शिक्षा

नई पीढ़ी को वन , पर्यावरण के महत्व से कराया अवगत

स्कूली विद्यार्थियों ने किया कांगेर घाटी का भ्रमण

 जगदलपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भावी पीढ़ी को वन और पर्यावरण के महत्व से अवगत कराने के लिए स्कूली विद्यार्थियों को कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित कैलाश गुफा के निकट भ्रमण कराया गया। सोमवार को वन और  जलवायु परिवर्तन विभाग से  कोलेंग क्षेत्र के बच्चों का भ्रमण कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित कैलाश गुफा के निकट कराया। वन पर्यावरण और वानिकि गतिविधियों का जीवंत परिचय देते हुए इनके महत्व को बताया गया। पारिस्थितिकी के लिए वन के महत्व को देखते हुए इनके संरक्षण के लिए भी जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव में चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सेवानिवृत्त उप वन क्षेत्रपाल डी.बी. बराल और चित्रकोट उप वनमंडलाधिकारी  मोहन नायक, कोलेंग परिक्षेत्र अधिकारी  जे. के. साहू, परिक्षेत्र सहायक संतोष काछी, बीट गार्ड  हेमेन्द्र ठाकुर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी, ग्रामीण उपस्थित थे।

 

और भी

तम्बाकू मुक्त स्कूल के लिए चला रहे जागरूकता अभियान

 दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के समन्वय से पाटन विकासखण्ड के 9 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल  सहित 22 स्कूलों में तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान हेतु स्वास्थ्य जागरूकता की जा रही है।  इस गतिविधियों में किशोर-किशोरियों को स्कूलों में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तम्बाकू के दुष्प्रभाव, फर्स्ट हैंड स्मोकिंग, सेकंड हैंड स्मोकिंग, तम्बाकू युक्त गुटखा, गुड़ाखु के नशे के कारण शारीरिक और मानसिक हानि की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही स्कूलों में टोबैको मॉनिटर चिन्हांकित किए जा रहे हैं और छात्र-छात्राओं को तम्बाखू उपयोग न करने शपथ दिलाई जा रही है।

बीएमओ पाटन ने बताया कि बच्चों एवं स्कूल स्टाफ को कोटपा एक्ट 2003 के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है। स्कूलों में तम्बाखू मुक्त शिक्षण संस्थान प्रमाणन हेतु तैयारियां की जा रही है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता की जा रही है एवं उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है।जागरूकता कार्यक्रम में एमएचओ जिला दुर्ग ,एसडीएम पाटन  विपुल गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग विकासखण्ड पाटन की चिरायु टीम द्वारा स्कूलों में गतिविधियां की जा रही है। बीपीएम, बीईटीओ, प्राचार्यगण ,शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं का विशेष रहा।

और भी

विधायक ने एकलव्य विद्यालयों के विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरण कर किया प्रोत्साहित

 बीजापुर  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एजुकेशन सिटी  में आयोजित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  विक्रम शाह मंडावी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। हमेशा मेहनत लगन और पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें चाहे पढ़ाई हो या खेल और अपने लक्ष्य को पाने के लिए हमेशा बेहतर कोशिश करनी चाहिए। विजेता खिलाड़ियों को आगामी चरण के प्रतियोगिता में सफल होने की शुभकामनाएं दी वहीं जो सफल नहीं हो पाएं उन्हे और भी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया और कहा कि हार और जीत जीवन का हिस्सा है, जो हारे हैं उन्हें निराश नहीं होना है बल्कि और भी कोशिश करना और सोचना है कि कहां पर हमने कम मेहनत किया जिसे आगे और सुधार कर विजेता बन सकते हैं।

बीजापुर स्थित एजूकेशन सिटी में दो दिवसीय जिला स्तर प्रतियोगिता का आयोजन 14,15 अक्टूबर को हुई जिसमें लंबी दौड़, लंबी कूद, रिलेरेस, ऊंची कूद, गोलाफेक, तवा फेक, भाला फेंक, कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन, तीरंदाजी सहित विविध खेलों में जिले के सभी विकास खंड से 378 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें सामूहिक खेल के अर्न्तगत फुटबाल में बालक वर्ग भैरमगढ़ प्रथम स्थान पर रहे और उसूर द्वितीय स्थान प्राप्त किया,  बालिका वर्ग में भी भैरमगढ़ प्रथम, उसूर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। व्हालीबाल बालक वर्ग में भैरमगढ़ ने प्रथम, उसूर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में बीजापुर ने प्रथम उसूर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालक वर्ग में बीजापुर प्रथम, भैरमगढ़ द्वितीय स्थान,बालिका वर्ग में उसूर प्रथम, बीजापुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक में भैरमगढ़ प्रथम, उसूर न दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में भोपालपटनम प्रथम, बीजापुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सर्वश्रेष्ठ 94 अंक के साथ बीजापुर को आल ओवर चैंपियनशिप मिला। खेल में बेस्ट चैंपियन खिलाड़ी उसूर से गोविंद कोरसा, भैरमगढ़ से कुमारी सीता बेड़जा, भोपालपटनम से कुमारी कल्पना वासम एवं बीजापुर से कुमारी विनीता तेलम को मिला।

 
 
 

समापन समारोह में उपस्थित अतिथिगण जिला पंचायत अध्यक्ष  शंकर कुड़ियम, जनपद अध्यक्ष बोधी ताती, उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, सरंपच  मंगली कुड़ियम और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष उसूर ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास प्रशांत कुशवाह बीईओ जाकिर खान सहित एकलव्य विद्यालयों के प्राचार्यगण, मंडल सयोजक क्रीड़ा शिक्षक सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और  खिलाड़ी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

और भी

हाथ धुलाई दिवस पर स्कूल में हुए विभिन्न कार्यक्रम

 खरसिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के कन्या उच्चतर शाला में हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राध्यापक सुदेश तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि बालिकाओं को हाथ धोने के बारे में सिखाना जरूरी है। खाना खाने से पहले, मुंह आंख कान नाक छूने से पहले और शौचालय के इस्तेमाल के बाद साबुन से हाथ धोने चाहिएं। इससे डायरिया की बीमारी में 30 फिसदी और हाथी गंदगी से होने वाले संक्रमण में 20 फ़ीसदी कमी हो सकती है।

कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। वहीं सुदेश तिवारी, अफरोज साबरी, स्मिता राजपूत, बबीता चांदोलिया, ज्योति राठौर, अंजू राठौर आदि ने 9वीं से 12वीं तक की बालिकाओं के हाथ धुलवाए। बालिकाओं ने उम्दा पोस्टर बनाए जिनकी पूरे स्टाफ ने सराहना की।

 
और भी

कन्या महाविद्यालय धमतरी को विधायक की अनुशंसा से मिली अतिरिक्त कक्ष के लिए 1 करोड़ 12 लाख की स्वीकृति

 छात्रहित सर्वोपरि, सुविधाओं के लिए सदैव तत्परता से करेंगे कार्य : रंजना साहू

धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महिला सशक्तिकरण की पहचान क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू की अनुशंसा से शासकीय नारायण मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी के छात्राओं के लिए छात्र हित को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 12 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। सन् 1998 से संचालित धमतरी जिले का एकमात्र कन्या महाविद्यालय शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय संचालित है, जिसमें लगभग 1200 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत है, जहां पर बीए, बीएससी, बीकॉम की कक्षाओं के साथ साथ 3 वर्ष पूर्व पीजीडीसीए एवं एम.ए. राजनीति विज्ञान की कक्षाएं  छात्राओं के द्वारा मांग करने पर विधायक की अनुशंसा से मिली है, किंतु अध्यापन कक्षाओं की कमी के कारण  विभिन्न परेशानियों का सामना छात्राओं को करना पढ़ रहा था, जिसको संज्ञान लेते हुए महिला सशक्तिकरण की पहचान क्षेत्र के विधायक रंजना साहू को समस्याओं से अवगत होने पर अतिरिक्त कक्ष की मांग की थी। जिसकी प्राक्कलन तैयार करने के उपरांत प्रशासकीय स्वीकृति कन्या महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु मिली है। विधायक ने कहा कि छात्रहित सर्वोपरि है, जनसुविधाओं के लिए सदैव तत्परता से कार्य करते रहेंगे, आज महिलाशक्ति हमारी क्षेत्र की इस महाविद्यालय की छात्राएं महिला सशक्तिकरण की पहचान बनकर कामयाबी के शिखर की ओर उड़ान भर रही है, और इस उड़ान में छात्रों को तकलीफों का सामना नहीं होने देंगे। महाविद्यालय अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति मिलने पर संपूर्ण महाविद्यालय परिवार एवं छात्राओं में हर्ष व्याप्त है।

 

और भी

अग्रसेन महाविद्यालय में एफडीपी का हुआ समापन

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अग्रसेन महाविद्यालय में पांच-दिवसीय फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतिम दिन आज प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पं. रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय (रायपुर) के कुलपति डॉ. केसरीलाल वर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए उत्तरोत्तर विकास के लिए हमें समाज उपयोगी शोध कार्यों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि किसी शोध से जब समाज को नई दिशा मिलती है, तभी वह सार्थक होता है. उन्होंने अग्रसेन महाविद्यालय में वाणिज्य विषय का शोध केंद्र स्थापित होने पर बधाई देते हुए कहा कि यहाँ उपलब्ध श्रेष्ठ अकादमिक परिवेश को देखते हुए महाविद्यालय में शोध की सुविधा दी गई है. कुलपति डॉ वर्मा ने महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ डॉली पाण्डेय द्वारा लिखित पुस्तक- “चन्द्रकान्ता के उपन्यासों में सामाजिक समस्याएँ” का विमोचन भी किया. समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष और महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष अजय दानी भी विशेष रूप से उपस्थित थे

पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के समापन समारोह में पं रविशंकर शुक्ल विवि के कुलपति डॉ केसरीलाल वर्मा ने . इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में करियर बनाने के लिए हर एक प्राध्यापक को रिफ्रेशर कोर्स और फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में अवश्य शामिल होना चाहिए. इससे निरंतर सीखने और खुद को बेहतर बनाने का अवसर मिलता है. उन्होंने इस पांच दिवसीय आयोजन के लिए अग्रसेन महाविद्यालय प्रबंधन की भरपूर सराहना की. उन्होंने कहा कि एक ही शोध अगर श्रेष्ठ हो जाये, तो उसी के आधार पर  शोधार्थी और गाइड दोनों को दुनिया भर में सम्मान मिल जाता है. इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रविशंकर विश्वविद्यालय में वाणिज्य संकाय की अधिष्ठाता डॉ मधुलिका अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में बहुत से नए नए बदलाव हो रहे हैं इसलिए इस समय शोधार्थियों को अपने भविष्य को ध्यान में रखकर शोध का विषय चुनना चाहिए      

 

इससे पहले आज के प्रथम तकनीकी सत्र में आमंत्रित विशेषज्ञों ने शोध पत्रों के प्रकाशन के लिए श्रेष्ठ तथा यूजीसी अनुमोदित जर्नल के विषय में जानकारी दी. साथ ही डाटा एनालिसिस की विभिन्न विधियों के महत्व पर प्रकाश डाला. पहले सत्र में पं. रविशंकर शुक्ल विवि (रायपुर) में सांख्यिकी के प्राध्यापक डॉ. प्रदीप चौरसिया ने  डाटा एनालिसिस के लिए सबसे अधिक प्रचलित सोफ्टवेयर एस.पी.एस.एस का उपयोग करते समय किस प्रकार कि सावधानी आवश्यक है. उन्होंने नोर्मेलिटी टेस्ट, स्टैण्डर्ड डेविएशन, लेवल ऑफ़ सिग्निफिकेंस को जांचते समय सटीक आंकड़े प्राप्त करने के लिए सेम्पल के सारिणीकरण (टेबुलेशन) के तरीके को विस्तार से समझाया

 

 

आज के दूसरे सत्र में विप्र महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ दिव्या शर्मा ने शोध पत्रों के प्रकाशन के लिए अधिकृत और यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त जर्नल के विषय पर अपनी प्रस्तुति दी. उन्होंने बताया कि यूजीसी द्वारा अनुमोदित शोध पत्रिकाओं और जर्नल में ही अपना शोध पत्र प्रकाशित करने से इसकी विश्वसनीयता और भी ज्यादा बढ़ जाती है. उन्होंने शोध प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही शोध कार्य के लिए अनुदान देने वाली विभिन्न संस्थाओं की जानकारी देते हुए  शोध प्रस्ताव तैयार करने के विभिन्न चरणों के बारे में भी विस्तार से बताया. डॉ दिव्या शर्मा  ने कहा एक श्रेष्ठ शोध पत्र हमारे पूरे करियर को बदल सकता है. 

 

इससे पहले स्वागत भाषण में डॉ वी.के. अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय में वाणिज्य विषय का शोध केंद्र खुल जाने से यहाँ शोध के लिए उपयुक्त वातावरण बनने लगा है. इससे अनेक युवा शोध करने की दिशा में प्रेरित होंगे. होगा. कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत ने कहा कि पांच दिनों सभी सत्रों में हर दिन विशेषज्ञ वक्ताओं ने बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी. इससे प्रतिभागियों को निश्चित ही लाभ होगा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन और ऑफ़ लाइन तरीके से कुल एक सौ एक प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. अंत में एफडीपी कार्यक्रम के उद्देश्य की चर्चा करते हुए महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने कहा कि इस अकादमिक कार्यक्रम के सफल आयोजन से महाविद्यालय का दायरा पूरे प्रदेश और देश में फ़ैल चुका है, क्योंकि अनेक प्रतिभागी इसमें ऑनलाइन तरीके से शामिल हुए. उन्होंने जल्द ही शोध-पत्र लेखन एक विस्तृत कार्यशाला के आयोजन की घोषणा भी की. इस पूरे आयोजन का सारांश वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डॉली पाण्डेय ने प्रस्तुत किया. आज के कार्यक्रम का संचालन डॉ शोभा अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों की सक्रिय भागीदारी रही. कार्यक्रम के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों से फीडबैक भी लिया गया.

 

 

और भी

स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षक संवर्ग की संविदा भर्ती निरस्त

 नारायणपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छोटेडोंगर (अंग्रेजी माध्यम) के लिए शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक पदों की संविदा, माध्यम से भर्ती के लिए बीते  दिनों आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। संविदा शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक पद में से सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) व चौकीदार के पदों को छोड़कर शेष शिक्षक संवर्ग व्याख्याता (अंग्रेजी माध्यम) व शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) व कम्प्यूटर शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) रिक्त पदों को पूर्ति संबंधी भर्ती प्रक्रिया को अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया जाता है।

और भी

प्री. व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल प्रारंभ

 अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास  जेआर नागवंशी ने बताया है कि आदिम जाति व अनुसूचित जाति विकास के माध्यम से वर्ष 2022-23 की प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए नवीन व नवीनीकरण पोर्टल प्रारंभ कर दी गई है। पोर्टल के द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि प्री मैट्रिक के लिए 15 अक्टूबर, पोस्ट मैट्रिक के लिए 31 अक्टूबर तथा मेरिट कम मीन्स हेतु 31 अक्टूबर तक है।

और भी

औचक निरीक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुपस्थित शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

 संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर रोकी जाएगी वेतन वृद्धि

सुकमा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन डडसेना ने सुकमा विकासखंड के पटनमपारा संकुल अन्तर्गत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला कोठीगुड़ा का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों शालाओं के सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक  स्वेता रेड्डी और पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक गणेश यादव को बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर वेतन वृद्धि रोकने की चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही यालम नागेश को विलंब से शाला पहुंचने तथा संकुल समन्वयक सीएचवी राव को भी पदीय कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधितों से दो दिन के भीतर कारण बताओ नोटिस का स्पष्टीकरण मांगा हैं। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने की स्थिति में संबंधितों की वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 11 अक्टूबर को कलेक्टर हरीस एस. ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेकर बच्चों की लर्निंग आउटकम में प्रगति लाने के लिए योजनाबद्ध कार्य करने के निर्देश दिए थे। वहीं कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने जिले के ऐसे संकुल समन्वयक जो शाला, अकादमिक निरीक्षण में लक्ष्य के विरुद्ध कम व शून्य निरीक्षण किए, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने शालाओं से बिना अनुमति तथा लम्बे समय से अनुपस्थित रहे शिक्षकों को विभागीय जांच कर दोषी पाए गए शिक्षकों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं।

और भी

डीकेएस पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट व रिसर्च सेंटर को एक स्वतंत्र संस्थान के रूप में संचालित किया जाएगा

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। डी.के.एस. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर को एक स्वतंत्र संस्थान पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट के रूप में संचालित किया जाएगा। स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता में स्वशासी संस्था, डी.के.एस. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेन्टर, रायपुर की प्रबंधकारिणी एवं सामान्य सभा की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने अधिकारियों को न्यूरोलॉजी एवं अन्य विभागों की कई बीमारियों के पैकेज आयुष्मान में जोड़ने के लिए निर्देशित किया। बैठक डीकेएस चिकित्सालय के बोर्ड रूम में आयोजित की गई। बैठक में चिकित्सालय के कुशल संचालन के लिये अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने डीकेएस अस्पताल का निरीक्षण कर वहां भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य का हाल-चाल भी जाना।

 
बैठक में चिकित्सा शिक्षकों के स्थायित्व के लिए आमलन की कार्यवाही आदर्श सेवा भर्ती नियम 2019 के तहत् स्वशासी समिति के माध्यम से करने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया। डी.के.एस. पी.जी.आई. रायपुर में छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय द्वारा फेलोशिप एवं सर्टिफिकेट कोर्स की जो मान्यता प्राप्त हैं, उसको प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई। पार्किसन्स और मूवमेंटडिस ऑडर्स केन्द्र एवं डीप बेनस्टिम्युलेशन सर्जरी प्रारंभ करने के लिये उपकरण क्रय करने के लिए सी.जी.एम.एस.सी. से एन.ओ.सी. लेकर कार्यवाही करने की अनुमति दी गई। डी.के.एस. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट और रिसर्च सेन्टर रायपुर में आर्गन ट्रॉसप्लॉट किडनी को नियमानुसार शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही ट्रॉसप्लांट के लिए उपकरणों के क्रय स्वशासी समिति के फंड से करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। डी.के.एस. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेन्टर रायपुर के अतंर्गत बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग में स्किन लैब स्वशासी समिति के फंड से प्रारंभ करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।



स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के रहने के लिए निवास की आवश्यकता को देखते हुये डी.के.एस. परिसर में प्लानिंग कर कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने डी.के.एस. परिसर में स्थित दुकानों को निविदा के माध्यम से किराये पर देने के निर्देश भी दिए।

बैठक में स्वशासी संस्था के सदस्य विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग आर. प्रसन्ना, संचालक डीकेएस पीजीआई एवं आर सी रायपुर सी.आर. प्रसन्ना, संचालक सी.जी.एम.एस.सी. अभिजीत सिंह, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त, अधिष्ठाता मेडिकल कालेज रायपुर डॉ. तृप्ति नागरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ. मिथिलेश चौधरी, अस्पताल अधीक्षक एवं एकेडेमिक इंचार्ज डॉ. शिप्रा शर्मा और उप अधीक्षक डॉ. हेमन्त शर्मा उपस्थित थे।

और भी

रायपुर स्मार्ट सिटी के ‘‘मंत्र’’ से स्कूली बच्चे तराशेंगे अपना कैरियर

 

सम-समायिक,भाषाई ज्ञान और बौद्धिक कौशल बढ़ाने  काउंसलर देंगे सहयोग

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कोरोना काल के उपरांत अब विद्यार्थियों का आत्म-विश्वास बढ़ाने नई कार्ययोजना पर काम कर रहा है, इसके तहत विद्यार्थियों को उनके आत्मविश्वास बढ़ाने विषय विशेषज्ञों की सुविधा दी जा रही है ।प्रबंध संचालक  श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजनांतर्गत संचालित शहर के तीन स्कूलों के  छात्र -छात्राओं को कैरियर चयन हेतु लक्ष्य-निर्धारण की वैज्ञानिक तकनीक, क्षमता  विकास व  कमजोरियों का स्वतः  चिन्हांकन कर उसको अपनी ताकत में बदलने का हुनर सिखाने  रायपुर स्मार्ट सिटी लि. काउंसलर और विषय विशेषज्ञों के सहयोग से ज़रूरी मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
रायपुर स्मार्ट सिटी के एम.डी. श्री मयंक चतुर्वेदी के अनुसार स्कूली बच्चों में कैरियर चुनाव सबसे बड़ी चुनौती होती हैं। इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक विद्यार्थी अपनी क्षमता और रूचि के अनुसार बिना दबाव के स्वतः कैरियर चयन का निर्णय लें। विद्यार्थी यदि सही मार्गदर्शन के साथ आगे बढे़ तो उनके लिए कैरियर चयन, लक्ष्य की प्राप्ति  व विषय से जुड़ाव अत्यधिक सुविधाजनक  एवं सुगम होता  है। इसे ही ध्यान में रखकर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजनांतर्गत शहर के संचालित आर.डी.तिवारी, शहीद स्मारक एवं बी.पी.पुजारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों को विषय-विशेषज्ञ एवं सलाहकार की सुविधा  सुलभ कराई जा रही है।
इन स्कूलों में प्रोजेक्ट ‘‘मंत्र’’ के अंतर्गत  हर शनिवार लगभग एक घंटे कांउसलर इन विद्यालयों में बच्चों और शिक्षकों के बीच रहेंगे। उनकी समस्याओं  की जानकारी लेकर अपने उपयोगी सुझाव उनसे साझा करेंगे।प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चे  सम-सामयिक   घटनाओं से अपडेट रहे, इसके लिए उत्कृष्ट समाचार पत्र व रेडियो की उपयोगिता व ज़रूरत बताई जायेगी। पायलट  प्रोजेक्ट के तौर पर शुरूआती तीन माह काउंसलर बच्चों से रूबरू होगे और उनके बौद्धिक क्षमता , व्यवहार परिर्वतन,लक्ष्य को पीछा करनें में उनकी कुशलता और भाषा ज्ञान का आकलन करेंगे। कांउसलर इन बच्चों को मोबाईल के अत्यधिक उपयोग से होने वाले परेशानियों से भी  अवगत कराएँगे, साथ ही  मोबाइल, सोशल मीडिया के कम से कम उपयोग के लिए प्रेरित करेंगे । इसी तरह अंग्रेजी माध्यम के नव-प्रवेशी विद्यार्थियों में आ रही भाषागत परेशानियों को  दूर करने में भी ये सलाहकार उपयोगी होंगे। इस पायलट प्रोजेक्ट का संचालन रायपुर स्मार्ट सिटी का जनसंपर्क विभाग कर रहा है ।
और भी

नवोदय विद्यालय में कक्षा नवमीं में रिक्त सीटों की भर्ती के लिए चयन परीक्षा 11 फरवरी को

 कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा नवमीं में रिक्त सीटों की भर्ती के लिए चयन परीक्षा 11 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से आनलाईन आवेदन 15 अक्टूबर तक आमंत्रित किये गये है। अभ्यर्थी वेबसाईट के माध्यम से नि:शुल्क आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय के वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है।

और भी

पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में होगा अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन

 दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 1 से 15 दिसंबर तक पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग में आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां जैसे विभिन्न विभागों द्वारा इस आयोजन में किये जाने वाले कार्य जैसे ठहरने की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, मैदान में साफ-सफाई की व्यवस्था इत्यादि के संबंध में कलेक्टर ने बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है।


ट्रैफिक, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को प्लानिंग करने के दिए निर्देश- 01 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग में आयोजित होने वाले भती में लगभग 60 हजार अभ्यार्थियों के आने की संभावना है जिसके लिए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। साथ ही स्टेडियम के आस-पास चेकिंग पाईंट का भी सुझाव दिया, ताकि अनावश्यक भीड़ जमा होने से रोका जा सके।

साफ-सफाई का रखा जाएगा ध्यान एन.सी.सी., स्काउट गाइड और एन.एस.एस. के छात्र करेंगें वालिंटियर- अक्सर इस तरह के आयोजनों में भारी भीड़ के कारण साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक से नहीं हो पाती जिसके कलेक्टर ने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देशित किया। ए.सी.सी., स्काउट गाइड और एन.एस.एस. की मदद लेने का भी सुझाव दिया।

उक्त बैठक में अपर कलेक्टर अरविन्द एक्का, एडिश्नल एस.पी. ग्रामीण नंद कुमार साहू, जिला पंचायत सी.ई.ओ. अश्वनी देवांगन, कर्नल एस. रमेश सेना मेडल, संचालक भर्ती निदेशक भर्ती कार्यालय रायपुर, आर. के. कुर्रे उपसंचालक ‘रोजगार’, सूबेदार मेजर शिवराम सैनी सहायक भर्ती अधिकारी, सूबेदार मेजर सतीश, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जयसवाल, आर.आई. पुलिस लाईन रमेश चंद्रा, आर.आई. यातायात अनिश सारथी उपस्थित रहे। कर्नल एस. रमेश सेना मेडल द्वारा अग्निवीर भर्ती आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत कराया गया। तथा पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम का निरीक्षण कर आवश्यक संसाधनों की जानकारी लिए गये।

 

 

और भी

युवाओं ने लिया तकनिकी प्रशिक्षण, मिला प्लेसमेंट

 दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एमएसएमई रसमड़ा में छ.ग. राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा प्रायोजित आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम छ.ग. राज्य के अनुसुचित जाति वर्ग के दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है। इस कड़ी में एमएसएमई रसमड़ा में 3 माह का सर्टिफिकेट कोर्स इन सी.एन.सी. ट्रेनिंग में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

विगत दिनों समापन समारोह का आयोजन उपमहाप्रबंधक एमएसएमई रसमड़ा द्वारा आायोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नीता लोधी (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) उपाध्यक्ष छ.ग. राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम नया रायपुर रही। उन्होंने अपने उद्दबोधन में सभी प्रशिक्षणार्थीयों को विभिन्न कम्पनियों में मिले प्लेसमेंट के आधार पर अपना काम ईमानदारी, कठोर परिक्षम एवं पूर्ण निष्ठा से करने का आहुवान किया। आदतों को छोड़कर अब नई शुरूआत करते हुए अपने परिवार व अपना जीवन स्तर ऊँचा उठाने के साथ-साथ इस प्रशिक्षण का प्रचार - प्रसार कर अपने परिचितों व परिवार के अन्य सदस्यों को इसका लाभ दिलाने का संकल्प कराते हुये शपथ दिलाई गई एवं सभी प्रशिक्षणार्थीयों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नीता लोधी ने प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं से प्रत्यक्ष चर्चा की। जिनमें शशि कोसले, ज्योति कोसले, कमल कुमार नागवाने से प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा में बच्चों ने बताया की उनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करते समय सुखद अनुभूति प्राप्त हुई। साथ ही बड़ी बड़ी मशीनों में कामकर सुक्ष्म से सुक्ष्म प्रयोगों को कर नया ज्ञान प्राप्त हुआ साथ ही संस्था के प्राचार्य व शिक्षको द्वारा पुरी तनमयता से सभी, समस्याओं का समाथान किया गया। प्रशिक्षण पुर्णताः निःशुल्क व आवासीय होने के कारण उत्तमः आवास की व्यवस्था व निःशुल्क भोजन जो अच्छे गुणवत्ता वाले दिये गये जिससे पूरे प्रशिक्षण काल में सभी प्रशिक्षणार्थी संतुष्ट थे। सभी 25 प्रशिक्षणार्थीयो को विभिन्न फैक्ट्रीयों में प्लेसमेंट दिया गया। जिसमें टाटा स्टील व जिंदल स्टील के आलावा स्थानीय फर्मों जैसे बी.के., बी.ई.सी. इंजीनीरिंग में प्लेसमेंट दिया जा रहा है। प्लेसमेंट पाकर सभी प्रशिक्षणार्थी उत्साहित है।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि नीता लोथी (राज्यमंत्री दज प्राप्त) उपाध्यक्ष छ.ग. राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम नया रायपुर, भावना पाण्डेय अध्यक्ष भिलाई प्रेस कल्ब, रितेश कुमार ताण्डेकर उपमहाप्रबंधक जजाति केसरी मोहंती वरिष्ट प्रबंधक प्रशिक्षण डैडम् रसमड़ा दर्ग एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

और भी

राज्यपाल उइके ओ.पी.जिंदल यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी

 रायगढ़  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राज्यपाल  10 अक्टूबर को एक दिवसीय रायगढ़ प्रवास पर रहेंगी । यहां वे ओ.पी.जिंदल यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत राज्यपाल अनुसुईया उइके 10 अक्टूबर को सुबह  11.30 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.20 बजे जिंदल एयर स्ट्रीप रायगढ़ पहुंचेंगी और जिंदल गेस्ट हाउस प्रस्थान करेंगी।

राज्यपाल  दोपहर 2.25 बजे ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़ पहुंचेंगी  और दोपहर 2.30 बजे से ओ.पी.जिंदल यूनिवर्सिटी रायगढ़ के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। तत्पश्चात शाम 3.55 बजे जिंदल एयर स्ट्रीप रायगढ़ से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

और भी

महंत काॅलेज में आसाम ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति का हुआ सम्मान

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्थानीय गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में आज आसाम ओपन यूनिवर्सिटी के नवनियुक्त कुलपति प्रो. आर. पी. दास का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रो. दास महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के आई. क्यू. ए. सी. के बाह्य विशेषज्ञ सदस्य के रूप में शामिल रहे हैं। उन्ही के सदस्यताकाल में महाविद्यालय को NAAC से B ग्रेड प्राप्त हुआ था। इसके पूर्व प्रो. दास ओडिशा राज्य के ब्रह्मपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति, तथा विश्व के सबसे बड़े यूनिवर्सिटी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर का दायित्व निभाते हुए विश्वविद्यालय को ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

अपने उद्बोधन में प्रो. दास ने अपने अनुभव को सभी स्टाफ के बीच साझा करते हुए महंत को सफलता की कुंजी बताया। प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने महाविद्यालय को प्रो दास से निरंतर मिल रहे सुझाव और सलाह के लिए धन्यवाद देते हुए नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी। सम्मान कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने बढ़ाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिवार के द्वारा शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ से प्रो. आर. पी. दास का सम्मान किया गया।

 

 

और भी

मुख्यमंत्री बघेल 9 अक्टूबर को करेंगे मेधावी छात्रों का सम्मान

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री बघेल 9 अक्टूबर को शाम 4 बजे स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान करेंगे। योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के 125 छात्र-छात्राओं का सम्मान होगा। सम्मान समारोह मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किया जाएगा।

प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रावीण्य सूची में शामिल प्रत्येक छात्र-छात्राओं को डेढ़-डेढ़ लाख रूपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा समारोह में मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को सिल्वर मेडल भी प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं में 90 और कक्षा 12वीं में 35 छात्र-छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता करेंगे। संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि होंगे। विधायक रामपुकार सिंह, धनेन्द्र साहू, श्रीमती अनिता शर्मा, देवेन्द्र यादव और राजमन बेंजाम समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप प्रदेश में पहली बार आज कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी बच्चों को अनूठे अंदाज में सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा की प्रावीण्य सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को हेलीकॉप्टर में जॉयराइड कराई गई।

और भी

अग्रसेन कॉलेज के छात्रों ने हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र का किया भ्रमण

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अग्रसेन महाविद्यालय के वाणिज्य प्रबंध विभाग के विद्यार्थियों ने आज रायपुर के नजदीक अमलेश्वर स्थित हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र का भ्रमण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पचास से अधिक विद्यार्थियों और  प्राध्यापकों ने केंद्र के प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में ध्यान किया।

केंद्र के प्रशिक्षकों में एस.एम.पाठक, ए.के. झा जे.पी. रजक, शिवेन्द्र सिंह, अजय साहू और दिलीप तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को ध्यान से होने वाले लाभ के विषय में विस्तार से बताया।प्रशिक्षकों ने बताया कि आज के भागमभाग वाले समय में ध्यान कि मदद से किस टी अरह से तनावरहित जीवन जीया जा सकता है। ध्यान के सत्र में महाविद्यालय के प्रबंध संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ शोभा अग्रवाल के अलावा प्रबंध, वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक प्रो. रिदवाना हसन, प्रो. कीर्ति पाठक और प्रो. अभिनव अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया. ध्यान सत्र के बाद विद्यार्थियों ने परिसर में स्थित नर्सरी का अवलोकन भी किया। यहाँ जापानी पद्धति से विलुप्त प्रजाति के विभिन्न पौधों को वैज्ञानिक विधि से पुष्पित-पल्लवित किया गया है।

 

 

और भी