हिंदुस्तान

अपराध रोकने के लिए कन्वेंशनल जियो-ग्राफिक बॉर्डर से ऊपर उठकर सोचना होगा : अमित शाह

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री  अमित शाह ने नई दिल्ली में 90वीं इंटरपोल महासभा के समापन सत्र को संबोधित किया। इस अवसर पर इंटरपोल के अध्यक्ष और सीबीआई के निदेशक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज 21 अक्टूबर का यह दिन भारतीय पुलिस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है और भारत इस तिथि को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाता है।

उन्होंने कहा कि भारत की एकता और लोकतंत्र की रक्षा में 35 हजार पुलिसकर्मियों ने अपना सर्वोच्‍च बलिदान दिया है और हम भारतीय इस दिन इन अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड की महामारी के बाद इंटरपोल की इस महासभा का आयोजन अपने आप में महत्वपूर्ण है। कोविड महामारी में दुनिया ने पुलिस के एक मानवीय चेहरे का अनुभव किया है और मानवीय चेहरे को देखकर पुलिस के लिए पूरी दुनिया ने अपनी सोच को बदला है।

अमित शाह ने कहा कि पिछले 100 सालों में, इंटरपोल विश्व के 195 देशों का एक व्यापक और प्रभावी मंच बन गया है, जो पूरे विश्व में अपराधों पर नकेल कसने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। श्री शाह ने कहा कि भारत इंटरपोल के सबसे पुराने सदस्यों में से एक है 1949 से भारत इंटरपोल के साथ जुड़ा हुआ है। आज के विश्व में इंटरपोल जैसा मंच कोऑपरेशन और मल्टीलेटरिज़्म के लिए बेहद ज़रूरी और महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार, गृह मंत्रालय तथा विभिन्न भारतीय पुलिस बल सार्वजनिक सुरक्षा, विश्व शांति और स्थिरता के लिए, इंटरपोल के सार्थक प्रयासों और योगदान की सराहना करते हैं।

और भी

नड्डा व शाह ने की भाजपा नेताओं से मुलाकात

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने और राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार को घेरने के लिए राजस्थान भाजपा कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक की। शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में बुलाई गई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी.एल. संतोष, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राज्य संगठन महासचिव चंद्रशेखर, ओम प्रकाश माथुर, राज्य सह प्रभारी विजया राहतकर और संघ मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा राज्य कोर कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

पार्टी नेताओं ने गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ पर उसे घेरने पर बातचीत के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों पर भी चर्चा की। बैठक के दौरान राज्य के नेताओं से कहा गया कि, पार्टी के भीतर गुटबाजी के मुद्दे को सुलझाएं और अशोक गहलोत सरकार को घेरने के लिए एकजुट हों। कोर कमेटी की बैठक के बाद नड्डा ने वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग से बैठक की। इसके बाद राज्य पदाधिकारियों की तीसरी बैठक हुई, जिसमें कोर कमेटी में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन और आगामी रणनीति पर चर्चा हुई।

मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के साथ ही उम्मीद है कि राजस्थान को लेकर पार्टी कोई बड़ा फैसला ले सकती है। पार्टी आलाकमान चाहे अशोक गहलोत या सचिन पायलट का पक्ष लें, लेकिन यह तय है कि राजस्थान कांग्रेस में खटपट जरूर शुरू हो सकती है और ऐसे में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

और भी

पीएम मोदी ने 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला का किया शुभारंभ

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 75,000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। पीएम मोदी ने रोजगार मेले कार्यक्रम के दौरान कहा कि आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता, इतनी क्षमता आई है, इसके पीछे 7-8 साल की कड़ी मेहनत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया अभियान ने तो देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है। साल 2014 तक जहां देश में कुछ 100 ही स्टार्टअप थे, आज ये संख्या 80,000 से अधिक हो चुकी है। आज हमारा सबसे अधिक बल युवाओं के कौशल विकास पर है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग देने की एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। इसके तहत अभी तक सवा करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल इंडिया अभियान की मदद से ट्रेन किया जा चुका है।

बीते वर्षों में सेल्फ हेल्प ग्रुप से 8 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं जिन्हें भारत सरकार आर्थिक मदद दे रही हैं। ये करोड़ों महिलाएं अब अपने बनाए उत्पाद देशभर में बिक्री कर रही हैं, अपनी आय बढ़ा रही हैं। रोजगार के कई नए अवसर बन रहे हैं। आज गाड़ियों से लेकर मेट्रो कोच, ट्रेन के डिब्बे, डिफेंस के साजो-सामान तक अनेक सेक्टर में निर्यात तेजी से बढ़ रहा है।ये तभी हो रहा है क्योंकि भारत में फैक्ट्रियां बढ़ रही हैं और साथ ही काम करने वालों की संख्या बढ़ रही है। 

 

और भी

भगोड़े नीरव मोदी की 39 संपत्तियां होंगीं जब्त, ईडी को मिली अनुमति...

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विशेष पीएमएलए कोर्ट ने गुरुवार को भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी की 39 संपत्तियों को जब्त करने की अनुमति ईडी को दे दी। कोर्ट ने नीरव मोदी और उसकी कंपनियों द्वारा गिरवी रखी गई नौ संपत्तियों की मांग करने वाले पीएनबी के आवेदन को भी अनुमति दे दी है। नीरव को विशेष पीएमएलए कोर्ट ने दिसंबर 2019 में भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम-2018 के तहत भगोड़ा घोषित किया था।


इससे पहले इस साल जुलाई में ईडी ने हांगकांग में नीरव मोदी की कंपनियों के समूह की करीब 253.62 करोड़ रुपये की चल संपत्ति जब्त की थी। ईडी ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गई इस संपत्ति में रत्न और आभूषण के अलावा 30.98 मिलियन अमेरिकी डालर और 5.75 मिलियन हांगकांग डालर शामिल थे।

बता दें कि नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से 6498. 62 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। इसके बाद वह विदेश भाग गया था। फिलहाल वह लंदन की एक जेल में है। भारत सरकार उसे वापस लाने को प्रयासरत है। जांच के दौरान, पूर्व में ईडी ने भारत और विदेशों में नीरव मोदी और सहयोगियों की 2,396.45 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया था।

 

 

और भी

प्रदेश में होगी 29 हजार शिक्षकों की भर्ती, तैयारी जोरों पर

 भोपाल (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले दी बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार स्कूलों की स्थिति को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। दूसरे राज्यों की तुलना मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पाई गई है। प्रदेश में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की संख्या बहुत कम है।


लेकिन अब शिक्षकों की कमी का कलंक हटाने के लिए लोक शिक्षा संचालनालय ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके तहत अब जल्द ही हजारों पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जिसके तहत उच्च शिक्षा के साथ-साथ प्रथमिक शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा। जिसके लिए सरकार ने आदेश दे दिए है। जिसके बाद लोक शिक्षा संचालनालय जोरो-शोरो से तैयारियों में जुट गया है।

नवंबर में शुरू होगी प्रक्रिया
सरकारी स्कूलों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत जल्द ही मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों को नए शिक्षक मिलने जा रहे है। आगामी शिक्षा सत्र में 29 हजार नए शिक्षक मिलेंगे। जिसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। जिसके तहत हजारों शिक्षकों की रिक्त पदों पर भर्ती होनी है।

सरकार ने शिक्षक और सरकारी स्कूलों तो देखते हुए फैसला लिया है। जिसके तहत उच्च-माध्यमिक शिक्षक के 11 हजार पदों पर भर्ती होगी। 18 हजार प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती होगी। आपको बता दें भर्ती की प्रक्रिया नवंबर से शुरू होगी। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के तहत की ये भर्ती की जाएगी।
 

 

और भी

डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह चढ़ा दिया मुसम्बी का जूस, मौत के बाद हंगामा...

 प्रयागराज (छत्तीसगढ़ दर्पण)। यूपी में प्रयागराज शहर के झलवा स्थित ग्लोबल अस्पताल एंड ट्रामा सेंटर में प्लेटलेट्स चढ़ाने के दो दिन बाद मरीज की मौत से हंगामा मच गया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि प्लेटलेट्स के नाम पर डॉक्टरों ने मुसम्बी का जूस चढ़ा दिया। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया। जिस पर सीएमओ अस्पताल को सील कर दिया। दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन का कहना है कि आरोप गलत हैं। मरीज को 16 अक्तूबर को ही रेफर कर दिया गया था। रेफर करने के दो दिन बाद मौत हुई है।

बमरौली निवासी प्रदीप पांडे को डेंगू के कारण 14 अक्तूबर को पीपल गांव के ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया था। वहीं 16 अक्तूबर को प्लेटलेट्स 17 हजार पहुंचने पर डॉक्टरों ने पांच यूनिट का इंतजाम करने को कहा। देर रात तीन यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाने के बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी।

इसके बाद 17 अक्तूबर की सुबह मरीज को दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां 19 अक्तूबर को प्रदीप की मौत गई। प्रदीप के साले सोहबतियाबाग के सौरभ त्रिपाठी ने जार्जटाउन में इस मामले की शिकायत की। उनका कहना था कि अस्पताल के ही कुछ लोगों ने उन्हें पांच हजार रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से प्लेटलेट्स दी। यह भी कि प्लेटलेट्स के बैग पर एसआरएन अस्पताल का टैग लगा हुआ है।

सौरभ ने आरोप लगाया कि अस्पताल में प्लेटलेट्स की जगह मुसम्बी का जूस चढ़ाया गया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कुछ ही देर में मामला डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तक भी पहुंच गया। इसके बाद डिप्टी सीएम ने सीएमओ डॉ. नानक सरन को कार्रवाई के आदेश दिए। सीएमओ बृहस्पतिवार को अस्पताल को सील करते हुए जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। बची हुई प्लेटलेट्स ड्रग विभाग की लैब में जांच के लिए भेजी गई है।

प्रयागराज में झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल द्वारा डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मुसम्बी का जूस चढ़ा देने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में तत्काल हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है एवं प्लेटलेट्स पैकेट को जांच के लिए भेजा गया है।
- ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम

मुझे पैथोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. वत्सला मिश्रा ने बताया कि प्लेटलेट्स अस्पताल से नहीं ली गई है। यह पूरी तरह से फर्जीवाड़ा है। इसी तरह बेली का टैग लगा ब्लड कुछ दिनों पहले पकड़ा गया था।
- डॉ. एसपी सिंह, प्राचार्य, मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज

मुझसे अस्पताल प्रशासन ने आठ यूनिट प्लेटलेट्स की मांग की थी। अस्पताल के संचालक सौरभ मिश्रा व उनके पुत्र ने प्रति यूनिट पांच हजार रुपये के हिसाब से पांच यूनिट प्लेटलेट्स दी। जब प्रदीप की हालत बिगड़ी तो उन्हें रेफर कर दिया गया।
- सौरभ त्रिपाठी, पीड़ित परिजन

मरीज पहले से हृदय रोगी था। प्लेटलेट्स स्वरूप रानी अस्पताल से मंगाई गई है। वहां के कागज व रसीद मेरे पास हैं। मरीज की मौत रेफर होने के दो दिन बाद हुई है। आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है।
- सौरभ मिश्रा, संचालक, ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर

मामला संज्ञान में आने के बाद डिप्टी सीएम के निर्देश पर तत्काल अस्पताल को सील कर दिया गया है। इसके अलावा प्लेटलेट्स के सैंपल को जांच के लिए ड्रग विभाग की लैब में भेजा गया है।
- डॉ. नानक सरन, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज।

और भी

दिसंबर से जनवरी के बीच ऑनलाइन आयोजित की जाएगी केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा है कि 16वीं केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा - सी.टी.ई.टी. दिसम्बर से जनवरी के बीच ऑनलाइन संचालित होगी। परीक्षा की निश्चित तिथि उम्मीदवारों के प्रवेश पत्रक में दी जाएगी।

सी.बी.एस.ई. की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस महीने की 31 तारीख से शुरू होगी और अगले महीने की 24 तारीख तक आवेदन जमा किए जा सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट सीटीईटी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर आवेदन किया जा सकता है।

और भी

पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर में हिमाचली परिधान में नजर आये

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को  केदारनाथ मंदिर में पूजा की । इस मौके पर पीएम मोदी हिमाचली परिधान में नजर आये। ये परिधान पीएम को चंबा हिमाचल की एक महिला ने गिफ्ट किया था। साथ में हिमाचली टोपी पहने हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड में केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों में पूजा-अर्चना की। श्री मोदी ने उत्तराखंड के विकास के लिए 34 अरब रुपये से अधिक की संपर्क परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें गौरीकुंड से केदारनाथ और गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाएं शामिल हैं।

 
 
 

श्री मोदी लगभग एक हजार करोड़ रुपये की लागत से सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में सभी मौसम के अनुकूल सड़क संपर्क उपलब्ध होगा। इन परियोजनाओं से गढ़वाल क्षेत्र में संपर्क और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री चमोली जिले के माणा गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे मंदाकिनी आस्थापथ और सरस्वती आस्थापथ के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।

 

 

और भी

जून 2023 में चन्‍द्रयान-3 भेजने की तैयारी कर रहा है भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो अगले वर्ष जून में चन्‍द्रयान-3 भेजने की तैयारी कर रहा है। चन्‍द्रयान भेजने का यह इसरो का तीसरा मिशन है। दिल्‍ली में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में इसरो के अध्‍यक्ष एस.सोमनाथ ने बताया कि चन्‍द्रयान-3 प्रक्षेपण के लिए बिल्‍कुल तैयार है। यह पहले भेजे गए चन्‍द्रयानों से ज्‍यादा बेहतर और मजबूत है।

श्री सोमनाथ ने बताया कि इसरो ने गगनयान के लिए 'एबोर्ट मिशन' की पहली परीक्षण उड़ान की तैयारी कर ली है। इसे अगले वर्ष के शुरू में अंतरिक्ष में भेजा जायेगा। यह देश का पहला अंतरिक्ष यान होगा जिसमें अंतरिक्ष यात्री भी मौजूद होगा। उन्‍होंने कहा कि इसरो ने वर्ष 2024 के अंत तक दो अंतरिक्ष यात्रियों को कक्ष में भेजने की तैयारी की है।  'एबोर्ट मिशनों' और अंतरिक्ष यात्री रहित परीक्षण प्रक्षेपण की सफलता के बाद इस योजना पर अमल किया जायेगा। 


 

और भी

फ्रांस के राष्ट्रपति सहित दस राष्ट्राध्यक्षों ने पीएम मोदी की पहल मिशन-लाइफ का समर्थन किया

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैंक्रा सहित दस राष्‍ट्राध्‍यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अनूठी पहल मिशन लाइफ का समर्थन किया है। मिशन लाइफ पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक जन-आंदोलन है। फ्रांस के राष्‍ट्रपति ने कहा कि ऐसे समय में जबकि दुनिया को बढ़ते हुए भू-राजनीतिक तनावों का सामना करना पड़ रहा है, हमारे पास मतभेद भुलाकर सहयोग का रास्‍ता चुनने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं है। उन्‍होंने कहा कि कोई राष्‍ट्र अकेले वैश्विक चुनौतियों, और खासकर जलवायु परिवर्तन की समस्‍या से अकेले नहीं निपट सकता। उन्‍होंने कहा कि लाइफ पहल इस दिशा में सहयोग मजबूत बनाने का हिस्‍सा है।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भी ऐसे ही विचार व्‍यक्‍त करते हुए कार्यक्रम का स्‍वागत किया। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की लाइफ पहल में हिस्‍सा लेकर खुशी हो रही है। उन्‍होंने भारत के नेतृत्‍व की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि इस कार्यक्रम का लक्ष्‍य पर्यावरण अनुकूल विकल्‍प अपनाने और जीवन को स्‍थायित्‍व प्रदान करने में लोगों की सहायता करना है। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने उनके देश को लाइफ जैसे अग्रणी आंदोलन का समर्थन करने का अवसर प्रदान करने के लिए आयोजक का आभार व्‍यक्‍त किया।

 
 
 

मॉरिशस और जॉर्जिया के शासनाध्‍यक्षों और मालदीव तथा गयाना के राष्‍ट्राध्‍यक्षों ने भी लाइफ पहल का स्‍वागत किया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मिशन लाइफ अर्थात पर्यावरण के लिए जीवनशैली का शुभारम्‍भ गुजरात के एकता नगर में स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी परि‍सर में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की उपस्थिति में किया था।

और भी

इस वित्तीय वर्ष 900 मिलियन टन हो जाएगा भारत का कुल कोयला उत्पादन : प्रल्हाद जोशी

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री प्रल्हाद जोशी ने अगले दो वर्ष में कोयला आयात बंद करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है। नई दिल्ली में एक समारोह में श्री जोशी ने कहा  कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान देश का कुल कोयला उत्पादन 900 मिलियन टन हो जाएगा।  उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश में कोयला और खनन क्षेत्र में सुधार लाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि खनन अन्वेषण के नियमों में छूट इस दिशा में एक कदम है।

श्री जोशी ने नई दिल्ली में एक समारोह में खनिज और ऊर्जा संसाधनों के संपदा खातों का संकलन जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह देश में खनिज संपदा का अब तक का पहला संकलन है। उन्होंने यह भी कहा कि रिपोर्ट  विभिन्न राज्यों में खनन संसाधनों की पूरी तस्वीर प्रदर्शित करेगी। रिपोर्ट के महत्व को उजागर करते हुए श्री जोशी ने कहा कि यह रिपोर्ट खनिज और ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि रिपोर्ट आंकड़ों के अधिक प्रणालीबद्ध तरीके से उपयोग को सुचारू बनाने और हरित अर्थव्यवस्था की दिशा में बढ़ने में सहायक होगी।

और भी

खान मंत्रालय के सचिव ने एचसीएल के विशेष अभियान 2.0 पहल की सराहना की

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एचसीएल के सीएमडी अरुण कुमार शुक्ला ने खान मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज के साथ निदेशकों, सीवीओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के आज कोलकाता स्थित एचसीएल कॉरपोरेट कार्यालय के पहले दौरे पर गर्मजोशी से स्वागत किया।

एक विस्तृत प्रस्तुति में खान मंत्रालय के सचिव को कंपनी की चालू परियोजनाओं के साथ-साथ संपूर्ण गतिविधियों के बारे में बताया गया। इस बैठक के दौरान विवेक भारद्वाज ने एचसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तार से बातचीत की और सभी से उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान देने का अनुरोध किया।

 

इस समीक्षा बैठक के बाद विवेक भारद्वाज ने चालू सफाई अभियान, कबाड़ के निस्तारण और पुरानी फाइलों की छंटाई का जायजा लेने के लिए एचसीएल कॉरपोरेट कार्यालय- तामरा भवन के बेसमेंट क्षेत्र का दौरा किया। श्री भारद्वाज के साथ खान मंत्रालय के संयुक्त सचिव उपेंद्र सी. जोशी भी थे। खान मंत्रालय के सचिव ने दशकों से जमा हुए कबाड़ के निस्तारण के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह न केवल राजस्व उत्पन्न करेगा, बल्कि कार्य स्थान को भी स्वच्छ करेगा, वातावरण में सुधार करेगा और सभी को प्रेरित करेगा। जैसा कि कहा जाता है, स्वच्छता, धार्मिकता के नजदीक है। 

 

विशेष अभियान 2.0 पहल के तहत एचसीएल कॉरपोरेट कार्यालय लगभग 7.5 टन धातु कचरे के निपटान की प्रक्रिया में है। इससे पहले कोलकाता स्थित एचसीएल कॉरपोरेट कार्यालय ने 2,248 पुरानी फाइलों को सावधानीपूर्वक हटाया था और 16,220 को आर्काइव किया था। इस कार्यालय ने जुलाई, 2022 में लगभग 4.6 टन वजन के बेकार कागज और प्लास्टिक आदि का निस्तारण किया था।

 

विवेक भारद्वाज ने खान मंत्रालय की ओर से प्रशासनिक, नीति और वित्तीय मामलों में हर संभव सहायता व सहयोग देने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कंपनी के शानदार भविष्य के निर्माण के लिए एचसीएल कर्मियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को लेकर प्रोत्साहित किया। 

और भी

एनएसआईसी ने फिलिप्स मशीन टूल्स इंडिया प्रा. लिमिटेड के साथ किया एमओयू

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एनएसआईसी ने फिलिप्स मशीन टूल्स इंडिया प्रा. लिमिटेड के साथ एमओयू किया है। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे नई दिल्ली में एडिटिव ( योगशील ) प्रौद्योगिकियों में कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड ( एनएसआईसी ) तथा फिलिप्स मशीन टूल्स इंडिया प्रा. लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन ( एमओयू ) पर हस्ताक्षर किए जाने के अवसर पर उपस्थित थे। सचिव ( एमएसएमई ) बी. बी. स्वैन, एनएसआईसी के सीएमडी गौरांग दीक्षित तथा संयुक्त सचिव ( एसएमई ) सुश्री मर्सी इपाओ भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। एमओयू पर एनएसआईसी के सीजीएम -एसजी ( टेक/एमआईएस ) श्री नवीन चोपड़ा द्वारा हस्ताक्षर किया गया।

श्री राणे ने कहा कि एनएसआईसी और फिलिप्स इंडिया के बीच इस एमओयू पर हस्ताक्षर एडिटिव ( योगशील ) प्रौद्योगिकियों में कुशल श्रमबल तैयार करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम होगा जोकि विनिर्माण का भविष्य है। उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियां उनकी विशेषज्ञता का लाभ उठा सकती हैं और इस आगामी क्षेत्र में एमएसएमई के लिए उत्कृष्ट अवसरों का सृजन कर सकती हैं।

और भी

सरकार, वैज्ञानिकों और उद्योगों की ताकत से होगा स्वास्थ्य संबंधी सभी चुनौतियों का समाधान : मांडविया

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने दुनिया भर की सरकारों, वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों पर काम करने वाली वित्‍त पोषण एजेंसियों और उद्योगों से साथ आने और यह सुनिश्चित करने की अपील की कि कोविड-19 के वैश्विक महामारी के दौरान मिली सीख का अध्‍ययन किया जाए और दुनिया के लिए एक रणनीति तैयार की जाए ताकि भविष्य में इस तरह के संकट से बेहतर तरीके निपटा जा सके। केंद्रीय मंत्री आज पुणे में विकासशील देशों के टीका विनिर्माण नेटवर्क (डीसीवीएमएन) की 23वीं वार्षिक आम बैठक के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब सरकार, वैज्ञानिकों और उद्योगों की ताकत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ जुड़ती है तो स्वास्थ्य संबंधी सभी चुनौतियों का सामना और समाधान किया जा सकता है।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम की सह-मेजबानी डीसीवीएमएन के साथ मिलकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) कर रही है। यह कार्यक्रम 'ग्लोबल इक्विटी एंड टाइमली-एक्सेस: कोविड​​-19 एंड बियॉन्ड' विषय पर केंद्रित है। आज के उद्घाटन सत्र में टीका विनिर्माताओं, वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और उद्योग जगत के नेताओं ने भाग लिया।

केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन इसलिए भी विशेष है क्योंकि इसे दीपावली से ठीक पहले आयोजित किया गया है। यह एक ऐसा त्योहार जिसे हर भारतीय 'अंधेरे को खत्म करने और प्रकाश की ओर बढ़ने' के लिए मानता है। उन्‍होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि कोविड-19 द्वारा फैलाया गया अंधेरा इस दीपावली पर दूर होगा और दुनिया में सकारात्मक माहौल तैयार होगा।

डॉ. मांडविया ने कहा कि दुनिया में कोविड-19 के प्रकोप के दौरान हमने ज्ञान और ज्ञान के महत्व को देखा है। इस दौरान दुनिया भर के वैज्ञानिक साथ आए और वे कोविड-19 का समाधान तलाशने में सफल रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने उन भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई दी जिन्होंने विकसित देशों के साथ मिलकर काम किया और कोविड-19 के टीके विकसित करने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत और देश के वैज्ञानिक समुदाय में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विश्वास के कारण भारत 'स्वदेशी टीके' विकसित करने में सफल हो सकता है।

और भी

धर्मेन्द्र प्रधान ने बालवाटिका 49 केन्द्रीय विद्यालयों की पायलट परियोजना का शुभारंभ किया

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शिक्षा की नींव चरण (फाउंडेशनल स्टेज) के लिए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा और देश भर में बालवाटिका 49 केंद्रीय विद्यालयों की पायलट परियोजना का शुभारंभ किया। श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, शिक्षा राज्य मंत्री; डॉ. सुभाष सरकार, शिक्षा राज्य मंत्री के साथ-साथ स्कूली शिक्षा सचिव श्रीमती अनीता करवाल; युवा कार्यक्रम एवं खेल सचिव संजय कुमार; निदेशक, एनसीईआरटी  दिनेश सकलानी; एनसीएफ की संचालन एवं अधिदेश समिति के सदस्य तथा शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित थे।

एनसीएफ की संचालन एवं अधिदेश समिति के अध्यक्ष  के. कस्तूरीरंगन भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल ढंग से शामिल हुए। श्री प्रधान ने कहा कि आज का दिन एनईपी के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में एक ऐतिहासिक दिन है। पिछले 8 वर्षों में भारत ने जो यज्ञ और मंथन देखा है, वह अब अमृत उत्‍पन्‍न करने लगा है। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूली शिक्षा के लिए एनसीएफ के ये चार चरण हैं: नींव (फाउंडेशनल), प्रारंभिक, मध्‍य और माध्यमिक चरण। उन्होंने कहा कि एनईपी 2020 के तहत शिक्षा की नींव चरण की रूपरेखा को विकसित करना सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण पहलुओं में से एक है, क्योंकि हमारे देश के भविष्य को सही स्‍वरूप देने में इसका व्‍यापक असर पड़ता है।

 
 
 

उन्होंने शिक्षा की नींव चरण के लिए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा विकसित करने में योगदान देने वाले सभी लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह नई रूपरेखा हमारे छोटे बच्चों यानी नौनिहालों को 21वीं सदी की संज्ञानात्मक और भाषाई क्षमता या दक्षता से लैस करने में मदद करेगी। मंत्री महोदय ने एनसीईआरटी से इस एनसीएफ को सार्वजनिक रूप से उपलब्‍ध कराने, इसे एससीईआरटी और बचपन की देखभाल एवं विकास में शामिल सभी हितधारकों को उपलब्‍ध कराने का आग्रह किया।

और भी

दिल्ली में प्रदूषण ख़त्म करने सीएम केजरीवाल की अपील, रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ...

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दिल्ली में सर्दियों में प्रदूषण कम करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की थी, आज सीएम ने विंटर एक्शन प्लान पर क्या प्रगति हुई उसकी समीक्षा की है। वॉर रूम और बायो डी कंपोजर घोल की रिपोर्ट दी गई। सीएम ने आदेश दिया है। दिल्ली में प्रदूषण आने वाले समय में बढ़ सकता इसकी संभावना है। दिल्ली में जो प्रदूषण होता है। उसे खत्म करने के लिए सीएम ने आदेश दिया है, पिछली बार की तरह रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ शुरू करें।

28 अक्तूबर से रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ शुरू होगा, 2500 वालिंटर की तैनाती की जाएगी। सभी प्रमुख चौराहों पर 10 ,10 वालिंटर को नियुक्त किया जाएगा। 

ट्रैफिक पुलिस के साथ जो 10 बड़े चौराहे है जहा ट्रैफिक होता है वहां 20-20 वॉलिंटर तैनात किए जाएंगे। ये लोगों को जागरूक करेंगे। फूल देकर उनको गांधी गिरी के तहत उनको जागरूक करेंगे, एनजीओ को भी इससे जोड़ा जाएगा।

 

 

और भी

केवड़िया में पीएम मोदी करेंगे मिशन लाइफ का शुभारंभ

 गुजरात में कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

केवड़िया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे को लेकर गुजरात में हैं। पीएम मोदी का आज, गुरुवार को गुजरात में दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में भाग लेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस एकता नगर, केवड़िया, गुजरात में मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) पुस्तिका, लोगो और टैगलाइन के शुभारंभ पर पीएम मोदी के साथ शामिल होंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी तापी के व्यारा (Vyara) में 1970 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।


प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 9:45 बजे केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुटेरेस भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी आज के दिन गुजरात के लिए कई खास परियाजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

पीएम मोदी के साथ संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस एकता नगर, केवड़िया, गुजरात में मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) में शामिल होंगे। इस दौरान पुस्तिका लोगो और टैगलाइन का शुभारंभ किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 12 बजे केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी लगभग 3:45 बजे तापी के व्यारा में विभिन्न विकास पहलों की आधारशिला रखेंगे।

 

 

और भी

शीर्ष स्तरीय नौकरशाही में फेरबदल, गिरिधर बने नए रक्षा सचिव

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्र सरकार ने शीर्ष स्तरीय नौकरशाही में कई फेरबदल किए हैं। इस क्रम में सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव अरमाने गिरिधर को नया रक्षा सचिव बनाया गया है। वह आंध्र प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के अधिकारी हैं। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि वह 31 अक्टूबर को अजय कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद रक्षा विभाग के सचिव का पद संभालेंगे।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की चेयरपर्सन अलका उपाध्याय गिरिधर की जगह नई सड़क और परिवहन सचिव होंगी। जबकि, वित्तीय सेवा विभाग में सचिव संजय मल्होत्रा नए राजस्व सचिव होंगे। भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त (गृह मंत्रालय) विवेक जोशी मल्होत्रा के स्थान पर वित्तीय सेवा विभाग के नए सचिव होंगे। गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मृत्युंजय कुमार नारायण जोशी के स्थान पर नए महापंजीयक और जनगणना आयुक्त होंगे। इस फेरबदल में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 16 सचिवों की नियुक्ति की गई है।

 
 

ग्रामीण विकास सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा को नया इस्पात सचिव बनाया गया है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और विकास आयुक्त शैलेश कुमार सिंह एक दिसंबर से नए ग्रामीण विकास सचिव होंगे। अमृत लाल मीणा, जो वर्तमान में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के विशेष सचिव (लाजिस्टिक्स) हैं, नए कोयला सचिव बनाए गए हैं। राजस्थान कैडर के 1991 बैच के आइएएस अधिकारी सुधांश पंत को बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय में सचिव बनाया गया है।

 
 

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव कामरान रिजवी भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव होंगे। वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव रचना शाह को नया कपड़ा सचिव बनाया गया है। भूपिंदर सिंह भल्ला, जो वर्तमान में नई दिल्ली एनडीएमसी के अध्यक्ष हैं, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा सचिव होंगे। युवा मामलों के सचिव संजय कुमार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के नए सचिव होंगे। राष्ट्रीय महिला आयोग में सदस्य सचिव मीता आर लोचन युवा मामलों की नई सचिव होंगी।

और भी