शिक्षा

अब रविवार को भी खुलेगा शंकर नगर का पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रंथालय

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छात्रों एवं पाठकों की मांग पर राज्य शासन द्वारा राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय ग्रंथालय को अब रविवार को भी संचालित किया जाएगा। पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रंथालय के सदस्य छात्रों और पाठकों द्वारा रविवार को लाइब्रेरी बंद रहने से पढ़ाई करने में समस्या आने की वजह से रविवार को भी ग्रंथालय खोले जाने के संबंध में आग्रह किया गया था। इसी परिप्रेक्ष्य में राज्य शासन द्वारा रविवार को भी पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रंथालय का संचालन किये जाने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि ग्रंथालय का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है। ग्रंथालय में किताबों के आवश्यक रख-रखाव एवं साफ-सफाई  के कार्यों के लिए सप्ताह में एक दिन लाइब्रेरी को बंद किया जाना जरूरी है। इस वजह से अब प्रति सप्ताह एक दिन गुरुवार को पं दीनदयाल उपाध्याय ग्रंथालय शंकर नगर को बंद रखा जाएगा।

और भी

अग्रसेन महाविद्यालय में पोषण आहार पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में आज पोषण आहार के महत्व पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समय केन्द्रीय महिला तथा बाल विकास मंत्रालय द्वारा देश भर में पोषण आहार के प्रति जागरूकता के लिए राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है. इसी के तहत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना– एन.एस.एस. द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला तथा बाल विकास विभाग की रायपुर में पदस्थ जिला कार्यक्रम अधिकारी शैल ठाकुर मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित थीं. उन्होंने गर्भवती महिलाओं के पोषण के साथ ही शिशु स्वास्थ्य और नियमित खान-पान के विषय में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि कुपोषण को दूर करने के लिए नियमित भोजन के अलावा पोषण आहार पर भी ध्यान देना जरुरी है. कार्यक्रम में एक अन्य वक्ता के रूप में आमंत्रित प्राकृतिक चिकित्सक नीलम नागवानी ने कहा पोषण आहार कि ज़रूरत पर सभी को ध्यान देने कि आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यदि भोजन में विटामिन और प्रोटीन कि कमी होती है, तो इसे पोषण आहार से ही पूरा किया जा सकता है.

कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल ने कहा कि पोषण आहार आज के भागमभाग वाले जीवन में पहले से भी ज्यादा आवश्यक हो गया है. प्राचार्य डॉ वहीँ प्राचार्य डा. युलेंद्र कुमार राजपूत तथा एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने भी कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. प्रभारी दीपिका अवधिया ने किया इस आयोजन में समाज कार्य विभाग के प्रमुख प्रो. मो रफीक तथा प्रो. रुकमणि अग्रवाल सहित एन.एस.एस. और समाज कार्य विभाग के समस्त विद्यार्थी शामिल हुए।

 

 

और भी

राज्य स्तरीय राज्यपाल पुरस्कार व अलंकरण समारोह में हुई जिले की 2 छात्राएं सम्मानित

 दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दंतेवाड़ा जिले के लिए अत्यंत हर्ष व गौरव का विषय है कि 28 सितंबर को रायपुर में भारत स्काउट व गाइड की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय राज्यपाल पुरस्कार व अलंकरण समारोह 2022 में जिले की दो छात्राएं को सम्मानित किया गया, जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चितालंका की कक्षा 11वीं की छात्रा कुमारी अंजली तथा कन्या शिक्षा परिसर पातररास से कक्षा 11वीं छात्रा कुमारी निशा मंडल को सम्मानित किया गया। 

संबंधित शालाओं की गाइड कैप्टन गायत्री पटेल, दलबई नेताम तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दंतेवाड़ा की अधीक्षिका सुमित्रा शोरी जिला मुख्य आयुक्त स्काउट व गाइड व समस्त शाला परिवार ने छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी।

और भी

स्कूलों में विज्ञान गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता घोषित

 अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने बताया है 27 सितम्बर को 49 जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी 2022-23 पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2022-23 विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता 2022-23 व राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार 2022 का जिला स्तरीय ऑनलाइन आयोजन किया गया। जिले के सभी विकास खण्डों से 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभिन्न विकास खण्डों से सम्मिलित हुए सुदूर क्षेत्रों के बच्चों की ओर से भी विज्ञान मॉडलों का आकर्षक प्रस्तुति दी गई।

प्रतियोगिता में ये रहे प्रथम : 

पर्यावरण अनुकूलन सामगी वं स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में विकासखंड अम्बिकापुर से काजल राजवाड़े एवं अनुसूईया मानिकपुरी शा.उ.मा.वि. रामपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया, परिवहन व नवाचार में विकास खण्ड उदयपुर से जितेन्द्र कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किये, पर्यावरणीय चिंताएं में विकासखंड अम्बिकापुर से सबीना खातून शा.उ.मा.वि. असोला प्रथम स्थान प्राप्त किया, वर्तमान नवाचार के साथ ऐतिहासिक विकास में विकासखंड अम्बिकापुर से सुप्रिया विश्वकर्मा, शा.उ.मा.वि, पुलिस लाइन प्रथम स्थान प्राप्त किये, हमारे लिए गणित में विकासखंड अम्बिकापुर से प्राची कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रश्न मंच में संस्कार सोनी सेजेस केशवपुर और अन्य में विकास खण्ड बतौली से धनन्जय शा. पूर्व मा.शा. पौकसरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पश्चिम भारत विज्ञान मेला के प्रतियोगिताओं में विकासखंड लखनपुर से अमृता चौहान, विकासखंड उदयपुर से आयुष कुमार व विकासखंड अम्बिकापुर से ममता मिंज प्रथम स्थान प्राप्त किये। विज्ञान नाटिका में विकासखंड अम्बिकापुर से निखिल कुमार शा.उ.मा.वि. रामपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

इस ऑनलाईन आयोजन में विज्ञान मॉडल के निर्णायक के रूप में प्राध्यापक अमित सिंह बनाफर, सहायक प्राध्यापक संदीप कुशवाहा, व्याख्याता शैलेष सिंह सेंगर तथा राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार के लिए निर्णायक के रूप में प्राध्यापक दीपक सिंह, वाइस ओवर आर्टिस्ट डॉ. शबन खानम व व्याख्याता अंजनी पांडेय उपस्थित थे।

 
और भी

रिटेल ट्रेड की छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण

 जगदलपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र०-02 रिटेल ट्रेड की छात्राओं ने औद्योगिक भ्रमण किया। छात्राओं ने चांडक सुपर मार्केट में औद्योगिक भ्रमण के दौरान सुपर मार्केट की कार्यप्रणाली को समझा। छात्राओं को कस्टमर सेल्फ सर्विस, प्रोडक्ट को व्यवस्थित तरीके से रखना, कस्टमर को ऑफर्स की जानकारी देने के लिए आकर्षक तरीके से साइनेज का उपयोग करना, प्रोडक्ट बारकोड की जानकारी,स्टोर्स की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड की भूमिका, बिलिंग के लिए बिजी सॉफ्टवेयर में एंट्री करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। प्राचार्य श्रीमती सुधा परमार के मार्गदर्शन में औद्योगिक भ्रमण करवाया गया। रिटेल ट्रेनर श्वेता चंद्राकर ने बताया कि कार्य को प्रत्यक्ष देख के सीखने से  छात्राओं  में व्यावसायिक हुनर का विकास होता है ।

और भी

बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ बेहतर इंसान बनने की भी शिक्षा देंः कलेक्टर

 कोरिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। गुरु गोविंद दोऊ खड़े... दोहे से कलेक्टर  कुलदीप शर्मा ने स्कूल शिक्षा विभाग की विभागीय बैठक में सभी बीईओ, बीआरसी और मंडल संयोजकों को बच्चों को बेहतर शिक्षा देने प्रेरित किया। जिला पंचायत ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र के जीवन में शिक्षक का दर्जा बेहद ऊंचा होता है। उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें जिससे वे अपने जीवन में एक बेहतर मुकाम पर पहुंच सकें। उन्हें स्कूली शिक्षा के साथ ही बेहतर इंसान बनने की भी शिक्षा दें।

कलेक्टर ने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास जगाएं जिससे वे अपनी कमियों को दूर कर हर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकें। स्कूलों की गुणवत्तापूर्ण मॉनिटरिंग करें जिससे शिक्षा और बच्चों, दोनों के सकारात्मक प्रभाव हो। इस अवसर पर कलेक्टर ने बेहतर काम करने वाले मंडल संयोजकों की सराहना भी की। और शेष को उनसे प्रेरणा लेने प्रोत्साहित कियज्ञं

’शैक्षणिक कार्यों में लापरवाही पर करें कड़ी कार्रवाई’

कलेक्टर ने बैठक में बीईओ और मंडल संयोजकों से शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों के पढ़ाई के तरीकों और उनकी सक्रियता की रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर शैक्षणिक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दायित्वों के प्रति उदासीनता संज्ञान में आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिना अनुमति या सूचना के शिक्षकों की अनुपस्थिति पर कार्रवाई करें। कारण बताओ नोटिस जारी करने पर एक सप्ताह के भीतर यदि संतोषजनक जवाब ना मिले तो कार्रवाई सुनिश्चित करें।

स्कूल में होंगे डिजिटल अवेयरनेस कैम्प, बच्चों के जरिए अभिभावकों तक पहुंचेगी जानकारी’

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने जल्द ही जिले में अलग अलग क्षेत्रों में जागरूकता शिविर आयोजित होंगे। इस संबंध में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि सभी स्कूलों में सप्ताह में एक दिन बच्चों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने और सावधानी के उपायों की जानकारी दी जाएगी। बच्चों को प्रेरित करें कि वे यह महत्वपूर्ण जानकारियां अपने घर में अभिभावकों एवम अन्य परिजनों से साझा करें और उन्हें जागरूक करें।

और भी

छात्रावास अधीक्षकों को बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य रहने दिया प्रशिक्षण

 विगत दिनों जनपद पंचायत के सभाकक्ष में जिले के 133 छात्रावास अधीक्षकों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर एक दिवसीय लाईट टच कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

कोण्डागांव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विगत दिनों जनपद पंचायत के सभाकक्ष में जिले के 133 छात्रावास अधीक्षकों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर एक दिवसीय लाईट टच कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर यूनिसेफ की ओर से मानस फाउण्डेशन की मनोवैज्ञानिक उन्नत्ति अरोरा ने बताया कि जिले में जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के सहयोग से संचालित संवेदना कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में संचालित सभी छात्रावासों में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

चूंकि ये बच्चें कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं कक्षा के होते हैं इस दौरान बच्चों का मानसिक विकास तेजी से होता है और बच्चों को विभिन्न समस्याओं का सामना छात्रावास में बिना माता-पिता के करना होता है। ऐसे में उनका मानसिक रूप से सबल होना आवश्यक है। इसके लिए जिले के 133 अधीक्षकों के साथ लाइट टच कार्यशाला आयोजित की गई थी। इस अवसर पर अधीक्षकों को बच्चों से व्यवहार और उनके मानसिक स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच के साथ उनमें मानसिक परेशानियों के लक्षण या उनकी पहचान के साथ डिप्रेशन व घबराहट पहचानने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही उन्हें मानसिक अवसादों से बचाने के लिए आवश्यक खेलों एवं गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गई। जिसमें मनोवैज्ञानिक ने उन्हें विभिन्न खेलों के माध्यम से खेल-खेल में बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में जिले के समस्त छात्रावास अधीक्षक शामिल रहे। इस दौरान मनोवैज्ञानिक ने अधीक्षकों को जिले के मानसिक स्वास्थ्य हैल्पलाईन नम्बर 9303430398 से अवगत कराते हुए किसी भी प्रकार की मनोवैज्ञानिक समस्या बच्चों में दिखाई देने पर सम्पर्क करने को कहा।


 

और भी

विश्व रेबीज दिवस पर नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली रैली

 कोण्डागांव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ‘विश्व रेबीज दिवस‘ के उपलक्ष्य पर बुधवार को रेबीज ‘वन हैल्थ जीरो डैथ्स‘ थीम पर प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी मनाया गया। जिसके उपलक्ष्य पर नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता प्रसार हेतु रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 टीआर कुंवर, जिला नोडल अधिकारी, (एनआरसीपी) डॉ0 सूरज सिंह राठौर एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल धु्रव के मार्गदर्शन में किया गया। विश्व रेबीज दिवस के उपलक्ष्य में रेबीज ‘वन हैल्थ जीरो डैथ्स‘ थीम पर कोण्डागांव जिला के जिला स्वास्थ्य समिति कोण्डागांव, शासकीय जी.एन.एम. नर्सिंग कॉलेज तथा नर्सिंग कॉलेज कोण्डागांव के सामुहिक सहयोग से रैली कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव से हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर कोण्डागांव तक निकाली गई।

इस रैली में नर्सिंग कॉलेज के 50 से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सहायक सांख्यिकी अधिकारी रवीन्द्र कुमार देवांगन ने रैली का शुभारंभ किया गया। इस रैली में जिला महामारी विशेषज्ञ झम्मन लाल वर्मा, जिला डाटा प्रबंधक राहुल लिल्हारे, विकासखण्ड कार्यम प्रबंधक नीरज सोरी, लोकेश कुमार सोनी एनएमए, युनिसेफ जिला सलाहकार सिमरन धंजल एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

रैली के पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोण्डागांव के सभाकक्ष में राष्ट्रªीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में चिकित्सा अधिकारी डॉ0 निहित सोनी के द्वारा जानकारी देते हुए रेबीज वायरस के लक्षण एवं बचाव से सबंधित जानकारी दी गई। जिसमें शासकीय जी.एन.एम नर्सिग कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक अनिता सोनी, डेलिया पाण्डे, ओमिना सेठिया, नीलम पाण्डे उपस्थित रहे।

जहां विशेषज्ञों द्वारा लोगों से अपील किया गया कि जंगली जानवर एवं कुत्तों के काटने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों मे जाकर चिकित्सकीय परामर्श उपरांत निःशुल्क रेबीज का टीका अवश्य लगावें।

और भी

शासकीय पीजी कालेज बेमेतरा के युवा मतदाताओं को किया गया जागरूक

 बेमेतरा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शासकीय पं. जवाहर लाल नेहरू कला, वाणिज्य व विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में मंगलवार को मतदाता जागरूकता के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत युवा मतदाताओं को आधार संग्रह कार्यक्रम व पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई तथा वोटर हेल्पलाईन एप्प डाउनलोड कर फार्म 6 भरने के लिए प्रेरित किया गया।

जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशन व जिला स्वीप नोडल लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में शासकीय पीजी महाविद्यालय बेमेतरा के सभागार में आयोजित विशेष शिविर में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची में पंजीयन के लिए तिथि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्टूबर निर्धारित किये जाने तथा आधार को मतदाता सूची से लिंक करने के संबंध में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोश नामदेव ने बाताया कि 1 जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म 6 भरकर आवेदन वोटर हेल्पलाईन एप्प के माध्यम से कर सकते है। साथ ही 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थी भी पंजीयन के लिए अग्रिम आवेदन कर सकेंगे। 

इन मतदाताओं का नाम 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरांत मतदाता सूची में दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी तथा वे आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान के लिए पात्र होंगे। आयोग की ओर से यह अवसर पहली बार प्रदान किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर जे.के. बारले ने भी सभी छात्र-छात्राओं को पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आनलाईन सुविधा का लाभ उठाने और मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया। जिला निर्वाचन कार्यालय के डाटा एण्ट्री आपरेटर लवकुश चन्द्राकर की ओर से वोटर हेल्पलाईन एप्प डाउनलोड करने व फार्म भरने की तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर नोडल प्रोफेसर डॉ. अंजली कश्यप, कैम्पस एम्बेसडर बादल पाटिल, मेघा देवांगन सहित निर्वाचन कार्यालय से धनेष लहरे, जयप्रकाश साहू उपस्थित थे।

 
और भी

विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन 12 अक्टूबर तक

 अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त जेआर नागवंशी ने बताया है कि वर्ष 2022-23 में नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए तथा पीएटी की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन 12 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं। ज्ञातव्य है कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए वेबसाइट का अवलोकन कर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा प्री इंजीनियरिंग तथा प्री मेडिकल परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।

 
और भी

RSCL के एमडी मयंक चतुर्वेदी ने कहा- युवाओं के लिए नवाचारों के उन्नयन में उपयोगी होगा इंटर्नशिप प्रोग्राम

 आईआईटी और बीआईटी के युवा जुड़े रायपुर स्मार्ट सिटी के इंटर्न प्रोग्राम से

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत भिलाई आई आई टी और बी आई टी दुर्ग के युवा रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सभी महत्वपूर्ण  योजनाओं का अध्ययन कर रहे हैं । इन युवाओं को बड़े प्रोजेक्ट तैयार करने के साथ नवाचारों के साथ ज़मीन पर लाने की पूरी प्रक्रिया से रायपुर स्मार्ट सिटी के इंजीनियर अवगत करा रहे हैं, साथ ही आधुनिक  और उत्कृष्ट संस्थानों  में अध्ययनरत इन विद्यार्थियों के बौद्धिक विश्लेषण, नवाचारों व सोच के अनुरूप नई तकनीकों व सुझाव को भी शहर विकास परियोजनाओं में शामिल किया जाएगा। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के एम डी  मयंक चतुर्वेदी  ने इन विद्यार्थियों  के लिए आयोजित विशेष परिचयात्मक सत्र को संबोधित किया। इस सत्र में मुख्य परिचालन अधिकारी  उज्जवल पोरवाल सहित रायपुर स्मार्ट सिटी की पूरी टीम शामिल रही।


एम डी चतुर्वेदी ने इंटर्नशिप से जुड़े इन 43 युवाओं से कहा कि  विकास की अनवरत प्रक्रिया में  परंपरागत प्रणालियों के साथ आधुनिक ज्ञान के समावेश से जहाँ आम लोगों के लिए सुविधाओं की त्वरित पहुँच सुनिश्चित होती है, वही युवाओं को सीखने और  नवाचारों के साथ आगे बढ़ने के लिए नई दिशा भी मिलती है। उन्होंने आगे कहा कि रायपुर स्मार्ट सिटी अब युवाओं को ऐसा प्लेटफ़ॉर्म दे रहा है जिसमें  सभी योजनाओं को समझने और फिर उनके  उन्नयन के लिए परामर्श  देने में उन्हें सुगमता होगी व उनके सुझाव नगर विकास में उपयोगी होंगे।
उन्होंने रायपुर स्मार्ट सिटी के सभी प्रोजेक्ट के प्रभारियों को भी निर्देशित किया है कि इन युवाओं को सभी अधो संरचना की बारीकियों से अवगत कराए और युवाओं से प्राप्त उपयोगी परामर्श को  योजनाओं के क्रियान्वयन में अवश्य शामिल करें । उन्होंने यह भी कहा है कि उत्कृष्ट योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराया जाएगा ।

इंटर्न शिप कार्यक्रम के पहले चरण में  आई आई टी के 17 और बी आई टी के 26 युवा शामिल हैं। इन युवाओं को  दक्ष कमान सेंटर, एस टी पी प्रचालन, स्मार्ट रोड योजना, 24*7  जल आपूर्ति, सरोवर शुद्धिकरण जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर इंटर्न अपने सुझाव भी देंगे। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कम्प्यूटर साइंस, इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल के छात्र छात्राएँ शामिल हैं।

और भी

एकल शिक्षकीय शालाओं में अध्यापन के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्था

 जशपुरनगर  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षकों के जिला स्तरीय स्थानांतरण होने पर शिक्षक पोर्टल में डाटा प्रविष्टि अपडेट नहीं होने के कारण विकासखंड बगीचा के 17, विकासखण्ड मनोरा के 7 एवं विकासखंड फरसाबहार के 7, सहित कुल 31 प्राथमिक शालाएं एकल शिक्षकीय हो गई थी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक शालाओं में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के आधार पर जहां दो से अधिक शिक्षक कार्यरत थे। उसी विकासखण्ड के अन्य प्राथमिक शालाओं से सहायक शिक्षक लेकर सभी 31 एकल शिक्षकीय शालाओं में सहायक शिक्षक भर्ती होने तक तथा शिक्षा सत्रांत 2022-23 तक के लिए अध्यापन कार्य हेतु आदेश जारी किया गया है। साथ ही व्यापम के माध्यम से चयनित 2 सहायक शिक्षकों को शासकीय प्राथमिक शाला अमटपानी विकासखण्ड बगीचा एवं शासकीय प्राथमिक शाला गेड़ई विकासखण्ड मनोरा में पदस्थ किया गया है। इस प्रकार इन शालाओं में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।

 

 

और भी

अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस...

 कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस  धूमधाम से मनाया गया। रा.से.यों के प्रतिक पुरुष् स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने राजकीय गीत अरपा पैरी के धार एवं लक्ष्यगीत गाकर राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी दी।

महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई । रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने पोषण आहार विषय पर गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार मिले। विषय को ध्यान में रखकर रंगोली बनाई गई। भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया भाषण प्रतियोगिता के विषय साइबर जागरूकता/ अपराध  के बारे में छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

मोबाइल का द्वारा उपयोग ना करना और समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलना । अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना । लेन- देन करते समय सावधानी बरतना इत्यादि। निबंध प्रतियोगिता में निबंध का विषय राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका मे छात्राओं ने अपने विचार  लिखकर प्रस्तुत किए की आज की युवा पीढ़ी को अनुशासित रहकर समाज कार्य से जुड़ना चाहिए।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- सुस्मिता कवर् bsc1, मुस्कान यादव bsc1, द्वितीय स्थान- कृति साहूbsc 1, वर्षा डे bsc 1, तृतीय- खुशी यादव bsc 1, शुशमा महंत bsc1। निबंध प्रतियोगिता, प्रथम- नंदनी सूर्यवंशी bed -1, द्वितीय- अंजलि सिंह b.com1, तृतीय- सोनम bed-1, भाषण प्रतियोगिता, प्रथम - जयश्री पटेल bed-1 द्वितीय- शोभना बुधवानी bcom2 ,तृतीय- श्रेया देवांगन -bca 1। कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक - चंद्रमुखी पांडेय, शांति ,गरिमा ,साक्षी ,आदि छात्राएं उपस्थित हुई । 

कार्यक्रम मे मंजीत कौर, किरण वाजपेयी, डॉ.उषि बाला गुप्ता, मो. वसीम अकरम,अंजना चौधरी, डॉली अग्रवाल, डोलामनी साहू, प्रशांत राजपूत सहायक प्राध्यापक ने भरपूर सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी गौरी वानखेड़े ने किया।

और भी

अब खनन प्रभावित क्षेत्र के बच्चे अंग्रेजी स्कूली में पढ़ेंगे

 अगले सत्र से आरवीयूएनएल साल्ही में हायर सेकेण्डरी की पढ़ाई

 

अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर  कुन्दन कुमार के पहल से उदयपुर विकासखंड के खनन प्रभावित क्षेत्र के बच्चे अब सीबीएसई बोर्ड की अंग्रेजी माध्यम से पूरी स्कूली शिक्षा पा सकेंगे। 10 वी के बाद आगे की पढ़ाई के लिए अन्यत्र भटकना नही पड़ेगा। बरसो पुरानी मांग पूरी होने से खनन प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी छाई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के पहल पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। उदयपुर के परसा ईस्ट -केते -बासेन के कोयला खनन प्रभावित ग्राम साल्ही में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के द्वारा संचालित सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अगले शिक्षा सत्र 2023 से 11वी एवं 2024 से 12 वी की पढाई शुरू हो जाएगी। इस सबन्ध में आरवीयूएनएल के द्वारा मंजूरी देते हुए कलेक्टर को अवगत कराया गया है।

ज्ञातव्य है कि उदयपुर विकासखण्ड के परसा ईस्ट-केते-बासेन में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन लिमिटेड के द्वारा कोयला उत्पादन किया जा रहा है। कंपनी द्वारा कोयला खनन प्रभावित ग्राम साल्ही में कक्षा पहली से 10 वी तक सीबीएसई बोर्ड की अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किया जा रहा है जहां खनन प्रभावित परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। इस स्कूल से 10 वी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अंग्रेजी माध्यम से हायर सेकेण्डरी की पढ़ाई के लिए विद्यर्थियों को भटकना पड़ता है। खनन प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस स्कूल में हायर सेकेण्डरी कक्षा शुरू करने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था। कलेक्टर  कुन्दन कुमार ने इस स्कूल में हायर सेकेण्डरी की कक्षाएं शुरू करने हेतु पहल करते हुए आरवीयूएनएल के अधिकारियों को तत्काल अवश्यक कार्यवाही करने कहा था। जिला प्रशासन द्वारा खनन प्रभावित क्षेत्र के लोगां की समस्याओं का निराकरण तथा क्षेत्र में विकास के कार्य हेतु रोड मैप तैयार करने लगातार समाधान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

 

 

और भी

शासकीय महाविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र का उद्घाटन

मानसिक रूप से पीड़ित और तनावग्रस्त छात्रों को मिलेगा उचित मार्गदर्शन

 दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी के कारण लोग प्रायः तनाव को लेकर खुलकर बात नहीं करते हैं। इसका प्रभाव छात्रों और युवाओं पर भी देखने को मिलता है। तनाव से ग्रसित हो चुके ऐसे लोगों को काउंसलिंग के माध्यम से राहत देने का काम अब, शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा का मनोविज्ञान विभाग करेगा। इसके जरिए विद्यार्थियों के मन में होने वाले घबराहट, चिंता, आशंका, निराशा, तनाव, असुरक्षा, चिड़चिड़ापन, निद्रा संबंधी परेशानी, और उचित निर्णय नहीं ले पाने जैसे पहलुओं पर मनोवैज्ञानिक सलाह देने के लिए महाविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र की स्थापना की गयी है।

मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार राव ने मानसिक परामर्श केंद्र की ऊपयोगिता बताते हुए कहा: " प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में विभिन्न कारणों के चलते तनाव उत्पन्न होते हैं। विद्यार्थियों के मन में भी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आती रहती है। यदि समय पर इस समस्या की पहचान कर उन्हे परामर्श दिया जाए तो गंभीर मानसिक अवसाद से बचाया जा सकता है। ऐसे में मानसिक रूप से पीड़ित और तनावग्रस्त छात्रों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने में यह परामर्श केंद्र उपयोगी साबित होगा। परामर्श केंद्र अवकाश के दिनों में छोड़कर प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक संचालित होगा।

 उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया: "मानसिक परामर्श केन्द्र में, कालेज के अध्ययनरत छात्रों के लिए मनोविज्ञान विभाग कक्ष क्र. 13 में मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र शुरू किया गया है। जिसमें राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेंदरी से जुड़े पूर्व मनोवैज्ञानिक सलाहकार एवं विभाग के प्रमुख शिक्षकों द्वारा उचित परामर्श प्रदान की जाएगी। 

जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. देश दीपक ने बताया: "हम अपनी दैनिक दिनचर्या सही रखे तो अनावश्यक रूप से तनाव से बच सकते हैं जीवन में तनाव आवश्यक है यदि इसकी मात्रा आदर्श स्तर की है तो यह कार्य क्षमता को बढ़ाता है लेकिन यदि इसकी मात्रा कम या अधिक होती है तो यह कार्य क्षमता को प्रभावित कर देती है। लेकिन अब समय बदल रहा है, युवा वर्ग अपनी मानसिक तनाव को लेकर अधिक सजग हैं,  वे तनाव के विषय को लेकर आगे आ रहे हैं, और इसे कैसे दूर किया जाए इसका भी समर्थन कर रहे हैं। महाविद्यालय में परामर्श केंद्र खुलने से निश्चित रूप से उन्हे लाभ मिलेगा।

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान (निमहान्स) से प्रशिक्षण ले चुके मनोविज्ञान विभाग के सहायक शिक्षक डॉ. दिनेश कुमार लहरी ने बताया : "वर्तमान समय में लोगो की बदलती जीवन शैली तनाव को जन्म दे रही है। लेकिन प्रत्येक समस्या का समाधान होता है। इसके लिए हमें धैर्यपूर्वक परिस्थिति का सामना करना चाहिए। यदि हमारे पास हल नहीं है तो परामर्शदाता की सहायता लेनी चाहिए। इसमें किसी तरह की झिझकने वाली बात नहीं है। महाविद्यालय में इस परामर्श केन्द्र की स्थापना का उद्देश्य यह है कि प्रत्येक व्यक्ति शांतिपूर्ण जीवन के लिए अपने आपको तैयार करे।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पार्वती नायर (क्लिनीकल साइकोलॉजिस्ट यूनिसेफ) , नैदानिक मानस एनजीओ नई दिल्ली, डॉक्टर दिनेश कुमार लहरी (सहायक अध्यापक मनोविज्ञान विभाग) डॉ शिखा सरकार, डॉ केएन प्रसाद, डॉ रत्नबाला मोहंती, धारणा ठाकुर, पीरीसिंह ठाकुर, सुधीर कुमार अग्रहरी, राजीव कुमार पाणिग्राही, रेशमा एक्का, बंशीधर चौहान, सरला पैकरा, दुष्यंत तारम , सिद्धार्थ देवांगन,अमित कुमार साहू,प्रभा मांझी, वैजयंती ठाकुर, महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

और भी

आत्मानंद स्कूल के बच्चों की शिकायत करने पहुंचे वार्डवासी

 मुक्तिधाम, शराब दुकान की ओर देखे जाने की शिकायत

धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  बठेनापारा स्थित आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों की शिकायत लेकर बठेना वार्ड पार्षद श्याम लाल नेताम और सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड पार्षद लुकेश्वरी साहू वार्ड वासियों के साथ शनिवार को स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल से बच्चों की शिकायत की।

दिए आवेदन में बताया कि एमआरडी हा.से.स्कूल में पढऩे वाले बच्चे आजकल स्कूल टाईम में युनिफार्म में शराब भट्टी शराब के पास देखे जाते हैं एवं मुक्तिधाम में शराब एवं अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं। बच्चे नशे के गिरफ्त में आते जा रहे है। मोटर सायकल से आने-जाने वाले बच्चे हाई स्पीड से सडक़ो में वाहन चलाते है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। वार्डवासी आग्रह करते है कि इस प्रकार के बच्चों के पालकों का मिटिंग रखकर समझाईश दी जाय उसके बाद भी बच्चे शराब भट्टी, मुक्तिधाम में पाये जाते है या हाई स्पीड गाड़ी चलाने से बाज नहीं आते है तो ऐसे बच्चों के ऊपर कार्यवाही करते हुए तत्काल टी.सी. प्रदान कर स्कूल से निकाला जाय। नहीं तो उन बच्चों के साथ पढऩे वाले अन्य बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आकर किसी अपराध को अंजाम दे सकते है।

की जाएगी सख्त कार्रवाई
इस संबंध में प्राचार्य एन पांडे ने बताया कि वार्डवासी स्कूल के बच्चों की कुछ समस्या को लेकर पहुंचे थे। वाहनों में बच्चों को आने से मना किया जाता है कुछ विद्यार्थी वाहन में आकर स्कूल के बाहर ही खड़े कर देते हैं। कड़ा पहन कर आने की मनाही है। स्कूल के बैग भी समय-समय पर चेक किया जाता है। स्कूल के समय पर कोई भी बच्चा कैंपस के बाहर घूमते हुए नहीं पाया जाता है यदि अन्य समय पर वह कहीं और पाए जाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी नहीं होती है। फिर भी ऐसे बच्चों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

और भी

चरामेति फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित की कॉपियां

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पितृपक्ष का अंतिम दिन चरामेति फाउंडेशन ने शिक्षा सरोकार के रूप में मनाया। संस्था के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि रायपुर के कुशालपुर क्षेत्र में स्थित शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला में अध्ययनरत डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार कॉपियां वितरित की गई। रोटेरियन प्रदीप शितूत ने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर श्रद्धा राव, दूलेश्वरी धीवर, हेमा धीवर,  रोहित शर्मा सहित अन्य बच्चों ने देशभक्तिपूर्ण गीतों के साथ ही समवेत स्वर में छत्तीसगढ़ के राज्यगीत 'अरपा पैरी के धार' को भी प्रस्तुत किया।



उक्त कॉपी वितरण कार्यक्रम आशा बेन मेहता, पुष्पा बेन कोठारी, शकुन लुनावत,  डॉ. मृणालिका ओझा, ए. के. गांगुली, डी. के. पात्रिकर, घनश्याम सराठे, धवल मेहता, निलेश अग्रवाल,  मुकेश शाह, जी. पी. अखिलेश, रंजीत रात्रे के सहयोग एवं भूलेश्वर प्रसाद हिरवानी, प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

और भी

थ्रीडी प्रिंटिंग मशीन से लेकर ड्रोन का निर्माण कर रहे छात्रों का प्रभारी सचिव ने किया प्रोत्साहन

प्रभारी केंद्रीयसचिव विकास शील ने दहिकोंगा स्थित अटल टिकरिंग लैब का किया निरीक्षण

 कोण्डागांव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शनिवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव व आकां जिला कार्यक्रम के तहत जिले के प्रभारी केंद्रीय सचिव विकास शील की ओर से दहिकोंगा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने अटल टिंकरिंग लैब का निरीक्षण किया। जहां पर स्कूली बच्चों ने थ्रीडी प्रिंटिंग के द्वारा गणेश प्रतिमा व मशीन के पाट्र्स निर्माण को देखकर छात्रों से इसके संबंध में जानकारी ली। जहां 12वीं कक्षा के छात्र हर्ष ध्रुव की ओर से उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि इस लैब में आंखों से ना देख पाने वाले लोगों के लिए अल्ट्रासोनिक तकनीक पर आधारित वाकिंग स्टिक, नाइट डिटेक्टर, ड्रोन, वुड कार्विंग मशीन बनाई गई हैं। इन सभी मशीनों के माध्यम से बच्चे नवीन तकनीकी के संबंध में जान पा रहे हैं। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर की ओर से बताया गया कि अटल टिंकरिंग लैब के बनने से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया है जो बच्चे स्कूल आने में कतराते थे, वह लैब में काम करने के लिए प्रतिदिन स्कूल आने के लिए उत्साहित रहते हैं। इसके माध्यम से बच्चे नवीन तकनीकी व जानकारियों को प्राप्त कर रहे हैं। सचिव ने बच्चों की ओर से किये जा रहे नवाचारी तकनीकों के प्रयोग को देख कर हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों को ऐसे ही नवाचारी तकनीकों को सिखने के लिए प्रोत्साहित करते हुए ट्रेनरों को भी अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।

इस संबंध में कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि जिले में इस प्रकार के 12 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की गई है, जिसमें बच्चों की ओर से मास्टर ट्रेनर की सहायता से नवीन तकनीकों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, जनपद पंचायत सीईओ भूपेंद्र जोशी, डीएमसी महेंद्र पांडे, सीएमएचओ डॉ. टीआर कुँवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

स्काउट गाइड के तृतीय सोपान निपुण प्रशिक्षण में शामिल हुए सचिव, किया बच्चों को प्रोत्साहित : 

दहिकोंगा विद्यालय में 20 से 24 सितंबर तक आयोजित भारत स्काउट्स व गाइड्स के तृतीय सोपान व निपुण प्रशिक्षण सह जांच शिविर में शामिल हुए। जहां उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड हमें समाज के लिए बेहतर कार्य की शिक्षा देने के साथ एक बेहतर समाज के निर्माण में मदद करता है। हम सभी को इन गतिविधियों में शामिल अवश्य होना चाहिए इनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जिन्हें हम जीवन के अन्य आयामों में उपयोग कर सकेंगे। स्काउट गाइड से हमें आध्यात्मिक सामाजिक और बौद्धिक रूप से विकसित होने में मदद करता है और लोगों के अंदर सेवा भाव भी जागृत करता है। ज्ञात हो कि इस शिविर में जिले के 305 बच्चों ने हिस्सा लिया था। उल्लेखनीय है कि जिले के 52 बच्चों को राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

और भी