हिंदुस्तान

भारत ने उच्च शिक्षा पर भारत-नॉर्वे संयुक्त कार्यदल की छठी बैठक की मेजबानी की

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत ने 11 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली में ‘उच्च शिक्षा पर भारत-नॉर्वे संयुक्त कार्यदल’ की छठी बैठक की मेजबानी की। बैठक की अध्यक्षता भारत की ओर से सुश्री नीता प्रसाद, संयुक्त सचिव, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, शिक्षा मंत्रालय और नार्वे की ओर से सुश्री एनी लाइन वोल्ड, महानिदेशक, शिक्षा और अनुसंधान मंत्रालय ने की। भारत में नॉर्वे के राजदूत ने भी इस बैठक में भाग लिया।

 25 अप्रैल 2022 को भारत और नॉर्वे के बीच उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर हस्ताक्षरित सहमति पत्र (एमओयू) के कार्यान्वयन की निगरानी और देख-रेख के लिए ही उपर्युक्‍त संयुक्त कार्यदल का गठन किया गया था।

 दोनों पक्षों ने वर्ष 2014 में हस्ताक्षरित पिछले भारत-नॉर्वे एमओयू के दायरे में रहकर तैयार किए गए भारत-नार्वे सहयोग कार्यक्रम के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की और इसके साथ ही दोनों पक्षों ने समग्र उच्च शिक्षा नीति एवं प्राथमिकताओं, विद्यार्थि‍यों/संकाय के एक-दूसरे के यहां प्रवेश अथवा आने-जाने और कौशल विकास के क्षेत्र में सहयोग पर विचार-विमर्श किया।  

और भी

यूएई में फास्ट ट्रैक तंत्र स्थापित करेगा भारत : पीयूष गोयल

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। निवेशों पर भारत-यूएई उच्च स्तरीय संयुक्त कार्य बल की 10वीं बैठक मुंबई में आयोजित हुई। इसकी सह-अध्यक्षता भारत सरकार के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा अबू धाबी अमीरात की कार्यकारी परिषद के सदस्य शेख हमीद बिन जाएद अल नाहयान द्वारा की गई। 

संयुक्त कार्य बल की स्थापना 2013 में भारत और यूएई के बीच व्यापार, निवेश तथा आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। भारत-यूएई व्यापक आर्थिक साझीदारी समझौता (सीईपीए) पर हस्ताक्षर किए जाने तथा फरवरी, 2022 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नहयान के बीच वर्चुअल समिट के दौरान संयुक्त भारत-यूएई विजन वक्तव्य के अनावरण के बाद संयुक्त कार्य बल की यह पहली बैठक थी।

सीईपीए द्विपक्षीय आर्थिक, व्यापार तथा निवेश संबंधों को रूपांतरित करने तथा आर्थिक विकास को गति देने के लिए निर्धारित एक प्रमुख व्यापार समझौता है। ये दोनों ऐतिहासिक उपलब्धियां त्वरित गति से दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझीदारी को निरंतर मजबूत बनाने के लिए एक स्पष्ट रूपरेखा प्रदान करते है।

संयुक्त कार्य बल की इस 10वीं बैठक के दौरान, दोनों सह-अध्यक्षों ने मई 2022 में इसके प्रभावी होने के बाद से, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार पर ऐतिहासिक भारत-यूएई सीईपीए के सकारात्मक प्रभाव के आरंभिक रुझानों को स्वीकार किया। दोनों सह-अध्यक्षों ने दोनों तरफ के व्यावसायियों से सीईपीए के तहत सृजित अनुकूल व्यापार इकोसिस्टम से ईष्टतम लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया। सह-अध्यक्षों ने सीईपीए संयुक्त समिति एवं संबंधित उप-समितियों की स्थापना सहित सीईपीए के विभिन्न पहलुओं पर प्रगति का भी उल्लेख किया।

दोनों प्रतिनिधि मंडलों ने भारत-यूएई द्विपक्षीय निवेश समझौते की वार्ता की स्थिति की समीक्षा की। अभी तक संवाद के 12 दौरों का आयोजन किया जा चुका है। दोनों पक्षों ने नोट किया कि बातचीत की शुरुआत के बाद से अभी तक और अधिक प्रगति दर्ज की जा सकती थी और इसलिए उन्होंने संतुलित और परस्पर लाभदायक समझौते को शीघ्रता से संपन्न कर लेने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

खाद्य सुरक्षा, विनिर्माण, अवसंरचना, ऊर्जा एवं प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय निवेश बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा हुई। इस परिप्रेक्ष्य में, यह सहमति हुई कि दोनों देशों में संबंधित प्राधिकारी व्यापार एवं निवेश संबंधित प्रक्रियाओं में लगने वाले समय और लागत में कमी लाने के लिए दक्ष और समेकित सिंगल विंडो सॉल्यूशंस एवं वर्चुअल ट्रेड कॉरिडोर की स्थापना की खोज करने का प्रयास करेंगे। यूएई की तरफ से, इस पर सहमति हुई कि अबू धाबी का आर्थिक विकास विभाग एक पारस्परिक रूप से लाभदायक कार्यान्वयन दृष्टिकोण पर सहमत होने के लिए भारत में संबंधित समकक्षों के साथ सहयोग के इस क्षेत्र की खोज करेंगे।

और भी

दोपहर 3 बजे सैफई में होगा मुलायम सिंह है अंतिम संस्कार, भूपेश-गहलोत समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

 लखनऊ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे इटावा जिले में उनके पैतृक गांव सैफई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। सैफई ही वही जगह है जहां से उन्होंने अपने राजनैतिक सफर की शुरुआत की थी। मुलायम सिंह का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 साल की उम्र में निधन हो गया।



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सैफई जाकर सपा संरक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुलायम सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। अंतिम संस्कार में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। अंतिम संस्कार में पीएम मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।


लालू ने किया मुलायम सिंह के योगदान को याद

बिहार के बड़े राजनेताओं में लालू प्रसाद यादव ने सबसे पहले मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जाहिर किया। उन्‍होंने मुलायम सिंह यादव को समाजवादी वटवृक्ष बताया। लालू ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से वे काफी मर्माहत हैं। लालू प्रसाद यादव ने कह कि देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में मुलायम सिंह यादव का अतुलनीय योगदान रहा। वे भले हमारे बीच से चले गए, लेकिन उनकी यादें जुड़ी रहेगी। उन्‍होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना की है।



नेताजी मुलायम सिंह यादव का जन्म इटावा जिले के सैफई में 22 नवंबर 1939 को हुआ था। वे तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। इसके अलावा, 10 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सदस्य चुने गए। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से मुलायम सिंह यादव का खास लगाव था। उनके चाहने वाले यहां सभी दलों में मौजूद हैं। लोग उन्हें धरती पुत्र कहते थे। वे विरोधी दल के नेताओं का भी सम्मान करते थे।

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन करने के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सैफई जाएंगे। उन्होंने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए आजम खान भी सोमवार को सैफई पहुंचे। उन्होंने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अखिलेश यादव ने हाथ पकड़कर उनको सहारा दिया। आजम खान लंबे समय से बीमार चल रहे हैं।



महाराष्ट्र से एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले भी आज अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रही हैं। हाल ही में अपनी राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च करने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी आज सैफई पहुंचने वाले हैं। आप नेता संजय सिंह भी आज अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।

मुलायम सिंह यादव का आज अंतिम संस्कार उसी जगह पर किया जाएगा जहां से उन्होंने अपनी सियासी पहचान बनाई थी। इटावा के सैफई में मुलायम सिंह के आखिरी विदाई की तैयारियां शुरू हो गई हैं। किसान बाजार के पास की जमीन पर साफ सफाई का काम चल रहा है। यहीं पर नेताजी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

और भी

बारिश की वजह से ढहा कच्चा मकान, 2 की मौत...

 अयोध्या (छत्तीसगढ़ दर्पण)। यूपी में बारिश की वजह से कच्चा मकान ढह जाने से 2 लोगों की दबकर मौत हो गई है, वहीं 2 घायल हैं। मकान ढहने से पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया।

यह घटना अयोध्या जिले के इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बसवार कलां गांव की है, जहां बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से मलबे में पूरा परिवार दब गया। जिसमें एक महिला और बच्चे की मौत हो गई है तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मौके पर हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश पाण्डेय पहुंच कर कार्रवाई कर रहे हैं। घटना मंगलवार सुबह चार बजे की है।

बताया गया कि कला मजरे सरफराज नाई का पुरवा में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के चलते अब्दुल मजीद उर्फ डगडग का कच्चा मकान ढह गया। मकान के अन्दर ही पूरा परिवार सो रहा था। मकान ढहने से पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया। अगल-बगल रहने वाले लोगों के हल्ला गुहार पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

ग्राम प्रधान अशोक तिवारी ने बताया कि अब्दुल मजीद उर्फ डगडग (60) व उनकी पत्नी मेहरूल निशा (58) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं बगल में लेटी उनकी बेटी शकीना (35) व नाती साहबान (4) की मृत्यु हो गई है। बताया गया कि शकीना बारावफात में अपने मायके निमंत्रण में आयी थी। मौके पर मिल्कीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

 

और भी

पीएम मोदी करेंगे महाकाल लोक का लोकार्पण, उज्जैन में उत्सवी उल्लास का माहौल

 उज्जैन (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महाकाल की नगरी उज्जैन में आज उत्सवी उल्लास का माहौल है। पूरे नगर को ऐसे सजाया गया है जैसे सिंहस्थ (कुम्भ) मेला हो। जगह जगह अप्रतिम साज-सज्जा की गई है। और क्यों न हो, प्रधानमंत्री मोदी आज निर्मित महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। पूरी दुनिया में बसे सनातन धर्मावलंबियों के लिए यह आस्था, श्रद्धा व गौरव का पल होगा। महाकाल मंदिर में उजास किया जा रहा है, अन्य मंदिरों में भगवान को नए वस्त्र धारण करवाए गए हैं। मोक्षदायिनी नदी मां शिप्रा स्थित रामघाट सहित अन्य घाटों का रंगरोगन व रोशनी से श्रृंगार किया गया है। जगह-जगह त्रिशूल, डमरू सहित महादेव के अन्य प्रतीक दिखाई दे रहे हैं।


केदारनाथ में नवनिर्माण, काशी विश्वनाथ में परिसर के विस्तार व सोमनाथ में नव्य निर्माण के बाद महाकालेश्वर मंदिर चौथा ज्योतिर्लिंग है, जहां कायाकल्प किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार शाम 5.30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। सर्वप्रथम महाकाल मंदिर पहुंचकर ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद महाकाल लोक का अवलोकन कर लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी सभा में गायक कैलाश खेर द्वारा लिखा व गाया गया महाकाल गान भी लोकार्पित किया जाएगा। खेर यहां प्रस्तुति भी देंगे।
 


शिव नाम मुहूर्त में लोकार्पण
जिस समय प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित श्री महाकाल लोक का अवलोकन व लोकार्पण करेंगे, उस समय प्रदोषकाल रहेगा। प्रदोषकाल होने से यह समय सभी दोषों से मुक्त होगा। इस समय शिव नाम मुहूर्त रहेगा। यह समय इसलिए भी चुना गया है, क्योंकि लोकार्पण के समय शुक्र की महादशा होगी तथा शुक्र की कन्या राशि में बुध के साथ युति होगी। यह मुहूर्त आने वाले कालखंड में श्री महाकाल लोक व उज्जैन में पर्यटन व रोजगार भी बढ़ाएगा।

अखाड़ों में भी दिख रहा उत्साह
सनातन परंपरा के सभी 13 अखाड़ों में श्री महाकाल लोक के निर्माण व लोकार्पण को लेकर उत्सवी उल्लास है। जूना अखाड़ा, निरंजनी पंचायती अखाड़ा, महानिर्वाणी अखाड़ा सहित सभी अखाड़ों के साधु-संतों, महामंडलेश्वर आदि ने श्री महाकाल लोक को अद्भुत, अकल्पनीय और अलौकिक बताया है। अखाड़ों के स्थानीय आश्रमों में वेदपाठी बटुकों, आचार्यों ने भी लोकार्पण को अपने-अपने अखाड़ों में उत्सव स्वरूप में मनाने की तैयारियां की हैं।
 

जलाभिषेक नहीं करेंगे मोदी, षोडशोपचार पूजन होगा
प्रधानमंत्री मोदी महाकाल मंदिर के गर्भगृह में ज्योतिर्लिंग के दर्शन व पूजन-अर्चन करेंगे, किंतु जलाभिषेक नहीं करेंगे। महाकाल मंदिर में शाम पांच बजे बाद ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक निषेध है। मंदिर के मुख्य पंडित घनश्याम पुजारी षोडशोपचार पूजन अर्थात सोलह प्रकार के द्रव्यों से राजाधिराज महाकाल का पूजन करवाएंगे। पश्चात प्रधानमंत्री कुछ देर गर्भगृह के सामने नंदी हाल में ध्यान भी करेंगे।
 


विदेश में भी श्री महाकाल लोक के लोकार्पण की गूंज
महाकाल लोक के लोकार्पण की गूंज विदेश में भी सुनाई देगी। भाजपा के विदेश संपर्क विभाग ने यूएसए, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके, यूएई, कनाडा, हालैंड, कुवैत सहित 40 देश के एनआरआइ को लोकार्पण कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था की है। मध्य प्रदेश भाजपा ने इन एनआरआइ को कार्यक्रम की लाइव लिंक भेजी है। इतना ही नहीं, विदेश के मंदिरों में लोकार्पण के अवसर पर मनेगा उत्सव, मंदिरों में दीप जलाए जाएंगे। कार्यक्रम भी बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। इस तैयारी को लेकर वर्चुअल बैठक की गई, जिसमें इन देशों के एनआरआइ, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, विदेश संपर्क विभाग के सह संयोजक सुधांशु शामिल थे।
और भी

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट...

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव के कारण देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश के आसार है। तेज बारिश को देखते हुए IMD ने 24 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है।

बारिश के चलते उत्तरप्रदेश में जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बारिश के बाद हुए हादसों में कई लोगों की मौत हुई है। स्कूलों को भी बंद करना पड़ा है। भारी बारिश के चलते यूपी के कई जिलों में आज भी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, बिहार में भी भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से महाराष्ट्र से लेकर देश के पूर्वी हिस्से का हाल बेहाल है। दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां दिनभर बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

आज कहां-कहां हो सकती है बारिश
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना,आंध्र प्रदेश, पुड्डुचेरी, तमिलनाडु, कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत के सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में गरज-चमक व तेज हवा के साथ कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम व कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 24 राज्यों में बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली की बारिश ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, लेकिन कुछ जगहों पर हल्की वर्षा होने के ही आसार, गर्मी से राहत व ठंडक रहेगी बरकरार, अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना। दिल्ली में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में अक्टूबर के शुरुआती 10 दिनों में 121.7 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 16 वर्षों में दूसरा सर्वोच्च रिकार्ड है। इस महीने अब तक हुई बारिश अगस्त में दर्ज की गई बारिश (41.6 मिमी) की करीब तीन गुना है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल अक्टूबर में 122.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। आमतौर पर, अक्टूबर में 28 मिमी बारिश हुआ करती है। पिछले तीन दिनों में हुई बारिश तीन हफ्तों में दूसरी सर्वाधिक लंबी बारिश है।

उत्तर प्रदेश में बिन मौसम शुरू हुई बरसात थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13 अक्टूबर तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कुछ जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। 11 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम की ओर 62 जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को भी 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों को बंद करने का फैसला किया है। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि लखनऊ जनपद के समस्त क्षेत्र में मौसम विभाग द्वारा 11 अक्टूबर के लिए भारी बारिश की जारी चेतावनी देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी बोर्ड के सरकारी और निजी विद्यालयों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है।

गौरतलब है कि रविवार को लखनऊ के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, कानपुर, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद में जिला प्रशासन ने सोमवार को स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था। यह आदेश सभी शिक्षा मंडलों के 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों के लिए था, जहां अधिकांश जिलों में सोमवार को स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया था, वहीं अलीगढ़ में 12 अक्टूबर तक स्कूल बंद करने तक का आदेश है।

उत्तराखंड में भारी बारिश की पूर्वानुमान
उत्तराखंड में वर्षा का दौर अभी एक-दो दिन जारी रह सकता है। राज्य से अभी मानसून की विदाई में तीन से चार दिन और लग सकते हैं। 11 अक्टूबर शाम तक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में एक से दो दौर भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

मप्र में अगले दो-तीन दिन तक होगी झमाझम बारिश
मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला इस साल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। विभिन्न मौसम प्रणालियों की वजह से प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। हालांकि, सुबह के समय विभिन्न जिलों में तेज धूप व गर्मी भी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि राजस्थान पर बने चक्रवात के कारण अरब सागर से लगातार नमी मिल रही है। इस वजह से दो-तीन दिन तक झमाझम वर्षा होने के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मंगलवार को इंदौर संभाग के अनेक स्थानों में एवं सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल के कुछ स्थानों में वर्षा होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेगी। जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, चंबल के इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है।

पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी
पंजाब के कई जिलों में मंगलवार को भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अऩुसार राज्य में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके साथ ही चक्रवाती हवाओं का भी प्रभाव है। इस कारण मंगलवार को कुछ जिलों में भारी से मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गई है।


हिमाचल में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्का हिमपात हो सकता है। सोमवार को रोहतांग दर्रे सहित जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की चोटियों पर हिमपात होने से प्रदेश में ठंड बढ़ी है। मौसम विभाग के अनुसार 11 अक्टूबर से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा।

और भी

देश के 50वें सीजेआई के नाम पर आज होगा फैसला, ये हैं प्रबल दावेदार...

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित का कार्यकाल 8 नवंबर को समाप्त हो रहा है। मंगलवार को न्यायाधीश यूयू ललित ने सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों को जजेस लाउंज में एकत्रित होने के लिए आमंत्रित किया है। इसमें जस्टिस ललित अपने उत्तराधिकारी के नाम का पत्र सरकार को सौंपेंगे।

सूत्रों के अनुसार जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नामित किए जाने की संभावना है। केंद्र सरकार की ओर से कानून मंत्रालय ने सीजेआइ ललित से अनुरोध किया था कि वे अपने उत्तराधिकारी के नाम कि सिफारिश उन्हे भेजे। देखा जाए तो जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ वर्तमान सीजेआइ ललित के बाद सबसे वरिष्ठ है और इसलिए माना जा रहा है कि चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश सरकार से की जा सकती है।

सीजेआइ ललित का कार्यकाल 8 नवंबर को खत्म हो रहा है और वे केवल 74 दिनों तक इस पद पर बने रहेंगे। पूर्व सीजेआइ एनवी रमण का कार्यकाल पूरा होने के बाद जस्टिस ललित 26 अगस्त को देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे। उनका कार्यकाल केवल ढाई महीने का है जबिक इससे पूर्व प्रधान न्यायाधीशों का औसत कार्यकाल 1.5 साल का रहा है।

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ अगर सीजेआइ घोषित हुए तो उनका कार्यकाल दो साल का होगा। वह 10 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्ति होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के जज 65 वर्ष की आयु में और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं।

और भी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देश की चिकित्सा देखभाल प्रणाली की सराहना की

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड ने देश की स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली दुनिया में सबसे सस्‍ती होने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है। नई दिल्‍ली में स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल से संबंधित फिक्‍की के 16वें वार्षिक सम्‍मेलन-फिक्‍की हील-2022 का उद्घाटन करते हुए श्री धनखड ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल प्रणाली राष्‍ट्र निर्माण का प्रमुख स्‍तम्‍भ है। यह अर्थव्‍यवस्‍था के साथ-साथ नागरिकों को खुशहाल रखने में भी अहम भूमिका निभाती है।

उपराष्‍ट्रपति ने कहा है कि आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम गरीब और अमीर के बीच खाई पाटने में बहुत सफल रहा है। शिशु मृत्‍यु दर में कमी आने की चर्चा करते हुए श्री धनखड ने कहा कि 1990 में एक हजार शिशुओं पर मृत्‍यु दर 88 थी, जो अब कम होकर एक तिहाई रह गई है।

 

 

और भी

महाकाल लोक की यह भव्यता भावी पीढ़ियों को आलौकिक दिव्यता के दर्शन कराएगी : नरेंद्र मोदी

 उज्जैन (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महाकाल की नगरी उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के आंगन में बना श्री महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो हुआ। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल का पूजन भी किया। महाकाल लोक परियोजना का पहला चरण तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाएं प्रदान करके मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों के अनुभव को स्मरणीय बनाने में सहायता प्रदान करेगा।



इससे पहले उन्होंने बाबा महाकाल की आरती भी की। इस दौरान मौजूद पुजारी ने पीएम मोदी को रुद्राक्ष की माला पहनाई। मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी के माथे पर त्रिपुंड लगाया। हालांकि पीएम मोदी जलाभिषेक नहीं कर सके, क्योंकि बाबा महाकाल का श्रृंगार हो चुका था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नंदी द्वार पर पहुंचकर महाकाल लोक का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने रिमोट से रक्षासूत्र से बनाए गए शिवलिंग का पर्दा हटाया। ये महाकाल लोक का प्रतीक स्वरूप माना गया था। रक्षासूत्र से बने 16 फीट ऊंचे शिवलिंग के अनावरण के साथ लोकार्पण हुआ है। इसके बाद पीएम मोदी ने इलेक्ट्रिक वाहन से महाकाल कॉरिडोर का भ्रमण किया।

पीएम मोदी ने अपना संबोधन हर हर महादेव से शुरू किया। उन्होंने कहा कि उज्जैन की यह ऊर्जा, यह उत्साह, अवंतिका की यह आभा, यह अद्भुत यह आनंद, महाकाल की यह महिमा, यह महात्म्य,... शंकर के सानिध्य में कुछ भी साधारण नहीं है। असाधारण है। यह महसूस कर रहा हूं कि हमारी तपस्या से महाकाल प्रसन्न होते हैं तो ऐसे ही भव्य स्वरूपों का निर्माण होता है। जब महाकाल का आशीर्वाद मिलता है तो काल की रेखाएं मिट जाती हैं। समय की सीमाएं मिट जाती हैं। अंत से अनंत की यात्रा आरंभ हो जाती है।

महाकाल लोक की यह भव्यता भी समय की सीमा से परे आने वाली कई पीढ़ियों को आलौकिक दिव्यता के दर्शन कराएगी। भारत की अध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना को ऊर्जा देगी। मैं इस अद्भुत अवसर पर राजाधिराज महाकाल के चरणों में शत-शत नमन करता हूं। मैं आप सभी को देश-दुनिया में महाकाल के सभी भक्तों को ह्दय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं। विशेष रूप से भाई शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार, उनका मैं ह्दय से अभिनंदन करता हूं। जो लगातार इतने समर्पण से इस सेवा यज्ञ में लगे हुए हैं। साथ ही मैं मंदिर ट्रस्ट से जुडे सभी लोगों, संतों-विद्वानों का आभार प्रकट करता हूं। जिनके प्रयास यह सफल हुआ है।

और भी

विवादित शपथ दिलाने वाले मंत्री राजेंद्र गौतम ने दिया इस्तीफा

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। हिंदू देवी-देवताओं का बहिष्कार करने की शपथ के बाद विवादों में घिरे दिल्ली की केजरीवाल सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही राजेंद्र गौतम एक धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ विवादित बयान दिए थे। इसको लेकर भाजपा आप सरकार पर हमलावर थी। वहीं सरकार ने भी अपने मंत्री से स्पष्टिकरण मांगा था।


अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए राजेंद्र पाल गौतम ट्वीट करते हुए लिखा, आज महर्षि वाल्मीकि का प्रकटोत्सव दिवस है और दूसरी ओर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है। ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है। अब मैं और अधिक मजबूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूंगा।


हाल में वायरल हुए एक वीडियो में कोई बौद्ध संत सैकड़ों लोगों को हिंदू धर्म से बौद्ध धर्म में प्रवेश दिला रहे थे। इनमें आम आदमी पार्टी के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी थे। वीडियो में सभी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ''मैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश को नहीं मानूंगा। मैं राम-कृष्ण की पूजा नहीं करूंगा। मैं किसी हिंदू देवी-देवता को नहीं मानूंगा।''

परमहंसाचार्य ने की थी आदमी पार्टी का बहिष्कार करने की अपील
लंबे समय से हिंदू राष्ट्र की आवाज बुलंद कर रहे जगद्गुरू परमहंसाचार्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर देश भर के रामभक्तों से अपील की है कि वे सभी आम आदमी पार्टी का बहिष्कार करें, क्योंकि आम आदमी पार्टी राम व राष्ट्र विरोधी है।

वीडियो में परमहंसाचार्य ने कहा है कि आम आदमी पार्टी खुले मंच से अब हिंदुओं का मतांतरण करा रही है। पूरे देश में आम आदमी पार्टी का बहिष्कार किया जाए। संत ने कहा कि तुष्टीकरण करने वाली तमाम राजनीतिक पार्टियां हैं, लेकिन इतनी नीच हरकत आज तक किसी पार्टी ने नहीं की। इसलिए आम आदमी पार्टी का पूर्ण रूप से बहिष्कार जरूरी है, क्योंकि आम आदमी पार्टी सनातन विरोधी है।

इस कथित धर्मांतरण की घटना पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कठोर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। संगठन ने इसे साजिशन हिंदू समाज को बांटने और कमजोर करने की साजिश बताया था। विहिप के वरिष्ठ नेता विनोद बंसल ने आरोप लगाया कि अब तक अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी मुस्लिम तुष्टिकरण कर रही थी और ईसाई मिशनरियों का साथ दे रही थी। अब उसके मंत्री खुलेआम हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ बातें कर रहे हैं और लोगों से उनके खिलाफ शपथ दिलवा रहे हैं। बंसल ने इसे सबसे खराब राजनीति का चेहरा बताया और कहा था कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
और भी

देश का पहला सोलर गांव बना गुजरात का मोढेरा

 अहमदाबाद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपने प्रवास के दौरान रविवार को गुजरात के मेहसाणा पहुंचे। यहां उन्होंने मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के मेहसाणा जिले में मोढेरा को भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया। इसके बाद पीएम मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोढेरा सूर्य मंदिर के लिए जाना जाता था, अब इसे सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव भी कहा जाएगा। आज मेहसाना और मोढेरा गांव के लिए गौरव का पल है। आज जब हम सूर्य ग्राम मोढेरा में है तो यह संयोग ही है कि आज शरद पूर्णिमा भी है।  



पीएम मोदी ने कहा- आज मोढेरा, मेहसाणा समेत पूरे उत्‍तर गुजरात के लिए विकास की नई ऊर्जा का संचार हुआ है। बिजली, पानी से लेकर रोड, रेल तक... डेयरी से लेकर कौशल विकास और स्वास्थ्य से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। बीते कुछ दिनों से सूर्य ग्राम मोढेरा को लेकर पूरे देश में चर्चाएं हो रही हैं। लोग कह रहे है कि सोचा नहीं था कि यह सपना हमारी आंखों के सामने साकार हो सकता है। आज हम सभी इस सपने को सिद्ध होता हुआ देख रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा- अब हम बिजली के लिए भुगतान नहीं करेंगे। अब हम बिजली बनाकर बेचना शुरू करेंगे और इससे कमाएंगे... कुछ समय पहले, सरकार नागरिकों को बिजली की आपूर्ति करती थी, लेकिन अब, सौर पैनलों की स्थापना के साथ, नागरिक अपनी बिजली का उत्पादन करेंगे। सदियों पहले जिस मोढेरा को मिट्टी में मिलाने के लिए आक्रांताओं ने जुल्‍म ढाए... जिस मोढेरा पर भांति-भांति के अत्याचार हुए। अब वह मोढेरा अपनी पौराणिकता के साथ-साथ आधुनिकता के लिए भी दुनिया में मिसाल बन रहा है।

रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी ऐसी परियोजनाएं
प्रधानमंत्री ने कहा- अब तक ये होता था कि सरकार बिजली पैदा करती थी और जनता खरीदती थी। अब केंद्र सरकार यह प्रयास कर रही है कि लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगाएं। सरकार देश में सोलर पॉवर को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक मदद दे रही है। ऐसी परियोजनाएं रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी। ये परियोजनाएं किसानों और पशु पालकों की आय बढ़ाने में मदद करेंगी। साथ ही इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं को भी विस्तार देंगी। गुजरात का यही सामर्थ्य है, जो मोढेरा में नजर आ रहा है। यह गुजरात के हर कोने में मौजूद है।

मोढेरा का नाम सबसे पहले लिया जाएगा
पीएम मोदी ने कहा- मोढेरा सूर्य मंदिर के लिए जाना जाता था। अब इसे सौर ऊर्जा से चलने वाले गांव के नाम से भी जाना जाएगा। भविष्य में जब भी सोलर पावर को लेकर के बात होगी तब मोढेरा का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। मोढेरा में सभी घर सोलर पावर से रोशन होंगे। खेती बाड़ी से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग तक सभी सोलर पावर से होंगे। पीएम मोदी ने बातों ही बातों में आगामी विधानसभा चुनावों की ओर भी इशारा कर दिया। पीटीआइ के मुताबिक उन्‍होंने कहा- गुजरात के लोगों ने मुझे पिछले दो दशकों से आशीर्वाद दिया है और मेरी जाति को देखे बिना मुझे चुनाव जिताया है।

और भी

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन

 लखनऊ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार सुबह 8.16 पर अंतिम सांस ली।वह 82 साल के थे। मुलायम सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वह वेंटिलेटर पर थे। पिछले रविवार से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। उनके पुत्र अखिलेश यादव ने ट्विटर पर उनके निधन की जानकारी दी।


पहलवान और शिक्षक रहे मुलायम ने लंबी सियासी पारी खेली। तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे। केंद्र में रक्षा मंत्री रहे। उन्हें बेहद साहसिक सियासी फैसलों के लिए भी जाना जाता है।

आपको बता दें कि 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। मुलायम सिंह को एक अक्तूबर की रात को आइसीयू में शिफ्ट किया गया था। मुलायम सिंह यादव का मेदांता के एक डॉक्टरों का पैनल इलाज कर रहा था।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ ही हैं। दिल्ली से उनका शव लखनऊ लाने की तैयारी है। यहां से फिर इटावा ले जाया जाएगा।

और भी

मुलायम सिंह के निधन पर सीएम बघेल ने जताया शोक...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह निधन हो गया। वे गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांसें लीं। मुलायम सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा 'समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश के धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव ‘नेता जी’ के निधन का समाचार भारतीय लोकतांत्रिक नींव के एक पत्थर के ढह जाने जैसा है। यूपी के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने जनता की सेवा की। वे आजीवन सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ खड़े रहे।'


 

 

और भी

मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, सर्च आपरेशन जारी...

 अनंतनाग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के तंगपावा इलाके में रविवार देर शाम एक मुठभेड़ हुई है। पुलिस के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल की आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन चलाया हुआ है। मारे गए दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों की पहचान जाहिर नहीं की है। सूत्रों का कहना है कि मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय हैं।

पुलिस ने कहा कि पिछले हफ्ते, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया था। शोपियां जिले के द्रच इलाके में गत मंगलवार रात एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इसके बाद शोपियां के मूलू इलाके में एक और स्थानीय आतंकवादी मारा गया था।

सेना के अनुसार क्षेत्र को घेर लिया गया और दोनो तरफ से गोलीबारी चालू है। बता दें कि मुठभेड़ शुरू होने के कुछ देर बाद ही 1 आतंकवादी मारा गया। वहीं, हमारा 1 सैनिक घायल हो गया है। आतंकी के पास से 1 AK-47 राइफल और अन्य हथियार बरामद हुए हैं।

इससे पहले बीते दिन शोपियां के द्रच इलाके में हुई पहली मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए। इसके विपरीत, आज तड़के शोपियां के मुलू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दूसरी मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक आतंकी मारा गया।

पुलिस अधिकारी जावेद डार की हत्या में शामिल थे आतंकी
कल हुई मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान हानान बिन याकूब और जमशेद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, वे हाल ही में पुलवामा में पुलिस अधिकारी जावेद डार की हत्या में शामिल थे। पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि मारे गए आतंकवादी हनान बिन याकूब और जमशेद हाल ही में पुलवामा के पिंगलाना में 2 अक्टूबर को एसपीओ जावेद डार और 24 सितंबर को पुलवामा में पश्चिम बंगाल के एक बाहरी मजदूर की हत्या में शामिल थे।

और भी

पीएम मोदी ने मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि, ट्विटर पर साझा कीं पुरानी यादें...

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा, 'मुलायम सिंह यादव एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे। उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉक्टर लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।



एक दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे। रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया। उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे।

पीएम मोदी ने कहा कि जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई। हम दोनों की घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक रहता था। उनका निधन मुझे पीड़ा देता है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना हैं। ओम् शांति।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर उनसे जुड़ी कई यादें भी साझा की हैं।



जमीन से जुड़े जननेता के रूप में किए जाएंगे याद : अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। साथ ही उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे। आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई। वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएंगे। उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है।

मुलायम सिंह का निधन बेहद पीड़ादायक : राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी जमीन से जुड़े एक ऐसे नेता थे जिन्होंने कई दशकों तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रमुख भूमिका निभाई। अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने अनेक पदों पर काम किया और देश, समाज एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया। उनका निधन बेहद पीड़ादायक है।

मायावती ने कहा, शुभचिन्तकों के प्रति गहरी संवेदना
मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन हो जाने की खबर बेहद दुखद है। उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। कुदरत उन सबको इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।

मुलायम सिंह छोड़ गए अपने काम की विशाल विरासत : प्रियंका चतुर्वेदी
मुलायम सिंह के निधन पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अखिलेश यादव व यादव परिवार परिवार और समाजवादी पार्टी के सभी सदस्यों और उसके समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने पीछे काम और सेवा की एक विशाल विरासत छोड़ गए हैं। हम सबको उसकी बहुत कमी खलेगी।

मुलायम सिंह का अतुलनीय योगदान हमेशा रहेगा याद : प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला। भारतीय राजनीति में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत सरकार के पूर्व रक्षामंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव व अन्य सभी प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं।

और भी

उद्धव गुट की पार्टी को मिला नया नाम, 'मशाल' होगा नया चुनाव चिन्ह; चुनाव आयोग ने क्यों खारिज किया शिंदे गुट का त्रिशूल?

 नईदिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। चुनाव आयोग ने उद्धव गुट को अंधेरी पूर्व सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मशाल का निशान दिया है। आयोग ने कहा कि कोई भी धार्मिक निशान चुनाव के लिए नहीं दिया जा सकता है। बता दें कि उद्धव गुट ने मशाल, त्रिशूल और उगता हुआ सूरज का विकल्प चुनाव आयोग के सामने रखा था। वहीं शिंदे गुट ने गदा, उगता हुआ सूरज और त्रिशूल का विकल्प दिया था जिन्हें खारिज कर दिया गया है।

 

उद्धव गुट को चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम 'शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)' दिया है। वहीं ईसी ने शिंदे गुट  के निशान के तीन विकल्पों को खारिज कर दिया है। हालांकि उपचुनाव के लिए शिंदे गुट की पार्टी का नाम 'बालासाहेबांची शिवसेना' होगा। चुनाव आयोग ने कहा है कि पार्टी के नाम को लेकर शिंदे गुट का जो पहली प्राथमिकता थी वही विरोधी गुट ने भी पहली प्राथमिकता में रखी थी। ऐसे में दोनों ही गुटों को वह नाम नहीं दिया जा रहा है। 

 

बता दें कि 3 नवंबर को होने वाला उपचुनाव शिंदे और ठाकरे गुट के लिए लिटमस टेस्ट साबित होने वाला है। यह सीट शिवसेना विधायक रिमेश लातके के निधन के बात खाली हुई थी। शिवसेना ने उनकी पत्नी रितुजा को यहां से टिकट दिया है। वहीं शिंदे गुट और भाजपा मुरजी पटेल को उतारने की योजना बना रहे हैं जो कि 2019 में चुनाव हार गए थे। शिंदे गुट और उद्धव गुट में पार्टी के निशान और नाम को लेकर कानूनी लड़ाई के बीच चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और निशान दोनों ही फ्रीज कर दिया था।

 

 

और भी

जुलुस पर टूटा बिजली का कहर, 5 की मौत, 4 झुलसे...

 बहराइच (छत्तीसगढ़ दर्पण)। यूपी के थाना कोतवाली नानपारा के अंतर्गत बारावफात के जलूस में भगड़वा मासूपुर गांव में बिजली की एचटी लाइन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं, चार लोग झुलस गए  हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

पुलिस की माने तो यह घटना रविवार सुबह चार बजे की है। बताया जा रहा है सुबह के समय जब बारावफात का जुलूस आ रहा था, उसी समय जुलूस में शामिल ठेले पर लगी लोहे का रॉड 11,000 की बिजली लाइन से टच हो गया। इसको लेकर चल रहे लोग की चपेट में आ गए। जिसमें से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी केशव चौधरी ने भी पीड़ितों का हाल जाना है। घायलों में मुराद, तबरेज, चांदबाबु और आफताब शामिल हैं।

और भी

कांग्रेस विधायक पर हुआ हमला, भड़के समर्थकों ने जमकर की तोड़फोड़

 नवसारी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। गुजरात के नवसारी जिले के खेरगाम कस्बे में कांग्रेस विधायक पर हुए हमले के बाद भड़के समर्थकों ने वहां जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की।



विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भी भाजपा को टक्कर देने के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रही है लेकिन इसी के साथ ही उनके नेताओं पर हमले भी बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को नवसारी जिले के खेरगाम कस्बे में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कथित रूप से कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर हमला किया गया। इस हमले में उनकी आंख पर गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही उनकी गाड़ी पर भी पथराव किया गया। कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल के समर्थन में शनिवार रात तक प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जमा हो गई। प्रदर्शनकारियों ने एक दुकान में आग लगा दी और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में तोड़फोड़ की।



अनंत पटेल ने कहा कि "जब मैं एक सभा के लिए नवसारी के खेरगाम पहुंच रहा था तो जिला पंचायत के मुखिया और उसके गुंडों ने मेरी कार में तोड़फोड़ की और मुझे पीटा। वे कह रहे थे कि आप आदिवासी होने के नाते नेता बन रहे हैं, हम आपको नहीं बख्शेंगे; एक आदिवासी को यहां नहीं चलने देंगे।" अपने ऊपर हुए हमले के विरोध में विधायक अनंत पटेल ने धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, "हम धरने पर बैठे हैं, जब तक जिला पंचायत प्रमुख और उसके गुंडे पकड़े नहीं जाते, हम यहां विरोध-प्रदर्शन करेंगे, 14 जिलों के राजमार्ग तब तक आदिवासियों द्वारा अवरुद्ध किए जाएंगे। भाजपा सरकार के शासन में जो भी आवाज उठाता है उसे पीटा जाता है और जेल भेजा जाता है।"

यह भाजपा सरकार की बौखलाहट है : राहुल गांधी
वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विधायक पर हमला किया है। अनंत पटेल दक्षिण गुजरात में वांसदा से कांग्रेस के विधायक हैं। अनंद पटेल पार–नर्मदा ताप्ती रिवर लिंक प्रोजेक्ट के विरोध के बाद चर्चा में आए थे। इस हमले के बाद राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- 'गुजरात में ‘पार-तापी रिवर लिंक प्रोजेक्ट’ के खिलाफ आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ने वाले हमारे विधायक अनंत पटेल जी पर भाजपा द्वारा कायराना हमला निंदनीय है। यह भाजपा सरकार की बौखलाहट है। कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आदिवासियों के हक की लड़ाई के लिए आखिरी सांस तक लड़ेगा।'

सितंबर में जिग्नेश मेवाणी पर हुआ था हमला
गुजरात के दलित नेता और वडगाम सीट से विधायक जिग्नेश मेवाणी पर 13 सितंबर को अहमदाबाद में जनसभा के दौरान हमला हुआ था। उस वक्त मेवाणी की ओर से दावा किया गया था कि प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा के करीबी द्वारा हमला किया गया। इस जनसभा में कांग्रेस की अनुसूचित जाति विभाग के गुजरात चेयरमैन हितेंद्र पिथाड़िया भी मौजूद थे।

और भी