हिंदुस्तान

राजधानी में आंधी-बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन, 100 से ज्यादा पेड़ गिरे, 2 की मौत…

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी में सोमवार दोपहर बाद मौसम के तेजी से बदलने से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज आंधी और बारिश में नई दिल्ली समेत अनेक इलाकों में बड़ी संख्या में पेड़ गिर गए। विजय चौक समेत दूसरी चौराहों के ट्रैफिक बूथ उड़ गए। एलआईसी बिल्डिंग समेत दूसरी बहुमंजिला इमारतों से लगे विंडो एसी उखड़कर जमीन पर गिर पड़े। पेड़ गिरने व विंडो एसी गिरने से बड़ी संख्या में वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दूसरी तरफ शाम का पीक आवर्स शुरू होने के बाद सड़कों पर आवाजाही बुरी तरह बाधित हुई। नई दिल्ली इलाके की सभी प्रमुख सड़कों पर जाम लगा। ट्रैफिक सामान्य करने में ट्रैफिक पुलिस के बारिश में पसीने छूट गए। वहीं, हवाई सेवाएं भी इससे प्रभावित हुई। आठ फ्लाइट को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। जबकि 70 फ्लाइ देरी से चली। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी देर रात तक प्रभावित रही। उधर, पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं, वहीं एक मकान का छज्जा गिरने से भी एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पांच बजते-बजते दिल्ली 100 किमी प्रति घंटे की चाल से चल रही आंधी की चपेट में थी। साथ ही बारिश भी हो रही थी। इससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा था। इसी दौरान मुख्य सड़कों समेत इनसे जुड़ी सड़कों पर भी एक के बाद एक पेड़ गिरने लगे। देखते ही देखते ज्यादातर सड़कें पेड़ों से अटी पड़ी रहीं। इससे आवाजाही बाधित हुई। सप्ताह के पहले कार्यदिवस की शाम का पीक आवर्स शुरू होने से सड़कों पर वाहनों की लंबी लग गई। पेड़ गिरे होने से उद्यान मार्ग समेत कई सड़कें दोनों तरफ से बंद हो गईं। इस दौरान नई दिल्ली इलाके का एक भी मार्ग ऐसा नहीं बचा जिस पर पांच से 10 पेड़ नहीं गिरे हो। इतना ही नहीं, मंत्रियों एवं सांसदों के बंगलों में भी पेड़ गिर गए। अकेले एनडीएमसी इलाके में 101 स्थानों पर पेड़ गिरने की शिकायत दर्ज कराई गई है। जबकि एमसीडी इलाके में 90 पेड़ गिरे।

नई दिल्ली इलाके में कई जगह वाहनों पर पेड़ गिर गए। इस दौरान वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात अवरूद्ध हो गया। गोल मार्केट के पास उद्यान मार्ग समेत कई मार्ग पूरी तरह बंद हो गए। इसके अलावा कुछ मार्गों पेड़ों के टहने भी टूट गए। आंधी इतनी तेज थी कि कनॉट प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग में लगे विंडो एसी भी उसे झेल नहीं सके। यहां कई एसी गिर गए, जबकि कुछ एसी लटक गए, वहीं विजय चौक पर यातायात पुलिस का बूथ भी गिर गया। इस बूथ पर यातायात चलाने के लिए बत्ती भी लगी हुई थी। लिहाजा यहां पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई।

अधिकतर मार्गों पर यातायात अवरूद्ध हुआ
राजधानी में सोमवार की शाम आई तेज आंधी व बारिश में पेड़ गिरने पर अशोक रोड, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ, केजी मार्ग, बाराखंबा रोड, सिकंदर रोड, सरदार पटेल मार्ग, शांति पथ, मंदिर मार्ग, पंत मार्ग, मिंटो रोड, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, रिंग रोड, बाहरी रिंग रोड समेत करीब करीब सभी मार्गों पर यातायात जाम हो गया।

आठ विमान डायवर्ट, 70 रही डिले
मौसम खराब होने का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा। दोपहर बाद धूल भरी आंधी चलने के कारण आइजीआई एयरपोर्ट के आसपास दृश्यता कम हो गई। इससे आठ विमानों को डाइवर्ट करना पड़ा। वहीं, 70 से ज्यादा देरी से चलीं। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि विमानों को जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, अहमदाबाद, देहरादून की ओर डाइवर्ट किया गया। दूसरी तरफ 40 फ्लाइट देरी से उड़ी और 30 फ्लाइट के आगमन में देरी हुई। इससे पहले रविवार को भी दिल्ली की ओर आ रहे छह विमानों को डाइवर्ट कर जयपुर व लखनऊ की ओर रुख करने को कहा गया।

एमसीएमसी को गिरे पेड़ उठाने में लगेगा एक सप्ताह
नई दिल्ली इलाके में सभी सड़कों पर बड़ी संख्या में गिरे पेड़ों को उठाने एवं काटने में एनडीएमसी को करीब एक सप्ताह लगेगा। दरअसल कोई भी ऐसी सड़क नहीं है जिस पर पेड़ नहीं गिर है। इसके अलावा कई सड़कों पर तो कई-कई पेड़ गिर गए है। बारिश एवं आधी में बड़े-बड़े पेड़ धराशाही हो गए।

बड़ी संख्या में वाहन क्षतिग्रस्त
मुख्य सड़कों समेत इससे जुड़ी सड़कों व बहुमंजिला इमारतों के आस-पास खड़े वाहन भी आंधी से अछूते नहीं रहे। पेड़ गिरने से बड़ी संख्या में वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पेड़ गिरने से कई डीटीसी की बसों को भी नुकसान हुआ। पेड़ की चपेट में आने से कुछ कारें पूरी तरह टूट गई।

और भी

बड़ी घटना : एम्बुलेंस में सवार थे 7 लोग, सीएम ने व्यक्त किया दुःख

बरेली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उत्तर प्रदेश के बरेली में भीषण सड़क हादसा हुआ हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मरने वालों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। ये हादसा फतेहगंज के दिल्‍ली हाइवे पर यह दुर्घटना हुई है। मरने वाले सभी लोग एंबुलेंस में सवार थे। सीएम योगी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दु:ख जताया है। अपनी शोक संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए सीएम ने अधिकारियों से मृतकों के परिवारीजनों की पूरी मदद करने और घायलों का समुचित इलाज कराने को कहा है

एंबुलेंस ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को नींद की झपकी आने के बाद एंबुलेंस डिवाइडर पार करके दूसरी साइड में जा रही डीसीएम से टकरा गई। सभी मृतक पीलीभीत के बताए जा रहे हैं।मरने वाले सभी लोग एंबुलेंस सवार बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक परिवार वाले मरीज को बीसलपुर से दिल्ली लेकर जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया।

और भी

पति से विवाद के बाद पत्नी ने 6 बच्चों संग कुएं में लगाई छलांग…

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पति-पत्नी के विवाद ने 6 मासूम बच्चों की जान ले ली है। महिला ने भी सुसाइड करने का प्रयास किया। हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के मुताबिक, ये मामला महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड तालुका के ढलकाठी इलाके का है। रूना सहानी नाम की महिला का किसी बात को लेकर उसके पति से तीखी नोकझोंक हुई। झगड़े इतना बढ़ गया कि महिला ने खौफनाक कदम उठा लिया। महिला ने पहले अपने 6 बच्चों को कुएं में फेंक दिया और फिर खुद भी छलांग लगा दी। महिला को कुएं में कूदते देख एक राहगीर ने शोर मचाया तो ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हुई। आनन-फानन में महिला और बच्चों को बचाने की कोशिश की गई। इस घटना में महिला तो बच गई, लेकिन उसके 6 बच्चों की मौत हो गई।

और भी

महामारी में भी भारतीय स्टार्टअप का मूल्यांकन और धन बढ़ा : मोदी

नई दिल्ली (छ.ग. दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में यूनीकॉर्न कंपनियों की संख्या 100 तक पहुंचने का उल्लेख करते हुए रविवार को कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी में भी भारतीय स्टार्टअप ने धन कमाना और मूल्यांकन बढ़ाना जारी रखा तथा छोटे शहरों एवं कस्बों से भी उद्यमी निकल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने रेडियो पर प्रसारित होने वाले अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि इस महीने की पांच तारीख को भारत में ‘यूनीकॉर्न’ की संख्या 100 के आंकड़े तक पहुंच गई।

उन्होंने कहा, इन यूनीकॉर्न का कुल मूल्यांकन 330 अरब डॉलर से अधिक का यानी 25 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। यह हर भारतीय के लिए निश्चित ही बहुत गर्व की बात है। मोदी ने कहा, ‘‘आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हमारी कुल यूनिकॉर्न कंपनियों में से 44 पिछले साल ही बनी थीं। इसके अलावा, इस साल तीन से चार महीनों की अवधि में 14 यूनीकॉर्न कंपनियां बनीं।

इसका अर्थ है कि वैश्विक महामारी में भी हमारे स्टार्टअप ने धन कमाना और मूल्यांकन बढ़ाना जारी रखा। उन्होंने कहा कि भारतीय यूनिकॉर्न की औसत वार्षिक वृद्धि दर अमेरिका, ब्रिटेन और कई अन्य देशों की तुलना में अधिक है। उन्होंने कहा कि विश्लेषकों का भी मानना है कि आगामी वर्षों में इनकी संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

 

और भी

भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें क्या है मामला…

 मुंबई (छ.ग. दर्पण)। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज हुई है। उन पर इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप है। कथित तौर पर उन्होंने राष्ट्रीय चैनल पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद उनके खिलाफ सुन्नी बरेलवी संगठन रजा अकादमी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया नुपुर शर्मा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, द्वेषभाव फैलाने व दूसरे धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल, नुपुर शर्मा एक निजी टीवी चैनल की डिबेट में हिस्सा लेने पहुंची थीं। यह डिबेट वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पर थी। आरोप है, उन्होंने इसी दौरान इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की। इसके बाद से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है। दरअसल, बहस के दौरान नुपूर शर्मा ने कथित तौर पर कहा था कि यदि लोग लगातार हिंदू आस्था का मजाक उड़ा रहे हैं, तो वह भी इस्लाम को लेकर ऐसा सकती हैं। इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद से जुड़ी एक घटना का जिक्र मजाकिया अंदाज में किया। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस टिप्पणी के बाद भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दावा किया कि उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने व रेप की धमकियां मिल रही हैं। नूपुर ने खुद को मिल रहे धमकी भरे संदेशों के बारे में दिल्ली पुलिस को ट्विटर के जरिए सूचना दी। उन्होंने कहा सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे व मेरे परिवार के सदस्यों के खिलाफ सिर काटने की धमकी भी मिली है।

कौन हैं नुपुर शर्मा
भाजपा नेता नुपुर शर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़कर चर्चा में आई थीं। वह 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार थीं। वर्तमान में वह भाजपा दिल्ली की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की सदस्य हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। 2008 में एवीबीपी की ओर से छात्र संघ चुनाव जीतने वाली एकमात्र उम्मीदवार थीं।

और भी

गरीबरथ, संपर्क क्रांति-समेत इस रूट की 48 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी की सूची…

 नई दिल्ली रायपुर (छ.ग. दर्पण)। भारतीय रेल्वे ने पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर पूर्व मध्य रेल की ओर से आने-जाने वाली 48 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी रूप से बदलाव किया गया है।

देखें रेलवे रद्द की गई ट्रेनों की सूची…
पाटलीपुत्र जं. से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस और लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12530 लखनऊ-पाटलीपुत्र  सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28, 30, 31 मई और  01, 03, 04, 06, 07, 08 जून, 2022 को रद्द रहेगी।
07 जून 2022 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 08 जून तक रद्द रहेगी।
07 जून 22 तक ग्वालियर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल रद्द रहेगी।
08 जून 22 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल रद्द रहेगी।
अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 29 ,31 मई और 02, 03, 05, 07 जून को  रद्द रहेगी।
जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 02, 04, 06, 08 और 09 जून को रद्द रहेगी।
04 और 06 जून, 2022 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस  रद्द रहेगी।
31 मई और 05 व 07 जून, 2022 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
30 जून 22 से 07 जून तक कटिहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
03 जून 22 से 10 जून तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
31 जून 22 से 08 जून तक रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
01 जून से 09 जून तक आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15274 आनंद विहार -रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 01, 04, 06 और 08 जून, 2022 को रद्द रहेगी।
दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस 30 मई, 02, 04, 06 जून को  रद्द रहेगी।
02 जून 2022 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
04 जून 22 को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
02, 05, 06 और 09 जून को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
01, 04, 05 और 08 जून को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
08.जून 2022 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
09 जून 22 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस  रद्द रहेगी।
05 जून 22 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस  रद्द रहेगी।
8 जून 22 को माता वैष्णो देवी कटरा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15656 माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस  रद्द रहेगी।
03जून 22 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
05 जून 2022 को जम्मू तवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12492 जम्मू तवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
02 जून 2022 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
03 जून 2022 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
04 जून 22 को उदयपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 जून 22 को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19602 न्यू जलपाईगुड़ी- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
05 जून को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया  एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
06 जून 2022 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
31 व 05 मई और  07 जून को बापूधाम मोतिहारी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
30 मई, 04 और 06 जून को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
07 जून को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
07 जून को काठगोदाम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
08 जून को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
09 जून 22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
09 जून 2022 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
07 जून 22 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
27 मई और 03 जून को गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर होली डे स्पेशल रद्द रहेगी।
30 मई और 06 जून को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर- गांधीधाम होलीडे स्पेशल रद्द रहेगी।
03 जून 2022 को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर सुपरफास्ट क्लोन स्पेशल रद्द रहेगी।
01 जून 22 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट क्लोन स्पेशल रद्द रहेगी।
29 मई 22 से 08 जून तक सहरसा से खुलने वाली गाड़ी 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल रद्द रहेगी।
30 मई 22 से 09 जून तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल रद्द रहेगी।
29 मई 22 से 08 जून तक दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल रद्द रहेगी।
30 मई 22 से 09 जून 22 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल रद्द रहेगी।

और भी

आयुर्वेद में गुणवत्ता, शोध और अनुसंधान का समय, हमें चुनौतियों को स्वीकार करना होगा : राष्ट्रपति

रायपुर (छ.ग. दर्पण)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें अधिवेशन का उद्घाटन किया। इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि आज आयुर्वेद में गुणवत्ता, शोध और अनुसंधान का समय है। हमारे सामने अनेक चुनौतियां हैं। आहार, दिनचर्या ओर रितुचर्या के बारे में आयुर्वेद में ही बताया जाता है।

जन सामान्य में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए। ऐसे लोग तैयार करें तो उपचार में योगदान कर सकें। लोगों को उपचार के लिए अनुसंधान निरंतर जारी रहे। सुखी जीवन का परम ध्येय बेहतर स्वास्थ्य है इसे सर्वोपरि रखना चाहिए। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत गांवों का देश है और उनमें प्राचीनतम चिकित्सा पद्घति आज भी आयुर्वेद है।

आयुर्वेद का अर्थ है आयु का विज्ञान। इसमें स्वास्थ्य रक्षा के साथ ही रोग निवारण पर भी बल दिया जाता है। उम्मीद है आयुर्वेद सम्मेलन के परिणाम देश और दुनिया के लिए लाभदायक साबित होंगे। राष्ट्रपति ने पत्नी के साथ महाकाल मंदिर में भी दर्शन किए। इस मौके पर उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहे।

और भी

हो जाए सतर्क : आधार कार्ड को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी…

 नई दिल्ली (छ.ग. दर्पण)। मेरा आधार मेरी पहचान ऐसा आधार कार्ड में लिखा होता है और ये सौ प्रतिशत सही भी है। आज के समय में आधार कार्ड के बिना कोई भी काम नहीं होता है। चाहे कोई सरकारी काम हो या प्राइवेट सभी के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। बच्चों के स्कूल दाखिला, बैंक मे खाता खुलवाना, गाड़ी और घर खरीदना या बेचना सहित सरकारी राशन की दुकान में आधार के बिना काम नहीं बनता है। इस लिहाज से आधार बेहद ही जरुरी दस्तावेज हो गया है।

यह खबर हर उस भारतीय के काम की है, जिसके पास आधार कार्ड और समय-समय पर इसे शेयर करने की जरूरत पड़ती है। केंद्र सरकार ने इसे लेकर एक एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों से कहा है कि वे दुरुपयोग को रोकने के लिए अपने आधार कार्ड की केवल मास्क्ड कॉपी ही शेयर करें। हर कार्डधारक अपने आधार की मास्क्ड कॉपी आसानी से डाउनलोड कर सकता है। Masked Aadhaar सामान्य आधार कार्ड के ही समान है जिसमें अंतर यह है कि आधार नंबर आंशिक रूप से छिपा हुआ है। केवल आधार नंबर के आखिरी चार अंक दिखाई देते हैं।

रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार ने कहा, ‘अपने आधार की फोटोकॉपी किसी भी संगठन के साथ साझा न करें क्योंकि इसका दुरुपयोग किया जा सकता है। वैकल्पिक रूप से कृपया मास्क्ड आधार का उपयोग करें जो आपके आधार संख्या के केवल अंतिम चार अंक प्रदर्शित करता है।’ इसके अलावा, बिना लाइसेंस वाली निजी संस्थाओं को आधार कार्ड की कॉपी मांगने या रखने का अधिकार नहीं है।

सरकार ने लोगों को अपने आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट कैफे में सार्वजनिक कंप्यूटर का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी है। कहा गया है कि ‘यदि आप ऐसा करते हैं, तो कृपया सुनिश्चित करें कि आप उस कंप्यूटर से ई-आधार की सभी डाउनलोड की गई प्रतियों को स्थायी रूप से हटा दें।’

और भी

रास चुनाव में कपिल सिब्बल के बाद जयंत चौधरी की भी मदद करेगी सपा

 लखनऊ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राज्यसभा में तीन सदस्य भेजने की तैयारी में लगी उत्तर प्रदेश की विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी को अपना संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल के बाद जयंत चौधरी को उच्च सदन भेजने का समाजवादी पार्टी का निर्णय 2024 के लोकसभा चुनाव को देखकर हुआ है।

 
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को उच्च सदन में भेजकर समाजवादी पार्टी सहयोगियों को बड़ा संदेश देने के प्रयास में है। माना जा रहा है कि जयंत चौधरी जल्दी ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
और भी

दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार ने ली शपथ

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विनय कुमार सक्सेना ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली है। इस मौके पर विनय कुमार सक्सेना ने मीडिया से रूबरू होने के दौरान कहा कि वह एलजी की तरह नहीं, बल्कि लोकल गार्जियन की तरह काम करेंगे। इसके साथ ही यह भी कहा कि वह राजनिवास में नहीं, बल्कि सड़कों पर ज्यादा रहूंगा। वायु प्रदूषण कम करने के लिए काम करेंगे।

 
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले दिनों काफी खून भी बहा है। दंगे हुए हैं। मेरा कहना है कि सभी धर्मों के लोग एक हैं, आपस में मिल जुलकर रहें। मेरा सपना है कि दिल्ली को सिटी आफ जॉय बनाऊं। यहां पर बहुत बड़ा तबका असंगठित क्षेत्र के लिए काम करता है, उनकी बेहतरी के लिए भी काम करना है।
इससे पहले बुधवार सुबह तकरीबन साढ़े 11 बजे दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने उन्हें दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजनिवास में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सांसद मनोज तिवारी, कई मंत्री, विधायक और बड़ी संख्या में नौकरशाह भी मौजूद रहे।
 
बता दें कि पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल (मुख्यमंत्री, दिल्ली) ने कहा था कि हम नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की नियुक्ति का स्वागत करते हैं। जिस तरह हमने अनिल बैजल जी साथ मिलकर दिल्ली में बहुत से काम किए, उसी तरह इनके साथ भी करेंगे। दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।
और भी

कांग्रेस ने किया टास्क फाॅर्स, पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप का गठन, इनको मिली जगह…


नई दिल्ली (छ.ग. दर्पण)। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में सुधारों के लिए टास्क फोर्स-2024 और सलाहकार समूह का गठन कर दिया है। राजस्थान के उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में इसका एलान किया गया था। सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर में टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की थी। सोनिया गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए टास्क फोर्स, पॉलीटिक्ल अफेयर्स ग्रुप और सेंटर प्लानिग ग्रुप बनाया है। पार्टी के पॉलीटिक्ल अफेयर्स ग्रुप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद के नाम हैं। वहीं टास्क फोर्स 2024 में पी चिदंबरम, जयराम रमेश, के सी वेणुगोपाल जैसे नाम हैं। भारत जोड़ो यात्रा के मकसद 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की जमीन मजबूत करना है।

सलाहकार समूह में आठ नेता शामिल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल और जितेंद्र सिंह को समूह में शामिल किया गया है।

पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप में इन नेताओं को जगह

राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल, जितेंद्र सिंह।

टास्क फोर्स में कौन कौन शामिल?

पी चिदंबरम, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, प्रियंका गांधी, रणदीप सुरजेवाला, सुनील कानुगोलू।

भारत जोड़ो यात्रा के लिए से सेंटर प्लानिग ग्रुप

दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट, शशि थरूर, रंवीत सिंह बिट्टू, केजे जॉर्ज जोथीमानी, प्रद्युत बोलदोलोई, जीतू पटवारी, सलीम अहमद।

जानें- क्या काम करेगा टास्क फोर्स

टास्क फोर्स के प्रत्येक सदस्य को संगठन, संचार और मीडिया, आउटरीच, वित्त और चुनाव प्रबंधन से संबंधित काम सौंपा जाएगा। इन सदस्यों के पास अपनी टीमें होंगी। इन्हें लेकर बाद में जानकारी दी जाएगी। ये टास्क फोर्स उदयपुर नव संकल्प घोषणाओं और 6 समूहों की रिपोर्ट के आधार पर काम करेगी।

और भी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत की दस लाख महिला आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया

नई दिल्ली (छ.ग. दर्पण)। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत की दस लाख महिला आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैश्विक स्वास्थ्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया है। आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नेतृत्व क्षमता और क्षेत्रीय स्वास्थ्य मुद्दों के लिए प्रतिबद्धता प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया गया है। कोवि़ड-19 महामारी के दौरान लोगों को स्वास्थ्य प्रणाली से जोड़ने और ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोगों की प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने में आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्‍हें सम्मानित किया गया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि आशा कार्यकर्ताओं ने माताओं की देखभाल और टीके से रोकी जा सकने वाली बच्चों की बीमारियों के लिए टीकाकरण, सामुदायिक स्वास्थ्य, हाइपरटेंशन और टीबी के उपचार, पोषण, स्वच्छता और स्वस्थ जीवन शैली के संवर्धन में प्रमुख भूमिका निभाई है। यह पुरस्कार 2019 में आरंभ किया गया था। पुरस्कार समारोह, 75वीं विश्व स्वास्थ्य सभा के उच्च-स्तरीय उद्घाटन सत्र का हिस्सा था, जिसका सीधा प्रसारण किया गया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रोस अधानोम घेब्रेसस ने छह ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड्स की घोषणा की है। इन पुरस्कारों का निर्णय स्वयं डॉ घेब्रेसस करेंगे।

और भी

उत्तर प्रदेश विधानसभा में देखने को मिला रंग-बिरंगा नजारा

लखनऊ (छ.ग. दर्पण)। उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को रंग-बिरंगा नजारा देखने को मिला। सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों के ही सदस्य अपनी-अपनी पार्टियों के ध्वज के रंग की टोपियां और अंग वस्त्र पहने नजर आए। उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ। इस दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य लाल रंग की टोपी लगाए रहे, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी  के विधायक भगवा रंग की टोपी में नजर आए।

बहुजन समाज पार्टी के सदस्य नीले रंग के अंग वस्त्र धारण किए दिखाई दिए, जबकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक पीला गमछा और राष्ट्रीय लोक दल के सदस्य हरा गमछा पहने हुए थे। इस बार विधानसभा की कार्यवाही को कागज रहित करते हुए डिजिटल बनाया गया है और हर सदस्य के लिए उसकी सीट निर्धारित की गई है। यही नहीं, हर सीट पर एक टैबलेट लगा हुआ है, जिसके माध्यम से विधायक सवाल-जवाब की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

हालांकि, कार्यवाही और सीट निर्धारण का यह डिजिटल स्वरूप हर किसी के लिए आसान नहीं रहा और कई सदस्य अपनी-अपनी सीट खोजते नजर आए। इसके अलावा कई सदस्य सीट पर लगे टैबलेट को शुरू करने में संघर्ष करते दिखे। सपा के कई विधायक टैबलेट पर अपनी पार्टी का पेज खोलते नजर आए।

और भी

भारत सबसे बड़े और सबसे लाभप्रद फिल्म बाजारों में से एक: डॉ. मुरुगन

 नई दिल्ली (छ.ग. दर्पण)। केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कान नेक्स्ट में स्टार्टअप पिचिंग सत्र के प्रतिभागियों को संबोधित किया। शुरुआत में डॉ मुरुगन ने कान नेक्स्ट की इस उत्कृष्ट पहल के लिए आयोजकों की सराहना की, जिसने ऑडियो विजुअल प्रोडक्शन और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नवोदित प्रतिभाओं और स्टार्टअप्स को एक बहुत बड़ा मंच दिया है।

एक फिल्म निर्माण केंद्र के रूप में भारत के महत्व पर बोलते हुए उन्होंने कहा, भारत, जहां हर साल अलग-अलग भाषाओं में 2000 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है, वो प्रतिभाशाली और रचनात्मक फिल्मकारों से भरा देश है और फिल्मों का सबसे बड़ा निर्माता है। 1.3 बिलियन की आबादी के साथ, ये दुनिया के सबसे बड़े और सबसे लाभप्रद फिल्म बाजारों में से एक प्रस्तुत करता है। भारत कथाकारों और फिल्मकारों की एक महान भूमि है और अब ये दुनिया के कंटेंट हब के रूप में भी उभर रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि स्मार्टफोन्स के सबसे बड़े निर्माताओं और उपभोक्ताओं में से एक होने के नाते, यहां फिल्में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म और अन्य इंटरनेट आधारित मीडिया के जरिए हर व्यक्ति तक पहुंच रही हैं, और इस तरह हर वैयक्तिक फिल्मी दर्शक तक फ़िल्मों की सीधी पहुंच प्रदान होती हैं। उन्होंने कहा, तकनीकी और सॉफ्टवेयर प्रतिभा के सबसे बड़े पूल्स में से एक भारत है, और उसके पास फिल्मों के इस आधुनिक कारोबार का आवश्यक कौशल और तकनीक खासकर फिल्म निर्माण के तकनीकी पहलुओं के क्षेत्र में मौजूद है।

और भी

अनुराग ठाकुर ने रणजीत सिंह युग के फ्रांसीसी सेना के जनरल के वंशजों को हिमाचली थाल, टोपी और शाल भेंट की

नई दिल्ली (छ.ग. दर्पण)। केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने फ्रांस के सेंट ट्रोपेज में एलार्ड स्क्वायर की अपनी यात्रा के दौरान, जनरल जीन फ्रेंकोइस एलार्ड और चंबा की उनकी पत्नी राजकुमारी बन्नू पान देई के वंशजों को हिमाचली थाल, टोपी और शाल भेंट की। राजकुमारी का जन्म हिमाचल प्रदेश के चंबा में हुआ था

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सेंट ट्रोपेज का भारत के साथ रिश्ता चार पीढ़ियों के  बाद भी नहीं टूटा है। उन्होंने कहा कि सेंट ट्रोपेज में राजकुमारी के परिवार का बहुत सम्मान किया जाता है और उन्होंने अपनी भारतीय जड़ों को संरक्षित रखा है। केन्द्रीय मंत्री ने फ्रांस में हाल ही में संपन्न कान फिल्म महोत्सव में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था। इससे पहले, केन्द्रीय मंत्री ने सेंट ट्रोपेज में महाराजा रणजीत सिंह, उनकी सेना के जनरल और जनरल की पत्नी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

और भी

बिग ब्रेकिंग : प्रधानमंत्री का 2 दिवसीय जापान दौरा 23 से…

 

 

और भी

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढहा टनल का एक हिस्सा, मलबे में फंसे 10 मजूदर, 2 की बचाई गई जान

जम्मू (छ.ग. दर्पण)। जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक निर्माणाधीन चार लेन की सुरंग का एक हिस्सा गुरुवार रात ढह गया. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढहे इस सुरंग में 10 मजदूर फंसे हुए हैं. ढहा हुआ हिस्स सुरंग के करीब 30-40 मीटर की दूरी पर है. बता दें कि पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त बचाव अभियान शुरू कर दिया गया गया है. बताया जा राह है कि फंसे मजदूरों में से 2 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है.
 
क्या बोले अधिकारी
 
अधिकारियों का कहना है कि खूनी नाले में सुरंग के आगे एक छोटा हिस्सा जांच के दौरान ढह गया. उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि 2 मजदूरों को बचा लिया गया है और अन्य को बचाने का काम जारी है. बता दें कि घटनास्थल पर रामबन के उपायुक्त, प्रोजेक्ट के निदेशक, डीआईजी और एसएसपी मौजूद हैं.
 
रात के वक्त ढही सुरंग
 
पीटीआई के हवाले से अधिकारियों ने कहा कि सुरंग के अंदर फंसे लोग सुरंग के ऑडिट का करने वाली कंपनी के हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामबन जिले में रामसू के पास मक्गेरकोट में एक निर्माणाधीन टनल गुरुवार की रात करीब 11 बजे ढह गई है. इसमें फंसे लोगों को बचाने का काम जारी है. 

 

और भी

कार्ति चिदंबरम ने गिरफ्तारी के डर से खटखटाया कोर्ट का दरवाजा…

 नई दिल्ली (छ.ग. दर्पण)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। उन पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो करीबी भास्कर रमन की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई कार्ति चिदंबरम को भी गिरफ्तार कर सकती है। ऐसे में कांग्रेस नेता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने दिल्ली कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। दरअसल, सीबीआई वीजा भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ जांच कर रही है।

 

बता दें कि, 18 मई को सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के करीबी एम भास्कर रमन को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें चार दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में कीर्ति चिदंबरम का भी नाम जुड़ा है। एम भास्कर रमन की गिरफ्तारी से पहले सीबीआई ने मंगलवार को कार्ति चिदंबरम के चेन्नई और दिल्ली निवास समेत देशभर में 10 ठिकानों पर छापे मारे थे। सीबीआई के मुताबिक पिता पी. चिदंबरम के केंद्रीय गृहमंत्री रहते हुए कार्ति ने 50 लाख रुपये की रिश्वत लेकर 263 चीनी नागरिकों को भारत का वीजा दिलाया था।

और भी