में 100 से अधिक बच्चों ने पूजन का प्रसाद ग्रहण किया। सभी की वैसे ही भोजन कराकर विदाई की गई, जैसे नौ कन्याओं व एक बटुक भैरव की।

कन्या पूजन की शुरुआत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह आठ बजे हुई। पीठ के प्रथम तल पर मुख्यमंत्री योगी थाल सजाकर बैठे। बारी-बारी से उन्होंने कन्याओं का पांव पखारा, तिलक लगाया और फिर आरती उताकर चुनरी ओढ़ाई। इस दौरान कन्याओं के साथ योगी का भावपूर्ण स्नेहिल संवाद सभी को भाव-विभोर कर रहा था। पूजा-अर्चना के बाद योगी ने उसी श्रद्धाभाव के साथ कन्याओं को भोजन परोस कर खिलाया। अंत में दक्षिणा और उपहार देकर उनकी विदाई की। कन्या पूजन और भोजन का सिलसिला करीब एक घंटे तक चला। 

इसके साथ ही मंदिर के शक्तिपीठ में कलश स्थापना से शुरू हुआ नवमी पूजन का अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवरात्र पूजा के महात्म्य पर प्रकाश भी डाला। कहा, यह पर्व हमें नारी के सम्मान की प्रेरणा देता है। नारी के प्रति श्रद्धाभाव रखने के लिए प्रेरित करता है। मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूप नारी का महत्व बताते हैं और उनके प्रति सम्मान भाव रखने की सीख देते हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेशवासियों को नवरात्र के साथ-साथ विजयदशमी की भी बधाई और शुभकामनाएं दी।

और भी

एवलांच की चपेट में आया प्रशिक्षण दल, 2 प्रशिक्षकों सहित 9 की मौत, 20 फंसे...

 उत्‍तरकाशी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उत्‍तरकाशी के निम का प्रशिक्षण दल द्रौपदी का डांडा में एवलांच की चपेट में आने से नौ प्रशिक्षणार्थियों की मौत हो गई है, जबकि 20 प्रशिक्षणार्थी क्रेवास (ग्‍लेशियर के बीच में बड़ी दरार) अभी फंसे हुए हैं। इन्‍हें निकालने के लिए निम की तरफ रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था। लेकिन क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने के कारण रेस्‍क्‍यू आपरेशन को रोक दिया है।



क्रेवास फंसे आठ प्रशिक्षणार्थियों को रेस्क्यू कर निकाला गया है, जबकि 20 लोग अभी भी क्रेवास में फंसे हैं। वहीं मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को घटना की जानकारी दी। जिस पर राजनाथ सिंह ने वायुसेना को बचाव और राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

नेहरु पर्वतारोहण संस्थान निम का डोकरानी बामक ग्लेश्यिर में बीते 22 सितंबर से बेसिक/एडवांस का प्रशिक्षण चल रहा था। बेसिक प्रशिक्षण 97 प्रशिक्षार्थी, 24 प्रशिक्षक व निम के एक अधिकारी समेत कुल 122 लोग शामिल थे। जबकि एडवांस कोर्स में 44 प्रशिक्षणार्थी व 9 प्रशिक्षक समेत कुल 53 लोग शमिल थे।

प्रशिक्षण के दौरान द्रौपदी का डांडा के पास एवलांच की चपेट में आने से 29 प्रशिक्षणार्थी क्रेवास में फंस गए। द्रोपदी के डांडा में क्रेवास में फंसे आठ लोगों को निम ने रेस्क्यू कर निकाल दिया है, जबकि 21 लोग अभी क्रेवास में फंसे हैं। ‌जिन्हें निकालने के लिए निम की तरफ से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि क्रेवास में फंसे लोगों को निकालने के लिए निम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। घटनास्थल पर निम के पास दो सैटेलाइट फोन मौजूद हैं। रेस्क्यू अभियान के लिए निम के अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय किया जा रहा है।

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की बात
वहीं मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने भी घटना का संज्ञान लिया है। इस संबंध में उन्‍होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में हिमस्खलन होने के कारण नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के 28 प्रशिक्षार्थियों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से वार्ता कर रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए सेना की मदद लेने हेतु अनुरोध किया है। जिसको लेकर उन्होंने हमें केंद्र सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया है।

प्रशिक्षार्थियों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकालने के लिए निम की टीम के साथ जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और आइटीबीपीके जवानों द्वारा तेजी से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

रक्षा मंत्री ने फंसे हुए प्रशिक्षितों की सलामती के लिए प्रार्थना की
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी फंसे हुए प्रशिक्षितों की सलामती के लिए प्रार्थना की है। उन्‍होंने ट्वीट किया कि उत्तरकाशी में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान द्वारा किए गए पर्वतारोहण अभियान में भूस्खलन के कारण बहुमूल्य जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ।

उन्‍होंने आगे लिखा अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी से बात की और स्थिति का जायजा लिया। फंसे हुए पर्वतारोहियों की मदद के लिए बचाव कार्य जारी है। मैंने वायुसेना को बचाव और राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है। सभी की सुरक्षा और सलामती के लिए प्रार्थना।

दो प्रशिक्षकों की मौत
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि द्रौपदी का डांडा क्षेत्र में प्रशिक्षण के दौरान एवलांच आया है। जिसमें दो प्रशिक्षकों की मौत हो गई है। अन्य घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से भी संपर्क किया गया है।

एयरफोर्स से भी शासन ने संपर्क किया है। तीन हेलीकॉप्टर रेकी करेंगे और फिर बचाव कार्य किया जाएगा। डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने जानकारी दी कि एसडीआरएफ की टीम कैंप के लिए टेक ऑफ कर चुकी है।

 

 

और भी

भरभराकर गिरा ईमारत का हिस्सा, कई श्रमिक दबे, राहत-बचाव जारी

 गुरुग्राम (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में इमारत का एक हिस्सा गिरने से कई श्रमिक दब गए। इनमें से एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि मलबे में दबे अन्य सभी श्रमिकों को निकालने का कार्य तेज गति से जारी है। सुरक्षित निकाले गए श्रमिक को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह गुरुग्राम के उद्योग विहार में इमारत का एक हिस्सा गिरने से तीन श्रमिक दब गए। यह हादसा सोमवार को उस दौरान हुआ जब इस पुरानी और जर्जर इमारत को श्रमिक गिरा रहे थे। इसी दौरान इमारत का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया।



बताया जा रहा है कि यह इमारत काफी पुरानी होने के साथ ही जर्जर भी हो चुकी थी, इसलिए इसे जल्द से जल्द गिराने का फैसला लिया गया था। इसी कड़ी में सोमवार को सुबह यह हादसा हो गया। ललित कुमार (अग्निशमन अधिकारी, गुरुग्राम) का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिस इमारत को गिराया जा रहा था, उसके गिरने से 2-3 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और एक श्रमिक को निकाल लिया गया है।

गुरुग्राम के उद्योग विहार में जर्जर इमारत को ध्वस्त करने के दौरान दीवार तथा छत गिरने से तीन श्रमिक दब गए। भोंडसी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र स्थित राज्य आपदा बचाव प्रबंधन की टीम मौके पर है और राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन का दावा है कि जल्द ही सभी श्रमिकों निकाल लिया जाएगा।

इसके अलावा, गुरुग्राम सेक्टर-29 से बचाव और राहत कार्य के लिए दमकल कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं। गुरुग्राम फायर ब्रिगेड के अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि तीन लोगों के दबे होने की जानकारी अभी मिली है। कुल कितने लोग काम कर रहे थे? इसकी भी जानकारी ली जा रही है।

और भी

वायुसेना में आज शामिल होंगे स्वदेशी LCH, रक्षामंत्री और वायुसेना प्रमुख भी रहेंगे मौजूद

 जोधपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय वायुसेना में युद्ध कौशल को बढ़ावा देने के लिए देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (Light Combat Helicopter, LCH) के पहले जत्थे को आज शामिल किया जाएगा। राजस्थान के जोधपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में स्वदेशी हेलिकॉप्टरों को भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि इन हेलीकॉप्टरों को शामिल करने से भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता को काफी बढ़ावा मिलेगा।

राजनाथ सिंह और वायसेना प्रमुख रहेंगे मौजूद
फोर्स में शामिल होने वाला यह नया हेलिकॉप्टर हवाई युद्ध में सक्षम है और संघर्ष के दौरान धीमी गति से चलने वाले विमानों, ड्रोन और बख्तरबंद टैंकरों से निपटने में एयर फोर्स की मदद करेगा। आज के इस समारोह का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी उपस्थित रहेंगे।



10 भारतीय वायुसेना और 5 थल सेना के लिए
इस साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCS) की बैठक में स्वदेश विकसित 15 एलसीएच को 3,887 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दी गई थी। इन 15 हेलीकॉप्टरों में से 10 भारतीय वायुसेना के लिए और पांच थल सेना के लिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि यह हथियारों और ईंधन के साथ 5,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भर सकते हैं।

इन हेलीकॉप्टरों को सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है और इसे ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात करने के लिए प्राथमिक रूप से डिजाइन किया गया है। सशस्त्र बलों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लद्दाख और रेगिस्तानी क्षेत्र में हेलिकॉप्टरों को बड़े पैमाने पर तैनात किया जाएगा। भारतीय वायुसेना ने पिछले तीन-चार सालों में चिनूक, अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर और अब एलसीएच को शामिल करने के साथ कई हेलीकॉप्टरों को अपने बेड़े में शामिल किया है।

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना अब चिनूक हेलिकॉप्टरों में महिला पायलटों को भी तैनात कर रहा है, जो उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर नियमित आपूर्ति मिशन ले जा रहे हैं। वहीं, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर लिमिटेड सीरीज प्रोडक्शन (LSP) एक स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित अत्याधुनिक आधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर है।

 

 

और भी

गृहमंत्री शाह का 3 दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरा, जनसभाओं को करेंगे संबोधित...

 जम्मू (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की सियासत को धार देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार से जम्मू कश्मीर दौरे पर आ रहे हैं। वह भारत-पाक नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे राजौरी और बारामुला जिलों में दो जनसभाएं करेंगे। इससे पूर्व वह माता वैष्णो देवी के दर्शन भी करने जाएंगे।

कई विकास कार्यों की नींव रखने और उद्घाटन करने के अलावा शाह अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों से भी मिलेंगे। प्रदेशभर में सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए हैं। वहीं अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने के साथ विशेष नाके लगाए हैं। रविवार जम्मू में पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक कर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया।

 
 



आज सोमवार शाम साढ़े पांच बजे विशेष विमान से जम्मू पहुंच रहे शाह मंगलवार सुबह महानवमी के दिन कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे। वहीं से हेलीकाप्टर में राजौरी के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके बाद जम्मू में कन्वेंशन सेंटर में कई विकास कार्यों की नींव रखने और उद्घाटन करेंगे। पांच अक्टूबर को दशहरे पर कश्मीर के बारामुला में जनसभा को संबोधित करेंगे। जम्मू पहुंचने के बाद रात को राजभवन में गृहमंत्री प्रतिनिधिमंडलों से भेंट भी करेंगे।

 
 



गृहमंत्री के सुरक्षित दौरे को लेकर किए हैं प्रबंध :
उपराज्यपाल प्रशासन ने गृहमंत्री के सुरक्षित दौरे को लेकर प्रबंध किए हैं। जम्मू, कटड़ा, राजौरी व बारामुला जिलों में तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश प्रशासन ने आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी में जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी हैं। श्रीनगर में शाह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

 
 



नागरिक प्रशासन, पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और जम्मू-कश्मीर और केंद्र की खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। गृहमंत्री अपने दौरे के दौरान भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति और पार्टी मामलों पर चर्चा करेंगे।

राजनीतिक रूप से अहम है दौरा :
गृहमंत्री शाह पांच अक्टूबर को शाम को नई दिल्ली लौट जाएंगे। राजौरी और बारामुला में जनसभाएं भाजपा के लिए राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर में 2022 में विधानसभा चुनाव की कोई संभावना नहीं है, लेकिन अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में संभावित विधानसभा की तैयारियों में भाजपा अभी से जुट गई है। अमित शाह राजौरी दौरे के दौरान पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं। इससे भाजपा पहाड़ी भाषी समुदाय के वोट बैंक में सेंध लगा सकती है। जम्मू और कश्मीर में दोनों पहाडिय़ों की काफी आबादी है। दूसरी ओर भाजपा ने गुज्जर समुदाय के नेता गुलाम अली खटाना को राज्यसभा के लिए नामित कर संसद में गुज्जर और बक्करवाल समुदाय को प्रतिनिधित्व दिया। यह भाजपा के मिशन 50 प्लस के लिए अहम माना जा रहा है।

और भी

उपराष्ट्रपति ने राज्यसभा सदस्यों को रात्रिभोज पर बुलाया

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को उच्च सदन के सभी नेताओं को रात्रिभोज पर बुलाया है। वीपी सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, इस रात्रिभोज का आयोजन उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर होगा। राज्यसभा के सभी नेताओं को इस रात्रिभोज में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया था। बता दें कि धनखड़ उपराष्ट्रपति के पदभार संभालने के बाद पहली बार इस तरह का आयोजन कर रहे हैं, जहां एक साथ राज्यसभा के सभी नेताओं से मुलाकात होगी।

और भी

दुर्गा पंडाल में लगी आग, 3 बच्चों समेत 5 की मौत, 67 झुलसे

 लखनऊ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उत्तर प्रदेश के भदोही में रविवार रात बड़ा हादसा हुआ। एक दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लग जाने के कारण 3 बच्चों सहित 5 की मौत हो गई। आगजनी में 67 लोग झुलस गए। औराई कोतवाली से कुछ दूर नरथुआं स्थित एकता दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार रात करीब 8 बजे आरती के समय भीषण आग लग गई। हादसे में 67 लोग झुलस गए। अब तक तीन बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है। भदोही डीएम गौरांग राठी ने इसकी पुष्टि की है। झुलसने वालों में महिलाएं और बच्चे ज्यादा हैं। वाराणसी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करीब 20 लोगों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।  मृतकों में अंकुश सोनी (10), जया देवी (45), आरती चौबे (48), हर्ष वर्धन (8) और नवीन (10) शामिल है। एसआईटी टीम की जांच में प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण हाइलोजन लाइट के गर्म होकर आग पकड़ने से पाया गया है।



रविवार शाम हादसे की सूचना मिलते ही डीएम-एसपी व अन्य अधिकारी और दमकल टीम मौके पर पहुंच गई। डीएम गौरांग राठी और एसपी डॉ. अनिल कुमार मौके पर बचाव कार्य की निगरानी करते और जरूरी निर्देश देते रहे। बाद में एडीजी जोन रामकुमार और विंध्याचल कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र भी पहुंचे। डीएम के मुताबिक, आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। दमकल टीम ने एक घंटे में आग को बुझाया।

पंडाल में चल रहा था डिजिटल शो
औराई-भदोही मार्ग पर नरथुआं स्थित एकता क्लब का पंडाल काफी आकर्षक होने से यहां नवरात्र में भीड़ जुटती है। रविवार रात करीब 8 बजे 150 से अधिक लोग पंडाल में मौजूद थे। लोग आरती में शामिल होकर जयकारा लगा रहे थे। पंडाल में डिजिटल शो भी चल रहा था। इसी दौरान अचानक आग लग गई। जिसे देख वहां भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पूरा पंडाल धू-धूकर जलने लगा। मौके पर चीखपुकार मच गई। जिसे जिधर से रास्ता मिला भागने लगा।



मुख्यमंत्री ने ली हादसे की जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी से हादसे के बारे में जानकारी ली और झुलसे लोगों के बेहतर इलाज का प्रबंध करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने हादसे के तुरंत बाद राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए। एडीजी जोन रामकुमार ने कहा कि हादसे की जांच के लिए पुलिस-प्रशासन और फोरेंसिक एक्सपर्ट की संयुक्त टीम गठित की जा रही है। घटना के कारण और लापरवाही के आरोपों की जांच की जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।  घटना की जांच के लिए एडीजी राम कुमार ने चार सदस्य एसआईटी गठित कर दी है। इसमें अपर जिलाधिकारी(वि/रा), अपर पुलिस अधीक्षक, एक्सईएन हाईडिल और फायर सेफ्टी ऑफिसर शामिल हैं।

और भी

अब बिना हेलमेट न पेट्रोल मिलेगा, और न ही ऑफिस में एंट्री, पीएचक्यू से फरमान जारी...

 भोपाल (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मध्यप्रदेश में अब दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। बिना हेलमेट के वाहन चालकों को न पेट्रोल मिलेगा और न ही सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस में एंट्री। भोपाल पुलिस कमिश्नर और सभी जिलों के एसपी को बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रदेशभर में वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट को रोजाना पीएचक्यू भेजना होगा। हेलमेट नहीं लगाने पर वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 128 और 129 के तहत कार्रवाई होगी। 6 अक्टूबर से कारवाई के लिए अभियान शुरू होगा।


पीएचक्यू ने वाहन चालकों के लिए हेलमेल का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए पुलिस भी जरूरी कदम उठाने की तैयारी में है। पुलिस पेट्रोल पंपों पर भी तैनात होगी और हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों की निगरानी करेगी। बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

पुलिस की जिम्मेदारी होगी कि पंप मालिक हेलमेट के बिना पेट्रोल न दें। पुलिस बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने वालों को हिदायत भी देगी। इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को भी ऑफिस में हेलमेट लेकर आना अनिवार्य किया गया है, जो भी बिना हेलमेट ऑफिस आएगा, उसे ऑफिस में प्रवेश  नहीं दिया जाएगा। प्रदेश में ऐसी सख्ती कर्मचारियों पर पहली बार की जा रही है। पार्किंग में भी केवल वह ही लोग वाहन पार्क कर सकेंगे जो हेलमेट लगा के आएंगे। इस संबंध में पुलिस सभी पार्किंग ठेकेदारों को निर्देश जारी करेगी। इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों में भी जागरुकता अभियान बड़े स्तर पर चलाने के लिए कहा गया है। इसके पालन कराने की जिम्मेदारी कलेक्टर की भी तय की गई है।

 

 

और भी

चीन जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, पीछे लगे वायुसेना के विमान...

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ईरान से चीन जा रहे एक विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। इस विमान का भारतीय वायुसेना के विमान पीछा कर रहे हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इस ईरानी विमान में बम होने का ट्रिगल अलर्ट तब मिला, जब वह भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजर रहा था।

यह विमान दिल्ली में नहीं रुकता है। यह अब चीन की ओर बढ़ रहा है। सुरक्षा एजेंसियां विमान की निगरानी कर रही हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह खबर दी है।

दिल्ली एटीसी के सूत्रों ने बताया कि यह विमान ईरान से चीन में ग्वांगझू जा रहा था। बम की सूचना को लेकर महान एयर ने दिल्ली हवाई अड्डे एटीसी से संपर्क किया। उस वक्त एयरलाइन को दिल्ली में तत्काल लैंडिंग की धमकी मिली थी। दिल्ली एटीसी ने विमान को जयपुर जाने का सुझाव दिया लेकिन विमान के पायलट ने इससे इनकार कर दिया और भारतीय हवाई क्षेत्र छोड़ दिया।

और भी