हिंदुस्तान

देशभर में 5जी प्रौद्योगिकी के लिए सौ प्रयोगशालाएं स्‍थापित करेगी सरकार

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दूरसंचार मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने कहा है कि सरकार ने देशभर में 5जी प्रौद्योगिकी के लिए सौ प्रयोगशालाएं स्‍थापित करने की योजना बनाई है। इनमें से कम से कम 12 प्रयोगशालाओं में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रयोग किए जाएंगे। उन्‍होंने इंडिया मोबाइल कॉंग्रेस में भाग ले रही कंपनियों से नये दूरसंचार विधेयक के बारे में सुझाव देने को कहा।

इस विधेयक का उद्देश्‍य लाइसेंस व्‍यवस्‍था को सरल बनाना है। श्री वैष्‍णव ने कहा कि सरकार सभी दूरसंचार कंपनियों के लिए लाइसेंस व्‍यवस्‍था को सरल बनाने की दिशा में काम कर रही है। दूरसंचार मंत्री ने कहा कि स्‍टार्टअप और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की ऊर्जा को देखकर वह प्रसन्‍न है, क्‍योंकि ये दोनों लोगों के फायदे के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जा रहे हैं।

स्‍वदेशी दूरसंचार गियर निर्माता हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड -एचएफसीएल ने 5जी सॉल्‍यूशन्‍स और सेवाओं की शुरुआत में तेजी लाने के लिए सेवा के तौर पर 5जी प्रयोगशाला शुरू करने की घोषणा की है। यह निजी क्षेत्र के लिए स्‍वचालित जांच वातावरण प्रदान करेगी, जबकि अकादमिक क्षेत्र और सरकार अवधारणा से वास्‍तविकता तक उत्‍पाद नवप्रवर्तन के लिए मिलकर काम करेंगे।

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 5जी का शुभारंभ न केवल भारत अपितु विश्‍व के लिए महत्‍वपूर्ण क्षण बनने वाला है। उन्‍होंने कहा कि हम अब सामान का स्‍वदेशी डिजाइन, विकास और विनिर्माण कर रहे हैं और विश्‍व को अपना स्‍तर और गति प्रदर्शित कर रहे हैं, जिससे हम 5जी को भारत के कोने-कोने तक ले जा सकेंगे।

 

 

और भी

जलवायु परिवर्तन, बदलते कृषि पैटर्न, नई बीमारियां सभी के लिए चिंता का विषय

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास तथा हैप्पी बर्थडे उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने  हैदराबाद विश्वविद्यालय के 22वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। तेलंगाना राज्य की राज्यपाल और हैदराबाद विश्वविद्यालय की चीफ रेक्टर डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन इस अवसर पर उपस्थित थीं। धर्मेंद्र प्रधान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हैदराबाद को मोतियों की नगरी के रूप में जाना जाता है। यह एक ऐसा शहर भी है जो बौद्धिक मोती पैदा कर रहा है।

उन्होंने कहा कि हैदराबाद अपने आईटी कौशल के लिए जाना जाता है। यह देश के एक प्रमुख चिकित्सा प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में भी उभर रहा है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद विश्वविद्यालय एक उत्कृष्टता केंद्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय 21वीं सदी में ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था का पथ प्रदर्शक होगा।

श्री प्रधान ने कहा कि हैदराबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बड़ी संख्या में छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है। हमारी नारीशक्ति हमारे देश के आर्थिक हितसाधन में एक प्रमुख भूमिका निभाएगी। श्री प्रधान ने कहा कि आज जलवायु परिवर्तन, बदलते कृषि पैटर्न, नई बीमारियां सभी के लिए चिंता का विषय है। समाज इन कठिन चुनौतियों का समाधान प्रदान करने के लिए जानकार लोगों की ओर देख रहा है और हैदराबाद विश्वविद्यालय इन चुनौतियों का समाधान प्रदान करने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि भारत एक प्रमुख आर्थिक महाशक्ति और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था बनने की आकांक्षा रखता है। नवाचार और उद्यमिता हमें आगे ले जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज को विकसित करने के लिए और अधिक वेल्थ-क्रिएटर और जॉब-क्रिएटर तैयार करना चाहिए।

श्री प्रधान ने यह भी कहा कि भारत एक बहुत पुरानी सभ्यता है, जिसका विज्ञान और प्रौद्योगिकी से गहरा संबंध है। कोविड-19 महामारी ने दिखाया है कि भारतीय ज्ञान प्रणाली और भारतीय जीवन-शैली के पास दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है। हमें आधुनिक संदर्भ में भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) को बढ़ावा देना है।

श्री प्रधान ने जोर देकर कहा कि दुनिया बड़ी उम्मीद से भारत की ओर देख रही है। अगले 25 साल हम सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं। जैसे ही हम अमृत काल में प्रवेश करते हैं, एनईपी 2020 मानवता के कल्याण के लिए एक मार्गदर्शक दर्शन बनी हुई है। पूरी पृथ्वी की देखभाल करना भारत की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन, खाद्य की कमी से लड़ने, शांति और सद्भाव का मार्ग प्रशस्त करने और स्वास्थ्य देखभाल और आर्थिक मॉडल प्रदान करने में दुनिया के लिए बेंचमार्क बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत एनईपी 2020 के दर्शन के आधार पर मानवता के अग्रणी प्रकाश स्तंभ के रूप में उभरेगा।

और भी

मौत के गड्ढे ने न‍िगल ली 26 लोगों की सांसें...

 कानपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उत्तरप्रदेश में कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र के साढ़-गंभीरपुर मार्ग पर शन‍िवार देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पानी भरी खंती (गड्ढा) में पलटने से एक ही गांव के 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। रातभर शवों का पोस्‍टमार्टम चला। पुल‍िस और एंबुलेंस के सायरन की आवाज कोराथा गांव के सन्‍नाटों को पूरी रात चीरती रही। जब भी कोई गाड़ी गांव में दाख‍िल होती तो चीख पुकार मच जाती।

गांव में सुबह से ही शवों का आना शुरु हो गया है। रविवार को सभी का एक साथ अंत‍िम संस्‍कार क‍िया जाएगा। आंसुओं के सैलाब के बीच सुबह से अर्थ‍ियों को तैयार करने का स‍िलस‍िला जारी है। ढाई साल की एक बच्ची हादसे के बाद से लापता है, जिसे आज रेस्क्यू टीम ढूंढेंगी। देर रात लापरवाही बरतने पर साढ़ थाना प्रभारी आनंद कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया है।

बेटे का मुंडन समारोह बना 26 लोगों की मौत की वजह
कानपुर के कोरथा गांव निवासी राजू निषाद के बेटे का मुंडन का कार्यक्रम होना था। बेटे के मुंडन समारोह को धूमधाम से मनाने के ल‍िए राजू ने गांव के प्रहलाद निषाद की ट्रैक्टर ट्राली ले ली। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर स्वजन और गांव की अन्य महिलाओं व बच्चों के साथ उन्नाव-फतेहपुर सीमा पर स्थित चंद्रिका देवी मंदिर गए थे। रात में लौटते वक्त ट्रैक्टर ट्राली में महिलाएं-बच्चे समेत 50 लोग सवार थे। राजू खुद ही ट्रैक्टर चला रहा था। साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच रास्ते में हरदेव बाबा मंदिर के पास पीछे से आ रहे ट्रक को साइड देने में राजू नियंत्रण खो बैठे और ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में पलट गई।

ट्रैक्टर ट्राली पलटते ही चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर गंभीरपुर गांव के लोग पहुंचे और गड्ढे से लोगों को निकालना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर घाटमपुर सर्किल फोर्स, मंडलायुक्त डा. राजशेखर व जिलाधिकारी विशाख जी. के साथ एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पुलिसकर्मियों ने घायलों को निकलवाना शुरू किया और सीएचसी घाटमपुर भेजा। अन्य घायलों को सीएचसी से एंबुलेंस की मदद से एलएलआर अस्पताल (हैलट) भेजा गया। अब तक हादसे में 26 की मौत हो चुकी है। बाकी घायलों का हैलट में इलाज चल रहा है।

और भी

संतरों की आड़ में ड्रग्स की तस्करी : डीआरआइ ने बरामद किया करोड़ों का माल...

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने नवी मुंबई के नजदीक से भारी मात्रा में ड्रग पकड़ा है। इसमें 198 किलोग्राम क्रिस्टल मेथमफेटामाइन और नौ किलोग्राम कोकेन शामिल है। पुलिस का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग की कीमत करीब 1,476 करोड़ रुपये है। इस ड्रग को विदेशी संतरों की आड़ में ट्रक में तस्करी कर ले जाया जा रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रक को वाशी से पकड़ा गया। जब ट्रक को जांच के लिए रोका गया तो बताया गया कि ट्रक में दक्षिण अफ्रीका से आए वैलेंशिया संतरे भरे हैं। लेकिन जब टीम ने ट्रक के कंटेनरों को खोला गया तो उनमें ड्रग भरा था। उन्होंने कहा कि ट्रक वाशी में प्रभु हीरा आइस एंड कोल्ड स्टोरेज से निकला था। तस्करों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ हो रही है।

और भी

गांधी जयंती : राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री मोदी और सोनिया गांधी ने दी श्रद्धांजलि

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। देश में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी ने बापू की समाधि स्थल पर पुष्प भी अर्पित किए।



सोनिया गांधी ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।



राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि गांधी की 153वीं जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करती हूं।



पीएम मोदी ने की देशवासियों से अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी का जयंती के अवसर पर उनसे जुड़ा एक वीडियो संदेश ट्वीटर पर साझा किया। पीएम मोदी ने लिखा कि गांधी जयंती पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि। यह गांधी जयंती और भी खास है, क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमेशा बापू के आदर्शों पर खरे उतरें। मैं आप सभी से महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के रूप में खादी और हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का भी आग्रह करता हूं।



बता दें कि आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती मना रहा है। उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर गुजरात में हुआ था। आजादी की लड़ाई में बापू ने अहम भूमिका निभाई थी।

और भी

राज्‍यपाल उइके का कुलपति ने किया भव्‍य स्‍वागत

 वर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। गांधी जयंती पर छत्तीसगढ़ की राज्‍यपाल अनुसुईया उइके का महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय परिसर स्थित नागार्जुन अतिथि गृह में आगमन पर कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने भव्‍य स्‍वागत किया। इस दौरान प्रतिकुलपति द्वय प्रो.हनुमानप्रसाद शुक्ल, प्रो.चंद्रकांत रागीट, कुलसचिव कादर नवाज़ खान, कुलानुशासक डॉ.के. बालराजु, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शिरीष पाल सिंह, प्रो.कृपाशंकर चौबे, सहित शिक्षकगण, अधिकारी एवं कर्मचारी प्रमुखता से उपस्थित थे।

 


और भी

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में छत्तीसगढ़ टॉप पर, 4 श्रेणियों में मिले राष्ट्रीय पुरस्कार...

 रायपुर/नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य पर छत्तीसगढ़ का डंका देशभर में बजा है। स्वच्छ सर्वेक्षण  ग्रामीण में भी चार पुरस्कार छत्तीसगढ़ को दिये गए है। टॉप परफार्मिंग राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ ने ईस्ट जोन में बाजी मारी है। इसके साथ 3 अन्य कैटेगरी में भी छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। गांधी जयंती पर आयोजित स्वच्छ भारत दिवस 2022 कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ को पुरस्कृत किया है। 

पेयजल और स्वच्छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ ने ईस्ट जोन में बाजी मारी है। वहीं, ईस्ट जोन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में दुर्ग और बालोद ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही ओडीएफ प्लस पर दीवार लेखन प्रतियोगिता में सेंट्रल ज़ोन में छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। 

विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह, जल शक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, जल शक्ति व आदिवासी कार्य राज्यमंत्री बिशेस्वर टुडू उपस्थित रहे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से सचिव, प्रसन्ना आर, स्वच्छ भारत मिशन के संचालक संजय अग्रवाल, सत्य नारायण राठौर, जल जीवन मिशन के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि व अन्य अवार्डी शामिल रहे।

और भी

नए इंटरनेट युग का होगा आगाज : पीएम मोदी लॉन्च करेंगे 5G सर्विस...

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। देश में संचार क्रांति के नए युग की आज शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को 5G दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत करेंगे। इससे सीम लेस कवरेज, हाई डाटा रेट, लो लेटेंसी और अत्यधिक विश्वसनीय संचार प्रणाली की सुविधा मिलेगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार को सुबह 10 बजे 5जी सेवाओं की शुरुआत करने वाले हैं। इस अवसर पर देश के तीन प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटर भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सुविधा के शुभारंभ के दौरान दिल्ली के द्वारका सेक्टर 25 में मेट्रो के आगामी स्टेशन की भूमिगत सुरंग से 5जी सेवाओं के कामकाज का प्रदर्शन भी देखेंगे।

गुजरात और यूपी के सीएम भी लेंगे हिस्सा
इस बीच, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और गृह प्रदेश गुजरात के अहमदाबाद में 5जी मोबाइल सेवा लॉन्च करने जा रही है। दोनों राज्यों में प्रदेश के मुख्यमंत्री इन स्थानों पर मौजूद होंगे।

5G सर्विस से स्कूल के शिक्षक और छात्रों को जोड़ा जाएगा
आज 5G लॉन्चिंग के दौरान रिलायंस जियो मुंबई के एक स्कूल के एक शिक्षक को महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा में तीन अलग-अलग स्थानों के छात्रों से जोड़ेगी। यह प्रदर्शित करेगा कि कैसे 5G शिक्षकों को छात्रों के करीब लाकर उनके बीच की फिजिकल दूरी को मिटाकर शिक्षा की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही यह स्क्रीन पर ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) की शक्ति को भी प्रदर्शित करेगा।

प्रगति मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी एक प्रदर्शनी का दौरा करने वाले हैं। जहां वह कई क्षेत्रों में 5G तकनीक के उपयोगों को देखेंगे। प्रदर्शनी में पीएम के सामने प्रदर्शित किए जाने वाले विभिन्न उपयोग के मामलों में सटीक ड्रोन-आधारित खेती शामिल है। इसके साथ ही इस प्रदर्शनी में हाई-सिक्योरिटी राउटर और एआई आधारित साइबर थ्रेट डिटेक्शन प्लेटफॉर्म को शामिल किया गया है।

बता दें कि दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले बयान जारी किया था कि देश में 5G को धीरे-धीरे अलग-अलग फेज में लॉन्च किया जाएगा। पहले फेज के लिए 13 शहरों का चयन किया गया है। जहां सबसे पहले 5जी सर्विस को लॉन्च किया जाएगा।

और भी

केदारनाथ की पहाड़ियों पर फिर हुआ हिमस्खलन, देखने वालों की रुक गई सांसें...

 देहरादून (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केदारनाथ धाम के पीछे पहाड़ों पर एक बार दोबारा भयानक हिमस्खलन हुआ। हालांकि ये हिमस्‍खलन काफी ऊंचाई पर हुआ। जिससे अभी तक किसी भी नुकसान की जानकारी नहीं है। लेकिन जिसने भी यह नजारा देखा उसकी सांसें रुक गईं।

जिसने भी यह हिमस्‍खलन देखा उसकी आंखों के सामने 2013 की आपदा के दृष्‍य घूम गए। वहीं इस दौरान धाम में मौजूद कुछ यात्रियों ने हिमस्‍खलन का वीडियो भी बनाया जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले भी केदारनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर एवलांच या हिमस्‍खलन की घटना सामने आई थी।

और भी

नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम 6 महीने के लिए बढ़ा

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केन्‍द्र सरकार ने नगालैंड और अरूणाचल प्रदेश के 12 जिलों में सशस्‍त्र बल विशेषाधिकार कानून अफस्‍पा के अंतर्गत अशांत क्षेत्र का दर्जा और छह महीने के लिए बढा दिया है। पूर्वोत्‍तर के इन दोनों राज्‍यों के अन्‍य पांच जिलों में आंशिक रूप से यह कानून लागू किया गया है। उग्रवादी गतिविधियों के खिलाफ सशस्‍त्र बलों के अभियान को जारी रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

गृहमंत्रालय से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि नौ जिलों- दीमापुर, न्‍यूलैंड, चुमोकेडिमा, मोन, किफायर, नॉकलेक, फेक, पेरेन और ज्‍यूहेबोतो तथा नगालैंड के अन्‍य चार जिलों - कोहिमा, मोकोचुंग, लंगलेंग और वोखा के 16 पुलिस थाना क्षेत्रों में सशस्‍त्र बल विशेषाधिकार कानून आज से और छह महीने के लिए बढा दिया गया है। नगालैंड में 16 जिले हैं जबकि अरुणाचल प्रदेश में 26 जिले हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च को असम, नगालैंड और मणिपुर में पहली अप्रैल से यह कानून लागू करने की घोषणा की थी।

और भी

व्यापार और उद्योग निकाय देश की उद्यमी संस्कृति का भरपूर लाभ उठायें : उपराष्ट्रपति

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने व्यापार और उद्योग निकायों से आह्वान किया कि वे जीवंत सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम - एमएसएमई के माध्यम से देश के भीतरी इलाकों में विकसित हो रही उद्यमी संस्कृति का भरपूर लाभ उठायें। उन्होंने इन नए उद्यमियों को सहारा देने और उन्हें अपनी क्षमता को विकसित करने में सहायता देने का भी आह्वान किया है।

नई दिल्ली में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री -पीएचडीसीसीआई के 117वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए, उपराष्ट्रपति ने उन्‍नतिशील भारतीय स्टार्टअप क्षेत्र की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि अब भारतीय व्यापार परिदृश्य में अनेक परिवर्तनकारी स्टार्टअप हैं।

भारत की अर्थव्यवस्था में युगांतरकारी परिवर्तन का उल्‍लेख करते हुये श्री धनखड़ ने पर्याप्त कौशल के विकास से भारत के जनसंख्‍या का पूरा लाभ उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।

सत्र के विषय इंडिया@75: सेलिब्रेटिंग इंडियाज़ परसूट फॉर सेल्फ रिलायंस का जिक्र करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत एक तरह से सदी भर पहले चल रहे हमारे स्वतंत्रता संग्राम के स्वदेशी आंदोलन का प्रतिबिंब है। 

और भी

जानिए क्यों खड़गे ने दिया राजयसभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ये फैसला कांग्रेस के चिंतिन शिविर में पास हुए प्रस्ताव के बाद लिया। दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को नामांकन किया था। इसको देखते हुए उन्होंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता के पद से अपना इस्तीफा दिया है। बता दें कि इसी साल उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतिन शिविर में एक प्रस्ताव पास किया गया था। जिसमें एक नेता एक पद के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। 

 

80 वर्षीय मल्लिकार्जुन खड़गे 9 बार विधायक और 3 बार सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे साल 2020 में कर्नाटक से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद का कार्याकाल समाप्त होने के बाद उन्हें साल 2021 में राज्यसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर चुना गया था।

और भी

शीतकालीन सत्र में समग्र गैर-अपराधीकरण कानून लाएगी सरकार : पीयूष गोयल

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में एक समग्र गैर-अपराधीकरण कानून लाने के जरिये व्यवसाय करने की सुगमता में उल्लेखनीय कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने नई दिल्ली में पीएचडी वाणिज्य चैंबर के 117वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि विभिन्न कानूनों की धाराओं को अपराध की श्रेणी से बाहर करने से व्यवसायियों का उत्पीड़न समाप्त होगा तथा अनुपालन बोझ में कमी आएगी।

श्री गोयल ने पिछले कुछ वर्षों में किए गए सुधारों तथा उठाए गए रूपांतरकारी कदमों की चर्चा की और कहा कि सरकार ने सभी सेक्टरों और व्यवसायों में व्यापक रूप से आधारित तथा आम सहमति आधारित विकास मॉडल का अनुसरण किया है। उन्होंने चैंबर तथा सभी हितधारकों से संसद के शीतकालीन सत्र से पहले अपने फीडबैक तथा सुझाव देने का आग्रह किया जिससे कि उनके इनपुट को प्रस्तावित विधेयक में शामिल किया जा सके।

श्री गोयल ने कहा कि भारत-कनाडा एफटीए बातचीत वर्तमान में जारी हैं तथा सरकार एफटीए के माध्यम से भारतीय उत्पादों और सेवाओं के लिए विकसित देशों तक अधिक बाजार पहुंच प्राप्त करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत विकसित देशों के साथ काम करता रहा है जो उच्च आय, उच्च उपभोग वाले देश हैं जिससे कि हमारे निर्यात को अधिकतम बनाया जा सके और इसकी वजह से देश में और अधिक रोजगार का सृजन होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार दोनों संबंधित पक्षों के लिए निष्पक्ष, संतुलित और न्यायसंगत एफटीए सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने उद्योग जगत से अपनी संरक्षणवादी मानसिकता को त्याग का आग्रह किया और कहा कि हमारी बातचीत ऐसे देशों के साथ है जहां नियम आधारित प्रणालियां हैं और पारदर्शी प्रक्रियाएं हैं।

और भी

कांग्रेस ने बनाया दलित नेता को युपी का नया अध्यक्ष

 लखनऊ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने उत्तर प्रदेश में ओबीसी वोट (OBC Vote) बैंक को सहेजने के लिए अपने नए (OBC) वर्ग के अध्यक्ष का चयन किया है।कांग्रेस ने इटावा निवासी दलित नेता बृजलाल खाबरी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपी है। 

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ ही बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से है। प्रदेश में इनका वोट बैंक काफी बड़ा है। सभी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की कमान इस वर्ग के नेता को सौंपकर सेफ गेम खेलने के पक्ष में रहती हैं। भाजपा ने हाल ही में जाट नेता भूपेन्द्र सिंह चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान दी है। बृजलाल खाबरी से पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी ओबीसी वर्ग से थे। 

उत्तर प्रदेश में भी दलित चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आगे कर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि अब उनकी राजनीति अब दलित समुदाय के आसपास घूमने वाली है। बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में आने वाले बृजलाल खाबरी की संगठन पर मजबूत पकड़ मानी जाती है। वह बसपा में बुंदेलखंड क्षेत्र देखते थे। 

और भी

अच्छी खबर : भारत में जल्द बढ़ेगा चीतों का कुनबा, नामीबिया से आई फीमेल चीता हुई गर्भवती !

 ग्वालियर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। वन्यप्राणी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर हैं। भारत में चीतों की आबादी बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।  इसी के मद्देनजर 17 सितंबर को नामीबिया से आठ चीते मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल उद्यान लाए गए थे।  इनमें से 3 फीमेल चीता थीं।  अब खबर आ रही है कि इन्हीं में से एक फीमेल चीता 'आशा' ने गर्भधारण किया है।  सूत्रों के मुताबिक वन अधिकारी फीमेल चीता की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।  हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

 

बता दें कि नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में तीन मेल चीते हैं। इनकी उम्र 2 से 5 साल के बीच बताई जा रही है। पिछले 70 सालों से भारत से चीते विलुप्त हो गए थे।  एक समझौते के तहत नामीबिया से चीते भारत लाए गए हैं।  चीतों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार 450 से अधिक चीता मित्र नियुक्त किए हैं।  बताया जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क 16 अक्टूबर से खोला जाएगा।  चीतों के भ्रमण वाले क्षेत्रों में पर्यटकों के आने की अनुमति नहीं रहेग। 

 

पीएम मोदी ने अपने 72 वें जन्मदिन पर इन चीतों को बाड़े से आजाद किया था।  यह चीते एक विशेष विमान से पहले मध्य प्रदेश के ग्वलियर पहुंचे थे।  इसके बाद इन्हें कुनो नेशनल पार्क ले जाया गया। 

 

देश में अंतिम चीते की मौत 1947 में छत्तीसगढ़ में हो गई थी. बाद में सरकार की ओर 1952 में चीते को भारत में विलुप्त घोषित कर दिया गया था. देश में चीतों को बसाने के लिए ‘अफ्रीकन चीता इंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट इन इंडिया’ 2009 में शुरू हुआ था. चीतो के लाने के लिए भारत ने नामीबिया सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए थे.

और भी

अखिलेश यादव लगातार तीसरी बार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष चुने गए

 लखनऊ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लगातार तीसरी बार पार्टी का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है। श्री यादव का चुनाव लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में किया गया। पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव ने चुनाव परिणाम की घोषणा रमाबाई आम्बेडकर स्टेडियम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में की। नरेश उत्तम पटेल को पार्टी के राज्य स्तरीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

 

 

और भी

अनुसूचित जातियों की बकाया रिक्तियों को भरने 2 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा कि सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (पीएसबी) अनुसूचित जातियों की बैकलॉग रिक्तियों को भरने के लिए इस साल 2 अक्टूबर से एक विशेष अभियान अभियान शुरू करेंगे। यह बात उन्होंने अनुसूचित जातियों के लिए ऋण और अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रदर्शन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित करने के एक दिन बाद कही, बैठक की अध्यक्षता एनसीएससी अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संयुक्त रूप से की थी।

एनसीएससी के अध्यक्ष और वित्त मंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा अनुसूचित जाति समुदाय से संबंधित व्यक्तियों को ऋण देने और आरक्षण, बैकलॉग रिक्तियों, कल्याण के कामकाज और शिकायत निवारण तंत्र और अन्य मुद्दों के संदर्भ में उनके कल्याण के लिए किए गए विभिन्न उपायों की समीक्षा की थी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए, विजय सांपला ने कहा, "बैंक बैकलॉग रिक्तियों को भरने के लिए 2 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक अभियान चलाएंगे। साथ ही बैंकों को  31 अक्टूबर तक इस अभियान के दौरान अनुसूचित जाति की लंबित शिकायतों को दूर करने और पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

सांपला ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, केंद्र सरकार के स्टैंड अप इंडिया कार्यक्रम के अनुसार, बैंकों की शाखाएं उन्हें सौंपे गए लक्ष्यों, विशेष रूप से अनुसूचित जाति समुदाय के सदस्यों के प्रति दायित्वों को पूरा करेंगी । इसी तरह एनआरएलएम, एनयूएलएम, मुद्रा, स्वाभिमान और आवास योजना जैसी अन्य केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में, बैंकों को अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए निर्धारित प्रतिशत को प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।

 

 

और भी

संजय कुमार मिश्र होंगे झारखंड हाईकोर्ट के जज, जस्टिस अपरेश कुमार जायेंगे त्रिपुरा

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उत्तराखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार मिश्र झारखंड हाईकोर्ट के जज बनेंगे। वहीं, झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह का ट्रांसफर त्रिपुरा कर दिया गया है। 28 सितंबर 2022 को कॉलेजियम की बैठक में इसकी सिफारिश की गयी। जजों के ट्रांसफर की अनुशंसा कॉलेजियम ही करता है। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह का करीब 11 वर्ष पहले झारखंड हाईकोर्ट में ट्रांसफर हुआ था।

अपने कार्यकाल में उन्होंने कई बड़े फैसले दिये। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की बैठक में देश के तीन हाईकोर्ट के तीन जजों के ट्रांसफर का फैसला लिया गया। इसमें झारखंड हाईकोर्ट के जज जस्टिस अपरेश कुमार सिंह भी शामिल हैं। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को झारखंड हाईकोर्ट से त्रिपुरा हाईकोर्ट भेजा गया है। इतना ही नहीं, केरल हाईकोर्ट से जस्टिस के विनोद चंद्रन का तबादला बंबई हाईकोर्ट कर दिया गया है। 

और भी