शिक्षा

वार्षिक उत्सव में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन

 मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। हमारा भारत देश अनेकता में एकता का एक बेजोड़ उदाहरण है।  प्राकृतिक सुंदरता अपार सम्पदा एवं विलक्षण प्रतिभा के धनी बुद्धजीवियों  से सुसज्जित विभिन्न राज्य हमारे भारत वर्ष को अतुल्य बनाते है।


उक्ताशय के विचार नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किये। वार्षिक उत्सव का आयोजन इनक्रेडिबल इंडिया यानी अतुल्य भारत की थीम पर किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत आर्ट एक्जीबिशन से की गई जिसका उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल ने किया। उन्होंने छात्रों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को सराहा तथा आर्ट टीचर राजेश के आर (जिन्होंने पेंसिल कार्विंग में अमेरिकन बुक ऑफ़ इंटरनेशनल रिकॉर्ड में तीन बार स्थान प्राप्त किया है ) की जमकर प्रशंसा  की।

 
 
 



मुख्य अतिथि एमसीबी जिले के कलेक्टर पी एस ध्रुव , कार्यक्रम के अध्यक्ष घनश्याम सिंह (जी एम चिरमिरी एरिया), जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा और यू टी कंज़रकर (जी एम हसदेव एरिया) ने बच्चो की कलात्मकता की सराहना की। कलेक्टर ने शिक्षा से क्षेत्र में भारत देश के योगदान पर चर्चा की। घनश्याम सिंह ने पेरेंटिंग के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए अभिभावकों को सलाह दी  की दिन में कम से कम २ घंटे बच्चो को मोबाइल, लैपटॉप से दूर रखते हुए उन्हें ग्राउंड पर खेलने भेजें। यू टी कंज़रकर ने विद्यालय के दिनों दिन हो रही प्रगति को सराहा तथा सभी अभिभावकों को बधाई दी की उनके बच्चे इस स्कूल का हिस्सा है जहा छात्रों के शैक्षिक , शारारिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के सभी संभव अवसर उप्लब्ध  कराये जाते है।

 



विद्यालय के चेयरमैन रमेश सिंह ने विद्यालय के विजन पर चर्चा  की और अगले साल से कक्षा ११ की शुरआत किये जाने की घोषणा की। डायरेक्टर श्रीमती पूनम सिंह ने  विद्यालय के लक्ष्य की चर्चा  करते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास के अपने वादे को दोहराया। कार्यक्रम में विगत शैक्षणिक सत्र के अकादमिक, उपस्थिति एवं ओलिंपियाड अचीवरस को सम्मानित किया गया। बच्चो ने विभिन राज्यों के लोक नृत्यो की मनभावन प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। बच्चो की संगीतमय प्रस्तुति जिसमे उन्होंने घर में रखे हुए टीन के डब्बो, बाल्टी,प्लास्टिक के डब्बो, लोहे की पाइप , बोतल एवं रेत का उपयोग करते हुए अपने म्यूजिकल बैंड की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की समाप्ति प्राचार्या श्रीमती अर्चना मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन एवं राट्रगीत से किया गया।  कैंपस में अभिभावकों की उपस्थिति एवं  बच्चो के उत्साह ने अद्भुत समां बांध दिया था।

 

 

 

और भी

कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पतराटोली का किया निरीक्षण

 बच्चें प्रतिदिन कम्प्यूटर में किए गए कार्य को रजिस्टर में लिखेगें- कि उन्होंने क्या सीखा

जशपुरनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर ने शुक्रवार को दुलदुला विकासखण्ड के स्वामी आत्मनन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पतराटोली का निरीक्षण किया और बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने  स्कूली के कम्प्यूटर लैब, भौतिकी, बायो, केमेस्ट्री लैब का निरीक्षण करके बच्चों को प्रायोगिक के माध्यम से विषय वस्तु को समझाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि कप्यूटर लैब में बच्चों को पढ़ाते समय एक रजिस्ट्रर संधारित करें, जिसमें बच्चे कम्प्यूटर में की गई गतिविधियों को दिनांक के साथ नोट करेंगें। कि उन्होंने आज कम्प्यूटर में क्या कार्य सिखा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जितेन्द्र यादव, आर.ई.एस.के एसडीओ  राजेश श्रीवास्तव और विद्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।

और भी

12वीं के छात्राओं ने समझा एनआईसी व संचार प्रौद्योगिकी की बारीकियां

 अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)।। अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसा के कक्षा 12वीं के टेलीकम्युनिकेशन के छात्राओं को राष्ट्रीय सूचना- विज्ञानं केंद्र (एन.आई.सी) में शैक्षणिक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के तहत एनआईसी व संचार प्रौद्यौगिकी की बारीकियों की जानकारी दी गई।

जिला सूचना व विज्ञान अधिकारी जियाउर रहमान ने बताया कि परसा हाई स्कूल के कक्षा 12वीं के करीब 25 छात्राओं की ओर से शैक्षणिक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए एनआईसी आये थे, जिन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष के संचार उपकरणों की कार्यप्रणाली, वीडियो कांफ्रेंसिंग, सर्वर, राउटर, स्विच, ऑप्टिकल फाइबर, मशीनों के कार्य व उनके रखरखाव की जानकारी  दी गई। इसके साथ ही छात्राओं को विस्तृत रूप से विडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा कनेक्टिविटी व नेटवर्क कनेक्टिविटी, इन्टरनेट कनेक्टिविटी आदि की जानकारी दी गयी। छात्राओं की जिज्ञासा का उत्तर देते हुए शासकीय कार्यों में कम्प्यूटराइजेशन की भी जानकारी दी गयी।

और भी

पौने 4 करोड़ की लागत से होगा स्वामी आत्मानंद स्कूल का उन्नयन कार्य : नपाध्यक्ष शर्मा

 कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा की टीम ने गुरुवार को नगर विकास के जुडे 25 विषयों पर मुहर लगा दी है। नगर विकास को लेकर तय एजेंडे अनुसार समय पर राष्ट्रगीत व राजगीत गाकर बैठक प्रारंभ किया। बैठक में स्वामी आत्मानंद हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों का उन्नयन कार्य, नामांतरण प्रकरण, सीसी रोड़ निर्माण सहित अन्य विषयों पर चर्चा उपरांत संकल्प पारित किया गया।


नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने एजेंडा अनुसार सभी विषयों को एक-एक कर परिषद की पटल पर रखते हुए पारित कराया। उन्होनें कहा कि कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार सभी वार्डो में नाली निर्माण, सीसी सड़क निर्माण का जाल बिछाया जा रहा है उन्होनें बताया कि नगर विकास व जनता के हितो के लिए कार्य करना हमारी टीम की पहली प्राथमिकता रही है जनताओं से जुड़े समस्याओं से तत्काल निराकरण किये जाने का प्रयास किया जा रहा है वार्डो में सीसी रोड़, नाली निर्माण, पुल पुलिया निर्माण व अन्य सभी आवश्यकता अनुसार मांगो को परीक्षण कर प्राक्कलन तैयार कर राशि मांग हेतु शासन को प्रेषित भी किया जा रहा है ।

इन स्कूलों का होगा उन्नयन कार्य
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की सबसे बड़ी ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में जाने वाली स्वामी आत्मानंद स्कूलों के उन्नयन कार्य के लिए कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के निर्देश पर जिला खनिज संस्थान न्यास मद से नगर पालिका को 3 करोड़ 83 लाख रू. प्रदान किया गया है उन्होनें बताया कि स्वीकृति अनुसार सिग्नल चौक स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक को उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय के लिए 189.15 लाख एवं कचहरी पारा स्थित स्वामी आत्मांनद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हेतु 194.67 लाख रू. का कार्य कराया जायेगा। इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मुहर लगाया गया।

सहस्त्र बाहु चौक का हुआ नामकरण
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि डडसेना समाज की ओर से विगत दिवस कवर्धा शहर में सहस्त्र बाहु अर्जुन चौक का निर्माण किये जाने हेतु अनुरोध किया गया था जिसका घोषणा परिषद की बैठक दिनांक 29 मार्च को निर्माण किये जाने का घोषणा किया गया था आज स्थल चयन किया जाकर रायपुर मार्ग महेंद्रा शो-रूम के सामने चौक को सहस्त्रबाहु अर्जुन चौक का नामकरण किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रं. 27 में राशि 30.46 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कार्य गुरूतेग बहादुर चौक के पास, ज्ञान बीज भंडार के पास, बेयर हाउस के पास, धनेश फल के दुकान के पास, राईस मिल के पास, वार्ड क्रं. 27 में 34.48 लाख की लागत से आंगनबाड़ी से धनेश फल दुकान, आर.के.स्टोर्स से सुखिया यादव के घर तक सीसी रोड़ निर्माण, सरदार वल्लभ भाई पटेल काम्पलेक्स के उपर ए.ई.डी. विज्ञापन बोर्ड, स्वीमिंग पुल को 05 वर्ष हेतु लीज में दिये जाने की चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया।

इस बैठक के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के साथ उपाध्यक्ष जमील खान, सभापतिगण, पार्षदगण, एल्डरमेन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

 

 

और भी

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय : स्टाफ भर्ती के लिए साक्षात्कार 5 दिसम्बर को

 बेमेतरा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला बेमेतरा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अन्तर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत बेमेतरा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय देवरबीजा वि.ख. बेरला, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय थानखम्हरिया वि.ख. साजा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय साजा वि.ख. साजा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंघौरी वि.ख. बेमेतरा के व्याख्याता हिन्दी, व्याख्याता संस्कृत, शिक्षक हिन्दी/संस्कृत के रिक्त शैक्षणिक पदों के लिए 1ः10 मेरिट क्रम के अभ्यर्थियों का 05 दिसम्बर को कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष में साक्षात्कार लिया जाना है। उक्त पद के अभ्यर्थी का विद्यालयवार संविदा पर नियुक्ति हेतु 1ः10 साक्षात्कार मेरिट सूची जारी किया गया है।

डीईओ ने बताया कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत बेमेतरा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा के सहायक शिक्षक विज्ञान अंग्रेजी माध्यम 01 पद अनुसूचित जनजाति, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवागढ़ व्याख्याता सामाजिक विज्ञान अंग्रेजी माध्यम, 01 पद अनारक्षित, व्याख्याता अंग्रेजी, अंग्रेजी माध्यम 01 पद अनुसूचित जनजाति, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय देवरबीजा, शिक्षक अंग्रेजी, अंग्रेजी माध्यम 01 पद अनारक्षित, सहायक शिक्षक कला अंग्रेजी माध्यम 01 पद अनुसूचित जनजाति, सहायक शिक्षक विज्ञान अंग्रेजी माध्यम 01 पद अनुसूचित जनजाति, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय थानखम्हरिया, व्याख्याता सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी माध्यम 01 पद अनारक्षित, शिक्षक अंग्रेजी अंग्रेजी माध्यम 01 पद अनारक्षित, सहायक शिक्षक विज्ञान अंग्रेजी माध्यम 01 पद अनुसूचित जनजाति, सहायक शिक्षक कला अंग्रेजी माध्यम 01 पद अनुसूचित जनजाति, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय साजा के शिक्षक अंग्रेजी अंग्रेजी माध्यम 01 पद अनारक्षित, सहायक शिक्षक विज्ञान अंग्रेजी माध्यम 01 पद अनुसूचित जनजाति, सहायक शिक्षक कला अंग्रेजी माध्यम 03 पद (02 पद अनारक्षित, 1 पद अनुसूचित जनजाति), स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंघौरी के सहायक शिक्षक विज्ञान अंग्रेजी माध्यम 01 पद अनुसूचित जनजाति, सहायक शिक्षक कला अंग्रेजी माध्यम 02 पद (01 पद अनारिक्षत, 01 पद अनुसूचित जनजाति), स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेरला के व्याख्याता गणित अंग्रेजी माध्यम 01 पद अनारक्षित कुल 19 रिक्त शैक्षणिक पदों हेतु योग्यताधारी आवेदकों का चयन ‘‘वॉक इन इंटरव्यू’’ के माध्यम से ‘‘संविदा नियुक्ति’’ शाला प्रबंधन एवं संचालन समिति द्वारा निर्धारित एकमुश्त मासिक मानदेय पर 07 दिसम्बर 2022 को जिला पंचायत बेमेतरा के सभा कक्ष में लिया जाना है। उपरोक्तानुसार अधिक जानकारी के लिए जिला बेमेतरा के शासकीय वेब-साईट https:// bemetara.gov.in में देखा जा सकता है।

और भी

स्कूली विद्यार्थियों ने सुन्दर व आकर्षक छत्तीसगढ़ का नक्शा मानव श्रृंखला के माध्यम से दर्शाया

 जशपुरनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज रणजीता स्टेडियम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक खेल का विधायक विनय भगत ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष कल्पना लकड़ा, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर, सूरज चौरसिया, जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी व अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव के दिशा-निर्देश में सार्थक पहल करते हुए बच्चों को मानव श्रृंखला बनाने के लिए प्रोत्साहित किया और बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। रणजीता स्टेडियम में छत्तीसगढ़ का आकर्षक नक्शा मानव श्रृंखला   के माध्यम से दर्शाया गया। मानव श्रृंखला को सभी लोगों ने बहुत पसंद किया।

 
और भी

कलेक्टर ने स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों से वीडियो कॉल से की चर्चा

 जशपुरनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर ने विगत दिवस बगीचा विकासखंड के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के बच्चों से विडियो कॉल से बात की। अनिशा, मनीषा, हिन्दी मीडिय स्कूल के कक्षा 12वीं के कामर्स के विद्यार्थि अनिल कुमार, प्रदीप राम, आर्स के विद्यार्थी दीनदयाल, सांईस के कक्षा 11वीं के सनसाय राम, प्रहलाद राम से बात करके पढ़ाई की जानकारी ली।

 

कलेक्टर ने बच्चों से अंग्रेजी में चर्चा करते हुए स्कूल की गतिविधियों की जानकारी ली और उनके विचार जाने। बच्चों ने भी फरसाटेदार अंग्रेजी के साथ अपने अनुभव साझा किया। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन दूरस्थ अंचल के बच्चों को अग्रेजी माध्यम में अच्छी शिक्षा देने के लिए सभी विकासखंडों में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। जहां बच्चों को अच्छे लाईब्रेरी, कम्प्यूटर कक्ष सहित जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने सभी बच्चों को मेहन्त करके अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

 
और भी

सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 08 जनवरी 2023 (रविवार) को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जायेगी। जिसमें जिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाईट https://aissee.nta.nic.ac.in पर जाकर 30 नवम्बर 2022 शाम 05 बजे तक आवेदन कर सकते है।

 

और भी

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चैतमा में चलाया निजात अभियान

 कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चैतमा थाना पाली में निजात अभियान के अंतर्गत बालक /बालिकाओ को अवैध नशे के दुष्प्रभाव के साथ सायबर अपराध एवं बचाव के उपाय, हमर बेटी हमर मान, नशा के खिलाफ  जागरूकता अभियान, साईबर क्राइम, अभिव्यक्ति ऐप, गुड़ टच बेड टच के बारे में एवं नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देने यातायात के नियमों की  विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया  गया।शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चैतमा के विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ भी उपस्थिति थे। कोरबा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

 

 

और भी

मंत्री अकबर ने छात्राओं को वितरित की साइकिल

 कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने बुधवार को अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान शासकीय हाई स्कूल राम्हेपुर कला के 37 पात्र बालिकाओ को सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल वितरण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बात की उनके शिक्षा से संबंधित विषयों पर जानकारी ली। साइकिल पाकर छात्राओं के चहरे खिल उठे। निःशुल्क सरस्वती साइकिल मिलने से अपनी खुशी का जाहिर करते हुए बालिकाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं वन मंत्री अकबर एवं शासन-प्रशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिए हैं।


मंत्री अकबर ने कहा कि सरस्वती सायकल योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओं को काफी फायदा हुआ। अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचती हैं। पहले भी कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी हैं। ये समाज व बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है।

 



शासकीय हाई स्कूल राम्हेपुर कला छात्रा अनामिका, भारती कुर्रे, हीना, खुशबु, पायल, पूनम, रेशमा, गीतू, श्वेता ने कहा कि साइकिल मिलने से वे बहुत खुश हैं। अब उनके समय की बचत होगी साथ ही स्कूल जाने में और सुविधा मिलेगी। बालिकाओं ने बताया कि पहले वे कई किलोमीटर दूरी तय करने से थक जाती थी व इसका असर पढ़ाई पर भी पड़ता था, साइकिल मिल जाने से बहुत कुछ अच्छा होगा। साइकिल से जाने से थकावट नहीं लगेगी। समय की बचत के साथ ही घर के अन्य काम और स्कूल के पढ़ाई लिखाई के लिए भी ज्यादा समय मिलेगा।

 



उल्लेखनीय है कि मिडिल स्कूल में अध्ययन के पश्चात् हाईस्कूल पढ़ने के लिए लालायित छात्राओ के लिए सरस्वती सायकल योजना काफी मददगार साबित हुआ है। जिन छात्राओ को पारिवारिक परिस्थितिवश सायकल खरीदने में कठिनाईयां महसूस होती थी। उन छात्राओ के लिए यह योजना सफल सिद्ध हुई है। अब छात्राएं भी सायकल चलाकर स्कूल तक आसानी से पहुंच रही है। इस अवसर पीतांबर वर्मा राज्य कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य भगवान सिंह पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि होरी साहू, जिला कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवाराम साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला धनुक वर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शरद बांगली, अगम दास अनंत, श्रीमती गंगोत्री योगी, गणेश योगी, विजय पांडेय, पार्षद अशोक सिंह, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

 

 

 
और भी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया है। यह पाठ्यक्रम शैक्षि‍क वर्ष 2023-24 से सभी उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों में लागू हो जाएगा। इन पाठ्यक्रमों के नियम अगले सप्ताह सभी विश्वविद्यालयों के साथ साझा किए जाएंगे। चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सभी 45 केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों और अधिकांश राज्‍यों और प्राइवेट विश्वविद्यालयों में लागू किया जाएगा।

 

 

और भी

स्कूलों में जारी किए जा रहे जाति प्रमाणपत्र

 कोरिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में स्कूलों में जाति प्रमाणपत्र तैयार करने के कार्य की समीक्षा की। स्कूलों में शिविर के माध्यम से स्थाई जाति प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे हैं। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने शासन के निर्देशानुसार समय सीमा के भीतर निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी और समस्त एसडीएम को दिए। इसी तरह उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की।

उन्होंने  जिले में बकरीपालन को और फायदेमंद बनाने पर डीडी वेटनरी से चर्चा की और एक सप्ताह के भीतर कृत्रिम गर्भाधान की कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने कहा। इसी क्रम में उन्होंने गांवों में कार्यरत कृषि सखी और पशु सखी दीदियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए जिससे वे इसके संबंध लोगों को जागरूक कर सकें। कलेक्टर ने डीडी वेटनरी को पशु चिकित्सा शिविर आयोजित कराने के भी निर्देश दिए।

 
 
 

बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी, वर्मी खाद निर्माण और वर्मी खाद विक्रय के सुचारू संचालन पर संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गौठानों में निरंतर भ्रमण करें और वर्मी खाद निर्माण में संलग्न महिला समूहों को पुनः प्रशिक्षण दिलाएं। उन्होंने नोडल अधिकारियों को भी निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

 
 
 

इसी तरह कलेक्टर ने बैठक में अवैध उत्खनन और परिवहन पर कड़ी नजर रखने खनि अधिकारी को निर्देशित किया। मुख्य नगरपालिका बैकुंठपुर को शहरी व्यवस्था को बेहतर बनाने के कड़े निर्देश दिए।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिला प्रवास पर की गई घोषणाओं और निर्देश के पालन की समीक्षा की और शेष पर शीघ्र कार्यवाही कर पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन, संयुक्त कलेक्टर अनिल सिदार, समस्त एसडीएम और  जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 
और भी

शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण की समय-सारणी जारी...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राज्य में प्रारंभिक स्तर के विद्यालयों में गठित शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए समय-सारणी जारी की गई है। निर्धारित समय-सारणी अनुसार संकुल स्तरीय स्त्रोत दल का दो दिवसीय प्रशिक्षण 22 एवं 23 नवंबर को और विद्यालय स्तरीय प्रशिक्षण 29 एवं 30 नवंबर को दिया जाएगा। प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा ने सभी जिला मिशन समन्वयक, जिला परियोजना कार्यालय को निर्धारित तिथि अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न कराने के निर्देश दिए है।


संकुल स्तरीय स्त्रोत दल का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रत्येक विद्यालय से दो-दो व्यक्तियों, जिसमें एक प्रधान पाठक अथवा प्रशिक्षण देने में कुशल शिक्षक अथवा शाला प्रबंधन समिति (एसएमसी) का सदस्य जो प्रशिक्षण देने के इच्छुक हो को संकुल मुख्यालय में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में 21 से 23 नवंबर तक दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिला स्तरीय स्त्रोत दल द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण में राज्य साक्षरता मिशल की सहभागिता रहेगी। इसी प्रकार विद्यालय स्तर पर एसएमसी सदस्यों को दो दिवसीय प्रशिक्षण विद्यालय में गठित शाला प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सभी सदस्यों को संकुल स्तर पर प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 29 और 30 नवंबर को दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय और जिला स्तर स्त्रोत दल का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

 

 

और भी

10वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 23 को

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने 23 नवंबर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह कैम्प जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।


इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से जेनिक्स नौकरी एंड कन्स्लटेन्सी, रायपुर द्वारा टैली कॉलर, ऑफिस स्टाफ, एकाउंटेंट, टैली ऑपरेटर, ग्राफिक्स डिजाइनर, विडियो एडिटर, ऑफिस ब्वाय, सेल्स पर्सन, सी. आर. ई. एवं काउंसलर के 130 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 10वीं से स्नातक, कम्प्यूटर एवं टैली उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 10 हजार रूपये से 25 हजार रूपये प्रतिमाह की दर पर की जाएगी। इस प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।

 

 

और भी

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन 30 तक

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अखिल भारतीय सैनिक स्कूलों के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार, 8 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एनटीए डॉट एसी डॉट इन अथवा एआईएसएसईई डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट एसी डॉट इन पर आनलाईन आवेदन 30 नवम्बर को शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे।


सैनिक स्कूल अम्बिकापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 6 और 9 में दाखिला के लिए देश के 33 सैनिक स्कूलों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूल में सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित आवासीय शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में होगी। कैडेटों को सैनिक स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, भारतीय तटरक्षक अकादमी और अन्य प्रशिक्षण अकादमिक के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। रक्षा मंत्रालय द्वारा एमओडी के माध्यम से प्रमाणित एनजीओ, निजी और राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में 18 नये सैनिक स्कूलों को खोला जाएगा, जिसमें पार्टनरशिप के तहत शिक्षा दी जाएगी। इन स्कूलों को सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा संचालित किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 अंतर्गत नये सैनिक स्कूलों में प्रवेश परीक्षा द्वारा चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 6 में दाखिला दिया जाएगा।

 

उल्लेखनीय है कि प्रवेश परीक्षा आगामी 08 जनवरी 2023 (रविवार) को आयोजित की जाएगी, जिसमें परीक्षा का मोड ओएमआर शीट पर आधारित होगा। परीक्षा प्रणाली बहुविकल्पीय प्रश्न होगा। परीक्षा केन्द्र सूचना बुलेटिन अनुसार देश के 180 शहरों में आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की उम्र 31 मार्च 2023 की स्थिति में 10 से 12 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। सभी सैनिक स्कूलों में बालिका अभ्यर्थियों को कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाएगा। चयनित नये सैनिक स्कूलों में योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 9 में दाखिला के लिए अभ्यर्थी की उम्र 31 मार्च 2023 की स्थिति में 13 से 15 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी को प्रवेश के समय मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। सामान्य, ओबीसी (नॉन-क्रीमेलियर), रक्षा, पूर्व सैनिक वर्ग के लिए परीक्षा फीस 650 रूपये, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए परीक्षा फीस 500 रूपये निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाईन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवम्बर 2022 को शाम 5 बजे तक किया जाएगा। ऑनलाईन फार्म का भुगतान 30 नवम्बर 2022 को रात्रि 11.50 बजे तक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटनेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से किया जाएगा। स्कीम, परीक्षा माध्यम, परीक्षा का पाठ्यक्रम, चयन के लिए मापदंड, सैनिक स्कूलों और नये सैनिक स्कूलों की सूची, सीट आरक्षण, परीक्षा शहर, महत्वपूर्ण तारीख, परीक्षा के संबंध में नवीन सूचना आदि  की जानकारी वेबसाईट एआईएसएसईई डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट एसी डॉट इन में दी जाएगी।

 

 

 
और भी

प्राथमिक शाला करौंदी में छात्रों के बाल अधिकारों की हो रही अनदेखी...

 उदयपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एक और जहां पूरा विश्व बाल अधिकार सप्ताह पूरे धूमधाम से मना रहा है वहीं सरगुजा जिले के विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला खुटरापारा करौंदी के छात्र-छात्रा प्रशासनिक लापरवाही से तंगहाली में भेड़ बकरियों की तरह एक ही कमरे में शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य संवारने की कोशिश कर रहे हैं। उक्त विद्यालय के छात्र छात्राओं का बाल अधिकार कहां गया  यह बड़ा सवाल है साथ ही इसके जिम्मेदार कौन है यह भी पता नहीं।

पूरा मामला विकासखंड उदयपुर के ग्राम पंचायत करौंदी के प्राथमिक शाला खुंटरापारा का है। प्राथमिक शाला का भवन जर्जर होने से 2 साल पूर्व से माध्यमिक शाला करौंदी के एक ही कमरे में प्राथमिक शाला की पढ़ाई कराई जा रही है।  ग्रामीणों के लगातार विरोध के बाद प्राथमिक शाला के जर्जर भवन की मरम्मत वर्ष 2022 में करवाई जा चुकी है। परंतु वहां शौचालय, किचन शेड और पानी की व्यवस्था नहीं होने से अभी भी प्राथमिक शाला की पढ़ाई माध्यमिक शाला करौंदी में ही कराई जा रही है।

वर्तमान शिक्षण सत्र में प्राथमिक शाला खूंटरा पारा करौंदी में कक्षा पहली में 9, दूसरी में 8, तीसरी में 02, चौथी में 7 और पांचवी में 12 इस तरह से कुल 38 बच्चे यहां अध्ययनरत हैं। इन्हें पढ़ाने के लिए 2 शिक्षकों की ड्यूटी शासन द्वारा लगाई गई है। प्राथमिक विद्यालय का माध्यमिक विद्यालय में संचालन किए जाने से यहां के छात्र छात्राओं की परेशानी भी बढ़ी है क्योंकि माध्यमिक विद्यालय में कुल 58 विद्यार्थी है और 3 कमरे तथा 3 शिक्षक हैं।

इस बारे में स्थानीय ग्रामीण सोमारु राम ने बताया की प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों का पढ़ाई मिडिल स्कूल में नहीं हो पा रहा है जर्जर भवन के मरम्मत के बाद भी प्राथमिक शाला के अपने भवन में पढ़ाई नहीं कराया जा रहा है जिससे काफी समस्या है।

प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुरेश कुमार सिंह ने कहा हम लोगों का विद्यालय माध्यमिक शाला में 2 साल से लग रहा हैं। जर्जर भवन होने के कारण विद्यालय यहां लगाया जा रहा है संकुल की बैठक में भी इस समस्या को बताया गया है। पंचायत के प्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे काफी परेशानी हो रही है। एक ही कमरे में बैठा कर छात्र छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है।

माध्यमिक शाला करौंदी में पहले से ही है समस्याओं का अंबार इसे इस तरह समझ सकते हैं-
-माध्यमिक शाला करौंदी में केवल बालिका शौचालय का उपयोग किया जा रहा है बालक शौचालय जर्जर स्थिति में है और इसे उपयोग के लिए बंद कर दिया गया है ।

-रनिंग वाटर की व्यवस्था भी उक्त विद्यालय में अभी तक नहीं की गई है बोरिंग से पानी पीने के लिए उपयोग किया जा रहा है वह भी आयरन युक्त पानी है जिससे बच्चों को काफी परेशानी होती है।

-शौचालय के लिए बालिकाओं को बाल्टी में पानी लेकर जाना पड़ता है।

-पक्का बाउंड्री वाल भी उक्त विद्यालयों के परिसर में नहीं है घेराव के रूप में कुछ दूरी पर तार जाली का उपयोग किया गया है परंतु सुरक्षा की दृष्टि से यह नाकाफी है ।

-यहां के बालक बालिका स्कूल के बगल में बहने वाली नहर में अपने खाए हुए बर्तन को साफ करते हुए नजर आते हैं तथा यहां के बालक शौच के लिए बाहर जंगल की ओर जाने को मजबूर हैं।

यहां समस्याओं का अंबार तो है परंतु इसका समाधान लोगों को दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि सरपंच एवं उसके प्रतिनिधियों की कार्यशैली के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है उक्त विद्यालय की स्थिति देखकर यही कहा जा सकता है कि यहां छात्र छात्राओं के बाल अधिकारों का हनन हो रहा है और जानकारी होने के बाद भी शासन प्रशासन के लोग कुछ नहीं कर रहे।

 

 

और भी

प्रतिभावान छात्रों को निखारने एकलव्य खेल अकादमी का संचालन

 जशपुरनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला प्रशासन द्वारा जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों व वनांचलों के प्रतिभावान छात्रों के प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए तीरंदाजी केन्द्र एवं एकलव्य खेल अकादमी का संचालन किया जा रहा है। जहाँ चयनित बच्चों को निःशुल्क अध्ययन, प्रशिक्षण एवं आवास की पूर्ण व्यवस्था प्रदान की गई है।

 शिक्षा विभाग द्वारा विगत 1 अप्रैल 2022 को संस्थान प्रारंभ किया गया है। संस्थान संचालन के केवल 7 माह के अंतर्गत ही अध्ययनरत छात्रों ने बड़ी स्पर्धाओं में अपना बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन से पदक हासिल करने में कामयाबी पाई है।

इसी कड़ी में संस्थान में तीरंदाजी विधा के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा वर्ग के कक्षा 7वीं में अध्ययनरत 14 वर्षीय दो छात्रों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर जिले को गौरवांवित किया है। 

 विगत माह कबीरधाम जिले में आयोजित 22वें राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में  मनोरा विकासखण्ड के ग्राम महरंगपाठ का छात्र अनिल राम एवं कोंडागांव जिले में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में दुलदुला ब्लॉक के ग्राम मकरीबंधा के रहने वाले छात्र  मनोज राम ने फिल्ड आर्चरी (तीरंदाजी) प्रतियोगिता के कम्पाउण्ड राउण्ड में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। साथ ही दोनों छात्र छत्तीसगढ़ फिल्ड आर्चरी टीम में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए है। अब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अनिल राम व मनोज दोनों ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर में कक्षा 7वीं में अध्ययन करते है। रणजीता स्टेडियम परिसर में स्थित छात्रावास में रहकर वे पढ़ाई के साथ ही तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे है। यहां छात्रों को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा भविष्य की प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्हें तीरंदाजी विधा की छोटी-छोटी बारीकियों के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही लक्ष्य साधने के लिए एकाग्रता बनाए रखने की महत्ता पर बल देते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है। 

संस्था में बच्चें भी पूरे मन से अपनी विधाओं की तैयारी कर रहे है। बच्चों ने बताया कि यहां उन्हें पढ़ाई के साथ साथ रहने एवं प्रशिक्षण की पूर्ण सुविधा प्रदान की गई है। यहां उन्हें प्रशिक्षण लेने में आनंद आता है। प्रशिक्षकों द्वारा उनका उत्साहवर्धन के साथ ही अच्छे प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है। जिससे वे प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल हुए है।

 उन्होंने बताया कि यहां छात्रों में खेल के प्रति रुचि जागृत की जाती है एवं उनके रुचि अनुसार विधाओं में सम्मिलित कर प्रशिक्षण दिया जाता है। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। संस्थान के नियमित संचालन हेतु  जिला खनिज न्यास निधि द्वारा राशि प्रदान किया गया है। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अकादमी का संचालन किया जा रहा है।

संस्थान में  तीरंदाजी, ताइक्वांडो एवं तैराकी विधा शामिल है। जिसके अंतर्गत कुल 30 छात्रों का चयन हुआ है। छात्रों की शैक्षणिक व्यवस्था स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में एवं आवास हेतु रणजीता स्टेडियम में छात्रावास सुविधा प्रदान की  गई है। जहां छात्रों को तीनों विधाओं के निपुण प्रशिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। संस्थान के छात्रों द्वारा सत्र 2022-23 में 22वें राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में तीरंदाजी, तैराकी एवं ताईक्वांडो विधा में जिले का नेतृत्व करते हुए उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए राज्य स्तर पर कुल 7 पदक हासिल किए है। जिसमें तीरंदाजी विधा में 2 स्वर्ण, तैराकी में 4 रजत पदक एवं ताइक्वांडो में 1 कांस्य पदक अर्जित किया है। साथ ही अब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

 

और भी

बच्चों को सोगड़ा के इको लैब का कराया गया भ्रमण

 इको लैब के बारे में बच्चों को दी गई विस्तार से जानकारी

जशपुरनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। साऊथ प्वाइंट इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर के कक्षा 5 वीं से 8 वीं तक के 50 छात्र छात्राओं को आज वाइल्ड नेचर से रूबरू कराने के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से इको लैब सोगड़ा वानिकी प्रयोगशाला का भ्रमण कराया गया। जशपुर वाइल्डलाइफ वेल्फेयर फाउंडेशन द्वारा इको लैब के बारे में जानकारी बच्चों को दी गई। बच्चों को दूरबीन की सहायता से पक्षियों के व्यवहार के बारे में विस्तार से बताते हुए उनके जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। साथ ही वाइल्ड लाइफ के साइन के बारे में भी बताया गया।

  उप वनमंडलाधिकारी द्वारा वनों के संरक्षण के महत्व के बारे में उन्हें बताते हुए वृक्षों, औषधियों, लघुवनोपजो के पहचान, उपयोग एवं आर्थिक महत्व के बारे में बताया गया। इको लैब में स्थापित म्यूजियम का अवलोकन करा कर जशपुर के सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराया गया। कम्प्यूटर में संग्रहित जिले में पाये जाने वाले वन्यप्राणियों के व्यवहार से सम्बन्धित जानकारी का प्रत्यक्ष अवलोकन करा कर जानकारी दी गई। स्कूली बच्चों एवं स्कूल के संचालिका द्वारा इको लैब को प्रकृति को निकट से अनुभव करने एवं सिखने का बहुत अच्छा स्थान बताते हुए इसे विकसित करने के लिए धन्यवाद दिया। वन मंडलाधिकारी जशपुर द्वारा शिक्षण संस्थाओं एवं आमजन से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक लोग इको लैब आकर नेचर का प्रत्यक्ष अनुभव कर भावी पीढ़ी को वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित करें।

और भी